Facebook Account से Connected Apps Games Remove कैसे करे

0
facebook account se connected apps games ko remove kare

दोस्तों Facebook Account Se Connected Apps Kaise Remove Kare ये आज में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु, आज कल ऐसे बहुत ही कम लोग जिनका फेसबुक पर अकाउंट न हो क्योंकि सभी लोगो का इसपर अकाउंट होता है, फेसबुक में Apps & Website वाला ऑप्शन भी मिलता है जिसमे आप Linked Application को देख सकते है,

यानि कि आपने जितने भी एप्प्स, गेम्स में अपने फेसबुक खाते से लॉगिन किया है, उन सारे एप्प्स को यहाँ पर देख सकते है, और आपने अकाउंट से Connected Apps को रिमूव भी कर सकते है, फेसबुक अकाउंट से किसी Application को अनलिंक करने से उसकी सारी परमिशन रिमूव हो जाती है, फिर वो वेबसाइट आपके अकाउंट की प्रोफाइल, फ़ोटो आदि को एक्सेस नही कर सकती है।

Facebook Account Linked / Connected Apps क्या है ?

Contents

आपने बहुत सी ऑनलाइन साइट में Facebook से Sign In करने वाला ऑप्शन देखा होगा,  और जब आप सिग्न इन पर क्लिक करके किसी भी वेबसाइट या एप्प में अपने फेसबुक अकाउंट के ईमेल या फ़ोन नंबर एंटर करके लॉगिन करते है तो वो Facebook Connected Apps हो जाता है, यानि कि आपके अकाउंट से लिंक हो जाता है, और उस वेबसाइट को आपके अकाउंट की कुछ परमिशन मिल जाती है,

बहुत सारी एप्प्स Notepad, Communication, Games आदि में फेसबुक से लॉगिन करने वाला विकल्प भी रहता है, और जब तक आप उनमे अपने Facebook Account  से लॉगिन नही करते, तब तक उनको एक्सेस नही कर सकते है,कुछ एप्प्स सिर्फ नाम और Profile Picture की परमिशन लेती है।

Facebook Account से Connected Apps Games कैसे Remove करे

फेसबुक पर सिक्योरिटी वाले सेक्शन में Apps & Website वाले ऑप्शन से Connected Apps Remove कर सकते है, इसके लिए आपको जिस एप्प को अपने अकाउंट से अनलिंक करना चाहते है उसपर क्लिक करके Remove वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

जायदातर लोग किसी भी एप्प को अपने फेसबुक अकाउंट से लिंक कर लेते है लेकिन ऐसा नही करना चाहिए, आपको सिर्फ उन्हीं एप्प को आपके अकाउंट से जोड़ना चाहिए, जो पॉपुलर और भरोसेमंद हो,  और उनकी अच्छी रेटिंग हो, और वो क्या परमिशन ले रही है इसे भी देखना चाहिये, और Auto Followers वाली Apps को Facebook Id से Connect नही करना चाहिए,  क्योकि इनमे आप जब आप फेसबुक से लॉगिन करते है तो ये पूरी तरह से आपके फेसबुक अकाउंट को एक्सेस कर सकती है,  इससे आपकी आईडी ब्लॉक भी हो जाती है, 

Facebook Account से Connected Apps Games को Remove करने से कोई भी एप्प या साइट आपके अकाउंट के डाटा को एक्सेस नही कर पाती है, और उस साइट से आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है, उदहारण के लिए Truecaller में आपसे फेसबुक से लॉगिन करने के लिए कहा जाता है, यह एक कॉलर आईडी ऍप्लिकेशन है और इसमे आपको Name और Profile की परमिशन देना होता है,

Truecaller बहुत ही पॉपुलर डायलर है, और इसी तरह ही बहुत सी साइट में भी अगर आप रजिस्टर नही करना चाहते है यानि कि कोई भी फॉर्म नही भरना चाहते तो अपने Facebook Account से ही उस साइट में खाता बना सकते है, और उसे Connected Apps में देख सकते है, जिनको यूज़ नही करते है उनसे अपने खाते को अनलिंक भी कर सकते है।

