Facebook Account Locked Disabled होने पर Unlock कैसे करे ( 2022 )

50
facebook account locked hone par unlock karne ka tarika

फेसबुक ने अपने उपयोगकर्ता के लिए कुछ नियम बनाये है जिनको सभी उपयोगकर्ता को स्वीकार करना होता है, जब आप फेसबुक पर पहली बार अकाउंट बनाते है, तो इसमें आपको Term And Condition वाला ऑप्शन दिखता है, आपने देखा होगा कि बहुत से लोगो का Facebook Account Locked हो जाता है तो ऐसा इसलिए होता है क्योकि वो इसमे Rules को Follow नही करते है,

ऐसी स्थिति में आप अपने फेसबुक अकाउंट का उपयोग नही कर सकते है है, क्योकि आपका अकाउंट ही ओपन नही होता है बल्कि उसमें Temporarily Locked या Disabled वाला मैसेज दिखता है, इसके बाद बहुत से लोग सोचते है कि Facebook Account को फिरसे ओपन कर सकते है तो इसके लिए ऑप्शन मिल जाता है, आपको फेसबुक पर अपनी Identity को कन्फर्म कराना होता है, इसके लिये आईडी कार्ड, आधार कार्ड आदि डॉक्यूमेंट का यूज़ कर सकते है।

Facebook Account Locked होने पर Unlock कैसे करे ?

Contents

जब आपका Facebook Account Locked हो जाता है, तो उसे  ओपन करने पर This Account is Temporarily Locked वाला मैसेज दीखता है और आपने जिस ईमेल को फेसबुक में यूज़ किया था उस ईमेल पर आपको एक कन्फर्मेशन कोड आता है, जिसपर आप क्लिक करके फेसबुक पर जाते है फिर भी आपका अकाउंट पूरी तरह Reactivate नहीं होता, उसमे Photo tag Verification आने लगता है यानि आपको अपने फ्रेंड्स को देखकर Identify करना होता की ये साधारण बात है

अगर किसी भी कारण से आपका Facebook Account Locked / Disabled हो गया है तो उसे Unlock कर सकते है, इसके लिए आपको एक फॉर्म को भरना होता है, जिसमे आपको अपना नाम, ईमेल और फ़ोन और आईडी कार्ड की जानकारी बताना होता है, Facebook Account Disabled होने के बाद 30 दिन से पहले ही आपको इस फॉर्म को भरना होता है, क्योकि इसके बाद आपका अकाउंट हमेसा के लिए बंद हो जाता है, और फिर इसके बाद आप अपने अकाउंट का Review के लिए Request नही कर सकते है, जब आपका Facebook ID Lock होता है तो अपने अकाउंट में लॉगिन करने पर लॉक्ड वाला मैसेज दिखता है,

इसके बाद न ही आप अपनी प्रोफाइल को देख सकते है और आपको होमपेज या किसी की पोस्ट नही दिखती है, वैसे तो कभी कभी Facebook पर Like & Comment Locked भी हो जाती है, लेकिन ऐसी स्तिथि में आप अपने अकाउंट का उपयोग कर सकते है, और अगर आपकी Like लॉक्ड हो गयी है तो आप किसी की पोस्ट को लाइक नही कर पाते, और अगर आपकी कमेंट Locked हुई है तो आप किसी की पोस्ट पर कमेंट नही सकते है, लेकिन अपने Facebook Account पर अपने Friends की पोस्ट को व्यू कर सकते है, और किसी की पोस्ट को Share भी कर सकते है और नए फ्रेंड भी बना सकते है, और Photo, Video, Text आदि में Facebook पर Post भी कर सकते है और स्टोरीज को भी पोस्ट कर सकते है।

Facebook Account Locked होने के 5 कारण

जब आप फेसबुक पर 1 दिन में 500 या 1000 Friend Request सेंड करते है तो इससे आपकी आईडी लॉक हो सकती है।

अगर आप किसी साइट का लिंक बहुत जाएदा बार फेसबुक पर साझा करते है।

फेसबुक पर Poke फ़ीचर का जाएदा उपयोग करने पर भी अकाउंट ब्लॉक हो जाता है।

फेसबुक पर बहुत से लोगो को मेंशन और टैग एक साथ करना, और कमेंट में बहुत से उपयोगकर्ता को मेंशन करना।

सभी फेसबुक उपयोगकर्ता की पोस्ट पर एक साथ लाइक और कमेंट करना, और एक ही पोस्ट पर बहुत जाएदा बार कमेंट करना।

वैसे तो Facebook Account Locked होने के कई सारे कारण हो सकते है, जिसमे एक बार में बहुत सारी पोस्ट को लाइक करना, एक साथ बहुत से लोगो की फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करना, बहुत सारे लोगो को Friend Request भेजना और पोस्ट में अधिक लिंक को ऐड करना आदि कारण शामिल है, बहुत से लोग जब फेसबुक खाता बनाते है तो उसके बाद अपने अकाउंट पर फ्रेंड बनाना शुरू कर देते है ,

