Google Datally App क्या है ? Mobile Data Saving कैसे करे

1
google datally app kya hai aur kaise use kare

Hii friends Google Datally App क्या है और और कैसे यूज़ करें, कैसे काम करता है Aur Kaise Use kare, Google Datally App Se Mobile Data Saving Kaise Kare ये आज हम इस पोस्ट में जानेंगे. दोस्तों Google ने अपना नई एप्प लांच कर दिया है जिसका नाम Google Datally App है ये एप्प गूगल ने Android User के लिए लांच किया है इसे इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन में Data Saving और अपने नज़दीकी wifi को find कर सकते है.

आज कल सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और वो सभी चाहते है की हम कम डाटा स्पेंड किये जायदा से जायदा सर्फिंग या ब्राउज़िंग कर पाये तो आप भी अगर मोबाइल डाटा सेविंग एप्प को फंड कर रहे थे

तो यहाँ में आपको ऐसी ही एक कमाल की एप्प के बारे में बताने वाला हु. जिसका इस्तेमाल करके अपने मोबाइल का डाटा तो जायदा स्पेंड होने बचा ही सकते है साथ में इसमे और भी फीचर जैसे data saver, data usage insights, bubble, daily limit etc मिलते है

गूगल दतललय एप्प गूगल का एप्लीकेशन है सो ये  पूरी तरह से वर्किंग है. और जैसा की मैंने आपको बताया है की इससमे बहुत सारे फीचर मिलते है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे, जायदातर लोग अपने मोबाइल डाटा बैलेंस को 2 से 4 बार या बहुत बार चेक करते रहते है

क्योंकि उन्हें डर लगता है कि कही उनका डाटा बैलेंस सारा स्पेंड न हो जाये तो इससमे भी google datally app आपकी हेल्प करता है इससमे आप डेटा उसेस में जाकर देख सकते है की आपके मोबाइल का कितना डाटा स्पेंड हुआ है और इससे आप फ़ोन के डेटा की सेविंग भी आसानी से कर पायेंगे

Google Datally App क्या है ?

Contents

Google Datally गूगल का एप्प है जिसे Mobile Data Saving और wi-fi find करने के लिए बनाया गया है इससे आप अपने मोबाइल का data जायदा spend होने से रोक सकते है Mobile data saving के बहुत से एप्प गूगल प्ले स्टोर पर पहले से अवेलेबल है लेकिन उनमेसे बहुत से एप्पस वर्क नहीं करते है लेकिन ये एप्प गूगल का है और वर्क भी करता है

और ये पूरी तरह secure है. Google Datally application 30 November 2017 को लांच हुआ है और अभी तक इससे 1 मिलियंस से जयदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसका साइज भी दूसरी मोबाइल डाटा सेविंग ऍप के मुकावले बहुत कम है यानि ये ओनली 4-5mb साइज है  एंड इसकी रेटिंग 4.2 है इससे आप datally  की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है.

Google Datally काम कैसे करता है ?

मोस्टली Android Phone में सबसे जायदा data spend होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप जभी भी अपने फ़ोन में data on करते है तो बैकग्राउंड में चल रही अप्प्स उसका यूज़ करने लगते है और आपका internet balance थोड़ी ही देर में end हो जाता है जैसे आपके पास 1GB Limited Internet है और आप अपने फ़ोन में internet Enable करते है तो कुछ ही देर यानि 2 से 3 hours से 6 hours में सारा  internet data Spend हो जायेगा ये इसलिए होगा.

क्योंकि आपके अपने phone में internet enable करते ही आपने जितनी भी अप्प्स अपने phone में install की हुई है सभी को data provide हो जाता है और वो Data को consume करने लगते है इस्सलिये Android Phone में internet जल्दी end हो जाता है. Google Datally में आप data को monitor track और app uses की statics भी देख सकते है एंड इसमे आपको VPN Create करने का ऑप्शन भी मिलता है 

यानि आप VPN create करके बैकग्राउंड में चल रही Apps को Block कर सकते है जिससे आपके Phone का data इन apps में use नहीं होगा और कम स्पेंड होगा एंड इसमे आपको Wifi finder वाला फीचर भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी लोकेशन के नज़दीकी Wifi network  को Find कर सकते है.

Google Datally App कैसे यूज़ करते है पूरी जानकारी हिंदी में

datally-app-google-play-store

  • सबसे पहले आपको  Datally App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे.

