Facebook Page कैसे बनाये ? सिर्फ 8 स्टेप में ( Create FB Page )

1
facebook page kaise banaye step by step jane

Facebook Page Kaise Banaye, हेल्लो फ्रेंड्स आप सभी लोग फेसबुक के बारे तो जानते ही होंगे,ये एक पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है, फेसबुक एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट है,जिसपर हम कुछ भी लिखकर पोस्ट कर सकते है, और उस पोस्ट में इमेज या फोटो भी ऐड कर सकते, और अपना स्टेटस भी शेयर कर सकते है,

फेसबुक पर इमोटिकॉन्स और स्टीकर भी ऐड कर सकते है, और किसी की फोटो या पोस्ट को लाइक कमेंट और शेयर भी कर सकते है.और इसपर हम अपना ग्रुप और पेज भी बना सकते है. फेसबुक पर पेज कैसे बनाये ये मैं आपको इस पोस्ट में बाटूंगा इस्सलिये पूरी पोस्ट पढ़े.

अगर आप अपने बिज़नेस को फेसबुक से प्रमोट करना चाहते है या अपने फॉलोवेर्स और फैन बढ़ाना चाहते है तो facebook page आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहता है,

कुछ लोग और जायदातर सेलेब्रिटी अपने फेसबुक अकॉउंट पर जाएदा से जाएदा लोगो को फ्रेंड बनाना चाहते है लेकिन जैसा कि आप जानते ही होंगे कि फेसबुक पर फ्रेंड की लिमिट रहती है

और आप 5000 से जाएदा लोगो को फ्रेंड नही बना सकते है, लेकिन अगर आप 5000 से जाएदा लोगो को फ्रेंड बनाना चाहते है तो Facebook page के द्वारा ऐसा कफ सकते है मतलब की आप facebook पर अपना पेज बना सकते है

जिसमे आपको कितने भी लोग फॉलो कर सकते है इसकी कोई लिमिट नही रहती है इसलिए बहुत से सेलिब्रिटी का Facebook page रहता है जिसे लाइक करके आप उनसे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है और वो कोई भी पोस्ट अपने पेज पर करते है तो इसकी भी नोटिफिकेशन आपको मिल जाती है।।

Facebook Page Kya Hai ? What Is Facebook Page In Hindi

Contents

ये फेसबुक का ही एक पार्ट (हिस्सा) है. जो की हमे फ्री मिलता है , Facebook page को एक पब्लिक प्रोफाइल भी बोल सकते है. कुछ लोग अपने ख़ुद के लिए यानि पर्सनल उसे के लिए, कुछ बिज़नेस के लिए, और सोशल मार्केटिंग आदि के लिए facebook page का यूज़ करते है.

जैसा की आप जानते ही होंगे कि फेसबुक पर हम 5000 फ्रेंड्स ही बना सकते है और इससे जाएदा फ्रेंड बनाना है तो हमे पेज बनाना होता है. इस्सलिये सेलिब्रिटी अपना facebook page बनाकर अपने फ्रेंड्स या फ़ांस के साथ कनेक्टेड रहते है.

Facebook अपने यूजर के लिए बहुत से फीचर अपने अप्प में देता है और faceboook page भी उन्ही फीचर मेसे एक है, जैसा कि मैंने बताया कि इसे आप अपनी एक पब्लिक प्रोफाइल भी कह सकते है, और कुछ ही मिनट में आप अपना facebook page बना सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई वेरिफिकेशन प्रोसेस नही करनी होती है, कुछ लोगो का अपना ब्लॉग या वेबसाइट रहता है , तो कुछ लोग बिज़नेस करते है तो वो लोग अपने वेबसाइट या बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए Facebook Page का इस्तेमाल करते है,

आप अपने पर्सनल यूज़ के लिए या बिज़नेस के लिए , कंपनी या ब्रांड आदि के लिए Facebook page बना सकते है और अपने बिज़नेस को भी उससे प्रमोट कर सकते है, आप अपने फ्रेंड को अपने पेज को लाइक करने के लिए invite कर सकते है

इस तरह जब आपके facebook page पर जाएदा लाइक और फॉलोवेर्स हो जाते है तो उससे पैसे भी कमा सकते हैं आपके Facebook Page पर जयदा जायदा लाइक्स है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग या advertisement नेटवर्क का यूज़ करके उससे पैसे भी कमा सकते है.

