India में Online Shopping कैसे करे ( Amazon, Flipkart, Myntra )

7
india me online shopping kaise kare best 5 online shopping sites in india

Online shopping Kaise Kare, दोस्तों आपमेसे बहुत से लोग ऑफलाइन ही कोई भी प्रोडक्ट खरीदते होंगे, मतलब मार्केट जाकर कोई सामान खरीदते होंगे लेकिन आप ऑनलाइन भी सामान की खरीदारी कर सकते है आपने बहुत बार सुना होगा की किसी ने अमेज़न से मोबाइल खरीदा या किसी ने Flipkart से Myntra से Clothes ख़रीदे है

ये ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स रहती है जिन्हे Online E-commerce Site भी बोलते है, इंटरनेट पर बहुत सी E-commerce Website है, इनमेसे कौन सी साइट से सामान ख़रीदे, ये समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है थोड़ा डिफिकल्ट हो जाता है बूत जायदा डिफिकल्ट नहीं है क्योंकि आज में आपको ऐसी 5 वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जो बहुत ही पॉपुलर है और जिनसे आप बिना डरे कोई भी प्रोडक्ट बुय कर सकते है.

Online Shopping Kyo Kare ?

Contents

दोस्तों आप मेसे बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में जानते होंगे अगर आपको नहीं पता की ऑनलाइन शॉपिंग क्या है तो में आपको शार्ट में बता देता हु ऑनलाइन शॉपिंग मीन्स घर बैठे प्रोडक्ट परचेस करना यानि घर बैठे किसी भी सामान को खरीदना और वो प्रोडक्ट( सामान) आपको आपके होम ( घर) पर डिलीवर हो जायेगे.

अब बहुत से लोग सोचते है की हम ऑनलाइन शॉपिंग क्यों करे जब हम मार्केट जाकर कोई प्रोडक्ट बुय कर सकते है फिर हमे ऑनलाइन प्रोडक्ट बुय करने की क्या जरुरत है तो फ्रेंड्स बहुत से रीज़न होते है जिनकी वजह से ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स आपके लिए हेल्पफुल रहती है

जैसे अगर आपको कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन बुय करना है तो वो जरुरी नहीं है की वो Smartphone आपको ऑफलाइन मार्केट में मिल जायेगा बहुत सी सिटी में कोई स्मार्टफोन लांच होने के बाद 2 से 5 महीने तक उस सिटी के मार्केट में आता है. और बहुत बार तो अगर कोई पॉपुलर फ़ोन है तो वो कुछ सिटी में आता ही नहीं है तो ऐसे में अगर आपको वो स्मर्टफ़ोने बुय करना है तो आपके पास एक मेथड ही बचता है

और वो है ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स का यूज़ करके स्मार्टफोन को बुय करने का इससे ही और भी प्रोडक्ट ऑफलाइन नहीं मिलते है या मिलती है और ऑनलाइन उन प्रोडक्ट का प्राइस अगर कम है तो आप उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से बुय कर सकते है

India Me Online Shopping Kaise Karte Hai Puri Jankari Hindi Me

दोस्तों अगर आप इंडिया से है और ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट ( सामान) बुय करना चाहते है तो उसस्के लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स का यूज़ करना होता है तो आपके मन में एक क्वेश्चन होगा की इंटरनेट पर तो बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स है तो किस साइट से प्रोडक्ट बुय करना अच्छा रहेगा जिससे प्रोडक्ट डिफेक्टिव न निकले और ओरिजिनल प्रोडक्ट मिले तो आज में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु

Top 5 Best Online Shopping Sites List Of India 2018

1. Amazon.in

अमेज़न दुनिया की सबसे अच्छी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स है और ये 1st Number पर है, अगर आप पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है तो आपको अमेज़न का ही उसे करना चाहिये क्योंकि ये बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स है जिसस्पर आपको सभी केटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाते है जैसे computers & mobiles, tv application and electronics, home kitchen, car motorbike, mans fashions, woman fashions, kids fashions आदि

आप सभी तरह के प्रोडक्ट अमेज़न से खरीद सकते है और इससमे आपको कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी मिलता है जिसका उसे करके जब आपके घर पर प्रोडक्ट पंच जाये तब आप पेमेंट कर सकते है.

अमेज़न से आप अपने ghar, office, family members, relatives या अपने लिए कोई भी प्रोडक्ट बुय कर सकते है और इससे शॉपिंग करना भी इजी है आपको बस अमेज़न में एक अकाउंट क्रिएट करना होगा जिस्मे आपको अपनी कुछ डिटेल जैसे नाम ईमेल ेट्स फइलल करना है फिर आप आप अमेज़न अकाउंट बना लेते है तो इससे ीसिलय शॉप कर सकते है.

