Photo पर Shayari कैसे लिखे ( शायरी लिखने वाला एप्प 2024 )

0
photo par stylish shayari status kaise likhe full detail in hindi

Photo Par Shayari Kaise Likhe in Hindi दोस्तों अगर आप अपने फोटो पर कोई भी शायरी या स्टेटस लिखना चाहते है तो आप सही जगह पर है आज में इसी के बारे में बताने वाला हु, अपनी स्टाइलिश स्टेटस वाली फोटो को फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम पर अपलोड करके आप लाइक फॉलो बढ़ा सकते है Social Media पर आपने बहुत से लोगो की पोस्ट पर Quotes या Status लिखे देखे होंगे, जिन्हें लोग पसंद भी करते है, और अगर Photo पर शायरी लिखा हो तो वो बेहतरीन बन जाता है,

WhatsApp, Facebook पर ऐसी बहुत सी फोटोज देखी होगी जिनमे स्टाइलिश स्टेटस लिखे रहते है, ये स्टेटस Stylish Font में लिखे रहते है जो देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव लगते है, अगर आप ऐसे ही स्टाइलिश फॉन्ट में लिखे Status को अपनी फोटो में उपयोग करना चाहते है तो इसी के बारे में बताने वाला हु,

इंटरनेट पर Photo पर Shayari लिखने वाला एप्प्स डाउनलोड करना है, ऐसा लिखकर लोग सर्च भी करते है और आप भी इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, शायरी एक कविता का रूप होता है जिसमें संस्कृत, फारसी, अरबी आदि भाषाओं के मिश्रित शब्द होते है और यह कई प्रकार की हो सकती है, और जायदातर लोग 2 लाइन की स्टेटस को अपने पोस्ट में शेयर करते है, और वो फ़ोटो के साथ मे होती है।

Photo पर Shayari कैसे लिखे ( शायरी लिखने वाला एप्प 2024 )

Contents

आपने अपने दोस्तो या किसी की भी पोस्ट में Photo पर Stylish Font में लिखी Shayari देखी होगी, ये फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से लिखी जाती है, फ़ोटो पर टेक्स्ट लिखने के लिए कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए अप्प्स उपलब्ध है, कंप्यूटर में बहुत ही बेहतरीन पिक्चर एडिटिंग सॉफ्टवेयर जिसका नाम फोटोशॉप है इसमे आपको कई सारे फ़ॉन्ट्स स्टाइल मिल जाते है,

जिनसे Photo पर Shayari लिख सकते है, लेकिन कंप्यूटर की तरह मोबाइल के लिए भी हज़ारो की संख्या Picture Editing Apps उपलब्ध है और जायदातर लोग अभी मोबाइल से अपनी फ़ोटो को एडिट करना पसन्द करते है, और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार एडिटिंग का कोर्स नही करना होता है और कुछ ही मिनट में एप्प्स का उपयोग करके फ़ोटो को प्रॉफेशनल तरीके से एडिट कर सकते है।

अगर आपको अपनी खुदकी शायरी लिखना पसंद है तो आप उनको Photo में लिखकर और भी अच्छा बना सकते है स्टाइलिश फॉन्ट में लिखी शायरी स्टेटस आपके फोटो के साथ और भी अट्रैक्टिव लगेगी और जायदा से जायदा लोग उसे रीड करेंगे और आपने देखा होगा कि बहुत से लोग टेक्स्ट में लिखी शायरी से जाएदा इमेज में लिखे स्टाइलिश स्टेटस को रीड करना पसंद करते है।

फोटो पर शायरी लिखने वाला अप्प्स में आपको बहुत से कलर बैकग्राउंड, स्टीकर मिलते है जिनका उपयोग आप स्टेटस लिखते समय कर सकते है और अगर आपको अपनी Shayari लिखना नहीं भी आता है तो कई सारी कैटेगरी जैसे Friendship, Birthday, Funny आदि Status, Quotes मिल जाते है जिनको आप अपनी फोटो के साथ भी यूज़ कर सकते है।

