Internet Celebrity कैसे बने ? इंटरनेट पर फेमस होने के 10 तरीके

2
internet celebrity kaise bane, internet par famous kaise hote hai

इंटरनेट सेलिब्रिटी कैसे बने, इंटरनेट का यूज़ लगभग सभी लोग करते है लेकिन क्या आप जानते है कि इंटरनेट पर फेमस भी हुआ जा सकता है यानी कि internet celebrity Kaise Bane इसी के बारे में इस आर्टिकल में जानेगे।

सभी लोग फेमस होना चाहते है ऐसा शायद ही कोई होगा जो फेमस नहीं होना चाहता. फेमस होने के लिए बहुत से प्लेटफार्म अवेलेबल है. जैसे आप एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग आदि इस्सके लिए पास टैलेंट होना जरुरी है अगर आप सिंगर बनना चाहते है तो आपको सिंगिंग आनी चाहिए

एक्टर बनने के लिए एक्टिंग और डांसर बनने के लिए डांसिंग आणि जरुरी है. लेकिन हर पर्सन के पास अपना अलग टैलेंट होता है. अगर कोई एक्टर क्रिकेट फील्ड में जायेगा तो वो वह जायदा टाइम नहीं रुक सकता

ऐसे ही क्रिकेटर भी एक्टिंग की फील्ड मे जायदा टाइम तक नहीं रह सकता, ऐसे ही सभी logo का अपना एक टैलेंट रहता है और वो उसी टैलंट को वो अपना पैशन बना लेते है, ऐसी ही फ्रेंड्स अगर आपके पास भी कुछ टैलंट है तो आप इंटरनेट पर फेमस हो सकते हो

सोशल मीडिया का नाम आपने सुना ही होगा, इंटरनेट पर अनगिनत सोशल नेटवर्क वेबसाइट है लेकिन उनमेसे कुछ पॉपुलर सोशल मीडिया साइट ऐसे है जिन्हें बच्चो से बुर्जुर्ग लोगो तक सभी यूज़ करते है, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि ऐसी सोशल मीडिया साइट है

जिन्हें हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है। लेकिन क्या आप जानते है कि इन सोशल मीडिया साइट का यूज़ करके Internet celebrity बनसकते है

लेकिन इसके लिए पहले आपको अपना सोशल मीडिया को यूज़ करने का तरीका बदलना होगा पहले आप सिर्फ मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल करते थे लेकिन अभी आपको सोशल मीडिया साइट का से फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए करना होगा।

इस बात को जुठलाया नही जा सकता है कि जिसके सबसे जाएदा सोशल मीडिया साइट फेसबुक,ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सबसे जाएदा फॉलोवर्स होते है उसी व्यक्ति को internet celebrity कहा जाता है।

क्योकि जितने जाएदा आपके फॉलोवर्स होंगें उतने ही जाएदा लोग आपके बारे में जानेगे, जैसे यूट्यूब और टिकटोक पर जिसके सबसे जाएदा। subscriber और followers होते है वह इंटरनेट पर फेमस हो ही जाता है और उसके बारे में सब लोग जानने लगते है

यूट्यूब पर बहुत से यूटूबर्स है जिनके चैनल टेक, कॉमेडी, स्टडी गेमिंग आदि से संबंधित है और उनको सभी लोग जानते है ऐसे ही बहुत tiktokers भी है जिनके फॉलोवेर्स मिलियंस में है और वो भी इंटरनेट पर फेमस हो गए है।

Internet Celebrity कौन होता है ? Social Media Celebrity कैसे बने

Contents

इंटरनेट सेलिब्रिटी वो व्यक्ति होता है जिसके लाखो की संख्या में फैन फॉलोइंग होती है। और जिसकी इंटरनेट पर एक अलग पहचान होती है जैसे वो ब्लॉगर हो सकता है , यूटूबर हो सकता है, टिकटोकर्स हो सकता है आदि इसी तरह logo maker, web designer, app & game developer आदि कोई भी व्यक्ति internet celerity हो सकता है अगर उसकी fans following है, social media एक बहुत अच्छा और सरल तरीका है जिसमें अगर अच्छे से मेहनत की जाए तो रियल फैन बनाये जा सकते है

