Adnow क्या है? Adnow Advertising Network से पैसे कैसे कमाते है

16
adnow kya hai aur adnow se paise kaise kamate hai step by step jane

Hello Guys, Adnow क्या है और adnow ad-network से पैसे कैसे कमाए ये आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे. अगर आप एक Blogger है और Blogging से पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी ऐड नेटवर्क के एड अपने ब्लॉग पर लगाने होंगे. और जब उन एड पर कोई क्लिक करेगा तब आपकी कमाई होगी.

इंडिया में सबसे बेस्ट और पॉपुलर अड़-नेटवर्क गूगल एडसेंस है . Google Adsense क्या है इसके बारे में मैंने से पोस्ट की हुई है जिसे आप रीड कर सकते है.और इस आर्टिकल मे Adnow की कम्पलीट इनफार्मेशन आपको मिलेगी.

mostly लोग जो blog से extra earning करना चाहते है वो ज्यादा advertising नेटवर्क का इस्तेमाल करते है. गूगल एडसेंस के अलावा भी और भी बहुत से ad network जैसे bidverstiser, infolink, chitika आदि है

जिनके विज्ञापन आप अपने साइट पर लगाकर पैसे कमा सकते है adnow भी उन्ही advertising network मेसे है अगर आप ब्लॉगिंग में नए है और आपके ब्लॉग पर जाएदा ट्रैफिक भी नहीं है तो भी आप इस ऐड नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है. adnow का approval लेना बहुत इजी है.

अगर आपकी साइट नई है और उसपर 200 – 500  या इससे कम ट्रैफिक भी आता है तो भी आप अपनी साइट पर adnow ads लगा सकते है और ये दूसरे नेटवर्क से high cpc ( कॉस्ट पर क्लिक) प्रोवाइड करता है.

Adnow क्या है ? Full Detail In Hindi

Contents

adnow एक Native advertising network है. जिसके विज्ञापन दिखने में अच्छे और समज़ने में भी सरल होते है.जो blog के readers को बहुत अच्छे लगते है. adnow पॉपुलर एडवरटाइजिंग नेटवर्क है जो 114 कन्ट्रीज में अपनी सर्विसेज  प्रोवाइड करता है

और इसके 160,000 पब्लिशर है और 1700 से ज्यादा एडवरटाइजर है. आप adnow में पब्लिशर बनकर और इसी इसके विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगाकर आसानी से पैसे कमा सकते है.

इस ad-network के ad रिलेटेड पोस्ट की तरह ही देखते है. मतलब ये विज्ञापन आपकी पोस्ट से मिलते जुलते दीखते है जिससे इन पर क्लिक करने के चांस बढ़ जाते है.

आपका ब्लॉग हिंदी या हिंगलिश में है तो इसमे आपको हिंदी फॉण्ट में भी ads provide किए जाते है और आप आसानी से adnow के advertisement अपनी साइट पर लगाकर कम टाइम में जयदा मनी कमा सकते है

Adnow से पैसे कैसे कमाते है ?

इससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है सबसे पहले आपको अपना ब्लॉग बनाना होगा. अगर आप नहीं जानते है ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये तो इसके बारे में मैंने पहले से बनाया हुआ है.

adnow से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर 300-400 pageviews डेली होने चाहिए. अगर आपके ब्लॉग पर 300-400 से कम pageviews भी है तो भी आप इस ऐड नेटवर्क के एड अपने ब्लॉग पर लगाकर try कर सकते है.

अगर आपकी साइट पर 10000 visitors है तो आप इस साइट हर पर दिन डेली 10$ – 20$ कमा सकते है. 10$ इंडियन रुपया में कन्वर्ट करने पर आप इस साइट से 640-700 रुपए रोज कमा सकते है.

Adnow पर अकाउंट बनाना यानि रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले निचे Register Now पर क्लिक करे

REGISTER NOW

अब आप इसके होम पर पहुँच जाएगे यहाँ  sign up पर क्लिक करे और अपनी सभी इनफार्मेशन या डिटेल जैसे email, password name,language etc सही से भरे और Registration कम्पलीट करे फिर जब आपका adnow अकाउंट बन जायेगा

तब इसमें आपको अपनी साइट को जोड़ना होगा जिसके लिए आपको adnow से एक कोड मिलेगा उसको अपनी वेबसाइट में ऐड करना होगा और फिर आपका अकाउंट एप्रूव्ड हो जायेगा तब आप इससे पैसे कमा पायेंगे.