अमेज़न से आप बेफिक्र होकर शॉपिंग कर सकते है क्योंकि इससमे मिलने वाले सभी प्रोडक्ट ओरिजिनल रहते है ऐसे बहुत ही कम प्रोडक्ट होते है जो डिफेक्टिव निकलते है एंड अगर आपका कोई प्रोडक्ट डिफेक्टिव निकल भी आता है तो उस्का रिफंड भी ले सकते है.

Amazon.in

2. Snapdeal

ऐमज़ॉन के बाद ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए जो साइट पॉपुलर है वो है स्नैपडील दोस्तों आपने स्नैपडील के टीवी पर बहुत से अद्वेर्तिसेमेन्ट देखे होंगे और अगर आपने स्नैपडील से कभी शॉपिंग नहीं है तो करके देख सकते है क्योंकि इससमे भी आपको अच्छा सामान ही मिलता है और ये भी आपको cash on delivery वाला ऑप्शन प्रोवाइड करती है

जिसका उसे करके आप अपने होम पर प्रोडक्ट पूछने पर पेमेंट कर सकते है इस्सके अलावा आप इसमें credit card , debut card से भी पेमेंट कर सकते है. स्नैपडील पर भी आपको सभी काटेगोरिएस jaise mobile laptop computer , clothes , electronics shoes etc सभी तरह के प्रोडक्ट मिल जाते है.

Snapdeal

3. Flipkart

फ्लिपकार्ट भी इंडिया की ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स मेसे बहुत ही पॉपुलर साइट है जिससे बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है फ्लिपकार्ट पर भी आपको ऑलमोस्ट सभी category fasion , home and furniture smartphone etc के प्रोडक्ट मिल जाते है

और इसमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन मिलता है. फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको इस पर रजिस्टर करना होता है आप ैसिलय फ्लिपकार्ट पर रजिस्टर या सिग्न उप कर सकते है आपको बस ईमेल एंड मोबाइल नंबर पासवर्ड आदि ही फइलल करना होता है और फिर इससे आसानी से शॉप कर सकते है.

Flipkart

4. Shopsy

दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में ेबय भी बेस्ट साईट है ेबय उस की मल्टी नेशनल कंपनी है जो इंडिया ही नहीं बाकि ऑलमोस्ट सभी कन्ट्रीज में अवेलेबल है.इंडिया में आप ेबय.इन से कोई भी प्रोडक्ट बुय कर सकते हो यहाँ आपको इतर शॉपिंग साइट्स की तरह ही सारा सामान मिल जाता है लेकिन शोप्सी में कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं दिया जाता एंड कॉड दी भी जाती है तो बहुत ही कम प्रोडक्ट पर कैश ऑन डिलीवरी मिलती है

एंड बहुत से सिटी में कॉड अवेलेबल नहीं रहती है. लेकिन इससमे मिलने वाले प्रोडक्ट्स भी इतर साइट की तरह अच्छे ही होता है, शोप्सी पर आपको health, beauty , foot-ware, home and living things, mens clothes , woman clothes etc सभी प्रोडक्ट मिल जाते है.

Ebay.In

5. Myntra

फ्रेंड्स आपने टीवी पर Myntra के भी बहुत से Advertisement देखे होंगे ये भी इंडिया की बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स मेसे एक है. Myntra.com  पर आपको सभी  तरह के मांस फैशन वुमन फैशन किड्स फैशन होम एंड फर्नीचर ेट्स केटेगरी के सभी प्रोडक्ट मिल जाते हैअगर आप बॉय है तो आप यहाँ आपको अपने लिए टी – शर्ट , शर्ट, पेंट्स ेट्स बहुत सी केटेगरी में मिलटने है.

एंड अगर आप गर्ल है तो यहाँ आपको sarees, kurti tops, heel sandal etc sabhi woman product and kid ke liye kids dress, shoes आदि सभी प्रोडक्ट ंयन्त्र पर मिल जाते है. किसी भी तरह के क्लॉथ्स बुय करने के लिए ंयन्त्र.कॉम बेस्ट साइट है यहाँ पर आपको ऑलमोस्ट सभी तरह के क्लॉथ्स मिल जाते है

Myntra

इस तरह फ्रेंड्स अआप आसानी से इन टॉप 5 ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स मेसे किसी भी साइट से शॉप कर सकते है.

दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से शॉपिंग कैसे करते है ये आप सीख ही गये होंगे अगर आपको अभी भी कोई दौथ है तो अपना क्वेश्चन कमेंट बताये एंड ऑनलाइन शॉपिंग शॉपिंग साइट्स वाला ये आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे.

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here