Twitter Followers कैसे बढ़ाये ? 1 दिन में 1K फोल्लोवेर्स करे

4
twitter followers kaise badhaye

Twitter Followers कैसे बढ़ाये, अगर आप ट्विटर यूजर है और अपने अकाउंट पर फोल्लोवेर्स बढ़ाना करना चाहते है तो आप सही जगह है यहाँ में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु, ट्विटर एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है और इसका इस्तेमाल करके आसानी से फेमस हुआ जा सकता है, Social media platform में फेमस होने के लिए Followers का होना आवश्यक होता है जितने अधिक फॉलोवर्स और फैन होंगे, उतना ही अधिक फेमस होंगे,

कई सारे लोग अपना जाएदा से जाएदा समय सोशल मीडिया पर स्पेंड करते है यानी कि कोई न कोई पोस्ट साझा करते रहते है, जिससे कि वो अपने अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ा सके, Twitter एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और अगर आपके Twitter Followers अधिक है तो इंटरनेट पर भी फेमस हो सकते है, Internet Celebrity बनने के लिये पॉपुलर होना आवश्यक होता है

और अगर आप किसी भी सोशल मीडिया Facebook, Twitter, Instagram आदि पर पॉपुलर है तो इंटरनेट सेलिब्रिटी भी बन सकते है, और जिन लोगो के फ़ॉलोवेर्स अधिक होते है उनकी पोस्ट को जाएदा से जाएदा लोग देखते है और और उसपर लाइक और कमेंट करके अपना फीडबैक भी साझा करते है, इसी के साथ अगर आपके ट्विटर अकाउंट पर जाएदा फॉलोवर्स है तो आप अपने प्रोफाइल में दूसरे सोशल मीडिया साइट का भी लिंक ऐड कर सकते है जिससे कि आप फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है, फेसबुक और ट्विटर को लिंक्ड कैसे करे इसके बारे में मैंने पोस्ट में बताया है, जिसे इंटरनेट कैटेगरी से रीड कर सकते है।

ट्विटर यूजर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, कॉमन मैन से लेकर सेलिब्रिटी भी इसे यूज़ करते है, लगभग सभी सेलिब्रिटीज फेसबुक इंस्टाग्राम से जायदा ट्विटर पर एक्टिव रहते है, आप भी अगर इसपर सबसे जाएदा एक्टिव रहते है और ट्विटर फोल्लोवेर्स बढ़ाना चाहते है तो में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु

Twitter पर Followers कैसे बढ़ाये

Contents

अगर आप बिजनेसमैन है और आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करना चाहते है तो सोशल मीडिया साइट्स बेस्ट ऑप्शन है इनका उपयोग करके आप इंटरनेट पर आसानी से अपने बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते हो, बहुत से लोग अपने बिज़नेस के प्रमोशन के लिए ट्विटर यूज़ करते है लेकिन अगर हम ट्विटर पर डेली पोस्ट करते रहते है और प्रोफाइल लिंक शेयर करते है ट्विटर पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए रेगुलर पोस्टिंग एक अच्छा तरीका है अगर आप रेगुलर ट्वीट करते है और उसे जाएदा से जाएदा साझा करते है तो इससे Twitter Followers भी बढ़ते है लेकिन इसी के साथ मे आपको Hashtag का यूज़ भी करना होता है,

Hashtag का यूज़ करके अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाया जा सकता है जब एक ही हैशटैग पर लाखों की संख्या पोस्ट हो जाती है तो वो हैशटैग पॉपुलर हो जाता है, इसलिए जो हैशटैग ट्रेंडिंग में है उनको अपने ट्वीट में उपयोग करते है तो इससे आपके ट्वीट पर जाएदा व्यूज आते है और कई लोग आपको फॉलो भी करते है, लेकिन अगर आपके Twitter Followers जैसे 5 से 10 फोल्लोवेर्स ही एक दिन में Gain हो पाते है तो यहाँ पर में आपको जो तरीका बताने वाला हु उससे कम टाइम में जायदा से जायदा ट्विटर फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है।

Twitter Followers कैसे बढ़ाये ? 1 दिन में 1K फ़ॉलोवेर्स बनाये

Twitter पर Followers को ज्यादा कैसे करे इसके बारे में कई सारे लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते है, क्योकी अगर आप नया ट्विटर अकाउंट बनाते है तो उसपर 1 भी फ़ॉलोवेर्स नही होता है, जिससे कि आपके द्वारा किये गए ट्वीट पर व्यूज नही आते है लेकिन अगर आप ट्वीट में Trending Hashtag का यूज़ करते है तो इससे आपका ट्वीट उस हैशटैग में भी दिखता है, Twitter Followers बढ़ाने के 2 तरीके होते है, आप अपने अकाउंट पर Real Followers बढ़ा सकते है इसके लिए regular Posting, Profile Customize, Sharing, Commenting आदि करना होता है

