फेसबुक जैसी Social Network Website कैसे बनाये ( Social Media)

17
free me facebook jesi social network website kaise banaye full detail in hindi

Hii friends फेसबुक जैसी Social Network Website कैसे बनाये, फ्री मे फेसबुक जैसी साईट कैसे बनायें ये मैं आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा, इंटरनेट पर 90% लोग सोशल मीडिया का यूज़ करते है, Social Media में Facebook, WhtasApp, Instagram, Twitter आदि आते है, आज कल आपको ऐसा कोई नहीं दिखेगा जो Facebook & WhatsApp को इस्तेमाल नहीं करता लगभग सभी लोग इनका उसे करते है.

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी Facebook अभी जितना पॉपुलर है पहले वो उतना पॉपुलर नहीं था एंड इसे अभी मिलियन एंड बिल्लिओन्स की संख्या में लोग इसे करते है एंड पहले इसे बहुत कम यानि 100 से भी कम लोग उसे करते थे.

एंड पहले इस्सके नाम थे फेसबुक था एंड इस्सके फाउंडर मार्क ज़ुकेरबर्ग ने भी नहीं सोचा था को ये साइट आगे जाकर इतनी पॉपुलर हो जाएगी. की सभी कंट्री के लोग इस्सके इस्तेमाल करने लगेंगे. इस्सलिये आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपनी खुद फ्री मे फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्क वेबसाइट कैसे बना सकते है. या सोशल नेटवर्किंग साईट कैसे बना सकते है

अगर आप भी social network website का यूज़ करते है तो आपके मन मे भी सवाल आता होगा क्या हम अपनी social network website बना सकते है तो ऐसा संभव है, वैसे तो कोई भी आसानी से अपनी सोशल मीडिया साइट बना सकता है लेकिन उसको मैनेज करने या उसको लोकप्रिय बनाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी, लेकिन अगर आप सिर्फ मनोरंजन के लिए अपनी social network website बनाना चाहते है

और उसपर अपने दोस्तो के साथ मे बात करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है और में आपको जो तरीका बताने वाला हु वो फ्री मेथड है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा और किसी भी प्लान को नही खरीदना होगा, और बहुत ही आसानी से आपकी social network website यानि चैटरूम वेबसाइट बन जाएगी जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ में चैट कर पाएंगे,

इसमें आप अपने जिन भी दोस्तो के साथ मे बात करना चाहते है उनको वेबसाइट में जोड़कर उन लोगो को मेंबर बना कर उनके साथ मे चैट कर सकते है। ट्विटर, फेसबुक जैसी social network website वेबसाइट कैसे बनाते है ये लिखकर बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है तो आप ऐसा ही लिखकर सर्च कर रहे है तो इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु।।

Facebook Jaisi Website Kaise Banaye ? Iska Kya Fayda Hai

Contents

  • इंटरनेट पर बहुत से लोग वेबसाइट बनाने के लिए ब्लॉगर का यूज़ करते है और आप भी आसानी से ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना सकते है ब्लॉग कैसे बनाते है ये जानने के लिए आप यहाँ क्लिक करके पोस्ट रीड कर सकते है
  • लेकिन इंटरनेट पर पहले से बहुत से ब्लॉग है इसलिए अगर सबसे हटकर यानि खुद की अलग पहचान बनाना चाहते है तो आप अपनी सोशल मीडिया साइट बना सकते है.
  • Facebook जैसी Social Network Website बिकुल फेसबुक की तरह होगी मतलब इसपर आसानी से आप अपने फ्रेंड्स को ऐड कर सकते है और उनसे चैट या उन्हें कर सकते है.
  • इस साईट से आप पैसे भी कमा सकते है पैसे कमाने के लिए आप advertisement Network\ का यूज़ कर सकते है.
  • आप अपनी Social Network Website बनाकर उसे फिर आप पॉपुलर बनाने के बाद आप उसे करोड़पति तक बन सकते है क्योंकि आप जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया का उसे कितने लोग करते है.
  • यहाँ मैं आपको जो तरीका बता रहा हु उस्समे आपको जयदा नॉलेज की जरुरत नहीं है एंड ये बिलकुल आसान तरीका है.

