Computer से Corrupted Software कैसे Uninstall करे ? या Delete करे

0
computer se corrupted software game kaise uninstall delete kare

Hello friends Computer से Corrupted software या game कैसे uninstall करे ये मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हू  आज कल सभी लोग अपने लैपटॉप कंप्यूटर पर internet का इस्तेमाल करते है बहुत से लैपटॉप पीसी ऐसे होते है जिनमे antivirus नहीं होता है अपने पीसी को सुरक्षित रकने के लिए antivirus लेना बहुत जरुरी है बहुत से लोग 50000-60000 तक का लैपटॉप लेते है

लेकिन 600 रुपए का antivirus नहीं लेते और इसी कारण उनमे virus आ जाता है और इसी virus के कारण कंप्यूटर में Software या Game Corrupt  हो जाते है जिन्हें uninstall करने पर setup is Corrupted ये लिखा आता है अगर आपके कंप्यूटर में भी ऐसी ही प्रॉब्लम है तो आपकी प्रॉब्लम इस पोस्ट को पड़कर solve हो जायेगी

Computer Me Corrupted Software Kya Hote Hai ?

Contents

जब आपके pc में कोई app या Game काम करना बंद कर देता है तो आप उसे डिलीट कर देते है लेकिन अगर आप उस सॉफ्टवेर जो काम नहीं कर रहा है उसे Uninstall करते है और setup is Corrupted लिखा आता है तो समझ जाये आपका software या game Corrupt हो चुका है सोफ्टवेअर करप्ट होने के बहुत से कारण होते है जैसे आपके कंप्यूटर में virus  होने पर, हार्ड डिस्क में प्रॉब्लम होने पर, इन्टरनेट से malware के द्वारा, जायदा गेम इंस्टाल करने पर आदि

Computer Me Corrupted Software Kaise Uninstall Delete Kare हिंदी में जाने

अगर आपके पीसी में भी software या प्रोग्राम corrupt  हो चुका है तो मैं आपको एक ऐसे सॉफ्टवेर के बारे  में बता रहा हू जिससे आप आसानी से उसे डिलीट कर सकते है इसका नाम है  Your uninstaller ये बहुत ही अच्छा एप है जिसका इस्तेमाल करके आपकी Problem जरुर solve हो जायेगी

  • सबसे पहले नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके your uninstaller software डाउनलोड करे

Download

  • अब इसे install करे और open करे

select-winrar-program

  • अब आपको इसमें अपने कंप्यूटर के सभी एप दिखेगे आप जिस भी एप या गेम को uninstall  करना चाहते है जो currput है उस पर क्लीक करे और Quick uninstall पर क्लिक करदे

program-removing-process

  • अब अन्स्तेलिंग प्रोग्ररेस चलेगी और फिर congratulations program has been completely removed from your computer जिसका मतलब ये कि Corrupted software या Game डिलीट हो चुका है

इस तरह friends  आप आसानी से अपने कंप्यूटर से Corrupted software और गेम को Uninstall या delete  कर सकते है

Friends Computer laptop में install software को कैसे remove कर सकते है, how to delete corrupted sofwtare in pc in hindi वाला ये पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social networking साईट पर जरुर शेयर करे और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो कमेन्ट करके जरुर बताये और ऐसी और भी पोस्ट पढ़ने के लिए अभी allhindihelp को subscribe करे और नयी पोस्ट की जानकारी आपने ईमेल पर पाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here