Facebook Profile को Page में Convert कैसे करे ( 2024 )

26

Facebook Profile को Page में Convert के बाद आपके पेज पर ऑटोमेटिकली लाइक और फ़ॉलोवेर्स बढ़ जाते है, यानि कि जितने आपके फेसबुक अकाउंट के फ्रेंड होते है, वो सारे लाइक में बदल जाते है, यह फेसबुक का कमाल का फीचर है जो कि हर यूजर उपयोग कर सकता है, बहुत सारे सेलिब्रिटी भी अपना अकाउंट बनाने के वजाए अपना पेज बनाना पसंद करते है, क्योकी उनके फ़ॉलोवेर्स लाखों से करोड़ो में होते है,

और फेसबुक पेज पर कितने भी लोग लाइक कर सकते है और कितने भी लोग फॉलो कर सकते है, इसकी कोई लिमिट नही होती है, इसलिए अधिकतर Social Media Influencer का अपना एक पेज होता है, और उसपर ही वो सारे पोस्ट को साझा करते है, फेसबुक पर अपने Page तो देखें ही होंगे, आपको लगभग सभी श्रेणी जैसे मनोरंजन, ब्रांड और उत्पाद, पुस्तक और पत्रिका, फिल्में, संगीत, लोग, वेबसाइट और ब्लॉग आदि सभी प्रकार के पेज दिखते हैं ये आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपने सोचा है अपनी Facebook ID को पेज में कन्वर्ट कर सकते हैं, आपके जितने भी फ्रेंड होंगे वो भी सभी लाइक में बदल जाते है।

Facebook Profile को Page में कैसे Convert करे

Contents

फेसबुक प्रोफाइल को पेज के बदलने के लिए Migration वाला फीचर फेसबुक में ही मिल जाता है, और इसे यूज़ करने के लिए आपका Facebook Profile Name और Page Name एक जैसा होना चाहिए, तभी आप प्रोफाइल को पेज में बदल पाएंगे।

Facebook Profile को पेज में Convert करने के लिए आपको दूसरा फेसबुक अकाउंट बनाने की जरूरत नही है, बल्कि पुराने अकाउंट का यूज़ भी कर सकते है, और आपके अकाउंट पर 5000 Friends होना जरूरी नही है, आपके Account पर 500, 1000 या 2000 Friends हो तब भी उसे माइग्रेट कर सकते है, और Facebook Page Migration के बाद प्रोफाइल में बहुत सारी चीजें बदल जाती है, आपकी प्रोफाइल पेज की तरह दिखने लगती है, और Like और Follow वाले ऑप्शन दिखते है।

Facebook Account को Page में Convert करने पर क्या क्या बदलाव होंगे

  1. आपके Facebook के सभी दोस्त और फॉलोअर्स (जो आपको फॉलो कर रहे हैं) फेसबुक पेज के फॉलोअर्स बन जाएंगे मतलब वो सभी मेरे लाइक बदल जाएंगे।
  2. जैसे आपके 1000 दोस्त हैं तो 1000 लाइक में बदल जायेंगे
  3. आपका यूजरनेम (जो आपकी प्रोफाइल लिंक में होता है ) वो पेज का यूजरनेम बन जाएगा जिसे आप बदल भी सकते हैं।
  4. आपका Name Page का Name Change हो जाएगा, इसे भी आप बदल सकते हैं।
  5. आपकी Profile Image या Cover Photo की इमेज या कवर फोटो बन जाएगा।

Facebook Account को Page में कैसे बदलें

  • सबसे पहले अपने Facebook Account में Log In करें।
  • यहां आपको जो Convert Button दिख रहा है उसपर पर क्लिक करें।
click-Get-started-option
  • अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी उसमें Get Start पर क्लिक करें।
facebook profile ko page me kaise badle
  • अब एक विंडो ओपन होगी, नया फेसबुक पेज बनाया है, हमें Continue पर करना है।
  • अब आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना है, सभी स्टेप्स को सही से फॉलो करें
facebook profile ko page me convert kare
  1. Category में आपको Page Category के बारे में बताना है, पूर्व, मज़ाकिया, प्रेम, दुखद, व्यवसाय, ब्रांड आदि
  2. अपने पेज का नाम बताइये।
  3. Address में अपना एड्रेस लिखना है, जैसे अपना शहर, डिस्ट्रिक्ट लोकेशन।
  4. फ़ोन नंबर में अपना नंबर डालें
  5. Short Description में आपके पेज के बारे में 2-4 लाइन लिखना है।
select-all-friends-and-next
  • अपनी सभी डिटेल सही है एक बार चेक करें, Next पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक विंडो खुली होगी जिसमें आपको अपनी फेसबुक आईडी के फ्रेंड्स को पेज जोड़ने होंगे ।
  • आपके यहां दोस्तों के लिए बहुत सारे विकल्प दिखेंगे, लेकिन अगर आप अपने सभी दोस्तों को एक साथ अपने पेज पर जोड़ना चाहते हैं तो उसे चुनें।