Free Me Twitter Facebook Jaisa Social Media WebSite Kaise Banaye

वैसे फेसबुक जैसी Social Network Website को बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (CSS ,  html  Javascript, php etc) की नॉलेज होना जरुरी है लेकिन अगर आपको कोडन नहीं आती है या प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में आपको कुछ पता नहीं है तो आप सही जगह है यहाँ मैं आपको विथाउट कोडन सोशल नेटवर्क बनाने के बारे में ही बताऊंगा

सोशल मीडिया साइट बनाने के लिए आपको एक अच्छा होस्टिंग सर्वर भी लेना होता है लेकिन यहां पर फ्री तरीके के बारे में बताने वाला हु इसलिए आप बिना होस्टिंग के भी अपनी फ्री में फेसबुक जैसी social network website बना सकते है,

वैसे तो ब्लॉगर पर भी फ्री में ब्लॉग बना सकते है लेकिन वो एक ब्लॉग रहता है जहां पर पोस्ट लिख सेक्टर है लेकिन social network website अलग रहती है जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ मे चैट कर सकते है और भी बहुत से फीचर है जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म आपको प्रदान करता है।

Facebook Jaisi Social Network Website Kaise Banaye ?

फ्री में अपनी खुद की Faecbook जैसी Social Network Website बनाने के लिए निचे बताये इंस्रूक्तिओं फॉलो करे-

  • सबसे पहले आपको spuz.com पर जाना होगा जिसपर डायरेक्ट आप यहाँ से जा सकते है.
  • अब इस साईट पर जाने के बाद आपको कुक ऑप्शन दिखेंगे जिन्हें फॉलो करने के लिए निचे इमेज और इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे
choose-site-name-address-and-start
  1. यहाँ पर में अपनी साइट का Name या Title लिखना है जैसे आपकी ये किस बारे में है या आप अपने नाम से साइट बनाना चाहते तो इसमे अपना नाम डाले.
  2. यहाँ पर इसके एड्रेस डालना है इसी यूआरएल से आपकी साइट ओपन होगी इसमे भी आप अपना नाम डाल सकते है.
  3. Start पर क्लिक करदे
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा. यहाँ अपनी डिटेल फिल करना है.
enter-your-full-detail-name-surname-etc
  1. यहाँ अपना email id डाले
  2. डिस्प्ले नाम में अपनी साइट को क्या नाम देना चाहते है अगर अपना नाम देना चाहते है तो वो डालदे.
  3. कोई भी password choose करे इसी से आपकी साइट को आप मैनेज कर पाएंगे उसमे लोगिन कर पायेगे इस्सलिये जो भी पासवर्ड चूसे करे उसे कह पर लिख ले.
  4. यहाँ जो पासवर्ड डाला था वो दुबारा एंटर करे. यानि कन्फोर्म करे
  5. फर्स्ट नाम मे अपना Name डाले
  6. लास्ट नाम में अपना surname डाले
  7. यहाँ आपको अपना Dob( Date Of Birth) डालना है.
  8. ये Recaptcha आपको same 2 same इस बॉक्स में डालना है Recaptcha की जयदा जानकरी के लिए आप यहाँ क्लिक करके पोस्ट रीड कर सकते है.
  9. दोनों बॉक्स पर क्लिक कर टिक करदे.
  10. अब सभी ऑप्शन सही से फइलल करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करदे.
loding-plz-wait
  • अब कुछ टाइम के लिए लोडिंग होगी..
select-free-plan
  • लोडिंग होने के बाद एक पेज ओपन होगा जिस्मे आपको 4 प्लान दिखेगे मैं आपको फ्री सोशल मीडिया साइट बनाने के बारे में बता रहा हु इस्सलिये आप 1st नंबर वाला फ्री प्लान ही सेलेक्ट करे.
social network website kaise banaye
  1. यहाँ अपनी social network website को किस नाम से कॉल यानि बुलाना चाहते है तो डालना है यहाँ भी अपना नाम डाल दे.
  2. अगर आपके पास अपना डोमिन नाम है तो यहाँ उसे इस्तेमाल कर सकते है डोमेन नाम की जानकारी के लिए आप इंटरनेट केटेगरी में जाकर पोस्ट पढ़ सकते है लेकिन डोमेन पेड यानि पैसे देकर खरीदना होता है लेकिन यहाँ फ्री वाली साइट क्रिएट करने के बारे में बात कर रहे है इसलिए यहाँ इस बॉक्स में आप कुछ भी यानि अपना नाम भी डाल सकते है फिर उसे से आपकी साइट ओपन होगी लेकिन आपके नाम के साथ इस spruz.com जुड़ जायेगा.
  3. इन दोनों ऑप्शन को फइलल करने के बाद continue>> पर क्लिक करदे
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिस्मे आपको अपनी साइट के बारे में बताना है
social network website banane ka tarika
  1. Categorize में आपको अपनी इस्सकी केटेगरी बतानी है यानि आपने किस बारे में किस टॉपिक पर इसे बनाया है यहाँ मैंने इंटरनेट सेलेक्ट किया है लेकिन आप यहाँ पर कुछ भी जैसे colloge community automativ etc सेलेक्ट कर सकते है.
  2. Title bar में आप इस्सके टाइटल दे सकते है जो होमपेज पर शो होगा.
  3. यहाँ आपको अपनी वेबसाइट के बारे में इनफार्मेशन देनी है की ये किस बारे में है और क्या क्या इनफार्मेशन मिलेगी.
  4. यहाँ आप आपको टैग्स यानि कुछ वर्ड ऐड कर सकते है जिससे आपकी साइट को आसानी से find किया जा सके.
  5. और फिर सभी ऑप्शन फइलल करने के बाद सेव & कंटिन्यू पर क्लिक करदे..
  • नाउ आपने सभी सेटिंग सही से करदी है अब आपको बस अपनी साइट को डिज़ाइन करना है.
facebook jaisi social network website banaye
  1. यहाँ आप अपनी साइट की थीम सेलेक्ट कर सकते है यहाँ आपको 5-10 थीम मिलती है किसी पर भी क्लिक कर सेलेक्ट कर सकते है
  2. यहाँ आप अगर सोशल मीडिया या कम्युनिटी की साइट बनाना चाहते है तो चैट रूम सेलेक्ट करदे.
  3. यहाँ आप जो भी चेंज करेंगे उनका लाइव प्रीव्यू देख सकते है
  4. अब सब से अच्छे से सेट करने पर सेव लेआउट एंड स्टार्ट कस्टमाइज पर क्लिक करदे.
now-your-social-network-site-compleated
  • फाइनली आपकी साइट social network website बन हो चुकी है. अब आप इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते है ओर इससमे मेंबर भी ऐड कर सकते है.