और इंटरनेट पर पॉपुलर हुआ जा सकता है लेकिन ऐसा नही की कुछ ही मिनट में आपके फॉलोवेर्स बढ़ जायेगे और फेमस भी हो जायेगे, इसके लिए मेहनत करनी आवश्यक है, ये बात सच है कि ऑटो फॉलोवेर्स साइट से सोशल मेडिया फोल्ल्वेर्स को बढ़ाया जा सकता है लेकिन वो अधिक समय तक आपके फॉलोवर नही रहते है और कुछ समय बाद ही अनफॉलो कर देते है,

क्योकि वो आपको अपनी इक्छा से फॉलो नही करते है इसलिए अगर social media celebrity बनना चाहते है तो real followers ही बढ़ाये क्योकि जो आपके रियल फैन हो होंगे वो सदैव ही फैन रहेंगे और न ही अनफॉलो करेगे।।

Social media celebrity बनने के लिए क्या करे यदि यही सोच रहे है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग ही सबसे जाएदा मैटर करती है क्योंकि जिस पर्सन के जाएदा फॉलोवेर्स और फैन होते है वही सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कहलाता है

चाहे वो कोई भी सोशल मीडिया साइट जैसे facebook, twitter, instagram आदि हो, अगर इनमेसे किसी भी सोशल मीडिया साइट में लाखो की संख्या में fans है

तो आप भी social media celebrity ही माने जाएंगे, अगर में फेसबुक पर फेमस कैसे हो, ट्विटर पर फेमस कैसे हो, इंस्टाग्राम पर फेमस कैसे हो इन सब के बारे में अलग अलग से बताऊंगा तो समझ मे तो आ जायेगा लेकिन इन सभी मे एक ही बात है जो ध्यान देने वाली है वो ये की फेसबुक ट्विटर या इंस्टाग्राम आदि कोई भी सोशल मीडिया साइट हो इनमेसे किसी भी साइट लार आपके लाखो की संख्या में fans है तो social media celebrity ही माने जाएंगे।

Internet Celebrity Kaise Bane ? फेमस होने के 10 तरीके

अगर आप internet celebrity कैसे बने इसी के सर्च कर रहे है तो यहां पर मैं internet Par Famous Hone Ka Tarika ही बताने वाला हु, यदि आप सोच रहे है कि जल्दी ही कुछ ही दिनों में आप internet celebrity बन जायेंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नही है मानता हूं कि इंटरनेट का यूज़ करना बहुत सरल है लेकिन इसपर अपनी एक अलग पहचान बनाना इतना आसान नही है, इसलिए पहले उस तरीके को चुनना होगा जिसका इस्तेमाल करके फेमस होना चाहते है,

क्योकि जैसे कि ऑफलाइन फेमस होने के बहुत से प्लेटफार्म है वैसे ही इंटरनेट पर फेमस होने के लिए भी बहुत से प्लेटफार्म है, इसलिए आपको पहले अपने टैलेंट को पहचानना आवश्यक है, जब तक आप स्वयं के टैलेंट के विषय मे नही जानेंगे तब तक कितने भी प्रयास करले लेकिन उनमें पूरी तरह से सफलता नही मिलेगी, हर व्यक्ति के भीतर कोई न कोई टैलेंट जरूर होता है

सिर्फ उसे पहचानने की आवश्कता होती है जैसे कोई गाने गा सकते है, गिटार बजा सकता है, एक्टिंग कर सकता है आदि और भी बहुत से टैलेंट होते है सिर्फ आपको उन्हें पहनना आना चाहिए, internet Celebrity बनने के लिए भी ये महत्वपूर्ण चरण है

क्योंकि जितना आपको अपने बारे में पता होगा तभी दुसरो को भी बता पाएंगे। और आप में कोई singing, dancing , acting आदि टैलेंट होगा तभी तो लोग आपको फॉलो करेगे, इसलिए internet celebrity बनने के लिए आवश्यक है कि अपने टैलेंट को पहचाने, क्योकि जब आप अपने टैलेंट के बारे में जान जायेगे फिर अपने फॉलोवेर्स को भी बड़ा पाएंगे।

कुछ लोग सोचते है कि क्या ऐसा संभव की कोई गूगल पर कोई हमारा नाम लिखकर सर्च करे और उसे हमारी फ़ोटो दिखे तो गूगल पर फ़ोटो अपलोड करने के बारे में मैंने पहले ही बताया है लेकिन यहां पर मैं आपको internet Celebrity बनने का तरीका बताने वाला हु। मतलब की गूगल इमेज सर्च में तो आपकी फ़ोटो दिखे ही साथ मे कोई भी आपके बारे में सर्च करे तो उसे आप एक सेलिब्रिटी के रूप में दिखे और ऐसा तभी संभव है

