FreeCharge Se Bijli Bill Jama Kaise Kare ( फ्रीचार्ज से बिल जमा करे )

3
freecharge se bijli bill jama kaise kare online pay electricity bill

FreeCharge Se Bijli Bill Jama Karne Ka Tarika, बिजली का बिल कैसे जमा करे इंटरनेट की इस दुनिया में आज लगभग आप अपने सभी काम ऑनलाइन ही कर सकते है जिन काम को करने के लिए आपको पहले घंटे लगते थे और बहार जाना पड़ता था वो आज आप घर बैठे भी कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर आप अपने मोबाइल रिचार्ज तक बहुत से काम आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ही कर सकते है, इसके अलावा आप Online Flight Ticket Booking, Train Ticket Booking भी ऑनलाइन कर सकते है।

ये सभी काम करने के लिए आपके पास जरुरी नहीं है कि लैपटॉप या कंप्यूटर हो आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी ये सब काम कर सकते है और इस्सके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में मोबाइल वॉलेट का यूज़ करना होता है, Paytm, freecharge, phonepe, google tez आदि पॉपुलर मोबाइल वॉलेट है और इनमे आपको बहुत से ऑफर्स भी मिलते है, जिनसे आप online recharge, bill payment,  ticket booking आदि करने पर जायदा से जायदा कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

FreeCharge Se Bijli Bill Jama Kaise Kare ( फ्रीचार्ज से बिल जमा करे 2023 )

Contents

अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा करना चाहते है तो आपके पास 2 ऑप्शन रहते है पहले आपको अपनी स्टेट के Electricity Board की साइट को Find करना होगा और उस साइट में रजिस्टर करके अपना Electricity Bill Payment कर सकते है, और दूसरा तरीका मोबाइल वॉलेट Paytm, Freecharge, Phonepe, Mobikwik का यूज़ करके अपना Bijli Bill Jama कर सकते है।

इन दोनों ऑप्शन मेसे मुझे सबसे अच्छा ऑप्शन मोबाइल वॉलेट वाला लगता है क्योंकि ये बहुत आसान तरीका है और इससे आपको एक फायदा ये भी होता है की आपको कैशबैक भी मिल जाता है, फ्रीचार्ज एक पॉपुलर Online Wallet & Payment App है और इससे आप अगर पहली बार या दूसरी बार Bijli Bill Jama करते हो तो आपको 5% कैशबैक मिलेगा, यानि आपको अपना Electricity Bill Freecharge से पहली बार जमा करने पर 50 रुपया तक का कैशबैक मिल सकता है, इसके लिए प्रोमो कोड का यूज़ करना होता है।

इसी तरह के बहुत से ऑफर्स फ्रीचार्ज पर मिलते रहते है जिनसे कैशबैक कमा सकते है।

FreeCharge में आपको सभी स्टेट के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड मिल जाते है, फ्रीचार्ज से आप Bill Jama करने के अलावा Mobile recharge, Movie ticket Booking, Bus Ticket Booking, Train ticket booking, DTH recharge, Flight Ticket Booking आदि बहुत से काम कर सकते है।

FreeCharge से Electricity Bill Payment कैसे करे

अगर आप भी फ्रीचार्ज से Online Electricity Bill Payment या Bill Jama करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फ्रीचार्ज एप्प डाउनलोड करना होगा, इससे अभी तक 50 मिलियंस से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इस एप्प की रेटिंग 4.3 है इससे आप इस पेमेंट वॉलेट अप्प की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है।

फ्रीचार्ज एप्प Android & IOS दोनों ही स्मार्टफोन यूजर के लिए उपलब्ध है अगर आप एंड्राइड यूजर है तो प्ले स्टोर सेइसको डाउनलोड कर सकते है और आप अगर Apple User है तो Freecharge को App Store से डाउनलोड कर सकते है या डायरेक्ट यहाँ से भी कर सकते है।

फ्रीचार्ज एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद इसमे अकाउंट क्रिएट करना होगा फ्रीचार्ज अकाउंट के बारे में अपनी एक पोस्ट में बताया हुआ है जिसे आप नीचे लिंक पर क्लिक कर रीड कर सकते है।

FreeCharge से Bijli Bill Jama करने का तरीका

tap-on-electricity-option
  • Freecharge में अकाउंट बनने के बाद Bill Jama करने के लिए Electricity ऑप्शन पर क्लिक करे।
bijli bill jama karne ka tarika
  • जैसे ही आप इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करेंगे आपको अपने State का Electricity Provider Choose करने के लिए बोला जायेगा, सभी स्टेट के अलग अलग इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड होते है जैसे अगर Madhya Pradesh से है तो MP का इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड MPMKVVB mp madhya kshetra vidyut vitaran है।

और अगर उत्तर प्रदेश से है तो UP का electricity board Noida Power है तो जिस आप भी State है तो यहाँ आपकी स्टेट का जो भी इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे। ( अगर आपको अपने State के Electricity Provider का नाम नहीं पता है तो आप अपने बिजली के बिल में देख सकते है )

freecharge se bill jama karna seekhe
  • अब Electricity Board Select करने के बाद Bill Jama करने के लिए आपसे Consumer Number Enter करने के लिए बोला जायेगा, ये consumer ID या Consumer Number 7 से 15 Digit का होता है, इसे आप अपने बिजली के बिल में लेफ्ट साइड में देख सकते है. यहाँ पर अपने बिल मेसे देखकर अपना बिलकुल सही सही 7 से 15 डिजिट का Consumer Number एंटर करे और फिर Continue करदे।
now-you-can-see-your-electricity-bill-details
  • आपको यहाँ आपकी सभी Bill Detail Show होगी, जैसे आपका नाम और आपका Pending Bill Amount यहाँ दिखेगा, और प्रोमो कोड वाला ऑप्शन भी दिखेगा।
choose-payment-method
bijli bill jama karna hai
  • Freecharge से Bill Jama करने के लिए पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करे, यहाँ आपको डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि ऑप्शन दिखेंगे जिससे भी करना चाहते है उसपर क्लिक करदे, जैसे अगर आपको अपने बैंक के एटीएम कार्ड से Electricity Bill Payment करना है तो CREDIT/DEBIT ऑप्शन पर क्लिक करे, Atm Card number, month and year डालने के बाद CVV Number एंटर करे और Proceed to pay करदे।
  • आपके बैंक अकाउंट से जो नंबर रजिस्टर्ड है उस नंबर पर एक OTP Code आएगा वो कोड यहाँ डाले और फिर Submit पर क्लिक करदे।
  • अब आपको Your Payment is Successful लिखा दिखेगा जिसका मतलब है की आपका Electricity Bill Pay हो चुका है।

इस तरह आप Online Bijli Bill Jama कर सकते है।

FreeCharge से Bijli Bill Jama कैसे करे ये अब आप सीख ही गये होंगे अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा और आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

3 COMMENTS

  1. Sir m Uttar Pradesh se hu me apna bill jma Kar rha hu freecharge aap vo utter Pradesh ka option nhi dikha rha h mujhe btaoge hoga ya nhi

    • ferecharge me bill jama karte time state select karne ka option nahi aata hai aapko only electricity provider hi select karna hota hai matlab uttar pradesh ka jo electricity board hai vo yaha par select kare electricity board ka name bill me likha rahta hai.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here