Facebook Profile को Page में कैसे बदले

  • अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करने के बाद में आपको अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है, और अपने फेसबुक नाम पर क्लिक करना है।
  • अभी आप अपनी Facebook Profile में पहुँच जाएंगे, इसमे आपको Edit Profile के आगे 3 Dot पर क्लिक करना है।
  • और यहाँ पर कुछ ऑप्शन दिखेगें, इनमेसे आपको Turn On Professional Mode पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको बताया जाएगा कि प्रोफेशनल मोड को ऑन करने के बाद कुछ ऑप्शन आपके अकाउंट में ऐड हो जाएंगे, आपको Turn on पर क्लिक करना है।
  • अभी सफलतापूर्वक Professional Mode Enable हो जाएगा, और आपके सारे Friends आपके Followers बन जायेंगे।
  • इस तरह से कुछ ही मिनट में 5000 Followers कर सकते है।
  • वैसे तो यह तरीका फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा है, इससे आपकी प्रोफाइल प्रोफेशनल बन जाती है, और आपको कोई भी उसे चेक करता है तो उसे प्रोफेशनल डैशबोर्ड ही दिखता है, इसमे आप Profile Insight को भी देख सकते है।

Important Facebook Page को Convert करने का तरीका बदल चुका है, पहले आप अपनी प्रोफाइल को पेज में कुछ ही मिनट में बदल सकते थे, लेकिन अभी Migrate वाला कोई विकल्प ही नही है, और Facebook New Dashboard में आपको Page भी दूसरी प्रोफाइल की तरह ही दिखते है, और किसी भी Profile में Switch कर सकते है, और उनको एडिट भी कर सकते है।

Facebook Account को पेज में बदलने से पहले क्या करे

  1. आपकी जो भी Personal Photos ली हैं उन्हें डाउनलोड कर लें।
  2. मैसेज चेक कर ले अगर मैसेज को डिलीट करना है, तो डिलीट कर दे।
  3. Facebook ID Page में कन्वर्ट होने के बाद आपकी Chat, Message और Conversation Delete हो जाएगी, इसलिए अपना सारा Data Download कर लें।
  4. अगर आपका कोई पेज है तो किसी को उसका एडमिन बना दे।

FAQs –

फेसबुक पर प्रोफाइल को पेज में बदलने के लिए आपको प्रोफाइल को प्रोफेशनल मोड में चेंज कर सकते है, इससे आपके अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स बढ़ जाते है।

अपने फेसबुक पेज पर लाइक और फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको पेज पर कोई न कोई पोस्ट शेयर करनी होती है, और Photo और Video भी Post करना होता है, जब आप अपने पेज पर Long Video को Upload करते है तो यह Watch Now वाले सेक्शन में दिखते है, और इससे आपके वीडियो को अधिक से अधिक लोग व्यू करते है और आपके पेज को लाइक और फॉलो भी करते है।

Facebook Profile को Page में कैसे बदले इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

26 COMMENTS

  1. friend Request kaise aayegi aapka facebook account page me badal jayga or usko sirf like kiya ja sakega aap puri post dubara read kare….

  2. Hello bro mene fb page ko convert kar diya hai but ek problam hai ki meri fb profile id name page ka name ban gya hai to me ab page se kaise mera real name change karu. Muje mere page par kuch our name dalna hai..mene bahut koshis ki feer bhi name ka option ab ni atha hai.please help me.

  3. aapko apne facebook id yani jo page me convert ho gayi hai usme liked message or more 3 option dikhege jismese more par click kare or edit page info par click kare ab aapko name ka option dikhega jisme aap apne page ka name change kar sakte hai or save par click karde agar aapko kuch samaz na aaya ho to dubara comment kare

    • convert name aap about your page me name ka option hai usme likh sakte hai jab aapki id page me convert ho jayegi to vo name show hoga lekin agar aapne abhi apni facebook id ko page me convert nahi kiya hai to aap uska name change karde jo aap facebook page me dikhana chahate hai to vo name hi page me show hoga.

    • bro phone se try karke dekh sakte ho. lekin pc se aap asani se facebook account ko page me convert kar sakte hai. lekin agar aap mobile se facbook profile page me change karna chahate hai to apne phone me google crome browser ka use kare or usme desktop view option select karde.. and kuch samajh me nahi aaya ho to dubara comment kare.. thanks keep visit..

  4. fb acont ko page m converd krne k bad only page ko rakhna h account ko nh
    coz search krne pr dono show ho rahi h kya isa nh ho sakta ki bs page hi show ho sake?

    • aapne agar iss post me bataye sabhi instruction ko sahi se follow kiya hai to 5000 like aane chahaiye sayad aapke instruction ko follow karne me koi mistake ho gayi hogi.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here