जब आपके सोशल मीडिया पर जाएदा से जाएदा fans हो क्योकि ऑफलाइन या ऑनलाइन जिसके जाएदा फैन होते है वही star होता है, Actors और Celebrity का अस्तित्व भी उनके fans और followers से ही रहता है, आपके fans और followers जाएदा से जाएदा होने चाहिए तभी इंटरनेट पर अपनी एक अलग पहचान बना सकते है, internet celebrity बन सकते है।

Internet Par Famous Kaise Hote Hai – Become Internet Star

इंटरनेट पर फेमस कैसे हो ये सवाल हर उस व्यक्ति के मन में आता है जो इंटरनेट पर अपनी एक पहचान बनाना चाहता है किन्तु क्या ये इतना सरल है तो ऐसा नही है कि ये बहुत जाएदा सरल है और न ही बहुत जाएदा कठिन है , जैसे कि ऑफलाइन वर्ल्ड में फेमस होने बहुत से प्लेटफार्म है वैसे ही इंटरनेट वर्ल्ड में भी है

और इसपर भी फेमस होने के लिए मेहमत तो करनी ही होती है, क्योकि बिना मेहनत के कोई भी काम नही किया जा सकता, खुद को इंटरनेट पर फेमस करना सरल नही होता और टॉप इंटरनेट स्टार की लिस्ट में शामिल होना भी मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नही है

एसा कोई भी कार्य नही है जो असंभव हो प्रयास करके किसी भी कार्य को संभव बनाया जा सकता है इसी तरह इंटरनेट सेलिब्रिटी भी बन सकते है और इसके लिए क्या करना होगा Internet star बनने के तरीके यहां पर में बताने वाला ह।

अपने आपको इंटरनेट पर फेमस कैसे करे – 10 तरीके

इंटरनेट वर्ल्ड भी एक ऐसा वर्ल्ड है जहां पर आप अपनी अलग पहचान बना सकते है, और आज कल ऑनलाइन यूजर की संख्या डेज बय डेज बढ़ती जा रही है इस्सलिये आप इससमे अब अपना करियर भी बना सकते है, और आज में आपको इंटरनेट पर फेमस होने के 10 तरीके बताने वाला हु वो आपके लिए बहुत हेल्पफुल होंगे.

1. इंटरनेट पर अपनी पहचान कैसे बनाये ?

इंटरनेट पर फेमस होने के लिए ये महत्वपूर्ण स्टेप है क्योकि जब लोग आपको जानेगे तभी तो आपको फॉलो करेगे इसलिये आपको पहले लोगो को अपने बारे में बताना होगा ये बिल्कुल ही है जैसे ऑफ़लाइन लोगो से मिलना और उनके बारे में जानना, दोस्त बनाना आदि, इंटरनेट पर भी सभी काम कर सकते है और इसमे सोशल मीडिया आपकी मदद कर सकते है,

आप किसी भी सोशल मीडिया साइट जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना सकते है और वहां पर फ्रेंड्स भी बना सकते है सोशल मीडिया साइट से इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाना बहुत सरल है इससे लोगो को आप आप के बारे में बता सकते है और उनके बारे में भी जान सकते है,

2. अपना फोटो गूगल पर कैसे डाले

google एक पॉपुलर सर्च इंजन है और सभी लोग कुछ भी सर्च करने के लिए गूगल सर्च का ही यूज़ करते है तो आप अगर चाहते है की कोई भी आपका name लिखकर गूगल पर सर्च करे तो उसे आपका फोटो दिखे तो आप ऐसा भी कर सकते हो.

गूगल पर आपका फोटो आएगा तो भी लोग आपको जानने लगेंगे इस्सलिये गूगल पर अपना इमेज डालकर भी आप फेमस हो सकते हो गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करते है ये मैंने आलरेडी अपनी पोस्ट्स बताया हुआ उन पोस्ट्स को आप निचे लिंक पर क्लिक करके रीड कर सकते है.