इस Advertising Network से Payment कैसे Received करे ?

जितना आसान  adnow से मनी अर्निंग करना है उससे जायदा इजी इस साइट से पेमेंट प्राप्त करना है. आप इस साईट से अपने पैसे paypal account, payoneer account, webmoney account या डायरेक्ट अपने इंडियन बैंक अकाउंट में ले सकते है. आपको आपके पैसे 7 डेज तक मिल जायेगे.

Adnow Ads को गूगल एडसेंस के साथ इस्तेमाल कर सकते है ?

आप अपने ब्लॉग से अर्निंग करने के लिए adsense का यूज़ करते है तो आप सोच ही रहे होंगे कि गूगल एडसेंस और adnow दोनों के अड को साथ में उसे कर सकते है तो आपको कहना चाहूंगा कि हां आप दोनों अड नेटवर्क के अड को एक साथ अपने वेबसाइट पर लगा सकते है क्योंकि ये एक सेफ एंड सिक्योर advertising networkहै इसमे कोई भी मैलवेयर नहीं है इसलिए इससे आपके अद्सेंसे अकाउंट को कोई नुकसान नहीं होगा.

फ्रेंड्स अगर आपको adnow से पैसे कैसे कमाए वाला ये आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरूर शेयर करे और आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ में आया हो तो कमेंट करके जरुर बताये. और ऐसी और भी मनी मेकिंग से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे.

16 COMMENTS

  1. Hello bhaiyya….mera blog News se related hai or abhi ispar 150 se 200 tak hi visitor aate hai….kya mai ise use kar sakta hu..???

    • yes aap adnow adnetwork ka use kar sakte hai. adnow jaldi approved ho jata hai and isske adsense jaise term and condition bhi nahi hai issliye aap asani se apni site par adnow ke ads laga sakte hai.

        • nahi aapko real traffic hi lana hoga fake traffic se aap adnow se money to earn kar lenge lekin jab payment lene ka time aayega tab aapka account suspend ho jayega isse accha hai ki aap apni blog par original traffic hi laye.

  2. आपका लिखा गया लेख अच्छा हैं… लेकिन adnow के बारे में बात करे तो ताज़ा अपडेट यह हैं की यह फ्रॉड कम्पनी हैं. अभी पिछले महीने में इस कम्पनी ने ज्यादातर हिंदी ब्लॉग को बैन कर दिया हैं और उनकी द्वारा कमाई गयी राशी को भी हड़प लिया हैं.. मैं भी इसके धोके का शिकार हो गया हूँ… इसलिए मैं तो सभी ब्लॉगर भाइयों से यही कहूँगा adnow के विज्ञापन न लगाये.. जब पेमेंट देने की बारी आती हैं तो यह कम्पनी आप पर झूठा आरोप लगा कर इनवैलिड क्लिक का बहाना बना कर आपके अकाउंट को बैन कर देता हैं और आपकी द्वारा कमाए गये पैसो को हड़प लेता हैं.. धन्यवाद.. जी

    • thanks kabir ji for your valuable feedback. aapki baat kuch had tak sahi hai but adnow puri tarah scam nahi hai and bhut se log adnow ka use karke apne blog se money earn kar rahe hai yes bhut se logo ko adnow se payment milti kyoki vo fake traffic ka use karte hai adnow ctr ke hisab se payment karta hai yani jayeda click hote hai to vo invalid click me count hote hai. but aap apne blog par adnow use kar sakte hai ye accha ad network hai or koi problem hai to aap isske contact us page par contact kar sakte hai.

  3. sir mera blog hindi blog hai. jisme cpc kabhi bhi .02$ se adhik nhi rahta.
    kya mai Mgid ko apne blog par Adsense Ads ko bina remove kiye lga sakta hu.
    Mgid ki ads apne blog par lagane se Adsense CPC .02$ se bhi kam to nhi ho jayegi.
    Please Help me in this regard.
    Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here