Facebook Page Kaise Banate Hai ( Only 8 Steps )

फ़ेसबुक पेज कैसे बनाये, कोई भी आसानी से अपना Facebook page बना सकता है इसके लिए आपको किसी भी तरीके की सत्यानपन प्रकिया करनी होती जो कि अकॉउंट बनाते टाइम करते है , अभी कुछ लोगो के मन मे ये सवाल होगा कि फेसबुक पर कितने पेज बनाये जा सकते है तो इसकी वैसे तो कोई लिमिट नही है

लेकिन आप 10 से जाएदा Facebook page न बनाये क्योकी आप अगर जाएदा facebook page बनायेगे और उनपर काम नही करेगे या उनको मैनेज नही करेंगे तो उनमेसे बहुत से पेज उनपब्लिश हो जायेगे जिसके बाद आपके पेज पट लाइक और फॉलो नही आएंगे

और आपको facebook page को पब्लिश करना होगा तभी उसपर लाइक और फॉलो आना स्टार्ट होगा अभी आप भी अगर अपना Facebook Page Kaise Banate Hai इसी के बारे में जानने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1 Login Facebook Account

  • सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगइन करे.

Step-2 Tap On Create

tap-on-create-page-option
  • अब आपको फेसबुक का मेनू देखने के लिए ये एरो दिखरहा होगा, इस एरो पर क्लिक करके create page पर क्लिक करे,निचे इमेज को फॉलो करे.

Step-3 Choose Your Page Category

  • अब आपको एक नई विंडो दिखेगा जिस्मे केटेगरी होगी. इन केटेगरी में से आपको एक केटेगरी चूसे करना है.
choose-page-category

1. Local Business or Place: अगर आप ये पेज अपने लोकल बिज़नेस और किसी प्लेस(जगह) के लिए बना रहे है. जैसे अगर आपकी कोई शॉप(दूकान) है और आप उसस्के लिए ये बना रहे रहे या आप किसी स्पेशल प्लेस(अच्छी जगह) के लिए ये बना रहे है तो ये केटेगरी सेलेक्ट करे फिर इससे रिलेटेड अपनी सारी डिटेल भरे .

2. Organization or Institution: अगर आप किसी आर्गेनाईजेशन, कंपनी या इंस्टिट्यूट के लिए बना रहे है तो ये केटेगरी चुने

3. Brand or Product: आप किसी ब्रांड या फिर प्रोडक्ट के लिए ये बना रहे है. जैसे ाओंका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है और आप उसके लिए पेज बना रहे है तो ये केटेगरी चूसे करे

4. Artist, Band or Public Figure: इस केटेगरी में सेलिब्रिटीज पेज बनाते और अपने बारे में बताते है या अपनी इमेज भी शेयर करते है. अगर आप एक अच्छे आर्टिस्ट है और आप अपना जो भी टैलेंट है वो इसपर शेयर कर सकते है.

5. Entertainment: अगर आप कोई फनी पेज बनाना चाहते है जिस्मे आप लोगो का एंटरटेनमेंट कर सके. तो ये केटेगरी सबसे बेस्ट है आपके लिए अब इस पर कुछ भी जैसे सांग,वीडियो, फनी फोटोज आदि शेयर कर सकते है.

6. Cause or Community: इस केटेगरी में हम कम्युनिटी के लिए पेज बनाते है. मतलब ये हम लोगों से कम्यूनिकेट करने के लिए बनते है. अगर आप कपि सेलिब्रिटीज या कोई बड़े सुपर स्टार है तो ये बनाकर आप लोगो से कम्यूनिकेट कर सकते है.

