Instagram Profile कौन कौन देखता है ( Check Insta Profile Visitors )

6
aapki instagram profile ko kis kisne dekha check kiya kaise pata kare

अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है और जानना चाहते है की Aapki Instagram Profile Kon Kon Dekhta Hai Kaise Jane, तो आप सही जगह है, यहाँ में इसी के बारे में बताने वाला हु, Facebook, WhatsApp और Twitter की तरह ही Instagram Users की संख्या भी बढ़ती जा रही है आज कल बहुत से लोग Celebrity भी इस मेसेजिंग एप्प का उपयोग करते है,

यह फोटो और वीडियो शेयरिंग की बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया साइट्स है और इसपर आप अपने फ्रेंड्स या किसी को भी फॉलो कर सकते है, ये बात सभी लोगो को पता होती ही है लेकिन आज में आपको बताने वाला हु कि कैसे आप पता कर सकते है की आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को किसने देखा है

Instagram Profile Kon Kon Dekhta Hai Kaise Pata Kare ( Check Insta Profile Visitors )

Contents

बहुत से लोग सोचते है क्या कोई तरीका है जिससे पता लगाया जा सके कि Meri Instagram Profile Kon Kon Dekhta hai, हाँ ये सम्भव है आप से आसानी पता कर सकते है की आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल किसने देखी या कौन देखता है और

ये आप मोबाइल से ही पता कर सकते है आपको कंप्यूटर या लैपटॉप का यूज़ नहीं करना होगा, कोई आपकी इंस्टा प्रोफाइल को क्यों देखते है तो इस्सके बहुत से रीज़न हो सकते है जैसे की वो आपको लाइक करता हो या आपका फैन हो आदि कोई भी कारण हो सकता है,

Instagram में अपने Profile Viewer को चेक करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही है, और न ही इसमे आप कितने लोगों ने आपकी प्रोफाइल पर विजिट किया इसे चेक कर सकते है, इसमे सिर्फ आपको जब कोई फॉलो करता है तभी उसका नोटिफिकेशन प्राप्त होता है और कोई Unfollow करता है तो उसका नोटिफिकेशन नही मिलता है,

इसलिए अपनी प्रोफाइल व्यूअर को देखने के लिए ऐप्प का यूज़ करना होता है, और इन ऐप्प में आपको अपने Instagram Account से लॉगिन करना होता है, इसके बाद आपको सारे Profile Visitors दिखने लगते है।

Instagram Profile Kon Kon Dekhta Hai Kaise Jane

Insta Profile Viewers वाली बहुत सी अप्प्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही ऍप काम नहीं करती है तो आज में आपको जो अप्प बताने वाला हु वो एक्यूरेट तरीके से काम कर सकती है और इससे आप पता लगा सकते है की आपकी Instagram Profile Kon Kon Dekhta Hai kaise jane है।

इस एप्प का नाम है Who Views My IG Insta profile और इस एप्प को अभी तक 1 millions से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इस्सकी रेटिंग 4.1 है इसे आप इस एप्प की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है इस एप्प को आप

tap-login-with-instagram
  • अब इस एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, अब यहाँ आपको Login With Instagram लिखा दिखेगा इसपर क्लिक करे.
ener-your-instagram-username-password-and-login
  • अब यहाँ Username और Password में अपना इंस्टा यूजरनाम एंड पासवर्ड एंटर करे और Log in पर क्लिक करदे
tap-on-authorize
  • अब ये एप्प आपसे आपके Insta Account को एक्सेस करने की परमिशन लेगा, Authorize पर क्लिक करके परमिशन देदे
tap-viewed-your-profile

अब यहाँ आप  देख सकते है की आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कौन कौन देखता है, और Profile Viewers के साथ साथ आप ये भी देख सकते है की आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Top Liker & Top Commenters कौन है, जो आपकी सभी Like & Comment करता है यहाँ आप ये भी देख सकते है की आप जिनको फॉलो कर रहे है, उनमेसे कौन कौन आपको फॉलो बैक नहीं कर रहे है

और जो आपको फॉलो कर रहे है और जिनको आपने Follow Back नहीं किया है उन लोगो को भी देख सकते है तो इस अप्प में आपको बहुत से फीचर्स मिल जाते है में आपको जो टॉपिक बता रहा था वो है who view your Instagram profile वाला तो उसे ही कंटिन्यू रखते है तो अब आप यहाँ पर 1St पर Viewed Your Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे

now-you-can-your-instagram-profile-viewer
  • अब यहाँ आप उन सभी फ्रेंड्स को देख सकते है जिन्होंने आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल चेक की हैं

इस तरह आप आसानी से पता कर लगा सकते है की आपकी Instagram Par Profile Kisne Dekhi Hai.

tap-3-lines-and-logout
  • अपने Instagram Profile Visitors को देखने के बाद यहाँ लेफ्ट में 3 लाइन्स पर क्लिक करे फिर आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे उनमेसे Logout ऑप्शन पर क्लिक करदे
tap-on-profile-icon

