Permanently Facebook Account Delete Kaise Kare ( A to Z Steps )

26
facebook account delete kaise kare permanently delete fb id

फेसबुक अकाउंट को Deactivate & Delete कैसे करते है, Permanently Facebook Account Delete Kaise Kare in HIndi, दोस्तों अगर आप facebook यूज़ करते है तो आप जानते ही होंगे ही होंगे की ये बहुत ही पॉपुलर साइट है फेसबुक यूज़र्स की संख्या मिलियन से बिलियन में है क्योकि ये हमे बहुत ही सुबिधाये प्रदान करता है इसपर हम अपने दोस्तों के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है उनसे चैट कर सकते ह अपने फ्रेंड या किसी को भी फॉलो कर सकते है और फोल्लोवेर भी बना सकते है.

और वौइस् और वीडियो कॉल पर बात भी कर सकते है, नए दोस्त बना सकते है, अपने सभी फ्रेंड्स का एक समूह भी बना सकते है अपना Facebook Page भी बना सकते है ऐसे बहुत भी सुबिधाये है जो फेसबुक अपने यूजर को देता है, इसलिए हर किसी का फेसबुक अकाउंट होता है,

और इसे हर उम्र के व्यक्ति इस्तेमाल करते है, फेसबुक पर फ्रेंड बनाना बहुत सरल है कोई भी व्यक्ति इसपर कीसी से भी आसानी से दोस्ती कर सकता है जिस व्यक्ति से आप फ़्रेंडशिप करना चाहते है उसे फेसबुक पर friend request send कर सकते है

और जब वो व्यक्ति आपकी रिक्वेस्ट को accept कर लेता है तो वो आपका फ्रेंड बन जाता है फिर आप उससे मैसेज भेजकर बात भी कर सकते है और उसे conversation group यानी chat group में भी जोड़ सकते है

फेसबुक यूजर्स को इतनी सुबिधाये प्रदान करता है लेकिन फिर भी बहुत से यूजर फेसबुक से परेशान हो जाते है और वो FB Account Delete Karne Ka Tarika खोजने लगते है क्योकि वो फेसबुक का यूज़ नही करना चाहते है

तो इस पोस्ट में आपको इसी का तरीका में बताने वाला हु, अपने अकाउंट को रिमूव करने के बाद कोई भी आपकी प्रोफाइल को सर्च नही कर पायेगा और आपकी सभी पोस्ट भी फेसबुक से रिमूव करदी जाएगी। और आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

Facebook ID Delete Karna Hai – Main Reason

Contents

दोस्तों फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का मुख्य रीज़न Facebook Addiction है, FB Users की संख्या बिल्लिओन्स से जाएदा है, और उनमेसे बहुत से यूजर facebook addict है. यानि FB open करे बिना 1 घंटे भी नहीं रह पाते

अगर आप भी पूरा दिन डे और नाईट 24 घंटे मेसे 12 से 15 घंटे फेसबुक पर स्पेंड कर रहे है यानि ऑनलाइन रहते है तो आप भी इसके एडिक्ट बन चुके है और ये एक तरह का online फीवर ही है जो आपको मेड(पागल) तक बना सकता है. इस्सलिये आप जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपना facebook account डिलीट करे जिस्सके लिए इस पो स्ट में बताये इंस्ट्रक्शन फॉलो कर सकते है

ये ओनली 1 रीज़न था लेकिन ऐसे बहुत से रीज़न होते है जिनकी वजह से यूजर अपना FB Account Delete करते है जैसे अगर आपके एग्जाम का टाइम चल रहा है और आप एग्जाम से जायदा फेसबुक पर टाइम स्पेंड कर रहे है तो आप कुछ डेज के लिए अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट भी कर सकते है. ये फीचर भी आपको इसमें मिलता है.

Deactivate का मतलब होता है की टेम्पररी यानि अपने account को डीएक्टिवेट करने के बाद आप उसे बाद में ओपन कर सकते है और अगर आप परमानेंटली अपना facebook account delete करते है तो वो फिर हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा और बाद में recover नहीं होगा

Facebook Account Delete Karne ke Top 10 Reasons In Hindi

1.अगर आपके एग्जाम चल रहे हो और आप पढाई करना चाहते हो और फेसबुक की वजह से आपको स्टडी करने में प्रॉब्लम हो रही हो.