अपनी Photo पर Shayari कैसे लिखे

  • सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से फोटो पर शायरी लिखने वाला एप्प डाउनलोड करना है जिससे डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे।
tap-on-continue
  • अब इस एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे यहाँ आपको Continue बटन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
tap-on-skip
  • अब आपको इस एप्प के बारे में बताया जायेगा कि इससे कैसे यूज़ करना है Skip क्लिक करके इसे स्किप करदे।
tap-on-start
  • अब यहाँ आपको Start, My Art, Rate US ये 3 ऑप्शन दिखेंगे, Start वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap-on-gallery
  • अब आप इस एप्प के इमेज एडिटर में पहुँच जाएगे यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे अगर आप अपने Photo पर Shayari लिखना चाहते है तो गैलरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
choose-images
  • Gallery पर क्लिक करने के बाद आप यहाँ आपको अपने मोबाइल की Recent Images देखेगी आपको लेफ्ट में मेनू आइकॉन पर क्लिक करना है फिर यहाँ Images वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
choose-any-folder-and-select-image
  • अब आपकी सभी Photos जितने  फ़ोल्डर्स में होगी आपको वो सभी Folders दिखने लगेंगे, जिस भी फोल्डर से image choose करना चाहते है उसपर क्लिक करदे, अब यहाँ आपको उस फोल्डर  सभी इमेज दिखने लगेगी इनमेसे जिस भी Photo par Shayari likhna Hai उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
select-crop
  • अब यहाँ आपको इमेज क्रॉप करने के ऑप्शन दिखेंगे 1:1, 3:4, original,  3:2, 16:9 इन सभी का यूज़ करके आप किसी भी साइज़ में फोटो को क्रॉप कर सकते है या खुद भी Image Crop Selection कर सकते है।
after-crop-selection-tap-on-right-mark
  • Photo Crop करने के बाद राइट साइड में राइट मार्क पर क्लिक करदे।
photo par shayari kaise likhe
  • अब आपकी इमेज इस एप्प के एडिटर में ओपन हो जाएगी यहाँ अप्पको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे Quotes ऑप्शन पर क्लिक करदे, यहाँ attitude, love, dil Etc  बहुत सी Status की केटेगरी दिखेगी इनमेसे अपनी पसंद की केटेगरी पर क्लिक करदे फिर आपको उस केटेगरी की सारी स्टेटस दिखने लगेगे जिसपर क्लिक करके उसे कॉपी कर सकते है।
sticker-and-download-sticker
  • अगर यहाँ आपको  स्टीकर उपयोग करने हो तो Sticker Icon पर क्लिक करदे अब यहाँ आपको डाउनलोड स्टीकर ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे, अब स्टीकर को डाउनलोड होने लगेगे, Sticker Downloading Process पूरा होने के बाद इन्हे उपयोग कर सकते है।
copy the status shayari

अगर आपको इस अप्प में दिए Shayari & Status अच्छे नहीं लगते है और आप कोई दुसरे Quotes का यूज़ करना चाहते है तो आपको सिर्फ उस Quotes को डाउनलोड करना होगा जैसे अगर आप व्हाट्सप्प के स्टेटस लिखना चाहते है तो WhatsApp में जाये और जिस भी स्टेटस को अपने फोटो में लिखना है उसपर क्लिक होल्ड करे और यहाँ आपको कॉपी आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

tap-text-option

अब फोटो पर शायरी लिखने वाले ऍप एडिटर में जाये यहाँ आपको 1st वाले Text ऑप्शन पर क्लिक करना है।

photo par shayari kaise likhte hai
  • अब यहाँ आपको टेक्स्ट वाला बॉक्स दिखेगा यहाँ पर क्लिक होल्ड करे फिर आपको पेस्ट ऑप्शन दिखने लगेगा उसपर क्लिक करदे, अब आपका स्टेटस यहाँ दिखने लगेगा, इसमें आपको जो भी वर्ड रिमूव करना है उन्हें Erase Icon पर क्लिक करके रिमूव कर सकते है।
tap-on-3d-background
  • अब यहाँ आपको 3rd ऑप्शन दिखेगा ुसस्पर क्लिक करके आप अपने टेक्स्ट में 3D Effects ऐड कर सकते है और उसका कलर भी सेलेक्ट कर सकते है।
chooose-font-color-and-tap-right-mark

