Facebook पर Single Name कैसे Set करे ( Last Name Hide 2023 )

1
facebook account single name kaise set kare last name hide on fb

अगर Facebook Par Single Name Set Kaise Kare इसके बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है,Facebook Account बनाने के बाद में हर कोई अपनी प्रोफाइल को अच्छा दिखाना चाहते है, इसलिए बहुत से लोग सिर्फ अपना नाम ही फेसबुक पर लिखना पसंद करते है, उन्हें अपना उपनाम लिखना अच्छा नही लगता है, लेकिन फेसबुक पर जब आप केवल अपना नाम लिखकर सेव करते है तो आपसे Last Name को एंटर करने के लिए भी कहा जाता है,

इसलिये आपको Facebook पर Single Name कैसे लिखे इसकी ट्रिक बताने वाला हु, जिसका यूज़ करने पर कोई भी कोई भी फेसबुक यूजर बहुत ही सरलता से आपको अपनी पोस्ट में टैग कर सकता है और किसी भी इमेज, वीडियो आदि पोस्ट की कमेंट में भी मेंशन कर सकता है।

Facebook Account पर Single Name कैसे Set करे ( Last Name Hide 2023 )

Contents

फेसबुक पर सिंगल नाम सेट करने के लिए तमिल भाषा को सिलेक्ट करके पर्सनल इनफार्मेशन में अपने नाम के सामने एडिट पर क्लिक करना होता है और फिर फर्स्ट ऑप्शन में अपना नाम डालकर Facebook Single Name Set कर सकते है।

फेसबुक अकाउंट का नाम बदलने के बाद दुबारा से उसे 60 में दिन ही बदला जा सकता है, इसलिए आप अपना कौनसा Single Name Set करना चाहते है इसे पहले से डिसाइड करले, यह ऑप्शन Username की तरह नही है, यानी कि इसमे आप कुछ भी लिख सकते है, यानि कि दूसरे किसी फेसबुक यूजर का नाम Similor है तब भी उसको सिलेक्ट कर सकते है।

Facebook पर Single Name कैसे Set करे

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Facebook Lite की एप्प डाउनलोड करना है, अगर आप एंड्राइड यूजर है तो गूगल प्ले स्टोर से फेसबुक एप्प डाउनलोड कर सकते है और iPhone users इसे itunes से डाउनलोड कर सकते है।
  • अब App Dowload & Install करने के बाद इसमे अपना ईमेल एंड पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करे।
tap-on-3-lines
  • अपने अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आपको अपना पूरा नाम और Profile Icon दिखेगा, जैसा की ऊपर आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है की अभी मेरी आईडी में लास्ट नाम है।
tap-on-language
  • यहाँ नीचे स्क्रॉल करे फिर आपको Language का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
choose-tamil-language
  • अब आपको English Language पहले से सेट दिखेगी, यहाँ पर आपको नीचे स्क्रॉल करना है और Facebook Single Name करने के लिए गुजरती भाषा के ऊपर आपको Tamil Language दिखेगी इसे सेलेक्ट कर देना है।
now-langauge-changing-process-start
  • अब आपकी Facebook id की लैंग्वेज चेंज होना स्टार्ट हो जाएगी 30 से 60 सेकंड तक Wait करे।
now-your-facebook-id-langauge-successfully-changed
  • अब Facebook Account की Language सफलतापूर्वक बदल जायेगी, आपको सभी स्टेप को Carefully Follow करना होगा, क्योंकि आपको सारे ऑप्शन तमिल भाषा में दिखने लगेंगे आपने अगर कोई Option Enable कर दिया तो फिर उसे बाद में Disable नहीं कर पाएंगे, इसलिए यहाँ FB Single Name Trick के सभी इंस्ट्रक्शन को आप स्क्रीनशॉट में देख कर ही फॉलो कर सकते है।
tap-on-account-setting
  • आपको Account Setting ऑप्शन में जाना है जिसके लिए नीचे स्क्रॉल करे Setting icon वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
tap-on-general
  • अब अकाउंट में जाने के बाद यहाँ 1st वाले ऑप्शन Personal Information पर क्लिक करदे।
tap-on-your-name
  • यहाँ आपको अपना नाम दिखने लगेगा, इसके आगे Edit पर क्लिक करे।
tap-last-name-and-clear-last-name
  • अब यहाँ Last Name वाले बॉक्स पर क्लिक करके इसे हटादे, अगर आपको अपने First Name में कोई बदलाव करना है तो इसपर क्लिक करने के बाद इसे हटाकर यहाँ अपने पसंद का नाम डाल सकते है।
tap-on-change-name-button
  • First Name वाले बॉक्स में अपना नाम लिखा रहने दे, और Middle & Last वाले बॉक्स को खाली रखे जैसा आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है और Blue Color में Review Change बटन पर क्लिक करदे।
confirm-name-change
  1. अब यहाँ आप देख सकते है की आपका नाम चेंज होने के बाद कैसा दिखेगा, इस बॉक्स में अपना Facebook Account का पासवर्ड एंटर करे।
  2. Save Changes पर क्लिक करदे।
now-you-can-see-your-facebook-account-name-is-single

अब आपका Facebook Account Single Name हो चुका है।

tap-on-language-option

लेकिन अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ अभी आपको Facebook Account की Language Change करनी है इसके लिए होमपेज पर पर आपको Notification के ठीक निचे Language Option पर क्लिक करदे।

select-english-language
  • अब यहाँ English को सेलेक्ट करदे,आपके अकाउंट की भाषा बदलना स्टार्ट हो जाएगी।
facebook-account-single-name
  • आपके अकाउंट की लैंग्वेज चेंज हो चुकी है और आपका फेसबुक अकाउंट सिंगल नाम हो चुका है।

FB Single Name रखने के फायदे –

1.आप अपना Surname छुपाना चाहते है और आप नहीं चाहते है की आपका उपनाम किसी को पता चले।

2.Facebook पर Single Name रखने से आपके प्रोफाइल आइकॉन के साथ यही नाम दिखाई देता है, इसी के साथ मे आप Nickname को भी जोड़ सकते है जो कि बहुत अच्छा दिखता है और इसमें कुछ भी लिख सकते है।

3.फेसबुक अकाउंट सिंगल नाम करने से आपका फ्रेंड्स या कोई भी आपको किसी भी FB Post या Comment में आसानी से मेंशन कर सकता है।

4. FB पर Surname या Last Name बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपके दोस्तों को आपको Identify करना आसान हो जाता है क्योंकि आपका First Name किसी से मैच हो सकता है लास्ट नाम बहुत से लोगो के अलग अलग ही रहते है।

5. आपको अपने दोस्तों में अपने अकाउंट को पॉपुलर दिखना है तो ये तरीका अच्छा है इससे आपकी Facebook ID का नाम आपके फ्रेंड्स से जायदा अच्छा दिखेगा।

निष्कर्ष –

दोस्तों Facebook Account पर Single Name कैसे रखे ये आप सीख ही गये होंगे ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और ऐसी और भी FB Tricks के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here