2.आप अपना टाइम वर्क से जायदा फेसबुक पर स्पेंड कर रहे हो.

3.फेसबुक की वजह से आप अपने ऑफलाइन फ्रेंड्स एंड फैमिली से जायदा ऑनलाइन फ्रेंड्स के साथ जाएदा फ्रेंडली हो रहे हो.

4.फेसबुक पर आपका किसी से लड़ाई झगड़ा हो गया हो.

5.आपने फेसबुक पर किसी को एब्यूज किया हो या किसी ने आपको एब्यूज किया हो

6.आपका कोई दूसरी फेसबुक आईडी है और आप 1 से जायदा आईडी नहीं रखना चाहते यानि दोनों को मैनेज नहीं कर सकते.

7.आपने अपने फेसबुक अकाउंट को पेज में कन्वर्ट कर दिया हो.

8.आप फेसबुक एडिक्शन से बचना चाहते हो.

9. आपकी अपने मोबाइल नंबर पर फेसबुक की बहुत सी नोटिफिकेशन आ रही हो आप इन नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है.लेकिन आप अपना अकाउंट ही डिलीट करना चाहते हो.

10. किसी ने आपका फेसबुक अकाउंट बना दिया लेकिन आपको उसे उपयोग में प्रॉब्लम हो रही हो

Facebook Account Delete Kaise Karte Hai Step By Step Jane

कुछ समय पहले ही फेसबुक के यूजर के डाटा को लीक करने की कोई न्यूज़ आई थी जिसके चलते है बहुत से लोगो Permanently Facebook Account Delete Kaise Kare इसका तरीका सर्च करने लगे तो तो आप भी इसी वजह से या कोई व्यकितगत कारण से facebook account delete करना चाहते है

तो यहां में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि facebook account deactivate करने से क्या होता है और facebook id delete करना है क्या होता है ये दोनों सुनने में एक जैसे लगते है लेकिन ये पूरी तरह से अलग अलग है।।

Facebook Account को deactivate करने के बाद आपका अकाउंट गयाब हो जाता है मतलब की किसी को नही दिखता है और वो फेसबुक सर्च में भी नही दिखता है यानी कोई आपका नाम लिखकर सर्च करेगा तो उसे आपका अकाउंट नही दिखेगा और न ही उसे आपकी फ़ोटो देखेगी और फिर कोई भी आपको मैसेज नही भेज पायेगा और न ही कॉल कर पायेगा।

लेकिन आपका facebook account permanently delete नही होगा उसे कभी भी ओपन कर सकते है जैसे कि आप अपने fb id में लॉगिन करेगे आपका facebook account reactivate हो जाएगा और वो सबको दिखने लगेगा, तो facebook account को deactivate करने का मतलब होता है कि कुछ दिन के लिए फेसबुक को बंद कर देना लेकिन उसे बाद में चालू किया जा सकता है यानी की अकाउंट डीएक्टिवेट करने से फेसबुक आईडी डिलीट नही होती है

और न ही उसमे कोई बदलाव आता है और न ही उसकी फोटो, पोस्ट आदि डाटा डिलीट होता है, permanently facebook account delete करने का मतलब होता है की फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर देना, ऐसा करके वापस आप अपने अकाउंट में लॉगिन नही कर पाएंगे और आपके अकाउंट की सभी जानकारी जैसे पोस्ट्स, फ़ोटो, पेज, ग्रुप, फ्रेंड्स आदि सभी फेसबुक से डिलीट और रिमूव हो जायेगे,

यानी कि जब किसी को अपनी facebook id चलानी ही नही होती है और वो उसे कभी भी ओपन नही करना चाहता और चाहते है कि fb से आपकी personal information delete हो जाए तो permanently facebook Account delete करता है।

इन दोनों मेसे किसी भी तरीके से facebook account को delete किया जा सकता है अगर कुछ समय के लिए facebook id को यूज़ नही करना चाहते है तो उसे deactivate कर सकते है और अगर हमेशा के लिए facebook Account band Kaise Kare तो इसके लिए Id permanently delete भी कर सकते है