Important –फ्रेंड्स आप इस एप्प से तो लॉगआउट हो चुके है लेकिन इस अप्प में आपने अपने इंस्टा यूजरनाम एंड पासवर्ड एंटर किए थे, इसलिए ये अप्प कभी भी आपके अकाउंट में लॉगइन कर सकता है इस्सलिये इंस्टग्राम ओपन करे और यहाँ आपको प्रोफाइल Icon दिखेगा उसपर क्लिक करके 3 डॉट पर क्लिक करदे

change-password
  • अपने इंस्टा अकाउंट की सेटिंग में Change Password का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
change-insta-account-password
  1. यहाँ पर अपना इंस्टग्राम पासवर्ड एंटर करे
  2. कोई भी New Password Choose करे और ये अपने Old Password सेअलग रखे.
  3. अब आपने जो Password Choose किया है वो यहाँ दुबारा डालकर कन्फर्म करे
  4. अब यहाँ Right Icon पर क्लिक करदे
tap-on-log-in

अब आपने अपने Instagram Account का पासवर्ड भी चेंज कर दिया है लेकिन अभी आपको एक और काम करना है ये Who views My IG Profile App अभी भी आपके इंस्टा अकाउंट से कनेक्ट है, इसको रिमूव करने के लिए आपको Instagram की साइट पर जाना होगा क्योंकि इंस्टा एप्प में हमे Authorized App का ऑप्शन नहीं मिलता है

enter-your-insta-email-phone-number-password-and-tap-login
  • अपना Insta Username & Password एंटर कर Log In करे
tap-profile-and-setting-icon
  • अब आपको यहाँ लास्ट में प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे, लेफ्ट साइड में Setting icon पर क्लिक करे
tap-authorized-app
  • अब आप अपने Instagram Account सेटिंग में पहुँच जायेंगे, यहाँ आपको Authorized Apps वाला ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें
tap-revoke-access-and-yes
  • अब यहाँ पर आपको Social States नाम से एक एप्प आपके अकाउंट से Linked दीखेगा इसके नीचे Revoke Access पर क्लिक करदे, और Revoke Access पर क्लिक करने के बाद Yes पर क्लिक करदे

अब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से App पूरी तरह से Disconnect हो चूका है

Instagram Par Profile Viewers Check Karne ke Liye 4 Apps

अपनी Instagram Profile के Visitors का पता लगाने के लिए दूसरे एप्प्स का उपयोग भी कर सकते है, यहाँ पर 10 Apps Instagram व्यूअर ऐप्प के बारे में बता रहा हु, जिससे अपनी प्रोफाइल के विजिटर को चेक कर सकते है।

InStalkar – Who Viewed Profile

आपकी Instagram Profile को किसने देखा है इसे चेक करने के यह ऐप्प बहुत ही बढ़िया ऐप्प है, इससे सिर्फ Profile Viewer ही नही बल्कि Someone Who Unfollows You, Watch Story Secretly वाले ऑप्शन भी मिल जाते है, जिससे कि आप यह भी पता कर सकते है कि आपको इंस्टाग्राम पर किसने अनफॉलो किया है, और इससे आप किसी भी Story को Secretly Watch कर सकते है, यानी कि आप जिसकी भी Story को देखेंगे उसको नही पता चलेगा कि आपने उसकी स्टोरी को व्यू किया है।

Profile Viewers For IG

Profile Viewers का उपयोग करके आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कौन कौन देखता है इसे चेक कर सकते है, इस एप्प में उन सभी लोगो की लिस्ट दिख जाती है जिन्होंने आपकी प्रोफाइल देखी है, इसमें जो आपके Followers या जिन्होने आपको Follow नही किया, इन सभी विज़िटर की जानकारी मिल जाती है।

  1. इसमें अपने Followers को देख सकते है, और Followers Analysis भी कर सकते है।
  2. आपको Instagram पर किसने Blocked है इसे Instantly Check कर सकते है, यानी कि आपको कोई भी आपको जब ब्लॉक करता है तो आपको तुरंत पता चल जाता है।
  3. आपके अकाउंट पर कितने फोल्लोवेर्स बढ़े है इसे चेक कर सकते है।
  4. कितने Followers ने Unfollow कर दिया है उन्हें चेक कर सकते है।
  5. इससे किसी भी प्रोफाइल पिक्चर को HD Quality में देख सकते है।

Reports – Who Viewed My Profile

यह एक सबसे अच्छा Instagram Profile Analysis App है, इसमे Total Likes, Average Likes, Total Comments, Most Popular Post, Most Comment Post आदि फ़ीचर्स मिल जाते है, इस एप्प से Who Blocked You, See who Unfollowed You, Discover your Secret Fans को देख सकते है।

My Profile IG App

इस ऐप्प में दूसरी ऐप्प की तरह ही इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखने वाले व्यूअर के बारे में जान सकते है, और किसने आपके अकाउंट को Unfollow किया है इसका भी पता कर सकते है, और किसने आपको सबसे जाएदा मैसेज किये है और आपकी Instagram Post को Like किया है उसकी डिटेल्स भी इस एप्प में देख सकते है।

दोस्तो Instagram Profile Kon Kon Dekhta Hai Kaise Pata Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर भी साझा करे।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here