3. Promote Yourself On Social Media

अगर आप रियल में इंटरनेट पर फेमस होना चाहते है तो सबसे बेस्ट प्लेटफार्म सोशल मीडिया ही है. सोशल मीडिया साइट फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर , इंस्टाग्राम पर फेमस होकर आप इंटरनेट सेलिब्रिटी बन सकते है आपने देखा होगा कि बहुत से लोग सोशल मीडिया से ही फेमस होते है और उन्हें पहले कोई नहीं जानता था लेकिन बाद में सभी लोग जानने लगते है.

ऐसे ही आप भी सोशल मीडिया साइट्स पर अपने आपको प्रमोट कर सकते है यानि अपनी फोटो एंड वीडियो अपलोड कर सकते है आप जितनी अच्छी फोटो एंड वीडियो अपलोड करेंगे उनको उतने ही जाएदा लोग देखेंगे

और जब उन्हें वो पसंद आएगी तो वो आपको फॉलो करेंगे ऐसे ही आप सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने जायदा से जायदा फोल्लोवेर्स गेन करके इंटरनेट पर फेमस हो सकते है. सोशल मीडिया का उपयोग करके इंटरनेट पर पहचान बनाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

social media par followers kaise badhaye

फेसबुक पर फेमस कैसे हो –

फेसबुक एक लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है और हर किसी का फेसबुक अकॉउंट होता है फेसबुक द्वारा इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाने के लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर फॉलोवेर्स बढ़ाना होगा, क्योकि जितने जाएदा लोग फेसबुक पर आपके बारे में जानेगे उतने ही आप पॉपुलर होंगे आप फेसबुक पर पेज भी बना सकते है और उसे प्रमोट कर सकते है

फेसबुक पेज का प्रोमोशन करके उसपर अधिक से अधिक फॉलोवेर्स बढ़ाये, जब आपके फेसबुक पर फॉलोवेर्स बढ़ जाएंगे तो इंटरनेट पर भी आपकी द्वारा की गई फेसबुक पेज की पोस्ट देखेगी

जिनसे लोग आपके बारे में जान पाएंगे जैसा कि आप जानते ही होंगे कि गूगल एक सर्च इंजन है जो वर्ल्ड की सभी साइट के pages को सर्च करता है और उसमे फेसबुक भी आता है तो आप अगर फेसबुक पर पोस्ट करते है उनमें seo friendly image का यूज़ करते है तो आपकी फेसबुक इमेज भी गूगल सर्च में दिखती है।

ट्विटर पर फेमस कैसे हो

ट्विटर भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है जिसके द्वारा भी internet celebrity बना जा सकता है ट्विटर पर जो पोस्ट करते है उन्हें ट्वीट कहा जाता है और आपके द्वारा की गई ट्वीट वायरल हो जाती है तो आप भी फेमस हो सकते है,

ट्विटर एक ऐसी सोशल नेटवर्क साइट है जिसे जायदातर सेलिब्रिटी ही इस्तेमाल करते है और इसपर एक्टिव रहते है तो इंटरनेट पर फेमस होने के लिए आपको ट्विटर पर फॉलोवेर्स बढ़ाने होंगे क्योकि जितने जाएदा fans होंगे उतने ही लोगो तक आपकी द्वारा की गई ट्वीट पहुँचेगी, ट्वीटर का एक बहुत ही कमाल का फीचर जिसे रिट्वीट कहते है

ये फेसबुक के शेयर ऑप्शन जैसा ही है लेकिन ट्विटर पर बहुत सारे लोग रिट्वीट का इस्तेमाल करते है। ट्विटर पर जो ट्वीट करते है अगर कोई उसे रिट्वीट करता है तो उसकी टाइमलाइन में भी आपकी ट्वीट दिखती है तो अगर आपके फॉलोवर्स जाएदा है और आप किसी टॉपिक से संबंधित कोई ट्वीट करते है और उसे बहुत से लोग रिट्वीट करेगे तो आपके फॉलोवेर्स तो बढ़ेंगे ही internet celebrity भी बन सकते है।

इंस्टाग्राम पर फेमस कैसे हो

इंस्टाग्राम भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया अप्प है जिसपर फ़ोटो और वीडियो को साझा कर सकते है इसपर कोई भी आपको फॉलो कर सकता है और आप भी कीसी को फॉलो कर सकते है। internet celebrity बनने के लिए इंस्टाग्राम भी एक अच्छा तरीका है,

