Unpublished Facebook Page Publish कैसे करे ( Republished Page )

6
unpublished facebook page-publish kaise kare full detail

Unpublished Facebook Page Publish kaise kare, Facebook Page Republished kaise kare, जब आप अपने फेसबुक पेज पर एक्टिव नही रहते है, और उसपर कोई भी पोस्ट साझा नही करते है, तो इससे आपके फोलोवर्स तो कम होते ही है साथ ही आपका पेज डीएक्टिवेट भी हो जाता है, फिर इसे एक्टिवेट करना होता है जिसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में जानेंगे।

Facebook Page Unpublished क्या है और क्यों होता है ?

Contents

Facebook पर Page बनने के बाद उसपर लाइक लाना बहुत मुश्किल काम होता है, और जब उसपर लाइक आ भी जाती है फिर भी ये न समझे कि वह पूरी तरह सिक्योर हो गया है और आप उसे जैसे चाहें उपयोग कर सकते है, फेसबुक हमारे Pages को Unpublished भी कर सकती है यानि आपका Millions Like वाला Page भी Deactivate हो सकता है

Unpublished Facebook Page की सबसे बड़ी प्रॉब्लम्स मेसे एक है जिसे सोल्वे किया भी जा सकता, इससे आपके Page की Visibility सिर्फ Admin, Moderator & Editor तक रह जाती है यानि आप अपने Facebook Page में जो Post, Video, Image, Link शेयर करते है वो सिर्फ आपको यानि एडमिन मॉडरेटर को दिखते है, और आपके फोल्लोवेर्स और Users को शेयर की गयी पोस्ट इमेज वीडियो लिंक आदि नहीं दिखती है।

इससे आपका पेज एक दम Unusual हो जाता है और वो किसी काम का नहीं रहता, और पेज पर 1 Millions भी लाइक है और वो Unpublished हो गया है, तो भी वो किसी काम का नहीं है क्योंकि इतनी लाइक होने पर भी किसी भी उपयोगकर्ता तक आपके द्वारा शेयर की गयी पोस्ट नहीं पहुँचती है।

Facebook Page Unpublished होने का प्रमुख कारण कॉपीराइट होता है, यानि आप अगर किसी सेलिब्रिटी के नाम से अपना पेज बनाते है तो वो Unofficial होता है और कभी भी Blocked हो सकता है, इसके और भी रीज़न होते है जिनके बारे में डिटेल में जानने के लिए निचे दिए पॉइंट देखे।

Facebook Page Unpublished होने के कारण –

कुछ रीज़न जिनकी वजह से बहुत से लोगो के Facebook Page Unpublished हो जाता है, अगर आपने भी ऐसी ही कोई गलतिया की है जिस्सकी वजह से आपका पेज अप्रकाशित हो गया है तो उसे दुबारा Activate करने के लिए उसे Republish करना होता है, इस्सके लिए अपील करनी होती है, और इसमे 24 होर्स से 7 डेज तक लग सकते है।

  1. आपने किसी ऑफिसियल पेज के नाम पर अपना पेज का नाम रखा है यानि किसी सेलिब्रिटी या फेमस पर्सन के नाम आपने उपयोग किया हो।
  2. आपने अपने कॉपीराइट पोस्ट वीडियो इमेज शेयर किये हो।
  3. किसी की भी कॉपीराइट पोस्ट अगर आप अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते है, और रियल कंटेंट राइटर यानि जिस्सकी वो पोस्ट है वो रिपोर्ट कर देता है।
  4. लाइकर या फेक लाइक का यूज करना, अगर आप किसी ऑटोलाइकर साइट या ऑटोलिकर ऐप का इस्तेमाल करके अपने फेसबुक पेजों की लाइक बढ़ाते हैं तो भी वो अप्रकाशित हो सकता है।
  5. फेसबुक पेज बनने के बाद ये सोचना कि अब तो ये आपका ही प्रोडक्ट है और इसपर कुछ भी Share कर सकते है तो ये पूरी तरह सही नहीं है, अगर आप अपने Page पर डेली 20 से जाएदा लिंक्स शेयर करते है तो Facebook Team उन्हें स्पैम समझकर कभी भी Ban कर सकती है।
  6. अपने Page पर ऐसी पोस्ट या इमेज शेयर करना जो पॉपुलर पर्सन की Facebook ID से कॉपी की गयी या किसी के ऑफिसियल ब्रांड पेज से कॉपी की हो तो भी आपका पेज वो रिपोर्ट करके ब्लॉक करा सकते है।
  7. Facebook Page पर किसी भी तरह की गलत इनफार्मेशन प्रोवाइड करने से वो Ban हो सकता है।
  8. अगर आप किसी सेलिब्रिटी के नाम से मिलता जुलता या किसी फेमस ब्रांड के नाम से मिलता जुलता पेज बनाते है और वो वेरिफ़िएड यूजर है और उसपर ब्लू बैज ऐड है तो भी आपका Page Blocked हो जायेगा।

कैसे पता करे की Facebook Page Unpublished है ?