अब आप इन केटेगरी में से एक केटेगरी चुन के अपने पेज बना सकते है.अगर आपको अभी पता की किस केटेगरी में बनाए या आपने जल्दी से गलत केटेगरी चुन ली है. तो चिंता न करे. आप केटेगरी को बाद में भी एडिट या चेंज कर सकते है.

Step-4 Choose Brand Or Product

  • आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Facebook Page बना रहे तो आप ब्रांड एंड प्रोडक्ट केटेगरी को चूसे करे.
facebook page banane ka tarika
  • अब ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करे. और वेबसाइट सेलेक्ट करे.
enter-your-page-name-and-get-started
  1. अपने पेज का नाम दे(अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप यहाँ उसका नाम डाले)
  2. get started पर क्लिक करे.

Step-5 Tell About Your Page

page-ke-baare-me-bataye-or-apni-website-ka-link-dale

1 Description- यहाँ पर आपको अपने पेजेज के बारे में 140-150 सब्द में बताना है. जैसे की वो किस टॉपिक पर है अगर आप अच्छा Description लिखते है तो जायदा से जायदा लोग आपके डिस्क्रिप्शन को पड़ेंगे और आपके facebook page को लाइक करेंगे.

2.अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग है तो उसका URL इस बॉक्स में डाले.

3. save info पर क्लिक कर दे

Step-6 Upload Picture in Your Page

upload profile picture

1. यहाँ पर आपको अपने पेज के लिए प्रोफाइल फोटो अपलोड करनी है. आप अपने कंप्यूटर से फोटो अपलोड करना चाहते है तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करे

2. अगर आपके पास कोई ऑनलाइन फोटो है जिसका लिंक आपके पास है या आप लिंक डालकर फोटो अपलोड करना चाहते है तो इस ऑप्शन को चूसे करे

3.प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करदे

Step-7 Add To Faviorite

tap on skip option
  • अगर आप िस्सको अपने फेवरिट्स पेजेज में ऐड करना चाहते है तो ऐड तो फवियरीटेस पर क्लिक करे और फेवरिट्स में ऐड नहीं करना चाहते तो स्किप पर क्लिक करे

Step-8 Preferred Page Audience

  • यहाँ पर आपको सेलेक्ट करना है की आप ये पेज किस-किस को देखना चाहते है या इससे कोण कोण देख सकता है.
chooose audience

Locations- यहाँ आप कोई भी कंट्री या सिटी डाल सकते है. आप लोकेशंस में जिस भी कंट्री या सिटी का नाम डालेगे सिर्फ उसी सिटी के लोगो आपके पेज को देख पाएंगे.

Age- आगे सेलेक्ट कर सकते है की कितनी आगे के लोगो को अपना पेज देखना है.

Gender- इसमें सेलेक्ट कर सकते है की आपका पेज ओनली मेल देख सकते है या फीमेल या फिर मेल और फीमेल दोनों को दिखाना है तो आल सेलेक्ट करे.

Interests- इसमें आपने हिसाब से इन्तेरेस्ट्स पेजेज को सेलेक्ट कर सकते है.

Skip- अगर आप ये सब नहीं करना चाहते है और अपने पेजेज को सभी लोगो को दिखाना चाहते है तो स्किप बटन पर क्लिक करदे और मेरा सुग्गेस्टिव है की आप स्किप पर क्लिक करे क्योंकि इससे आप अपने पेजेज को वर्ल्ड की आल कन्ट्रीज में दिखा पाएंगे और उसपर लिखे आने के चांसेस भी बढ़ जाएंगे.

facebook-page-kaise-banaye

NOW YOUR FACEBOOK PAGE IS READY

Conclusion –

हेल्लो फ्रिएंड्स अब आप जन गए होंगे की Facebook Page Kaise Banaye वाली इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो या आपका कोई सबाल हो इस पोस्ट और दूसरी पोस्ट से related तो कमेन्ट करके जरुर बताये और आप ऐसी और भी पोस्ट पढ़ना चाहते है तोब्लॉग को subscribe करेऔर लेटेस्ट अपडेट अपने ईमेल पर पाए. आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों से भी share भीकर सकते है

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here