और दूसरे मेथड में आप Auto Followers भी बढ़ा सकते है जिससे आपके अकाउंट पर ऑटोमेटिकली फॉलोवर्स बढ़ जाते है लेकिन इस दूसरे तरीके से बढ़ाये गए फ़ॉलोवेर्स रियल नही होते है और वो आपको कभी भी Unfollow कर सकते है, Auto Followers Free और Paid भी होते है, यहां पर में आपको दोनों ही तरीको के बारे में बताने वाला हु।

Twitter पर Real Followers कैसे बढ़ाये?

ऐसे ट्विटर फ़ॉलोवेर्स जो आपको अपनी इच्छा से फॉलो करते है उन्हें आपके द्वारा साझा किया गया कंटेंट अच्छा लगता है और उसे पसंद करते है उन्हें Real Twitter Followers कहा जाता है, अगर आप किसी को आपके दोस्त या किसी को सोशल मीडिया पर फॉलो करने के लिए कहते है, तो वो आपको Follow तो कर देता है लेकिन आपकी पोस्ट को न ही व्यू करता है और न ही उसपर लाइक और कमेंट करता है इसलिए ऐसे Twitter Followers होने चाहिए जो कि आपके ट्वीट को पसंद करते हो इसके लिये आपको कुछ तरीको का यूज़ करना होता है।

1. Tweets On Trending Topics

कई सारे लोग ट्वीटर अकाउंट बनाने के बाद कुछ भी ट्वीट करने लगने लगते है, Tweet करने से ही आपकी प्रोफाइल को जाएदा से जाएदा लोग देखते है लेकिन अगर आप ऐसी ट्वीट करते है जिसको कोई सर्च ही नही करता है तो इससे कोई फायदा नही होता है, इसलिए आपको उन्ही टॉपिक पर ट्वीट करना चाहिए जो कि पॉपुपर है और जिन्हें जाएदा लोग सर्च करते है, उदहारण के लिए कोई Trending Topic है जिसकी लाखों की संख्या में सर्च है तो ऐसे टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट करने पर आपकी पोस्ट पर भी कम से कम 100 से 200 लोग व्यू करेगे।

2. Complete Your Profile ( Add Profile & Cover Photo )

ट्विटर पर प्रोफाइल पिक्चर और कवर फ़ोटो ऐड करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है और इसी के साथ मे आप Twitter Bio भी लिख सकते है लेकिन कई सारे लोग इन ऑप्शन पर ध्यान नही देते है, और अपनी ट्विटर प्रोफाइल को पूरा नही करते है, जिससे कि जायदातर लोग उन्हें फॉलो नही करते है इसके विपरीत अगर आप अपनी Profile Photo में अपना फ़ोटो ऐड कर सकते है और Cover Photo में जिस भी पिक्चर को अपनी प्रोफाइल के कवर फ़ोटो में दिखाना चाहते है उसे ऐड कर सकते है, और Bio में अपने बारे में कुछ भी लिख सकते है, Twitter Followers बढ़ाने के यह बहुत ही अच्छा तरीका है क्योकि जब भी कोई आपको फॉलो करता है तो आपकी प्रोफाइल को भी देखता है और उसे आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तभी वह आपको फॉलो करता है।

3. Use Hashtag In Tweets

जैसा कि मैने बताया कि आपके Twitter Followers ही आपके ट्वीट को देख सकते है लेकिन कई सारे लोगो के ट्विटर पर जाएदा फ़ॉलोवेर्स नही होते है और उन्होंगे अपने अकाउंट पर कई सारे ट्वीट भी किये होते है इसका कारण है कि हैशटैग का उपयोग न करना, Twiter पर Hashtag का जायदातर लोग यूज़ करते है और आपने कई सारे लोगो की पोस्ट में हैशटैग देखे होंगे, ट्वीट में Trending Hashtag का यूज़ करते है तो इससे जाएदा से जाएदा लोगो को आपकी ट्वीट दिखती है और अगर उन्हें आपकी ट्वीट अच्छी लगती है तो फॉलो भी करते है।