Download

start-saving-with-datally-continue

  • अब इसको ओपन करे और फिर आपको Continue बटन पर क्लिक करना है

phone-call-permission-allow

  • Continue पर क्लिक करने के बाद ये आपसे phone call access करने की परमिशन मांगेगा इससे Allow करदे.

tap-on-open-usage-access

  • आपको अब इस एप्प को दूसरी एप्प की usage access करने की permission देनी है इस्सके लिए  open usage access पर click करदे

setting-enable-datally-app

  • आप आप अपने phone की सेटिंग में पहुँच जायेंगे यहाँ आपको Datally और उसके निचे off  लिखा दिखेगा इसपर क्लिक करदे और permit Usage Access के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके उसे enable करदे.

google-datally-app-ko-kaise-chalaye

अब आपने Successfully Datally App को दूसरी एप्लीकेशन को मैनेज करने की परमिशन दे दी है अब आपको यहाँ  Help Improve का ऑप्शन दिखेगा अगर आप कोई फीडबैक देना चाहते है की Datally App में क्या Improvement होना चाहिए तो yes I  agree  पर क्लिक करदे और आप फीडबैक नहीं देना चाहते है तो No Thanks पर क्लिक करदे.

  • अब आप Datally के होमपेज पर पहुँच जाएगे यहाँ आपको set up data server, mobile data, find wife data, usage highlights etc option दिखेंगे

set-up-data-option-mobile-data-free-wifi-option1.Set Up Data Saver  – इस ऑप्शन का यूज़ करके आप Google Datally App से VPN Create कर सकते है जिससे आप अपने Phone में बैकग्रांड में चल रही Apps को block कर कर सकते है .

२. Mobile Data के option  क्लिक करके आप आपके mobile का internet plan कब कितना end हुआ है ये देख सकते है यानि आपका data morning, evening, night में कितना spend हुआ वो सभी data यहाँ आप देख सकते है. .

3. find wifi ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने नज़दीकी wifi को find कर सकते है इसके लिए आपको datally app को location को access करने की परमिशन देनी होगी.

4. data usage highlights में आपको अपने mobile की सभी अप्प्स और उनमें spend हुआ data दिखेगा.

Datally से Mobile Data Saving कैसे करे – Full Detail

tap-on-set-up-data-saver-option

  • Datally App के होमपेज में आपको Set Up Data Saver का ऑप्शन दीखता है उसपर क्लिक करदे.

tap-on-allow

  • जैसे ही आप Set Up Data Saver वाले option क्लिक करेंगे आपने अब यहाँ आपसे vpn create करने की permission माँगा जायेगा आप निचे allow बटन पर क्लिक करदे.

tap-on-ok-in-google-datally-app

अब आपको Datally Wants to setup vpn connection that allows it to monitor network traffic. Only accept if you trust the source ये वाला मैसेज दिखेगा इसका मतलब है की ये आपसे vpn set up करने की परमिशन मांग रहा है जिससे वो आपके network वाले traffic को monitor कर सके. network traffic means आपने आपने इंटरनेट से किस साइट या अप्प्स में विजिट किया और कितना data spend हुआ आदि को monitor कर सके. अब Datally App का vpn setup करने के लिए Ok पर click करदे. जब vpn activate जायेगा तब के आइकॉन जो ऊपर स्क्रीनशॉट में दिख रहा है आपको नोटिफिकेशन बार में टॉप पर दिखने लगेगा.

  • Now फ्रेंड VPN Active होने के बाद आपका बैकग्राउंड अप्प्स में जो Data Spend होता है वो नहीं होगा. इस तरह आप आसानी से अपने mobile Data को Save कर सकते है.

find-wifi-allow

अगर आप Datally App से अपने नज़दीकी Wifi का पता लगना चाहते है यानि आपके सिटी में आपके होम से सबसे नज़दकीकी wifi का पता लगाना चाहते है तो भी इस एप्प से कर सकते है इस्सके लिए Datally App में Find Wifi पर क्लिक करके अब आपसे Location को Access  करने की परमिशन मांगी जाएगी Allow पर क्लिक करदे. Location की Permission देने के बाद आप अपने नज़दीकी wifi connection को यहाँ पर देख सकते है

Dosto Google Datally App kya hai Aur Google Datally App Ko Kaise Use Kare, Datally App Se Mobile Data Saving Kaise Kare, Datally App kaam Kaise karta Hai इन सभी क्वेश्चन का आंसर आपको इस पोस्ट में मिल गया होगा अगर ये  वाला पोस्ट आपके Google Datally लिए Helpful रहा तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे.

1 COMMENT

  1. सच में Google Datally के बारेमे मुझे इतना पता नहीं था, ये जानकारी मुझे काफी अच्छा लगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here