दोस्तों सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपका Unpublished Facebook Page कौन सा है जब कोई फेसबुक द्वारा किसी भी पेज को Unpublished किया जाता है तो नोटिफिकेशन भेजा जाता है अगर आपको नोटिफिकेशन नहीं भी मिलती तो मैसेज दीखता है।

unpublished-facebook-page-example

ये ऊपर दिया मैसेज आपके पेज पर भी Show हो रहा है तो समझ जाये की वो Unpublished हो गया है और कोई यूजर फेसबुक सर्च बॉक्स में आपके पेज का नाम लिखकर सर्च करते है तो उसे वो नहीं दिखाता है।

Unpublished Facebook Page को Publish कैसे करे ( Republished Page )

अब आपको पता चल गया कि आपका कौन सा Unpublished Facebook Page है और आप उसे फिर से Republish करना चाहहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले निचे दिए पॉइंट्स को फॉलो करके कुछ चेंज अपने पेज में करने होंगे तभी उसके Republish होने के अधिक अवसर है।

  • सबसे पहले अपने उस पेज पर जाये जो Unpublished है अब उसपर आपने जितनी भी कॉपीराइट पोस्ट्स की सभी को डिलीट करदे, सभी पोस्ट को आप एक साथ डिलीट करने के लिए गूगल क्रोम एक्सटेंशन का यूज़ कर सकते है।
  • अगर आपने कॉपीराइट Profile Picture & Cover Photo उपयोग किया है तो उन्हें भी डिलीट करदे।
  • अपने पेज से सभी कॉपीराइट्स पोस्ट वीडियो इमेजेज डिलीट करने के बाद अब आप नई अपने द्वारा क्रिएट की गयी फ़ोटो या पोस्ट करे, ऐसी ही अपने द्वारा लिखी हुई 20-25 Posts करे।
  • अब आपको अपने पेज की सभी डिटेल को भरना होगा इस्सके लिए Edit Page Info में जाकर यूजरनाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, वेबसाइट आदि सभी डिटेल भरे।
  • अब आपने जो भी बदलाव अपने पेज में किये है उन्हें फेसबुक में अपडेट होने में 3-4 हॉर्स तक लग सकते है इसलिए 3-4 हॉर्स (घंटे) तक वेट करे, 3-4 हॉर्स होने के बाद आपको अपने Unpublished Facebook Page को Publish करने की अपील करनी है।

Unpublished Page को Republished करने की अपील कैसे करे

  • आपने ऊपर बताए सभी तरह के बदलाव अपने पेज में कर लिए एंड 3-4 हॉर्स हो गए हो आपको सबसे पहले अपील फॉर्म पर जाना होगा जिससपर डायरेक्ट जाने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे।
facebook-page-appeal-form

1.Select Page में अपना वो Unpublished Page सेलेक्ट करे।

2. Additional details में आपको अपने पेज को Republished करने का एक्चुअल रीज़न बताना है यानि आपको ये बताना है की आपका पेज गलती से Unpublished हो गया है और आपने उसपर कभी भी कॉपीराइट पोस्ट नहीं करते है, और आपने कभी भी Facebook Term & Condition का वायलेंस नहीं किया है, ये आपको English में लिखना होगा, अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है वो आप गूगल ट्रांसलेट का यूज़ कर सकते है।

3. ऑप्शन सही से भरने के बाद Send पर क्लिक करदे।

नाउ फ्रेंड्स आपने अपने Unpublished Facebook Page को Republish करने की अपील करदी है अब आप 24 Hours से 48 Hours और जाएदा से जायदा 7 days तक वेट करे फेसबुक आपके पेज को Republish करदेगा और इस्सकी नोटिफिकेशन मिल जाएगी।

Conclusion –

इसी तरह फ्रेंड्स आप भी Unpublished Facebook Page Publish करा सकते है, ये फेसबुक केटेगरी वाली इनफार्मेशन आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरुर करे और ऐसी और भी पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

6 COMMENTS

  1. Sir .. अगर पेज में कोई change नही किया और पहले appealed कर दिया हो तो?

  2. Sir… अगर हमने पेज की कोई जानकारी change नही की या कोई पोस्ट डिलीट नही की … और उस से पहले appealed कर दिया तो ???

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here