यहाँ आपको मेरा नाम अलग अलग स्टाइल में लिखा दिखेगा ये सभी हिंदी की अलग अलग फॉण्ट है आप इनपर क्लिक करके देख सकते है और अपनी पसंद की कोई भी फॉण्ट सेलेक्ट कर सकते है और कलर आइकॉन भी यहाँ दिखेगा, उसपर क्लिक करके आप इस टेक्स्ट का कलर चेंज कर सकते है फॉण्ट एंड कलर सेलेक्ट करने के बाद राइट मार्क पर क्लिक करदे।

chnage-text-background

1.यहाँ से आप टेक्स्ट में Background Add कर सकते है और बैकग्राउंड कलर चेंज कर सकते है।

2.इससे आप टेक्स्ट को छोटा और बड़ा कर सकते है।

3.अगर आपको इस टेक्स्ट को हटाकर कोई दूसरी Shayari & Status लिखना है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके टेक्स्ट एडिट कर सकते है।

4.इस क्रॉस आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने लिखे इस टेक्स्ट यानि स्टाइलिश शायरी स्टेटस को रिमूव कर सकते है।

photo par shayari likhne ka tarika

इस तरह सभी ऑप्शन का सही से उपयोग करने के बाद आपकी फोटो पर शायरी लिखी होने के बाद ऊपर स्क्रीनशॉट जैसी दिखेगी, जब आप अपनी फोटो पर स्टाइलिश शायरी स्टेटस लिख ले तब Save पर क्लिक करदे।

photo par shayari kaise likhe
  • Save पर क्लिक करके के बाद आपका Shayari वाला Photo फ़ोन या SD Card की गैलरी में सेव हो जायेगा और इससे आप फिर कही पर भी जैसे फेसबुक व्हात्सप्प इंस्टाग्राम आदि पर पर पोस्ट कर सकते है।

इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से अपने या किसी भी फोटो पर शायरी लिख सकते है।

Photo पर Shayari लिखने वाला Apps 2024

इंटरनेट पर फ़ोटो पर शायरी लिखने वाला एप्प्स की संख्या हज़ारो में है लेकिन यहां पर में आपको 2 अप्प के बारे में बताने वाला हु, जिसमे आपको कई सारे फ़ॉन्ट्स स्टाइल मिल जाते है जिनसे आप अपनी किसी भी Photo पर Shayari लिख सकते है जो बहुत सुंदर दिखती है, इनको 1 मिलियंस लोगो ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.4 है इससे इन एप्प की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है,

Snapseed से पिक्चर पर शायरी लिखे

Snapseed किसी भी Photo पर Shayari लिखने वाला सबसे अच्छा ऐप्प है, क्योकि इस ऐप्प में एडिटिंग ऑप्शन का यूज़ करना सबसे सरल है, आपको सिर्फ अपनी कोई भी Photo को इस ऐप्प में अपलोड करना होता है, और इसके बाद Tools पर क्लिक करके Details और Tune Image का यूज़ करके पिक्चर को बेहतर बनाये, और फिर Text पर क्लिक करे, आपको कुछ Text Style दिखाई देगी, जिनका यूज़ कर सकते है और Color को भी बदल सकते है।

Phonto App से Photo पर Status / Quotes लिखने का तरीका

Phonto App भी एक फोटो पर कोई भी टेक्स्ट लिखने वाला ऐप्प है, इससे भी आप शायरी लिख सकते है, इसमे 200+ Fonts Users को मिल जाती है और Text Size को भी बदल सकते है, इसके अलावा टेक्स्ट को रोटेट और बैकग्राउंड को चेंज भी कर सकते है, इससे आप बहुत ही अच्छी स्टाइल में किसी भी Shayari या Joke को अपनी Photo पर लिख सकते है, Phonto App में आप Stylish Fonts को Install भी कर सकते है।

FAQs –

शायरी कई तरह की होती है, Funny, Attitude आदि, और इसकी भी बहुत सारी ऐप्प है।

Picsart, Snapseed, Phonto, Photoshop आदि ऐप्प से अपनी किसी भी फ़ोटो पर शायरी लिख सकते है।

Photo पर Shayari कैसे लिखे इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here