Mobile की Brightness कम कैसे करे ( Reduce Mobile Screen Light )

2
mobile ki brightness kaise kam kare

दोस्तों Android Mobile में Brightness कैसे कम जाएदा करते है ये तो आपको पता ही होगा अगर नहीं पता तो मैं आपको बता देता हूँ आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर डिस्प्ले पर क्लिक करे वहा ब्राइटनेस पर क्लिक करके आप उसे कम या जायदा कर सकते है, लेकिन इस पोस्ट में आपको एंड्राइड मोबाइल में Brightness को सबसे कम कैसे करते है, इसके बारे में बताने वाला हु, Mobile में यूज़र्स को बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, जिनमे Auto Rotate, Dark Mode, OSIE Vision Effect, Screen Recording आदि शामिल है, फ़ोन की स्क्रीन को रोटेट करने के लिए कई सारे लोग इस Auto Rotate वाले ऑप्शन का उपयोग करते है

इससे मोबाइल की स्क्रीन Automatically Rotate कर सकते है, इस तरह अगर आप अपने मोबाइल के Light Color को Dark Color में बदलना चाहते है तो इसके लिए Dark Mode का उपयोग कर सकते है, इससे आपको फोन के सारे ऑप्शन डार्क कलर में दिखने लगते है,

इसी तरह स्क्रीन को ब्राइट बनाने और वीडियो को अच्छे से देखने के लिए OSIE Vision Effect का उपयोग कर सकते है, लेकिन इस आर्टिकल में आपको Android Mobile की Brightness को कम करने का तरोका बताने वाला हु, वैसे तो जैसा कि मैने बताया की सभी फ़ोन में Brightness Adjust करने वाला ऑप्शन मिल है, लेकिन उससे आप एक सीमा तक ही ब्राइटनेस को कम कर सकते है, जबकि आप चाहे तो दूसरे Apps का उपयोग सकते है, इससे मोबाइल स्क्रीन जाएदा ब्राइट नही दिखती है।

Mobile से Eyes को Protect रखने के लिए क्या करे ?

Contents

आज-कल बहुत से लोग एंड्राइड मोबाइल का यूज़ करते है. लेकिन इन मोबाइल का जाएदा उपयोग करने से कभी कभी Eyes भी ख़राब हो जाती है, जिससे Eyes में Pain हो सकता है और Eyes में Glasses लग सकते है, इसलिए अगर आप अपनी Eyes को Protect करना चाहते है तो आपके मोबाइल की ब्राइटनेस को कम ही रखना चाहिए, आप मोबाइल में 40-50% तक Brightness रख सकते है. लेकिन Eyes की सेफ्टी के लिए इतना ही काफी नहीं है, एंड्राइड मोबाइल से Eyes Protect करने के मैं यहाँ आपको 5 अप्प्स बता रहा हु जिन्हें आप आसानी से उपयोग कर सकते है

Mobile की Brightness कम कैसे करे ( Reduce Mobile Screen Light )

जैसा की आप जानते ही होंगे कि मोबाइल में Display Setting में जाकर और Notification Bar से भी Brightness Level को Low & High कर सकते है, लेकिन क्या मोबाइल की ब्राइटनेस को लिमिट से जायदा कम किया जा सकता है तो इसका जवाब है हाँ ऐसा कर सकते है, Phone की स्क्रीन को सही से देखने के लिए बहुत से लोग Mobile की Brightness कैसे बढ़ाएं इसके बारे मे सर्च करते है, लेकिन अगर आप ब्राइटनेस को अधिक रखते है, तो इसका इफ़ेक्ट आपकी Eyes पर भी पड़ता है,

और बहुत से लोग अधिक समय तक मोबाइल का उपयोग करते है, वैसे तो कंप्यूटर में भी यूज़र्स को ब्राइटनेस को कम और अधिक करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और इसके लिए किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग भी नही करना होता है, इसी तरह ही मोबाइल में भी स्क्रीन की लाइट को कम और जाएदा कर सकते है, लेकिन Android Mobile के लिए बहुत सारे एप्प्स भी उपलब्ध है जिनका उपयोग करके मोबाइल की Brightness को लिमिट से भी जाएदा कम किया जा सकता है, उन्ही मेसे 5 Apps के बारे में बताने वाला हु, जिनमेसे बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है।

