मोबाइल से Slow Motion Video कैसे बनाये ? वीडियो की स्पीड स्लो करे

2
mobile phone se slow motion video kaise banaye

Slow Motion Video Kaise Banaye In Hindi, दोस्तों आपने बहुत सी मूवीज एंड टीवी शो में स्लो मोशन तो देखा ही होगा, जब भी मूवीज में कोई Fight Scene & Action Scene आते है तो जायदातर में Slow Motion Effect रहता ही है ये Editor से ऐड किया जाता है, और मूवीज ही नहीं बल्कि बहुत से टीवी शो एंड यूट्यूब वीडियो में भी हमे ये इफ़ेक्ट देखने को मिलता है, अब बहुत से लोग सोचते है की क्या हम अपने मोबाइल से स्लो मोशन वीडियो बना सकते है तो ऐसा संभव है, इसके लिए कंप्यूटर लैपटॉप या PC की जरुरत नहीं है,

Slow motion Video का मतलब धीमी गति वाले वीडियो से होता है, स्लो मोशन और फ़ास्ट फारवर्ड ये ऑप्शन TV रिमोर्ट, Editor आदि में मिल जाते है, जब हम किसी वीडियो को रिकॉर्ड करते है तो वो नार्मल स्पीड में होता है, लेकिन उसकी स्पीड को कम या जाएदा भी किया जा सकते है इसके लिए कंप्यूटर में कई सारे सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध है लेकिन इस आर्टिकल में हम मोबाइल से वीडियो स्पीड कैसे कम करे इसके बारे में सीखेंगे।

आज कल सभी लोग Short वीडियो बनाना पसंद करते है इसके कई सारे अप्प भी इंटरनेट पर उपलब्ध है और कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Instagram, यूट्यूब आदि Short Video बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, Instagram में यूज़र्स को reels नाम से फीचर मिलता है जबकि यूट्यूब में इसे Youtube Short कहते है, इसके अलावा बहुत सी अप्प जैसे Roposo, Moj, Josh App आदि में शार्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है,

और उन्हें दोस्तो के साथ मे साझा कर सकते है और सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फुल स्क्रीन स्टेटस में में भी यूज़ कर सकते है, लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम रील्स में फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो इसके लिये आपके द्वारा बनाया गया कंटेंट भी यूनिक होना चाहिए तभी लोग पसंद करते है।

Slow Motion Video क्या है ?

Contents

किसी वीडियो की धीमी गति से कार्य को घटित करने का तरीका, जिसमे टाइम स्लो दिखता है उसे स्लो मोशन वीडियो कहते है, कई सारे मूवी, TV Show, Cartoon Movie आदि में इसका यूज़ किया जाता है जब किसी Movie में कोई बहुत अच्छा Scene आता है तो उसे Slow Motion में दिखाया जाता है, वैसे तो कई सारे इफेक्ट्स होते है लेकिन ये एक कमाल का इफ़ेक्ट है और कई लोग Short Video में भी slow motion Effect का यूज़ करते है जिससे कि उनका कंटेंट यूनिक बन सके और उसे जाएदा से जाएदा लोग पसंद करे, और फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने का भी अच्छा तरीका है।

Slow Motion Video कैसे बनाये ? Using Mobile

स्लो मोशन वीडियो बनाने के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का यूज़ किया है, और कंप्यूटर के लिए बहुत सारे एडिटिंग सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर उपलब्ध है, इसी तरह Slow Motion Video रिकॉर्ड करने के लिए DSLR कैमेरा का यूज़ किया जाता है, जब भी किसी वीडियो को रिकॉर्ड किया जाता है तो वह इमेज के फॉर्म में रिकॉर्ड होता है, इमेज कैप्चर प्रोसेस इतनी जाएदा फ़ास्ट होती है कि किसी को पता नही ही नही चलता कि ये इमेज है और बहुत तेजी से इमेज दिखाई देती है इसे फ्रेम में स्टोर किया जाता है और इसकी स्पीड 60FPS, 120FPS आदि होती है, FBS जिसका फुल फॉर्म Frame Per Second होता है

यानी कि आप सेलेक्ट कर सकते है कि कितनी फ्रेम को सेकंड में दिखाना चाहते है जैसे कि आप 60FPS सेलेक्ट करते है तो इसका मतलब 60 Frame Per Second होगा, ये एडिटिंग का ही एक प्रोसेस है जिसके बारे में जायदातर लोग जानते है, DSLR camera से 4K Video Record करने के साथ मे उसके बैकग्राउंड को blur भी किया जा सकता है, और कई लोग इस फीचर को यूज़ भी करते है।