इंस्टाग्राम पर जब लाखो की संख्या में फैन फॉलोइंग हो जाती है जो लोग आप वैसे भी फेमस हो हो ही जाते है, इंस्टाग्राम लार फॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए आप hashtag फीचर का इस्तेमाल कर सकते है,

वैसे तो सभी सोशल मीडिया साइट में hashtag वाला फीचर मिलता है लेकिन इंस्टाग्राम पर इस फ़ीचर को सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है, जब भी इंस्टाग्राम पर कोई फ़ोटो या वीडियो साझा करते है तो उसमें hashtag का इस्तेमाल करे इससे जो भी वो हैशटैग से रिलेटेड सर्च करेगा तो उसे आपकी इंटस्टाग्राम पपोस्ट भी दिखेगी और इस त्तराह इंस्टाग्राम पर जाएदा से जाएदा फॉलोवेर्स बढ़ा सकते है और ये internet celebrity बनने का सबसे सरल तरीका है।

4.Tik Tok Star कैसे बने

Tiktok एक बहुत ही लोकप्रिय शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है जिसके यूज़र्स की संख्या बिलियन में है इसके द्वारा internet celebrity बनना सरल तो है तो लेकिन इसपर फेमस होने के लिए आपके पास कोई न कोई टैलेट होना चाहिए चाहे वो टैलेट एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग कुछ भी हो सकता है, tik tok के द्वारा इंटरनेट पर फेमस होना सरल है

अगर आपके tiktok पर लाखों की संख्या में fan होते है तो आप सेलिब्रिटी ही माने जायेगे लेकिन tik tok followers बढ़ाना इतना सरल है आपको अच्छे वीडियो अपलोड करने होते है और कुछ नया करने की हमेसा कोशिस करनी होती है, tik tok पर बहुत से यूजर वीडियो अपलोड करते है

लेकिन उनके वीडियो पर लाइक और कमेंट ही नही आती फॉलोवेर्स तो और दूर की बात है लेकिन कुछ लोग अपने tik tok वीडियो में अपने टैलेंट जे साथ बनाते है जैसे कि dance, acting आदि करते है तो उनके वीडियो पर लाइक भी आते और लोग फॉलो भी करते है लेकिन यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है कि tik tok में अगर आपके वीडियो अच्छे है

और उनपर फिर भी लाइक और कमेंट नही आ रहे तो हो सकता है कि उनपर बहुत कम views हो इसलिए ऐसा वीडियो बनाने की कोशिस करे जो शार्ट हो लेकिन पूरी तरह से बना हो, मतलब की जिसमे आपने एक्टिंग या डांसिंग की है वो अच्छी तरह से दिखे इससे आपके वीडियो को ज्यादा लोग दिखेगे और tik tok पर follow भी करेगे।

5. Social Media पर अपना Profile Complete करे

आप मेसे बहुत से लोग सोशल मीडिया अप्प और साइट जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटोक आदि का यूज़ करते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते ही है कि इनपर सिर्फ़ अकाउंट बनाकर ही फेमस नही हुआ जा सकता कोई भी व्यक्ति जब आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखता है तो उसमें प्रोफाइल पिक्चर, कवर पिक्चर, फोटोज , पोस्ट आदि सभी देखता है और तभी आपको फॉलो करता है इसलिए आपके सोशल मीडिया अकॉउंट की प्रोफाइल को पूरा करना बहुत आवश्यक होता है, जैसे अगर आप फेसबुक यूजर है

और आपका कोई पेज है तो उसपर प्रोफाइल पिक्चर और बैनर लगाना आवश्यक है क्योंकि प्रोफाइल पिक्चर और बैनर ही वो यूजर देखेगे जो आपके पेज पर आएंगे इसी तरह ट्विटर पर भी प्रोफाइल पिक्चर और कवर पिक्चर ऐसी रखे जो आकर्षक हो और सभी को अच्छी लगे, प्रोफाइल को पूरा करने के लिए यूजरनाम डालना भी आवश्यक होता है

क्योंकि ये ही हमारे सोशल मीडिया अकाउंट की लिंक रहती है इसलिए यूजरनाम भी ऐसा रखे जो बहुत सरल हो क्योकि जितना सरल यूजरनाम होगा उतनी आसानी से लोग उसे याद रख पाएंगे और फिर आपकी प्रोफाइल को भी विजिट कर पाएंगे। यहां पर में फेसबुक पर ट्विटर यूजरनाम के कुछ उदहारण दे रहा हु।

