Paytm Password Reset कैसे करे ( पेटीएम पासवर्ड भूल गए है 2023 )

6
paytm password forgot reset kaise kare without old password

पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड याद नही है, या अपने अकाउंट में लॉगिन नही कर पा रहे है, तो Paytm Password Reset कैसे करे यही सीखेंगे, इस पेमेंट एप्प का सबसे जाएदा उपयोग ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने के लिए किया जाता है, यह एक पेमेंट्स ऐप्प है, पेटीएम की किसी भी प्रकार की सर्विस का उपयोग करने के लिए इसमें अकाउंट बनाना होता है,

लेकिन अगर आपका पेटीएम अकाउंट है, फिर भी आप इस ऐप्प का यूज़ नही कर पा रहे है क्योकि Paytm Password भूल गए है, तो यहाँ पर आपको पासवर्ड रिसेट करने के बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा, यहाँ पर जिस मेथड के बारे में बताने वाला हूँ उससे आप अपने अकाउंट पासवर्ड को फिरसे रिकवर कर सकते है।

Paytm Password Reset कैसे करे ( पेटीएम पासवर्ड भूल गए है 2023 )

Contents

पेटीएम पासवर्ड को रिसेट करने के लिए 0120–4888–488 इस नंबर पर कॉल करना है, इसके बाद लैंग्वेज को सेलेक्ट करना है, और Keypad में 1 बटन को दबाकर रिसेट ऑप्शन को चुनना है, इसके बाद मैसेज में लिंक प्राप्त होगा, इससे आप पेटीएम पुराने पासवर्ड को रिसेट करके नया पासवर्ड सेट कर सकते है।

Paytm Password Reset करके अपने अकाउंट में Login कर पाएंगे, और फिर अपने पेटीएम वॉलेट और इसकी दूसरी सर्विसेज को भी यूज़ कर सकते है, आपने जिस Number से Account बनाया है, उसी नंबर से आपको कॉल करना होता है, कस्टमर केअर को कॉल करके भी Password को Reset और Forgot कर सकते है।

Paytm Password भूल जाने पर Reset कैसे करे

tap-on-profile-icon-and-login-to-paytm
  • सबसे पहले Paytm App में जाना है और फिर यहाँ आपको और यहाँ आपको Profile icon दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद Login ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap-forgot-password
  • अब आपको यहाँ Forgot Password लिखा दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap-paytm-number
  • Forgot पर आप जैसे ही क्लिक करेगे यहाँ आपको एक Number दिखेगा इस नंबर पर क्लिक करे फिर Phone पर क्लिक करदे।
call-paytm-to-your-paytm-registered-number
  • ये नंबर आपके Phone Dialer में दिखने लगेगा, आपका जिस भी नंबर से पेटीएम पर अकाउंट है उसी सिम नंबर से आपको इस नंबर पर कॉल करना है।
change-paytm-account-password
  • जैसे ही इस नंबर पर Call करेंगे आपको Langauge Choose करने के लिए बोला जायेगा, अगर आप English Choose करना चाहते तो 1 Key Press करे और Hindi Language के लिए 2 Key दबाए।
  • Language Choose करने के बाद पासवर्ड चेंज करने के लिए पूछा जायेगा 1 पर क्लिक करदे।
  • आपके नंबर पर Paytm Reset Password की लिंक Send कर दी गयी है और ये सिर्फ 10 मिनट के लिए वैलिड है, आपके नंबर पर पेटीएम की तरफ एक मैसेज आएगा उसमे एक लिंक होगी उस लिंक पर क्लिक करे।
create-a-new-paytm-password
  • फिर यहाँ आपको Create New Password बटन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
enter-new-password-re-enter-new-password-and-save
  1. अब यहाँ आपको कोई भी नया पासवर्ड बनाना है जो दूसरों को याद रखने में मुश्किल हो और आप उसे आसानी से याद कर पाये, Password में Number, Alphabet, Special Character का यूज़ करे। – Example – Abcd#1234
  2. आपने जो New Password बनाया है वो यहाँ दुबारा डालकर कन्फर्म करे।
  3. सभी डिटेल को सही से भरने के बाद में Save पर क्लिक करदे।
congrats-your-paytm-password-changed

Congratulations your password updated आपको ऐसा मैसेज दिखेगा, जिसका मतलब है की आपका Paytm Password Reset हो चुका है।

Paytm Password Forgot / Reset क्यों करे

1.अगर आप New Paytm Account बना रहे है और Your Number is Already Registered बता रहा है तो आपके नंबर पर पहले से अकाउंट बना है अगर आपको याद नहीं है की आपने कब अकाउंट बनाया था और आप पासवर्ड भी भूल चुके है तो आप फॉरगॉट कर सकते है।

2.अपने पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हो और पता करना चाहते है या उसे Change करना चाहते हो।

FAQs –

क्या Paytm Password को Reset कर सकते है ?

हां, पेटीएम में पासवर्ड को रिसेट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है, जिनके बारे में इस आर्टिकल में बताया है।

Paytm Password भूल गए तो क्या करे ?

बहुत से लोग ऑनलाइन अकाउंट बनाते समय पासवर्ड पर जाएदा ध्यान नही देते है, और अपने अकाउंट के लिए कोई भी पासवर्ड को चुन लेते है, लेकिन जब तक ऐप्प आपके डिवाइस में है तब तक आपको उसमे लॉगिन नही करना होता, लेकिन ऐप्प आपके डिवाइस से अनइंस्टाल हो जाता है, तो आपको उसमे लॉगिन करने के लिए Mobile Number होना चाहिए, और पासवर्ड भूल जाते है तो उसे रिसेट करना होता है, Paytm Password Reset करके अपने Account को रिकवर कर सकते है।

Dosto Paytm Password Reset कैसे करते है ये अब आप सीख ही गये होंगे अगर आपको ये इनफार्मेशन अच्छी लगी एंड ये आपके लिए हेल्पफुल रही तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे।

6 COMMENTS

  1. Sir mera mob no 7762889791 hai aur mera paytm password reset nahi ho raha message me link aya Lekin jab us link par click kiye to reset password link has been expired show karts hai. Manoj kumar

    • ye paytm password reset wala link only 10 minutes ke liye hi valid rahta hai issliye aapko 10 minute se pahle hi iss link par click karke apne paytm password ko reset karna hoga.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here