Facebook से Linked Apps को Unlink कैसे करे

  • सबसे पहले Facebook की साइट पर जाये और ईमेल या नंबर एंड पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करे।
tap-on-down-arrow-and-setting
  • अब यहाँ राइट में डाउन एरो दिखेगा उसपर क्लिक करदे, इसके बाद Settings पर क्लिक करे।
tap-on-apps
  • सेटिंग में जाने के बाद निचे लेफ्ट साइड में आपको Apps का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
now-you-can-see-all-apps-connected-your-facebook-account
  • यहाँ आपको अपनी सभी Application दिखने लगेंगे जो आपके Facebook Account से कनेक्ट है।
tap-on-cross-icon
  • अब आप जिस भी Connected Apps Games को अपने Facebook Account से हटाना चाहते है उसपर माउस ले जाये फिर आपको उसके आगे क्रॉस मार्क आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
tap-on-remove

1. इस Game का सारा डाटा डिलीट करना चाहते है यानि की इस अप्प ने आपके Facebook Account पर जो भी शेयर किया है जैसे पोस्ट बुकमार्क सभी को डिलीट करना चाहते है तो Delete के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक कर टिक करदे, अगर आप इस गेम या साइट का पहले का डाटा डिलीट नहीं करना चाहते है तो इस बॉक्स पर क्लिक ना करे।

2.अब Remove पर क्लिक करदे।

आपके फेसबुक अकाउंट से कनेक्टेड अप्प रिमूव हो गया है।

Mobile से Facebook Connected App को Unlink / Remove कैसे करे ?

  • Facebook अकाउंट में लॉगिन करने के बाद सबसे लास्ट में मेनू पर क्लिक करे, यहां Setting & Privacy वाले विकल्प को चुनने के बाद Settings को चुने।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Security वाला ऑप्शन होगा,  Security में Apps & Website पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको अपने Facebook Account Connected Apps Games दिखने लगेंगे, सारे लिंक एप्प को दिखने के लिए See More पर क्लिक करे।
  • इसके बाद जिस भी Connected Apps को Remove करना चाहते है उसपर क्लिक करे,  जैसे कि यहां पर Canva पर क्लिक करता हु
  • फिर उस एप्प ने आपके अकाउंट की क्या परमिशन ली है, इसे भी देख सकते है, Canva ने Name, Profile और Email की परमिशन ली है, यहाँ पर आपको Remove बटन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • यहां बताया जाएगा, की इस ऑप्शन को चुनने के बाद facebook और Canva की सारी कन्वर्सेशन पूरी तरह से रिमूव हो जाएगी, Remove पर क्लिक करदे।

अभी आपके Facebook Account से Connected Apps सफलतापूर्वक Remove हो जाएगा।

निष्कर्ष –

Facebook Account Se Connected Apps Games Kaise Remove Kare, फेसबुक का ऑटोप्ले वीडियो फीचर इसमें ऑटोमेटिकली वीडियो प्ले होने लगते है ये फीचर उन लोगो को जाएदा अच्छा लगता है जो बिजी होते है और जब कुछ टाइम के Facebook यूज़ करते है तो ये ऑटोप्ले फीचर्स से वीडियो प्ले हो जाता है जिससे उन लोगो की टाइम की बचत हो जाती है

Autoplay Video की तरह ही और भी फीचर्स है जो कुछ लोगो को अच्छे लगते है और कुछ लोगो को इनसे प्रॉब्लम होती है, इन फीचर्स को भी आप Autoplay की तरह Disable कर सकते है, इसमें 8 ball pool, solitaire, ball bowing pack man आदि गेम मिलते है

दोस्तों Facebook Account Connected Apps Remove Kaise Kare वाला ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताने और ऐसी और भी फ़ब ट्रिक्स के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here