  1. Facebook Username – www.facebook.com/allhindihelp
  2. Twitter Username – www.twitter.com/allhindihelp

6. फेमस लोगो को Follow करे

इंटरनेट पर फेमस होने के लिए उन लोगो फॉलो करें जो फेमस है इससे आप उनसे बहुत कुछ नया सीख सकते है और उनके बारे में जान सकते है। कोई भी पहले से सफल नही होता है उसे सफल बनने लिए बहुत से प्रयास करने पड़ते है इस लिए जो लोग पहले से internet celebrity है

उन्होने भी बहुत से प्रयास किये होंगे तभी सफल हुए उनके बारे में पढ़े सुर सर्च करे और वो हर तरीका इस्तेमाल करे जो उन्होने किया, इस ततरह आपको किसी काम को करने की प्रणना मिलेगी और वो काम पूरी मेहनत के साथ मे करेगे त9 सफलता भी अवश्य मिलेगी

7.Do Not Do Anything By Looking At Others

अगर आपको अपनी पहचान बनानी है तो दूसरों को देखकर कुछ मत करो. क्योंकि सभी लोगो में अलग टैलंट होता है अगर आप सोचोगे कि में उस्सकी तरह नहीं हो और उसकी बराबरी कभी नहीं कर सकता तो आप फेमस नहीं हो पाओगे. फ्रेंड्स जरुरी नहीं है की आप अच्छे ही दिखो आप फनी दिखकर भी इंटरनेट पर फेमस हो सकते हो

इस्सलिये इंटरनेट पर भी किसी को देखकर कुछ मत करो,ऑनलाइन वर्ल्ड बहुत ही बड़ा है और यहाँ पर भी ऑफलाइन जितने ही प्लेटफार्म है सो इस्सलिये आपको अपने अनुसार ही इंटरनेट पर वो प्लेटफार्म चाहिए जिस्मे आपको अच्छा लगे

8. कुछ नया Share करें ( जो दूसरों से अलग हो )

Internet celebrity बनने के लिए आपको कुछ नया करना ही होगा, मतलब सोशल मीडिया जैसे ट्विटर फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिक टोक आदि पर ऐसा कंटेंट शेयर करे जो दूसरों से मिलता जुलता न हो और यूनिक हो मतलब की कोई अगर अच्छी और कुछ नई कंटेंट वाली वीडियो बनाता है तो उसे बहुत से लोग कॉपी करने लगते है ऐसा बिल्कुल भी नही करना चाहिए

बल्कि ऐसा कुछ साझा करे जो दूसरों से अलग हो क्योकि किसी की कॉपी करने से आपके वीडियो पर लाइक और फॉलोवेर्स तो आ सकते है लेकिन वो बहुत कम होंगे और आप अगर सोशल मीडिया पर कुछ नई जानकारी या पोस्ट साझा करते है

तो उससे आपके फॉलोवेर्स और लाइक बढेगे क्योकि सभी लोग नई जानकारी प्राप्त करना चाहते है और जो कंटेंट नया और यूनिक हो उसे ही सभी लोग पसंद करते है।

9. Become a Youtuber ( Youtuber बनकर Internet Celebrity बने)

Youtube एक ऐसा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसपर अगर आप फेमस हो जाते है तो फिर आपको किसी भी दूसरी सोशल मीडिया साइट पर फॉलोवेर्स बढ़ाने की आवश्कता नही होगी आपके दूसरे सोशल मीडिया साइट पर फॉलोवर्स स्वतः ही बढ़ जाएंगे,

इंटरनेट पर फेमस होने का सबसे सरल और फास्ट तरीका Youtuber बनना ही है, फ्रेंड्स सभी लोग यूट्यूब पर विडियो देखना पसंद करते है और आपने देखता होगा की कुछ youtuber एक्टर से भी जाएदा फेमस होते है और youtuber के बहुत से लोग फैन भी होते है. और इस्सलिये youtube से आप बहुत जल्दी फेमस हो सकते है

famous youtuber कैसे बने ते सवाल बहुत से लोगो के मन मे आता है आपकी जिस भी चीज जैसे tech, game, cooking आदि में रुचि है उससे संबंधित चैंनल बना सकते है

