किसी भी सिम नंबर से JioTV कैसे चलाये ? जिओ टीवी अकाउंट बनाये 2023

18
kisi bhi sim number se jiotv kaise chalaye

किसी भी सिम नंबर से Jiotv कैसे चलाये, आज में आपको रिलायंस जिओ की पॉपुलर ऍप जिओ टीवी के बारे में बताने वाला हु, आप मेसे बहुत से लोगो को इसके बारे में पता होगा अगर आप नहीं जानते कि Jio TV क्या है तो में आपको शार्ट में बता देता हु ये स्मार्टफोन में Live TV देखने की बहुत ही पॉपुलर अप्प्स मेंसे एक है, बहुत से लोग अपने फ़ोन में लाइव टीवी देखना चाहते है, इसका मतलब होता है की जब टीवी पर किसी भी चैनल पर कोई Program या Show चल रहा हो तो उसे उसी समय पर देख पाये।

यानि किसी चैनल पर कोई Show चल रहा हो और वोही Show Live हमारे मोबाइल में दिखे, एंड्राइड फ़ोन में लाइव टीवी दिखने के लिए बहुत से एप्पस उपलब्ध है लेकिन JioTV सबसे अच्छा लाइव टीवी एप्प है क्योंकि इसका साइज सिर्फ 19 MB है और इसका यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत सरल है जिसे कोई भी आसानी से समझकर इस एप्प का उपयोग कर सकता है।

किसी भी सिम नंबर से JioTV कैसे चलाये ? जिओ टीवी अकाउंट बनाये

Contents

JioTV App को चलाने के लिए इसमे अकाउंट बनाना होता है, इसमे अपने जिओ नंबर से खाता बना सकते है, और इसमे TV Guide, Shows, News, Sport आदि बहुत से सेक्शन मिल जाते है, और इसमे 800+ Live TV Channel मिल जाते है, और 200 HD TV Channel 15 से जाएदा भाषाओ में मिल जाती है।

अब आप जान गए होंगे की Jio Live TV टीवी देखने के लिए कितनी पॉपुलर है लेकिन जैसा की इसके नाम से पता चल रहा है JioTV यानि ये सिर्फ जिओ यूजर के लिए ही उपलब्ध है यानि आपके पास जिओ सिम होगा तभी आप इस एप्प को यूज़ कर पाएंगे और ये सही भी है,

अगर आप अपने फ़ोन में JioTV Download करते है तो आपको अपने अकाउंट में सिग्न इन करने के लिए बोला जाता है और बिना Sign In किये आप इसको यूज़ नहीं कर सकते है इसलिए आपको इसमे रजिस्टर करना होता है लेकिन आपके पास जिओ का सिम नहीं है और आप जिओ टीवी में Register करना चाहते है तो भी आप आसानी से इस पर रजिस्टर कर सकते है।

Jio TV कैसे चालू होगा

दोस्तों अगर आपके फ़ोन में Idea, Airtel, Vodafone, , BSNL आदि कोई भी सिम है और आप उस सिम से JioTV Account बनाना चाहते है या इस अप्प में टीवी देखना चाहते है, बहुत से लोग गूगल प्ले स्टोर से JioTV Download तो कर लेते है लेकिन उसको ओपन नहीं कर पाते या जिओ टीवी यूज़ कैसे करे ये उनको पता नहीं होता।

क्योंकि इस एप्प को अगर आप किसी और सिम से ओपन करते है तो Sign in करने के लिए बोला जाता है और बहुत से लोगो के पास Jio Sim नहीं होता है या इसलिए वो इस एप्प को यूज़ नहीं कर पाते लेकिन अगर आपको भी ऐसी ही प्रॉब्लम है तो आज की पोस्ट रीड करके आपकी प्रॉब्लम पूरी तरह सॉल्व हो जाएगी, आज में आपको जो मेथड बताने वाला हु उसका उपयोग करके आप अपनी किसी भी सिम कार्ड या किसी भी नंबर से Jio TV उपयोग कर पाएंगे।

