Paytm Password कैसे बदले ( पेटीएम पासवर्ड अपडेट करे 2023 )

1
paytm password change kaise kare set new password

Paytm में Password बदलने के लिए प्रोफाइल सेटिंग में ऑप्शन मिल जाता है, प्रोफाइल सेटिंग के सिक्योरिटी और प्राइवेसी वाले ऑप्शन से अपने अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते है, और Number, Alphabet और Special Character का उपयोग करके अच्छा Strong Password बना सकते है।

पेटीएम एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है, इसे आप डिजिटल वॉलेट भी बोल सकते है इसमें आप online bus, train, flight, movie ticket booking and online mobile recharge aur DTH And electricity bills पेमेंट्स भी कर सकते है, ऐसे ही बहुत से काम आप इस App से कर सकते है, अगर आप अपना पेटीएम पासवर्ड भूल गए है और पता करना चाहते है या रिसेट करना चाहते है तो उसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की हुई है,

Paytm Password Change करने के लिए आपको पुराना पासवर्ड याद होना चाहिए और आप पेटीएम बैंक का भी Passcode बदल सकते है, यह 4 अंक का होता है इसकी जगह पर अपने पसंद का पासकोड रख सकते है।

Paytm Password कैसे बदले ( पेटीएम पासवर्ड अपडेट करे 2023 )

Contents

पेटीएम का पासवर्ड बदलने के लिए हेल्प सेंटर में Profile Settings वाले विकल्प को चुनना होता है और फिर यहाँ से आप Passsword Reset और Change कर सकते है।

अगर आप पेटीएम पर सिंपल पासवर्ड जैसे 1245 या ABCD आदि लिखते है तो वो सेट नहीं होगा क्योंकि Paytm Password में Alphabet और Number दोनों ही होना Compulsory है और आप अगर Strong Password बनाना चाहते है तो आपको अल्फाबेट और नंबर के साथ साथ स्पेशल करैक्टर भी यूज़ करने होंगे, और इसमें आपको Minimum यानि कम से कम 5 letter होने जरुरी है और आप 5 से कम लेटर लिखेंगे तो भी वो सेव नहीं होगा।

एंड आप जो Paytm Password बनाये उसमे अपना Name & Number न लिखे नहीं तो कोई भी उसे आसानी से पता कर सकता है, Example के लिए 1234 abcd इसे याद करना बहुत आसान है और अगर हम इसमे स्पेशल करैक्टर जोड़ देते है 12#ab#cd ये एक स्ट्रांग पासवर्ड बन जाता है इसी तरह आप भी number+alphabet+spacial character के साथ एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते है।

Paytm Password कैसे Change करे

tap profile icon and change password
  • Paytm App ओपन करना है और यहाँ प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे, यहाँ नीचे स्क्रॉल करे फिरआपको Security & Setting में Change Password का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
current password new password re enter password and save
  1. यहाँ अपने Paytm Account का Old Password एंटर करे।
  2. यहाँ आपको New Password लिखना है, इसमें आप अल्फाबेट के साथ में नंबर और स्पेशल करैक्टर भी लिखे।
  3. इसी पासवर्ड को दुबारा से लिखे।
  4. Save ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Paytm Bank का Password कैसे Change करे

पेटीएम बैंक का भी पासवर्ड बदल सकते है, इसके लिए इसके ऐप्प में ऑप्शन मिल जाता है, इसी के साथ मे इसमे Bio-metic को Enable और Disable भी कर सकते है, मतलब फिंगरप्रिंट को इनेबल करना चाहते है या नही इसे सिलेक्ट कर सकते है।

  • पेटीएम ऐप्प में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे और नीचे की तरफ स्क्रॉल करने के बाद Profile setting वाला विकल्प दिखेगा, इसी पर क्लिक करे।
change passcode
  • यहाँ पर Security and Privacy पर क्लिक करना है और फिर Change Paytm Bank Passcode पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपसे Passcode एंटर करने के लिए कहा जायेगा, पासकोड एंटर करने के बाद Paytm Bank सेक्शन ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ पर Settings पर क्लिक करदे, और Security पर क्लिक करे।
  • अभी Change Passcode वाला विकल्पदिखने लगेगा, इसपर क्लिक करने के बाद में अपना पुराना Password लिखे।
  • फिर यहाँ पर नया Passcode लिखने के बाद दुबारा से लिखकर Confirm करदे।
  • अभी आपका Paytm Bank Passcode बदल जाएगा।

Paytm Password Update कैसे करे

Paytm App में यूज़र्स को अभी प्राइवेसी और सिक्योरिटी में पासवर्ड बदलने वाला ऑप्शन नही मिलता है, क्योकि अभी मोबाइल नंबर और ओटीपी से ही पेटीएम ऐप्प को ओपन कर सकते है, लेकिन आप अपने अकाउंट के Password को बदलना चाहते है तो उसके लिए इस मेथड का यूज़ कर सकते है।

paytm password change karne ka tarika
  • पेटीएम मे Profile Icon पर क्लिक करके Help & Support पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर नीचे स्क्रॉल करने पर इसकी सर्विसेज Paytm Kyc, UPI Money Transfer, Recharge & Bills Payment आदि दिखेगी, जिनमेसे आपको Profile Settings पर क्लिक कर देना है
  • यहाँ पर Chat With us पर क्लिक करदे,
  • इसके बाद यहां पर I want to change my current password लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • और फिर यहाँ पर Reset Paytm Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद रिसेट वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, और आपको मोबाइल नंबर दिखेगा, Proceed Securely वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, उस कोड ओव एंटर करदे।
  • इसके बाद आपको नया पासवर्ड बनाने वाला ऑप्शन दिखने लगेगा।

Paytm का पासवर्ड बदलने के फायदे –

1.अगर आपका पेटीएम पासवर्ड किसी को पता चल गया है तो उसे जरूर चेंज करना चाहिए नहीं तो वो आपके अकाउंट को एक्सेस कर सकता है

2. हमें समय-समय पर Paytm Password Change करते रहना चाहिए क्योंकि इससे हमारा Account Secure रहता है

3. अगर आपने किसी एप्प में पेटम अकॉउंट को कनेक्ट किया है तो उस एप्प से अकॉउंट डिसकनेक्ट करने के बाद भी आपको पासवर्ड बदलना चाहिए

4.  बहुत से लोग सभी साइट्स पर Same Password से रजिस्टर कर लेते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए अगर आपने किसी ऐसी साइट पर रजिस्टर कर लिया जो Truested नहीं है, और और उसी समय पासवर्ड से आपने और भी साइट्स पर रजिस्टर कर रखा है तो उस साईट का ओनर आपके सभी अकाउंट को एक्सेस कर सकता है, इसलिए आपको सभी साइट्स पर डिफरेंट- डिफरेंट Passsword ही रखने चाहिए।

FAQs –

Paytm में Fingerprint Password कैसे लगाए ?

पेटीएम ऐप्प में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए इसमे Security Shield फीचर मिल जाता है, इससे आप Phone Screen Lock को पेटीएम ऐप्प पर लगा सकते है।

क्या Paytm Password को Reset कर सकते है ?

हां, पेटीएम का पासवर्ड रिसेट कर सकते है, इसके बारे में इस आर्टिकल में बताया है।

दोस्तों Paytm Password कैसे बदले ये अब आप सीख ही गये होंगे अगर आपके लिए ये आर्टिकल हेल्पफुल रहा तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरुर करे और ऐसी पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते है और पोस्ट्स की नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए हमारे Facebook Page को लाइक करे और ईमेल पर प्राप्त करने के लिए हमारी साइट को अभी सब्सक्राइब करे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here