4. Follow Trending Topics

ट्विटर पर यूजर्स को Fashion & Beauty, Art & Culture, Entertainment, Music Career, Fitness, Sport आदि कई सारे टॉपिक मिल जाते है जिनमेसे आप अपने हिसाब से टॉपिक सेलेक्ट कर सकते है, यहां पर आप जिस भी टॉपिक को सेलेक्ट करते है उसी से रिलेटेड ट्वीट आपको दिखते है, और एक ही केटेगरी के अलग अलग टॉपिक को भी सेलेक्ट कर सकते है, जैसे कि Business & Finance की कैटेगरी में Marketing, Accounting, Digital Marketing, SEO आदि कई सारे टॉपिक मिल जाते है।

5. Comments On Trending Post

ट्विटर पर किसी भी ट्रेंडिंग पोस्ट पर अच्छा कमेंट करके भी Twitter Followers बढ़ा सकते है, ट्विटर पर ट्रेंडिंग पोस्ट पर कई सारे कमेंट होते है और अगर आप भी ऐसी पोस्ट पर कमेंट करते है तो आपका कमेंट भी कई लोगो को दिखता है और उन्हें आपका कमेंट अच्छा लगता है तो वो आपकी प्रोफाइल पर विजिट करते है और आपको फॉलो करते है, इसी के साथ रिट्वीट वाले ऑप्शन का यूज़ करके भी अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है, जो पोस्ट ट्रेंडिंग में है उसे रिट्वीट कर सकते है और उसमे अपनी राय भी दे सकते है।

Twitter पर Auto Followers कैसे बढ़ाएं ?

ट्विटर अकाउंट पर ऑटो फ़ॉलोवेर्स के द्वारा Unlimited Followers बढ़ा सकते है लेकिन इस मेथड का यूज़ करने से आपके अकाउंट पर जो फ़ॉलोवेर्स प्राप्त होते है वो रियल नही होते है और न ही वो आपकी द्वारा की गई पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते है लेकिन अगर आप Twitter Account पर जाएदा Followers दिखाना चाहते है तो इस मेथड को यूज़ कर सकते है, इसमे आपको जाएदा Tweet, Commenting आदि करने के आवश्यकता नही होती है और कुछ ही सेकंड में अपने अकाउंट पर Followers बढ़ा सकते है।

Twitter Followers कैसे बनाये

twitter followers and following
  • सबसे पहले अपने ट्विटर अकाउंट में लॉगिन करे और आपके Followers & Following चेक करे, यहाँ होमपेज पर ही आपको अपने फोल्लोवेर्स दिख जाएंगे जैसे आप स्क्रीनशॉट देख सकते है, यहाँ मेरे दूसरे अकाउंट पर एक भी फोल्लोवेर्स एंड फोल्लोविंग नहीं है, अब आपको Plus Followers नाम की एक साइट पर जाना होगा,
tap-on-start-now
  • इस साईट पर जाने के बाद यहाँ आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे पहले फ्री सर्विस और दूसरा प्रीमियम सर्विस वाला अगर आप इसके प्रीमियम सर्विस वाला यानि की पेड प्लान लेते है तो आपको जाएदा फीचर मिलेंगे जैसे आप 1000 Followers immediately add कर सकते है, Un- Follow Back कर सकते है, Real Time में Followers increase कर सकते है आदि लेकिन यहाँ आपको फ्री वाला मेथड बता रहा हुसो आप 1st फ्री सर्विस चुने इसके लिए फ्री सर्विस के निचे Start Now पर क्लिक करदे.
twiiter par followers badhaye
  • आपसे Authorize करने के लिए बोला जायेगा Authorized App पर क्लिक करदे.
now-you-see-redirecting-message
  • उसके बाद आपको Redirecting वाला मैसेज दिखेगा 1 से 2 मिनट वेट करे.
you-are-login-successfully
  • अभी आप सफलतापूर्वक इस साइट में लोगिन हो जायेंगे, और आपके Twitter Followers बढ़ना स्टार्ट हो जायेगे
now your twitter follower gain successfully
  • अब आपको Congratulation वाला मैसेज दिखेगा इस्सके मतलब की आपके फोल्लोवेर्स बढ़ चुके है.
your twitter followers increase
  • अपने अकाउंट में जाये वहा पर आपके 30-40 फोल्लोवेर्स इनक्रीस हुए होंगे, यहाँ स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हो की मेरे फोल्लोवेर्स जो कुछ टाइम पहले 0 थे वो थोड़ी ही देर में बढ़कर 36 हो गए है, इसी तरह फ्रेंड्स आप डेली 36 Followers Increase कर सकते हो.
tap-on-icon-and-setiting-and-privacy
  • Followers बढाने के बाद आपको Plus Follower साइट से अपना अकाउंट लॉगआउट करना है इस्सके लिए अपने ट्विटर अकाउंट में लॉगिन करे और यहाँ राइट साइड में आपको अपना फोटो आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करे और Privacy & Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे.
tap-on-apps
  • अब आपको यहाँ बहुत से ऑप्शन दिखेंगे लेफ्ट साइड में लास्ट में आपको Apps वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
tap-on-revoke-access
  • Apps में जाने के बाद यहाँ आपको आपके अकाउंट से कनेक्टेड सभी अप्प्स दिखेंगे, आपको यहाँ प्लस फोल्लोवेर के 2 अप्प्स दिखेगे उनके आगे Revoke Access पर क्लिक करदे