Facebook Account Band Kaise Kare ? Humesha Ke Liye

दोस्तों यहाँ में आपको 2 मेथड बताने वाला हु. 1st Deactivate & 2nd Delete यानि आप अगर अपनी फेसबुक आईडी को कुछ डेज के लिए बंद करना चाहते है तो आप 1st मेथड को फॉलो करे और आप अगर अपना permanently facebook account करना चाहते है तो 2nd मेथड फॉलो करे इससे आपकी आईडी हमेशा के लिए रिमूव हो जाएगी और फिर उससे आप बाद में रिकवर नहीं कर पाएंगे.

Mobile Se Facebook Account Delete Kaise Kare – Deactivate FB Id

मोबाइल से फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे किया जाता है इसके बारे में बहुत से मोबाइल यूज़र्स सर्च करते है क्योंकि जायेदातर लोगो के पास स्मार्टफोन होफ़ा है इसलिए यहां पर में फेसबुक अप्प से अकाउंट डिलीट कैसे करे इसी के बारे में बताने वाला हु इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step -1 Open Facebook App

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में facebook app को ओपन करे, अगर फ़ोन में ये अप्प नही है तो प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है

Step-2 Tap On Setting & Privacy

  • फिर facebook app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और फिर अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे फिर यहां पर आपको 3 लाइन ( मेनू ऑप्शन ) दिखेगी उनपर क्लिक करे। और कुछ ऑप्शन दिखेगे इनमेसे setting & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on setting and privacy option

Step-3 Choose Personal Information option In Account Setting

  • इसके बाद setting पर क्लिक करदे और यहां पर account setting में personal information नाम से एक ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करे।
tap on personal information option

Step-4 Tap On Manage Account

  • Personal information पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ पर अपनी सभी वव्यक्तिगत जानकारी दिखेगी यहां पर नीचे manage account वाला एक ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करदे।
facebook account deactivate in hindi

Step-5 Re-enter Your Facebook password

यहाँ पर account के आगे deactivate लिखा दिखेगा deactivate पर क्लिक करे और फिर आपसे आपके facebook account का पासवर्ड एंटर करने के कहा जायेगा। अपने अकाउंट का पासवर्ड re-enter करके कन्फर्म करे और continue पर क्लिक करदे।

Step-6 Deactivating Your Facebook Account

  • फिर आपको account deactivation का रीज़न सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको बहुत सारे रीज़न दिखेगे I Spend Too much Time Using Facebook, I Have another Facebook account Etc जिनमेसे आप कोई भी रीज़न सेलेक्ट कर सकते है यहां पर आप 1st नंबर पर This is Temporary, i’ll Be Back वाला ऑप्शन चुनें और continue पर क्लिक करदे।
facebook account delete karne ka tarika

Step-7 Reactivating Your Account

फिर आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे नीचे स्क्रॉल करने पर reactivate your account वाला एक ऑप्शन दिखेगा जिसमे 7 days सेलेक्ट होगा। मतलब की आप चाहते है कि ऑटोमटिकॉली आपका फेसबुक अकाउंट 7 दिन में reactivate हो जाये

mobile se facebook account delete kare

तो इस ऑप्शन में कोई चेंज न करे और अगर आप 7 दिन से पहले ऑटोमिकॉली अकाउंट reactivate करना चाहते है या नही चाहते है कि ऑटोमटिकॉली फेसबुक अकाउंट रिएक्टिव हो तो इसपर क्लिक करे।

फिर आपको यहां पर 1 days, 2 days, 4 days आदि ऑप्शन इनमेसे जितने भी दिन में अकॉउंट को पुनः चालू करना चाहते है उतने डेज सेलेक्ट कर सकते है और आप नही चाहते है कि आपका फेसबुक अकॉउंट अपने आप चालू हो तो Don’t Reactivate Automatically वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे

Step-8 Deactivate My Account

फिर यहां पर आपको अपने द्वारा बनाये गए सभी फेसबुक पेज दिखेगे अपने अकाउंट को डिलीट करने के बाद आपके फेसबुक पेज unpublished हो जायेगे अगर उनपर कोई दूसरा admin नही है तो इसलिए अपने pages पर अपने दोस्तों मेसे किसी को admin बना दे जो कि आपके पेज को सही से मैनेज कर सके और फिर यहां पर नीचे deactivate my Account बटन पर क्लिक करदे।

tap on deactivate my account

अभी आपका facebook account delete सफलतापूर्वक हो जाएगा। और किसी को भी आपकी प्रोफाइल शो नही होगी।

now your facebook account successfully deactivate

ये मोबाइल से फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का तरीका बहुत सरल है जिसे आप अपने किसी भी स्मार्टफोन में यूज़ कर सकते है।

Facebook Account Deactivate Kaise Kare – Disable FB ID

  • सबसे पहले Faceboook की साइट पर जाये और अपना ईमेल एंड पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करे.
tap-on-setting
  • अब यहाँ राइट में आपको Down Arrow ( Menu) दिखेगा उसपर क्लिक करके Setting पर क्लिक करदे.
general-and-edit
  • सेटिंग में जाने के बाद General पर क्लिक करे और सबसे लास्ट में manage account के सामने edit पर क्लिक करदे.
facebook account delete
  • एडिट पर क्लिक करने के बाद अब यहाँ सबसे निचे deactivate your account का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
enter-facebook-password-and-continue
  • अब यहाँ सिक्योरिटी के लिए आपसे दुबारा अपना facebook password करने के लिए बोला जायेगा, अपने अकाउंट का पासवर्ड एंटर करे और Continueपर क्लिक करदे, Continue पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने Deactivate Facebook account वाला एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिससे भरने के लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करे.
facebook account delete karne ka tarika

1. Reason for leaving में आपको 1st ऑप्शन this is temporary, i’ll be back, automatically reactivate my account चुनना है.

2. यहाँ आपको उतने दिन सेलेक्ट करने है जितने दिन तक आप अपने Facebook Account Deactivate करना चाहते है यहाँ आप 1 day, 4 day, 7 day आदि चुन सकते है और 7 डेज सेलेक्ट करने के बाद 7 दिन तक आपका Facebook Account Disable रहेगा और 7 दिन बाद Automatically Reactivate हो जायेगा.

3. यहाँ आप अपने Facebook ID को deactivate क्यों करना चाहते है वो रीज़न लिख सकते है या इस बॉक्स को ब्लैक भी छोड़ सकते है यानि इसमे कुछ भी न लिखे.

4.यहाँ आपको अपने पेजेज दिखेगे यहाँ edit admins पर क्लिक करके आप अपने fb friends या किसी को अपने पेज का एडमिन बना सकते है.

5. email opt out – आपकी Facebook id Deactivate होने के बाद भी आपके फ्रेंड्स आपको टैग कर सकते है ग्रुप में ज्वाइन करा सकते है अगर आप नहीं चाहते है कीआपके facebook friends ऐसा करे यानि आप चाहते है की उन्हें आपका अकाउंट यानि प्रोफाइल ही न दिखे तो Email opt Out के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके टिक करदे.

6. अगर आपने कोई facebook app id या डेवलपर अकाउंट से एप्प बनाया है और आप अकाउंट डीएक्टिवेट करने के साथ ही इस ऍप आईडी को डिलीट करना चाहते है तो इस बॉक्स पर क्लिक करके टिक करदे और आप ये अप्प डिलीट नहीं करना चाहते तो बॉक्स पर टिक न करे और डिफ़ॉल्ट ( वैसे का वैसा) ही रहने दे.

7. सभी ऑप्शन सही से भरने के बाद डीएक्टिवेट बटन पर क्लिक करदे.

नाउ फ्रेंड्स आपका Facebook Account Deactivate हो जायेगा अब आपके फ्रेंड्स आपकी प्रोफाइल को नहीं देख पाएंगे और जितना टाइम आपने सेट किया है उनते टाइम तक ये रिएक्टिव नहीं होगा

Permanently Facebook Account Delete Kaise Kare 1 Minute Me

दोस्तों अगर आप अपनी फेसबुक आईडी को परमानेंटली डिलीट करना चाहते है यानि की आप हमेशा हमेशा के लिए अपने facebook account delete करना चाहते है तो 1 मिनट से भी कम टाइम में उसको परमानेंटली डिलीट कर सकते है.