और अपने चैंनल पर अपने रुचि के वीडियो डाल सकते है ये वीडियो आपको खुद ही बनाने होंगे इसी तरह यूट्यूब पर वीडियो बनाकर जब आपके जाएदा से जाएदा सब्सक्राइबर्स हो जाते है तो आप वैसे ही फेमस हो जाते है internet celebrity बनने के लिए यूट्यूब एक बेस्ट प्लेटफार्म है लेकिन आपके वीडियो में जो कंटेंट है वो यूनिक होना चाहिए

तभी लोग उसे पसंद करेगे इसलिए किसी की कॉपी न करके इस दूसरे के वीडियो से मिलता जुलता कंटेंट के साथ वीडियो न बनाये, कुछ नए कंटेंट के साथ वीडियो बनाये जिसमे नई जानकारी हो इससे लोग उस वीडियो को पसंद करेंगे और आपके यूट्यूब चैंनल को भी सब्सक्राइब करेगे।

10. Do Not Think About Money

अगर आपको लगता है की आप इंटरनेट सेलिब्रिटी बनकर उसे ही अपना करियर ऑप्शन बन सकते है तो ये कुछ हद तक सही है लेकिन पूरी तरह नहीं ऑनलाइन पैसे कमाने ऑफलाइन वर्क से भी जायदा डिफिकल्ट काम है इस्सलिये ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में न सोचे अन्यथा आप अपने मैं गोल को भुल जायेगे, इस्सलिये सबसे पहले आप अपने मन में यही सोचे कि मुझे इंटरनेट सेलिब्रिटी बनना है

और सोशल मीडिया साइट्स और यूट्यूब का यूज़ करे और अपना पेज और चैनल बनाए और उसपर हार्ड वर्क करते रहे आप जितना जाएदा उनपर वर्क करेंगे आपके फैन फॉलोविंग उतनी ही बढ़ती रहेगी. और जब आपके फोल्लोवेर्स मिलियंस से बिल्लिओन्स तक हो जायेगे तब आप इंटरनेट सेलिब्रिटी बन जायेगे और लोग आपको भी जानने लगेंगे.

इसी तरह दोस्तों आप भी internet celebrity बन सकते है और इंटरनेट पर फेमस होकर अपनी अलग पहचान बना सकते है.

Internet Celebrity बनकर पैसे कमाए – इंटरनेट पर फेमस होने के फायदे

Internet celebrity बनने के बाद पैसे भी कमाए जा सकते है, क्योकि जो व्यक्ति जितना फेमस होता है वो उतने पैसे भी कमाता है सोशल मीडिया साइट ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जब आपके फॉलोवेर्स जाएदा हो जाते है तो उनसे एफिलिएट मार्केटिंग और बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते है, tiktok पर भी जब आपके 1 मिलियन्स से जाएदा फॉलोवेर्स हो जाते है तो आपको बहुत सी कंपनियां के ऑफर्स आने लगते है तो internet par famous hone ke fayde के बारे में बताता हु।

  1. इंटरनेट पर आपकी एक अलग पहचान होगी जो लोग पहले आपको नही जानते थे वो भी आपको जानने लगेंगे।
  2. Internet celebrity बनकर पैसे भी कमा सकते है
  3. इंटरनेट पर जब आपकी लोकप्रियता बढ़ जाएगी तो लोग आपके बारे में सर्च करेगे और आपके बारे में जानना चाहेंगे आप एक मशहूर हस्ती बन जायेंगे।
  4. Internet celebrity बनने के बाद लोग आपको पहले सड़ जाएदा पसंद करेंगे।
  5. आपकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ेगी क्योकि फेमस लोगो को और ज्यादा फेमस होने में अधिकसमय नही लगता है।

निष्कर्ष –

Internet Celebrity Kaise Bane in Hindi इसके बारे में आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी बताई गई है और इन तरीकों को इस्तेमाल करके इंटरनेट पर अपने आपको फेमस कर सकते है ये आप पर निर्भर करता है कि इन तरीकों को कैसे इस्तेमाल करते है

और internet Celebrity बनना भी भी किसी स्टार बनने से कम नही है और इंटरनेट पर पॉपुलर होना हर किसी का सपना होता ह। जिसे कैसे पूरा कर सकते है इसके बारे में इस पोस्ट में बताया गया है।।

दोस्तो Internet Par Famous Hone Ka Tarika, How To Become A Internet Celebrity In Hindi तरिके हिंदी में वाली ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here