मोबाइल से Slow Motion Video कैसे बनाएं ? Record करे

आप मेसे बहुत से लोग MX Player App यूज़ करते ही होंगे, Mx Player में वीडियो कोआसानी से प्ले कर सकते है और इससे आप ड्यूल लैंग्वेज वाली मूवीज की लैंग्वेज को भी चेंज कर सकते है ऐसे बहुत से फीचरइस अप्प में मिल जाते है, और इससे आप वीडियोस को Slowly & Fast Forward में प्ले भी कर सकते है लेकिन Mx Player का यूज़ करके आप सिर्फ अपने मोबाइल में वीडियोस को Slow कर सकेंगे और उन्हें शेयर करने पर वह पहले जैसे ही रहेंगे, इस्सलिये यहाँ में आपको मोबाइल से Slow Motion Video कैसे बनाये इसके बारे में बताने वाला हु

DSLR Camera से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और कंप्यूटर से भी एडिट कर सकते है, मोबाइल में इसके लिए कोई ऑप्शन नही रहता है, लेकिन एंड्राइड मोबाइल में लिए इंटरनेट पर कई सारे अप्प्स उपलब्ध है जिनका यूज़ करके Slow Motion Video बना सकते है, इस आर्टिकल में ऐसे ही 2 अप्प के बारे में बताने वाला हु जिसे इस्तेमाल करके स्लो मोशन के साथ Fast Motion video भी बना सकते है, यानी कि स्पीड दुगना कर सकते है,दूसरी एप्प का नाम Motion Fx है और इससे अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है, इसकी रेटिंग 4.0 है एंड इससे आप इस एप्प की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है.

मोबाइल से स्लो मोशन वीडियो कैसे बनाते है ?

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और Motion FX App को डाउनलोड करना है या आप इस एप्प को डायरेक्ट डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बटन पर क्लिक करके कर सकते है.
tap-on-start-slow-motion
  • अब इस एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे अब यहाँ आपको Start ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
record-movie-choose-movie
  • स्टार्ट पर क्लिक करने के बाद आपको रिकॉर्ड मूवी और Choose Movie 2 ऑप्शन दिखेंगे रिकॉर्ड मूवी पर क्लिक करके आप कैमरा से Slow Moation Video Record कर सकते है या आपने अगर कोई वीडियो पहले से रिकॉर्ड किया हुआ है और उसे Slow Motion में कन्वर्ट करना है तो आप Choose Movie ऑप्शन पर क्लिक करदे
tap-on-gallery
  • Choose Movie पर क्लिक करने पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे इनमेसे गैलरी ऑप्शन पर क्लिक करे.
tap-on-video-and-select-video
  • अब आप अपने फ़ोन की गैलरी में पहुँच जायेंगे यहाँ पर जिस भी फोल्डर में वीडियो है उस फोल्डर पर क्लिक करे और फिर आपको अपने फ़ोन के Videos दिखने लगेगे इनमेसे जिस को आप Slow Motion Video में कन्वर्ट करना चाहते है उसपर क्लिक करदे
select-video-starting

1.यहाँ पर क्लिक करके आप अपने वीडियो का स्टार्टिंग पॉइंट सेलेक्ट कर सकते है यानि आपका वीडियोस कहा से स्टार्ट हो इससे सेलेक्ट कर सकते है

2.यहाँ से आप अपने वीडियो का End Point सेलेक्ट कर सकते है मतलब आप वीडियोस को जहा भी End करना चाहते है वह इससे ले जाये.

3. वीडियोस का स्टार्टिंग एंड एंड पॉइंट करने के बाद अब Start Button पर क्लिक करदे.

choose-video-slow-motion-speed

फिर आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगा यहाँ आपको अपने विडियो की स्लो मोशन की स्पीड को सेलेक्ट करना है यहाँ पर पहले से 0.22 सेलेक्ट होगा लेकिन आप चाहे तो इसे कम और जाएदा कर सकते है आप अपने वीडियोस को जितना Slowly करना चाहते है उतनी स्पीड यहाँ सेलेक्ट कर सकते है यहाँ पर मैक्सिमम स्पीड 5.00 ही है और उससे जायदा स्लो नहीं कर सकते है अब अपने हिसाब से वीडियोस की स्पीड सेलेक्ट कर सकते है या नॉर्मल स्पीड 0.22 ही रहने दे और Ok पर क्लिक करदे.