लेकिन एक बार आपने अपना अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर दिया और वो रिमूव हो गया तो फिर आप उससे बाद में कभी भी रिकवर नहीं कर पाएंगे.

ये मेथड बहुत ही इजी है एंड उन लोगो के लिए जायदा हेल्पफुल है जिनके 2 से 2 से जाएदा फब फेसबुक आईडी है और वो उन्हें मैनेज नहीं कर पा रहे है इस्सलिये आप भी उनमें से ही एक है

या किसी और प्रॉब्लम की वजह से आप अपनी आईडी डिलीट करना चाहते है जो भी प्रॉब्लम हो 1 मिनट में अपने फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए निचे बताये इन्स्ट्रशन को फॉलो करे

Facebook Delete Karne Ka Tarika Hindi Me

  • सबसे पहले निचे Delete my Account बटन पर क्लिक करे
facebook account delete kiase karte hai
  • अब यहाँ delete my account का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे, आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसे भरने करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे.
re-enter-your-facebook-password-captcha-code-and-ok
  1. यहाँ अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड एंटर कर
  2. Text in the box वाले बॉक्स में ऊपर ब्लैक कलर में जो टेक्स्ट लिखा है जो जैसा का वैसा टेक्स्ट इस बॉक्स में लिखना है. ये एक कॅप्टचा कोड है.
  3. सभी ऑप्शन सही से भरने के बाद ओके पर क्लिक करदे.
tap-on-ok

अब आपको एक मैसेज दिखेगा Your Account Has Been Deactivated From The Site and will be permanently deleted within 14 days.. इस मैसेज का मतलब है की आपने अपनी Facebook Account delete करने की रिक्वेस्ट सेंड करदी है अब 14 डेज में आपका वो परमानेंटली डिलीट हो जायेगा लेकिन अब आप 14 डेज तक अपनी ईद में लोगिन न करे अगर आप 14 डेज से पहले अपने फेसबुक आईडी में लॉगइन कर देते है तो deletion cancel हो जायेगा और आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं होगा.

confirm-deletion-cancel-deletion

दोस्तों अगर आपने अपने facebook account delete करने के लिए रिक्वेस्ट सेंड करदी है और किसी वजह से आप उसको अब डिलीट नहीं करना चाहते है तो आप 14 डेज से पहले अपनी फेसबुक आईडी में लॉगइन करे और cancel deletion पर क्लिक करदे.

और आप अगर परमानेंटली अपनी फेसबुक आईडी को डिलीट करना चाहते है और आपने Deletion की रिक्वेस्ट सेंड करदी है और 14 डेज हो गए है और आपने फब ईद में लॉगइन किया और वो अभी भी ओपन हो रहा है तो यहाँ आपको कन्फर्म देलेशन का ऑप्शन शो होगा इसपर क्लिक करदे.

Important –

Permanently Facebook Account करने के बाद आप 14 डेज तक अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं करेंगे तो वो ऑटोमेटिकली डिलीट हो जायेगा एंड 14 डेज तक भी आपकी आईडी डीएक्टिवेट ही रहेगी.

Facebook Account Delete in Hindi

Facebook id delete karne Ke Fayde के बारे में बताने से पहले आपको एक बात जान लेना आवश्यक की सोशल मीडिया साइट आपके लिए एक अच्छा माध्यम है जिससे आप अपने मन की बात को लोगो तक पहुंचा सकते है

लेकिन ऐसा कुछ लोग केवल और केवल मनोरंजन के लिए ही सोशल मीडिया का उपयोग करते है और हर समय सोशल मीडिया का यूज़ करते रहते है जो बिल्कुल सही नही है इसलिए में आपको facebook account delete करने के कुछ benefits जो यूजर को होते है उनके बारे में बताने वाला हु।