बिना जिओ नंबर के JioTV कैसे चलाये

अगर आपके मोबाइल में जीओ सिम नहीं है और आप Jiotv या दूसरी जिओ अप्प्स को यूज़ करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी जिओ सिम यूजर के Username & Password का यूज़ करना होगा यानि आप अपने फ्रेंड्स या फैमिली मेसे जिसके पास भी जिओ का सिम है उसके यूजरनाम एंड पासवर्ड को यूज़ कर सकते है, इसके लिए आपको अपने फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर का Account बनाना होगा, और इस अकाउंट से आप रिलायंस के सभी अप्प्स को यूज़ कर पाएंगे, Jio Account बनाने के लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको जिओ की साइट पर जाना होगा जिसपर डायरेक्ट जाने के लिए आप नीचे बटन पर क्लिक करे।
tap-on-sign-in
  • अब यहाँ आपको Sign In का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
jiotv app account kaise banaye
  • सिग्न इन पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको Sign UP का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
enter-jio-number-and-generate-otp
  • अब आपसे नंबर एंटर करने के लिए बोला जायेगा अपने किसी भी फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर जिसके पास Jio का सिम हो उसका नंबर एंटर करे एंड Generate OTP पर क्लिक करदे।
jiotv app kaise chalaye
  1. अब आपने जो नंबर एंटर किया था उसपर एक OTP code आएगा वो कोड यहाँ एंटर करे।
  2. यहाँ अपना Email Address डालें।
  3. Password Create करे पासवर्ड Minimum 8 Characters और Maximum 30 Characters का होना चाहिए और पासवर्ड में आपको 1 या एक जाएदा नंबर और 1 या एक से जायदा Alphabet ( A to Z) और Special Character भी उसे करना है।
  4. आपने जो Password Create कर एंटर किया वो दुबारा यहाँ एंटर कर Confirm करे।
  5. सभी ऑप्शन सही से भरने के बाद Sign UP पर क्लिक करदे।
enter-your-jio-username-and-password
  • आपने Jio Account Create कर लिया है है अब आप Jiotv App को ओपन करे और आपने जिस ईमेल एंड पासवर्ड से अकाउंट बनाया है वो इसमे यूजरनाम एंड पासवर्ड में भरना है यानि जिस ईमेल से अकाउंट बनाया था वो यूजरनाम में डाले और पासवर्ड को पासवर्ड में डाले और Sign In पर क्लिक करदे।
jiotv kaise chalu kare
  • अब आप देखेंगे कि आपने फ़ोन में Jio TV App ओपन हो गया है और ऊपर स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है की मेरे फ़ोन में कोई सिम नहीं है और WiFi का यूज़ करके इस एप्प का उपयोग कर रहा हु इसी तरह आप भी अपने फ़ोन में WiFi का यूज़ करके या अपनी किसी सिम से इंटरनेट यूज़ करके भी JioTV को यूज़ कर सकते है।

इसी तरह फ्रेंड्स आप भी किसी भी सिम नंबर से जिओ टीवी एप्प को चला सकते है।

Jio TV अकाउंट कैसे बनाये 2023

  • अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से Jiotv App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
jiotv kaise chalaye in hindi
  • फिर यह Phone की परमिशन लेगा, Next पर क्लिक करके परमिशन देदे।
enter your mobile number and get otp
  • अभी यहाँ पर आपको मोबाइल Number एंटर करने वाला विकल्प दिखेगा, अपना 10 अंक का Jio Number यहाँ पर डाले और Get OTP पर क्लिक करे।
  • आपके नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा उस कोड को Enter OTP वाले बॉक्स में लिखकर Submit पर क्लिक करदे।
  • अभी आपका Jiotv Account बन जायेगा, और किसी भी चैनल को देख सकते है, यहां पर स्पोर्ट में क्रिकेट, फुटबॉल भी देख सकते है।

Important –

फ्रेंड्स ये बहुत ही सरल तरीका है जो मैंने आपके साथ शेयर किया है वैसे Non Jio User को Jio Apps को Open & Run करवाने के और भी मेथड है लेकिन ये बहुत अच्छा तरीका है आपको सिर्फ अपने फ्रेंड्स या किसी भी जिओ यूजर का WiFi या उसके नंबर से आईडी बनाना होगा फिर आप आसानी से  जिओ की All Apps Including Jiotv उपयोग कर पाएंगे।

यानि आप सबसे पहले अपने अपने फ्रेंड्स या किसी फैमिली मेंबर जिसके फ़ोन में जीओ का सिम हो उसका नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करदे और फिर उसके नंबर पर एक OTP Code आएगा वो कोड आप OTP वाले बॉक्स में डाल दे बस आपको इतना ही करना है, और और फिर आपका अकाउंट बन जायेगा और आसानी से जिओ अप्प्स का उपयोग कर पाएंगे।

दोस्तों Kisi Bhi Sim Number Se Jiotv Kaise Use kare वाला आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरुर करे और ऐसी और भी पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

18 COMMENTS

    • bro aap koi step sahi se follow nahi kar rahe ho maine ye method test karne ke baad hi post kiya hai and maine dusre mobile me bina jio sim ke jiotv app use kiya hai and aap bhi kar sakte ho iss post me bataye instruction ko follow karo.

    • bro aapne sabhi steps sahi se follow kiye hai to apne phone ko restart karde and and mobile setting me jakar jio tv ka data and cache clear karde fir dekhe dubara email and password enter kar jiotv me login kare fir aap usse kisi bhi sim ya wifi se use kar sakte hai.

  1. Comment:hello
    ek baar live chalte hue channel ki photo dikha dete
    maine to try kar liya channel nahi chal rahe hai
    jabki maine sign in bhi kar diya hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here