Mobile की Brightness कम करने के लिए 5 Apps

1.Night Mode

नाईट मोड एंड्राइड एप्प का यूज़ करके आप आसानी से अपने फ़ोन की ब्राइटनेस को कम कर सकते है ये आपके फ़ोन की बैटरी को भी सेव करता है, इस्सकी हेल्प से अपने मोबाइल स्क्रीन बहुत जायदा ब्राइट स्क्रीन कम करके अपनी Eyes को Protect कर सकते है, इस अप्प में आपको 2 फ़िल्टर भी मिलते है जिनका उसे करके स्क्रीन को डिम और डार्क कर सकते है. नाईट मोड को अभी तक 5 मिलियंस से जाएदा लोगो डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4,.4 है इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है

mobile ki brightness kam karne ka tarika

अब आपको इस एप्प को ओपन करना है इससमे आप जितने लेवल तक Brightness कम करना चाहते है वो सेलेक्ट करे और Start पर क्लिक करदे, इस तरह आप आसानी से अपने फ़ोन की ब्राइटनेस कम कर सकते है.

2.Eye Protector

जिस तरह इस एप्प का नाम Eye Protector है उसी तरह ये अप्प Eyes को Protect भी करता है ये मोबाइल की Blue Light को Reduce करता है, और इसमें बहुत से फ़िल्टर मिलते है जिनका उपयोग करके आप मोबाइल की Bright Screen को Dim करके आईज को प्रोटेक्ट कर सकते है, इस ऐप को भी 1 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी रेटिंग 4.6 है।

night mode app

इसे ओपन करे अब आप इसमे Night Mode पर क्लिक कर सकते है इससे आपके मोबाइल की Brightness बहुत कम हो जाएगी, और आपकी फोन की बैटरी भी कम कम उपयोग होगी

इस तरह फ्रेंड्स आप इन एप्प्स का यूज़ करके अपने फ़ोन की ब्राइटनेस कम करने के साथ साथ आईज को प्रोटेक्ट भी कर सकते है, और इस्सके सबसे बड़ा फायदा ये है, आपके एंड्राइड स्मार्टफोन की बैटरी लेबल का भी इसे जाएदा उपयोग नहीं होता है. यानि फ़ोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज नहीं होती है .

3.Blue Light Filter – Night Mode

जायदातर मोबाइल यूज़र्स Blue Light Filter App का यूज़ करते है क्योकि इसमे Night Mode के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, इसमे आपको Color Temperature, Intensity और Screen Dim आदि को सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसमे यूज़र्स को Candlelight, Sunlight आदि बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है जिनमेसे आप अपनी पसंद के किसी भी Night Mode ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।

4.Night Screen

इस एप्प का यूज़ करके mobile की Brightness को लिमिट से जाएदा कम कर सकते है, इस एप्प की खास बात यही है कि इसका यूज़ करने से आपके मोबाइल की बैटरी भी जल्दी डिस्चार्ज नही होती है, यानि की फोन में अगर आप अधिक ब्राइटनेस रखते है तो इससे मोबाइल की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है, लेकिन इस एप्प का यूज़ करने पर Screen light कम हो जाती है, और फ़ोन की बैटरी भी जाएदा देर तक चलती है।

5.Twilight – Blue Light Filter

यह भी एक Night Mode App है जिससे कि आप Phone की Brightness को कम कर सकते है, इस एप्प में यूज़र्स को Color Temprature, Intensity, Dim आदि को Adjust करने के लिए ऑप्शन मिल जाते है, इस एप्प में भी कई सारे Filters मिल जाते है, जिनमेसे किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है।

निष्कर्ष –

Mobile की Brightness कैसे कम करे, वैसे तो जायदातर फोन में Dark Mode या Night Mode वाला ऑप्शन मिल जाता है, और इससे आपके फ़ोन में सभी ऑप्शन भी Dark Color में दिखने लगते है, लेकिन इससे मोबाइल का ब्राइटनेस कम नही होता है, इसलिए इन एप्प्स का यूज़ करके आप अपने मोबाइल की Screen Light को कम कर सकते है।

दोस्तो Mobile की Brightness कैसे कम करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here