अभी आपने सफलतापूर्वक प्लस्फोल्लोवेर की साइट से अपना अकाउंट लॉगआउट कर दिया है

Twitter के Followers कैसे बढ़ाते है

  • सबसे पहले आपको FastFollow की साइट पर जाना होगा

नोट – अगर आप अपने ट्विटर एकाउंट में लॉगइन है तो अपने अकाउंट से लॉगआउट करदे

login-with-twitter
  • यहाँ आपको Login With Twitter ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे.
enter-your-twitter-username-and-password-and-sign-in
  • आपसे आपका ट्विटर यूजरनाम एंड पासवर्ड एंटर करने के लिए बोला जायेगा अपना यूजरनाम एंड पासवर्ड एंटर कर Sign in बटन पर क्लिक करदे.
now-your-twitter-followers-increase-process-completed

अब आपको सफलतापूर्वक लोगिन वाला मैसेज दिखेगा और आपके ट्विटर फोल्लोवेर इनक्रीस होन प्रोसेस चालू हो जाएगी 5 से 6 मिनट वेट करे, फिर आपको Thanks You Successfully वाला मैसेज दिखेगा जिसका मतलब की प्रोसेस कम्पलीट हो चूका है.

now your twitter followers increase
  • अभी प्रोसेस कम्प्लेटेड होने के बाद आप अपने ट्विटर अकाउंट में जाकर देखेंगे तो आपके फोल्लोवेर्स बढ़ जायेगे, यहाँ आप देख सकते है की मेरे फोल्लोवेर्स जो पहले 36 थे इनक्रीस होकर 102 हो गए है, और फोल्लोवेर्स के फोल्लोविंग भी इनक्रीस हुई है लेकिन मैंने उन्हें अनफॉलो कर दिया ऐसे ही आपके भी ट्विटर अकाउंट में फोल्लोवेर्स बढ़ने के साथ साथ फोल्लोविंग भी बढ़ेगी आप उन्हें अनफॉलो कर सकते है

Twitter का Password Change कैसे करे

tap-on-icon-and-setiting-and-privacy
  • जब आप दोनों साइट से फोल्लोवेर्स बड़ा ले तब अपने ट्विटर अकाउंट में जाये, फोटो आइकॉन पर क्लिक कर Setting & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
tap-on-password-choose-and-confirm-password-and-save-changes
  • Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Current Password में अपना पहले वाला पासवर्ड डाले, और New Password चुने और उसे कन्फर्म पासवर्ड में दुबारा डालकर कन्फर्म करे एंड फिर Save Changes पर क्लिक करदे
now-your-twitter-password-has-been-changed
  • आपका ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड सक्सेस्स्फुल्ली सफलतापूर्वक बदल जायेगा

इसी तरह इन 2 तरीकों का यूज़ करके ट्विटर पर अनलिमिटेड फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है

Important – Twitter Auto Followers वाला Method सिर्फ एजुकेशनल पर्पस से साझा किया गया है, इसका मिसयूज करने पर आपके अकाउंट पर कोई प्रॉब्लम होती है तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।

निष्कर्ष –

Twitter Followers कैसे बढ़ाते है, इसके बारे में जान ही गए होंगे, ट्विटर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूज़र्स को Tweet, Retweet, Photos, Gif आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, जब भी आप किसी पर्सन की ट्वीट को रिट्वीट करते है तो उसका ट्वीट आपकी प्रोफाइल पर भी दिखता है जिसे आपके फ़ॉलोवेर्स भी देख सकते है इसी तरह आप ट्विटर पर अपनी photo , और Gif भी साझा कर सकते है और वीडियो साझा करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।

दोस्तों Free Unlimited Twitter Followers कैसे बढ़ाये वाला ये आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगे तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर जरूर करे

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here