Important-

फ्री प्लान में आप ओनली 50 मेंबर को ही ऐड कर सकते है और अगर आप जाएदा मेंबर या फ्रेंड्स को ऐड करना चाहते है तो आपको पेड प्लान परचेस करना होगा

इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से अपनी facebook जैसी social network website बना सकते है ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और क्कुह स्टेप समझ में नहीं आ रही है या कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो वो भी बताये और इससे सोशल मीडिया टेक से रिलेटेड आर्टिकल रीड करने के लिए  allhindihelp को सब्सक्राइब जरूर करे और इस पोस्ट को जायदा से जायदा शेयर करे..

17 COMMENTS

    • thanks bro aapko facebook jesi website bananne wali post acchi lagi acchi baat hai and plz apni post ka link comment me add na kare isse aapko koi fayda nahi hone wala and yaha iss comment box me website wala option hai sirf usi me link me add kare..

  1. Nice Bro SeeKhoWeb Par Bhi Asi Hi JaNkari Di JaTi Hai Bloggig Karna Kafi Kathin Hai And Aaap Apna Payment I Mean Income Report Share Karogr Ki Nhi

  2. Mene Facebook account or Facebook page bna rkha h bt Facebook page pr website ka option h bt mere paas website nhi h to usme kya find kre
    Or promote k option payenge ka b option aata h uska mtlb samjh m nhi aaya h
    Plz help

    • aap facebook page me website option me free blog banakar usska link daal sakte hai free blog kaise banate hai ye me already apni ek post me bata chuka hu jisse aap blogging category me jakar read kar sakte hai. and promote option se aap apne page ko promote kar sakte hai but usske aapko paise dene honge yani ki ye paid method hai..

  3. Hello bhai mai apna facebook ya whatsapp jaisa app bnana chahta hu lekin mujhe koi idea nahi hai our mai paisa bhi kuch invest kr skta hu lekin whatsapp ya facebook se phir income kaise hota hai o bhi mujhe btaiye spruz ka jo 50$ ka hai usme kya same facebook jaisa hi option milega kya ya nahi our us se mujhe kya benefit hoga pls ap btaiye

    • agar aap earning karne ke liye app bana rahe hai to dusra app kisi developer se banwa sakte hai kyoki agar aap spruz ka paid plan bhi lete hai to bhi aapko issme facebook jaise all features nahi milege.

    • apni facebook jesi website ko design karne ke liye aapko issme theme select karni hogi aap jo yaha aapko 5-10 themes milti hai inemse aap kisi bhi theme ko choose kar sakte hai.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here