और Add Friends वाले ऑप्शन मे जाने के बाद सभी लोगो को Friend Request send करने लगते है, लेकिन ऐसा नही करना चाहिए क्योंकि अगर आप एक साथ बहुत अधिक लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है तो इससे आपका Facebook Account Locked भी हो सकता है, इसलिए एक साथ सभी लोगो को रिक्वेस्ट न सेंड करे और उन्ही लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड कर सकते है जिनको आप जानते है,

और आपको फेसबुक पर सही नाम और बर्थडे डेट एंटर करनी चाहिये क्योकि जब आपका Facebook Account Temporarily Locked होता है तो आपसे Date Of Birth कन्फर्म करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है, अगर आपने फेसबुक पर खाता बनाते समय अपनी सही डेट ऑफ बर्थ भरी है तो उसे आप आसानी से इस ऑप्शन में लिख सकते है, लेकिन आपने फेसबुक अकाउंट बनाते समय ऐसे ही किसी भी बर्थडे डेट को एंटर कर दिया तो वो आपको याद नही।रहेगी और अपने अकाउंट को अनलॉक नही पाएंगे, इसलिए आपको Facebook Account में अपना नाम और Date Of Birth को सही सही लिखना है।

Facebook Account Locked & Disabled होने पर Unlock कैसे करे ( 2022 )

Facebook Disabled Account को Reactivate करने के लिए Appeal Form को भरना होता है, इसके बाद जब आपकी अपील की रिक्वेस्ट फेसबुक टीम को प्राप्त होती है तो वो आपके अकाउंट को रिव्यु करते है और जो Facebook Account Locked हुआ है उसे अनलॉक कर देते है, जैसा कि मैंने बताया कि आपको 30 Days तक जी अपील रिक्वेस्ट Send करने के लिए ऑप्शन मिलता है, उसके बाद इस ऑप्शन का उपयोग नही कर सकते है, इसलिए अगर आपका अभी ही Facebook Account Locked हुआ है तो उसे Unlock करा सकते है, इसके लिए फेसबुक एप्प का भी उपयोग कर सकते है, यहाँ पर आपको 2 मेथड के बारे में बताने वाला हु, इनमेसे किसी भी मेथड का उपयोग करके अपने फेसबुक अकाउंट को अनलॉक कर सकते है।

Facebook Account Locked होने पर Unlock करने का तरीका ( मोबाइल से )

  • अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे, इसके बाद यहा पर Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Help & Support वाले ऑप्शन में Help Center वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on help center option in facebook
  • इसके बाद यहां पर आपको Search Box दिखेगा, इस सर्च बॉक्स में Facebook Locked Account या Disabled Account लिखकर सर्च करे, फिर आपको यहाँ पर 1st पर My Personal Account is Disabled ऐसा लिखा दिखेगा,
  • इसपर क्लिक करे और नीचे स्क्रॉल करने पर Request a Review वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको एक फॉर्म दिख दिखने लगेगा।
  1. Your Full Name – यहां पर आपको अपने उस Facebook Account का पूरा नाम लिखना है जो Locked /Disabled हुआ है।
  2. Choose File – इस ऑप्शन में आपको अपनी आईडी का फोटो सेलेक्ट करना है, Choose File पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड को सिलेक्ट कर सकते है, ध्यान रहें कि आपके फेसबुक अकाउंट का नाम और आधार कार्ड का नाम एक ही होना चाहिए।
  3. Send – इसके बाद आपको Send वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Facebook Disabled ID को Unlock कैसे करे ?

  • अपने डेस्कटॉप डिवाइस में किसी भी Browser को ओपन करे, इसके बाद आपको डिसेबल अकाउंट अनलॉक फॉर्म पर जाना है।
  • इसके बाद इस Facebook Account Locked Unlock फॉर्म को आपको पूरा भरना होगा।
facebook account locked hone par unlock kaise kare
  1. Login Email Address Or Mobile Number – अगर आपने ईमेल से अपनी Facebook Id बनाई है तो यहां पर आपको अपना ईमेल लिखना है, और अगर आपने फेसबुक अकाउंट बनाते समय मोबाइल नंबर का उपयोग किया है तो यहां पर अपना 10 अंक का नंबर लिखे।1.
  2. Your Full Name – इस ऑप्शन मे अपना पूरा नाम लिखे, यही नाम आपके उस Facebook Account का होना चाहिए जो Locked हुआ है।
  3. Your Id – इसमें Choose File वाले ऑप्शन में आप अपना आईडी कार्ड अपलोड करना है, यहां पर आप आधार कार्ड को अपलोड कर सकते है।
  4. Send – सभी जानकारी सही लिखने के बाद में Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Facebook Locked Account को Unlock कैसे करे (FAQs ) –

मेरा फेसबुक अकाउंट लॉक क्यो होता है ?

