Jio Sim 1GB Limit कैसे हटाये ( Set 2 GB Limit )

4
jio sim 1gb limit ko 2g kaise kare

Jio Sim 1GB Limit कैसे हटायें, अगर आप भी ये सोच रहे थे तो आज में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु, अगर आपका डेली डाटा बहुत जल्दी समाप्त हो जाता है, तो फिर आप इंटरनेट सर्फिंग भी नही कर पाते है, आपके इंटरनेट की स्पीड बहुत ही जाएदा स्लो हो जाती है वैसे तो 1GB Data समाप्त होने के बाद आप Add On Recharge Plan का यूज़ करके अपनी नेट स्पीड को बढ़ा सकते है, लेकिन यहाँ पर आपको Jio 1 GB Limit को हटाने का तरीका ही बता रहा हु, जिससे आपको प्रतिदिन 1.5, 2GB Daily Data Limit कर सकते है।

Jio SIM 1GB  Limit क्या है

Contents

फ्रेंड्स अगर आप जिओ सिम यूजर है, तो आप जानते ही होंगे की इसमे हमे डेली 1GB डेटा मिलता है, इस डाटा बैलेंस को My Jio App में देख सकते है और जब हमारा ये 1GB डाटा End हो जाता है, तो हमारी इंटरनेट स्पीड 40-50 KBPS हो जाती है, ये हमे जो डेली इंटरनेट मिलता है वो लिमिटिड मिलता है मतलब ये अनलिमिटेड नहीं होता और एक लिमिट के बाद समाप्त हो जाता है इसलिए इससे जिओ सिम Limited Data बोलते है

अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखने के शौक़ीन है तो साधारण सी बात है की आपका 1GB डाटा 3-4 Hour में ही End हो जायेगा, और इसी तरह आप कोई हॉलीवुड या बॉलीवुड मूवी म्यूजिक और वीडियोस आदि डाउनलोड करते है, तो इससे भी आपका लिमिटेड डाटा समाप्त हो जाता है, इसलिए सभी लोग चाहते है डाटा लिमिट हटाई जा सके, क्योकि Jio Sim 1GB Limit Internet Use होने के बाद स्पीड इतनी स्लो हो जाती है की हम Downloading करना तो दूर ठीक से Browsing भी नहीं पाते

Jio Sim 1Gb Limit कैसे हटाये ( Set 2 GB Data Limit )

जैसा की मैंने आपको बताया कि आपको जिओ सिम 1GB लिमिट डेली डेटा मिलता है लेकिन अगर आप आपको यूट्यूब पर विडियो देखना पसंद है और फोटो वीडियो डाउनलोड करना पसंद करना करते है तो आपका डेटा बहुत जल्दी यानि 1 Hour से 2 Hour में ही पूरा समाप्त जाता है और उसके बाद इंटरनेट स्पीड 150 KBPS हो जाती है

जिससे आपके डिवाइस की इंटरनेट स्पीड बहुत स्लो हो जाती है, और कुछ डाउनलोड करना या यूट्यूब पर विडियो देखना तो दूर की बात है आप ठीक है इंटरनेट सर्फिंग भी नहीं कर पाते क्योंकि वेब पेज या कोई भी वेबसाइट लोड होने में होने में बहुत टाइम ले लेती है, इसलिए आज में आपको जो तरीका बताने वाला हूँ उससे आप आसानी से अपनी Jio 1GB Data Limit Remove कर सकते है

मोबाइल में Data MB का बहुत ही तेजी से उपयोग होता है अगर आपके फ़ोन में 5 से 10MB की photos है और उन Photos को आप Social media पर Share करते है तो ऐसी 10 से 20 Photos को सेंड करने से 100MB डाटा स्पेंड हो जाता है, और सिर्फ Photos में ही नही, बल्कि Apps भी जाएदा डाटा का उपयोग करती है।

Jio 1GB Data Limit कैसे हटाये

जिओ सिम में आपको 1GB Data आपने जो रिचार्ज प्लान लिया है, उसकी वजह से मिलता है, आप अपना रिचार्ज प्लान बदलकर अपनी Jio 1GB Limit को बढ़ा सकते है।

  • अपने डिवाइस में My Jio App को प्लेस्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको ऐप्प को ओपन करने के बाद अपना Jio Number लिखना होगा, और आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद ऐप्प का होमपेज दिखने लगेगा।
  • अभी आपको इस ऐप्प में Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको My Plans पर क्लिक कर देना है।
  • My Plans पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Recharge Plan दिख जाएगा, और आपको डेली कितना डाटा मिलता है इसे भी देख पाएंगे।
  • इसके बाद आपको Jio App में होम पर Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • फिर आपको बहुत सारे Recharge Plan दिखने लगेंगे, और Popular Plan वाले सेक्शन में Jio Sim 1GB Limit बढ़ाने के लिए 2GB / day Plan पर क्लिक कर देना है।
  • यहाँ पर 249, 299 और 533 आदि जिस भी प्लान को चुनना चाहते है उसे चुन सकते है, यहाँ पर आपको रिचार्ज प्लान के साथ वैलिडिटी भी दिखती है।
  • जिस भी रिचार्ज पैक को चुनना चाहते है उसके आगे Buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Important – जैसे 299 वाला रिचार्ज प्लान चुनते है तो आपको 56GB डाटा मिलेगा 28 Days के लिए यानि आपको लगभग  1 Month के लिए इतना डाटा मिलेगा और जिसमे आपको Daily 2GB डाटा मिलेगा, यानि कि इससे आप Jio 1GB Daily Limit हटा सकते है

  • फिर आपको Payment करने के लिए कहा जायेगा, Payment Option में आपको UPI, wallet आदि ऑप्शन दिखेगे।
jio 1gb limti kaise hataye in hindi
  • जिस भी तरीके पेमेंट करना चाहते है उस ऑप्शन को चुनकर Payment कर सकते है।

इस तरह जब आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा, तो आपकी Net Speed भी 2GB हो जाएगी, अगर आपके पहले वाले प्लान की वैलिडिटी समाप्त नही हुई है, तो आपको इस नए रिचार्ज को एक्टिवेट करना होगा।

इसके लिए आपको My Jio Apps में My Plans में जाना है, यहाँ पर आपको 2GB daily Data plan दिखेगा, इसके नीचे Activate पर क्लिक कर देना है।

FAQs –

1. Jio 1GB Data Limit कैसे हटाये ?

जिओ की डाटा लिमिट को हटाने के लिए आपको दूसरे अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान का यूज़ करना होता है, जिसके बारे में पोस्ट में बताया है, इससे आप अपनी डाटा लिमिट को बढ़ा सकते है।

2. जिओ सिम की नेट स्पीड कैसे बढ़ाये ?

अगर आपने 1GB Data Plan लिया हुआ है और सारे इंटरनेट डाटा का उपयोग कर लेते है तो इससे आपको Net Speed बहुत ही कम मिलती है, यानी की आप Social मैसेजिंग ऐप्प को अच्छी तरीके से यूज़ नही कर पाते और न कोई भी फ़ाइल किसी को भेज पाते है तो अपनी Internet Speed को बढ़ाने के लिए आपको Add On Pack से Recharge का यूज़ करना होता है।

दोस्तो Jio 1GB Data Limit कैसे हटाये इसके बारे में सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करे।

4 COMMENTS

  1. जियो सिम की 1GB डाटा लिमिट को हटाने का बहुत ही अच्छा तरीका बताया है अब में भी 509 वाले प्लान से ही रिचार्ज करूँगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here