  1. आप पढ़ाई पर फोकस करना चाहते है और अगर आपके exam आने वाले है तो exam time तक facebook account को deactivate कर सकते है और फिर एग्जाम होने के बाद उसे वापस से reactivate कर सकते है। इससे अपनी स्टडी पर फोकस कर पाएंगे।
  2. अपना जायेदातर समय facebook पर spend करते है तो अकाउंट डिलीट करने से आप जायदातर समय पढ़ाई या अन्य दूसरे कामो में भी स्पेंड कर सकते है।
  3. कुछ लोग ऐसे होते है जो फेसबुक को ओपन किये 15 मिनट तक नही रह सकते हैतो ऐसे लोगो को facebook addict कहा जाता है अगर आप भी 15 मिनट भी अपने अकाउंट को ओपन किये बिना नही रह सकते है तो ये addiction भी हो सकता है और अपने फेसबुक अकॉउंट को डिलीट कर इस facebook addiction से बचा जा सकता है।
  4. अगर आप फेसबुक सोशल मीडिया साइट पर एक्टिव रहकर दूसरी सोशल मीडिया पर एक्टिव नही रह पाते तो जब आप इससे अपना अकाउंट रिमूव कर देंगे तो आप दूसरी सोशल मीडिया साइट पर भी एक्टिव रह पायेंगे।

Facebook Account Delete Karne Se Kya Hota Hai

facebook account delete करने से कुछ थोड़े बहुत नुकसान भी यूजर को होते है जैसे –

  1. फेसबुक डिलीट करने के बाद आपके अकॉउंट का सारा डाटा जैसे पोस्ट, फ़ोटो आदि जो भी आपने फेसबुक पर अपलोड की है वो सभी डिलीट हो जाएगा।
  2. Facebook account के friends भी डिलीट हो जायेगे, बहुत से लोगो को facebook पर friend बनाने में बहुत समय लग जाता है तो अगर आप एक बार अपना facebook account permanently delete कर देते है तो इससे आपके जितने भी फेसबुक फ्रेंड्स होंगे वो सभी डिलीट हो जायेगे।
  3. इससे आप अपने दोस्तो के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड नही रह पाएंगे और उनकी गतिविधियों के बारे में नही जान पायेंगे।
  4. facebook account delete करने के बाद जितनी भी एप्प्स और साइट में आपने फेसबुक से लॉगिन किया होगा या जो भी अप्प्स और साइट आपके फेसबुक अकाउंट से कनेक्टेड होंगे वो डिसकनेक्ट हो जायेगे।

दोस्तो हमेशा के लिए फेसबुक अकाउंट को बंद कैसे करते है ,मोबाइल से Facebook Account Delete & Deactivate Kaise Kare ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी फेसबुक से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

26 COMMENTS

  1. Comment: haan mujhe pasand aaya bahut achha tip likhe hain sir. Aur ek mera problem ek mera gmail a/c kharab ho gaya kaise sahi kare sir yeh gmail jo niche likhe hai gmail

    • thanks facebook account ko delete kaise karte hai wala ye article aapko accha laga acchi baat hai isse apne friends ke sath social media sites par bhi share kare.

  2. sir Bina login kare Bina number ke kya Facebook account delete ho sakta hai Agar Aisi Koi Jankari Mili To Mujhe Gmail account par bhej de thank you

    • bina login kiye Facebook id delete nahi kar sakte Aur essa koi tarika nahi hai but facebook se realted other tricks ke liye aap humari site ko subscribe kar sakte hai isske aapko apne email par new post ki notification mil jayegi.

  3. Sir maine apna facebook kuch din pahle he delete kar diya hai , agar mujhe purane deta wapas chahiye to mujhe iske liye kya karna hoga.

  4. Mere paas ek fb id tha jo mujhse band ho gaya or uske jagah naya id ban gaya ab mai purana id kholta hu to naya wala id khul jata hai ab mai purana id kholna chahta hi.
    please help me .

  5. Mere paas ek fb id tha jo mujhse band ho gaya or uske jagah naya id ban gaya ab mai purana id kholta hu to naya wala id khul jata hai ab mai purana id kholna chahta hi.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here