जब आप फेसबुक के नियमो और शर्तो का सही से पालन नही करते तो आपके अकाउंट को फेसबुक के द्वारा डिसेबल कर दिया जाता है।

क्या Facebook Account Locked होने पर Unlock कर सकते है ?

हां, इसके लिए फेसबुक के द्वारा उपयोगकर्ता को अपील फॉर्म प्रदान किया जाता है जिसके द्वारा अपने अकाउंट को फिरसे Reactivate कर सकते है

फेसबुक पर लाइक और कमेंट कैसे अनलॉक करे ?

फेसबुक पर लाइक और कमेंट लॉक होने पर भी इसी तरीके से अपनी अकाउंट की लाइक और कमेंट को अनलॉक कर सकते है।

Facebook Locked id को Reactivate कैसे करे ?

इस आर्टिकल में बताए गए तरीके से आप अपनी फेसबुक आईडी को अनलॉक कर सकते है।

निष्कर्ष –

Facebook Account Locked होने पर Unlock कैसे करे, अगर आप चाहते है कि कभी भी आपका फेसबुक अकाउंट डिसेबल न हो तो इसके लिए आप Facebook के नियमो का सही से फॉलो कर सकते है, इसमे आपको Friend Request, Like, Comment आदि ऑप्शन का लिमिट से जाएदा उपयोग नही करना है, और आप अगर आप Facebook पर Friend बनाना चाहते है तो सभी को एक साथ Friend Request न Send करे, कुछ लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करने के बाद जब वो आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करले तभी दूसरे लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करे, इससे आपका अकाउंट लॉक नही होगा इसके अलावा आप अपनी फेसबुक आईडी को वेरीफाई भी करा सकते है।

दोस्तो Facebook Account Locked Disabled होने पर Unlock कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, ऐसी और भी सोशल मीडिया से सम्बंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

50 COMMENTS

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने। अक्सर अन्य‍ वेबसाइट या एप्प गेम्स से कनेक्टिविटी करते समय हमारी फेसबुक लॉक हो जाती है। आपके बताए गए तरीके सभी फेसबुक यूजर्स को बहुत मदत मिलेगी।

    • thanks jamshed ji for your valuable comment (आपके मूल्यवान टिप्पणी के लिए धन्यवाद जमशेद जी), yes aapne sahi kaha facebook account locked disabled unblock recover karne wali ye trick sabhi logo ke liye helpful hogi. essi or bhi fb se related tricks ke liye aap humari site par visit karte rahe.

  2. Bro mera ek id hai woh locked ho gaya hai
    Maine bahut kuch try kya par unlock nahi kar paya

    Agar ap usse unlock kar k de sakte ho toh main email aur paasword apko dunga
    If uh don’t mind please bahut zaroori hai mere liye woh id

    • aap iss post me bataye instustion ko follow kare issme facebook locked id unlocked karane ke tested method share kiye gaye hai inse aapka facebook account asani se reactivate ho jayega.

  3. hello bhai,,Full ap k btaya howay step follow kiya man nay but Phir b WO log in k baad disable application page per chala gaya,jidar say prof dalatay han,,,matlb k WO let us know wala

    • jigar ji facebook disable account ko unlock karane wali latest trick hum jald hi share karne wale hai jo aapke liye useful hogi. us trick wali post ki notification apne email par pane ke liye aap humari site ko subscribe karle aapko post ka notification email par mil jayega.

  4. भाई आपने जैसा कहा वैसा किया लेकीन कोई फायदा नही हुआ । कृपया समाधान करें । बहुत जरूरी id है भाई real id है फेक नही फिर भी नही खुल रही । उचित समाधान बताए ?

    • agar iss method se aapki id unlock nahi ho rahi hai to aap thoda wait kare facebook photo tag verification bypass karne ki new post me jald ki karunga.

  5. Bhai ji mera fb locked ho gaya hai aur ye trick ke jariye unblock karana chaha phir bhi koi phayada nahi hua.
    Bhai ji kya aap meri help karenge.kya aap apana whatsapp na. denge

  6. Men ne esy hi kia jesy ap ne likha hua ha but wnhaa pr ye ata ha k ye password glt ha but us ka password yehi tha
    I’d open nai ho rhi
    So plzz help me plzzz

    • agar iss method se aapki id open nahi ho rahi hai to usse verified kara sakte ho. facebook id verify kaise karte hai isski post maine already ki hui hai jisse aap facebook category me jakar read kar sakte ho.

  7. Mera Facebook block ho gaya log in karne pe confirm your indentity mang raha hai or OK karne par upload a photo of yourself aaraha hai. Uske niche choose file hai

  8. Sir mere fb se kisi ka pic like nhi ho rha hai
    Msg or comments kr pa rhe hai or sirf like nhi kr pa rhe Hain
    So plzzz Kya kre btaiye

    • aapke facebook account par likes disable ho gaye hai apne friends ko bole ki vo aapko poke kare facebook par poke feature kya hai isske bare me maine already post ki hai jisse aap facebook category me jakar read kar sakte hai.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here