now-video-slow-motion-process-start
  • अब आपका वीडियो स्लो मोशन में कन्वर्ट होने का प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा 10 से 20 सेकंड वेट करे.
video-slow-motion-process-complete
  • प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपका Slow Motion वीडियो बनकर रेडी है अब आप इसे कही पर ही शेयर कर सकते है, यह आपके फ़ोन या SD Card की स्टोरेज में सेव हो जायेगा

Slow Motion Video वाला एप्प डाउनलोड करना है

Vita एक simple & Easy Video Editing app है जिसमे स्लो मोशन वीडियो तो बना सकते है इसी के साथ मे इसमे कई सारे इफेक्ट्स, फ़िल्टर, कलर ग्रेडिंग आदि ऑप्शन मिल जाते है, इसके अलावा Animated Text & customize color आदि ऑप्शन का यूज़ कर सकते है म्यूजिक और साउंड इफ़ेक्ट को अपने कंटेंट में जोड़ सकते है, यहां पर बहुत सारे टेम्पलेट भी मिल जाते है।

  • Vita App से Slow motion video बनाने के लिए सबसे पहले इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड करे या यहां से भी कर सकते है।
  • Vita app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर ये अप्प आपसे स्टोरेज की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
mobile se slow motion video kaise banaye
  • इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे New Project वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, अभी आपको अपने मोबाइल गैलरी के सभी वीडियो दिखने लगेंगे जिनमेसे जिस भी वीडियो में slow motion effect को ऐड करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
tap on more
  • इसके बाद वो वीडियो Vita App Editor में दिखने लगेंगे और यहाँ पर बहुत सारे एडिटिंग ऑप्शन जैसे Style, Edit, Effect, Music, Text आदि दिखेगे जिनमेसे आपको more वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
tap on speed option
  • More वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद और भी ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे Speed वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
slow motion video kaise banaye
  • यहां पर आपको वीडियो की स्पीड को कम या जाएदा करने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा, इसमे 1.0X पहले से सेलेक्ट होगा जिसमें आपको 0.5X सेलेक्ट कर देना, अगर आप बहुत ही जाएदा स्लो स्पीड करना चाहते है तो 0.25X सेलेक्ट कर सकते है उसके apply to all वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, और राइट मार्क पर क्लिक करदे।
slow motion video banane ka tarika hindi me
  • अभी आपका slow motion video हो गया है, इसको अपने मोबाइल गैलरी में सेव करने के लिए Export वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Fast Motion Video कैसे बनाये ?

  • वीडियो की गति को दुगना करने का तरीका भी सरल है और इसके लिए आपको अलग से किसी भी अप्प को अपने मोबाइल में नही डाउनलोड करना होगा बल्कि Vita App से ही fast Motion video बना सकते है।
  • Vita App को ओपन करने के बाद New प्रोजेक्ट पर क्लिक कर उस वीडियो को सेलेक्ट करे जिसकी स्पीड को बढ़ाना चाहते है, उसके बाद More वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहाँ पर स्पीड वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
fast motion video kaise banaye
  • यहाँ पर आपको 2.0X सेलेक्ट कर कर देना है इससे आपके वीडियो की स्पीड दुगनी हो जाएगी, अगर और जाएदा स्पीड बढ़ाना चाहते है तो 4.0X सेलेक्ट कर सकते है इसके बाद apply to all पर क्लिक करे और राइट मार्क वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर Export वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फ़ास्ट मोशन वीडियो को मोबाइल गैलरी में सेव कर सकते है

निष्कर्ष –

Slow Motion Video Kaise Banate Hai, ये एक अच्छा तरीका है जिससे कि आपको कंप्यूटर का यूज़ नही करना होता है और न ही DSCR Camera से रिकॉर्डिंग करनी होती है और मोबाइल से ही अपने वीडियो को स्लो मोशन में कन्वर्ट करने के साथ मे फ़ास्ट मोशन में भी कन्वर्ट कर सकते है।

दोस्तो मोबाइल से Slow Motion Video कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।

2 COMMENTS

    • thanks for your valuable comment phone se slow motion video record karne ka ye method aapko accha laga bhut acchi baat hai essi or bhi android tricks ke liye humari website par visit karte rahe. 🙂

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here