इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक (Verified Badges) कैसे लगाये ट्रिक इन हिंदी

10
instagram par verified badges blue tick kaise add kare ya lagaye

दोस्तों इंस्टाग्राम पर Verified Badges ब्लू टिक कैसे ऐड करे, इंस्टाग्राम में ब्लू टिक कैसे लगाये ये में आज आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु.अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है और आप अपने अकाउंट को वेरीफाई करना चाहते है या उसपर ब्लू टिक जोड़ना चाहते है तो उस्सकी ही इंटरेस्टिंग ट्रिक के बारे में आज में आपको बताने वाला हु.

आप अगर नहीं जानते कि इंस्टाग्राम क्या है तो यहाँ में आपको उसकी शार्ट डिटेल बता देता हु ये एक सोशल मेसस्सजिंग अप्प है जो फेसबुक का ही प्रोडक्ट है इसपर आप अपनी और वीडियो को साझा कर सकते है और आप यहाँ अपने फ्रेंड्स या किसी को भी फॉलो कर सकते है और किसी की फोटो या वीडियो पर लाइक कमेंट कर सकते है और कोई भी या आपका फ्रेंड्स आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकता है

ये अपने दोस्तों के साथ में कनेक्टेड रहने की पॉपुलर सोशल मीडिया एप्प मेंसे एक है इंस्टाग्रम से अपने दोस्तों के साथ में वौइस् और वीडियो कॉल करके बात भी की जा सकती है इसमें users को Hasthag वाला फीचर मिलता है जिसका सही से इस्तेमाल करके फोटो और वीडियो पर लाइक और कमेंट तो बढ़ा ही सकते है और इससे फोल्लोवेर्स को भी बढ़ाया जा सकते है इंस्टाग्राम के बारे में पूरी जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़े

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब मिलता है ? Instagram Verified Badges

Contents

दोस्तों verified badge के बारे में तो आपने सुना ही होगा facebook page पर verified blue badge कैसे लगाये इसके बारे मैंने पहले से अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया है वैसे ही इंस्टाग्राम पर भी verified badges दिए जाते है लेकिन यहाँ पर में आपको एक बात बताना चाहुंगा की इंस्टाग्राम पर नाम के आगे ब्लू टिक लगाना फेसबुक और ट्विटर अकाउंट को वेरीफाई कराकर Verified Badges Add करने से जायदा कठिन है

मतलब कि आपका फेसबुक अकाउंट और ट्विटर अकाउंट तो कुछ हद तक जल्दी ही वेरीफाई हो जाता है और आपको ब्लू वेरफिकेशन बैज भी अपने अकाउंट पर मिल जाता है

लेकिन इंस्टाग्रम पर ब्लू वेरिफिकेशन बैज लेने के लिए जायदा समय तो लगता ही है साथ में आपको इसपर रियल फोल्लोवेर्स भी बढ़ने होते है और फोल्लोवेर्स तभी बढ़ते है जब आप कन्टिन्यूसली अपने अकाउंट पर पोस्ट करते है वैसे तो ऑटो लिकर और ऑटो फोल्लोवेर्स से भी इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स को बढ़ाया जा सकता है लेकिन इससे आपका अकाउंट ब्लॉक भी हो सकता है

सरल शब्दो में कहा जाये तो आपने देखा होगा की बहुत सी सेलिब्रिटी जैसे कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, वरुण धवन आदि की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आपको ब्लू टिक दीखता है इससे ही verified badges बोलते है. फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम पर भी blue verified badges ओनली सेलिब्रिटी को ही दिया जाता है. अगर आप भी अपनी प्रोफाइल में ब्लू टिक लगाना चाहते है तो इसी के बारे में आज में आपको बताने वाला हु.

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाये ? Get Verified Badges In Instagram

अगर आप भी अपने इंस्टाग्रम अकाउंट पर ब्लू टिक लगाना चाहते है तो कुछ लोगो के मन में सवाल होगा कि जैसे फेसबुक और ट्विटर को वेरीफाई करके उनपर ब्लू टिक लगाया जा सकता है क्या वैसे ही तरीका इंस्टाग्रम का है और क्या इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करने के बाद उसपर verified badges add हो जायेगा तो आपके सवाल का जवाब बहुत सरल है

जैसा की आप जानते ही होंगे की इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स कितने जाएदा मायने रखते है जिसके सबसे जायदा फोल्लोवेर्स होते है वो ही लोकप्रिय होता है और आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर जिसके 1 मिलियंस से जायदा फोल्लोवेर्स हो जाते है वो वैसे भी फेमस हो ही जाता है तो आपके सवाल का जवाब भी यही की अगर आप अपने अकाउंट पर ब्लू टिक दिखाना चाहते है तो आपको जायदा से जायदा फोल्लोवेर्स बढ़ाने होंगे

और जैसा की में आपको ही बता चूका हु की इंस्टाग्राम में ओनली सेलिब्रिटी की प्रोफाइल के नाम के आगे verified badges दिया जाता है और सभी लोग अपने अकाउंट में ब्लू टिक नहीं लगा सकते है. लेकिन यहाँ में आपको जो तरीका बताने वाला हूँ उससे आप आपके इंस्ट्रागाम अकाउंट में ब्लू टिक जोड़ सकते है

इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई कैसे करे ? Instagram Blue Tick पाए

इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई कराकर ब्लू टिक प्राप्त किया जा सकता है लेकिन जैसा की मैंने बताया की ये इतना सरल नहीं है इसपर भी अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपको अपने कुछ सरकारी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होते है

जैसे वोटर आईडी कार्ड पासवर्ड आदि लेकिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करने से पहले आपको उसमे कुछ बदलाब करने जरुरी है

क्योंकि अगर आप ऐसे ही वेरिफिकेशन के अप्लाई कर देते है और आपके अकाउंट में कोई कमी रह जाती है तो वो वेयरफी नहीं होगा इसलिए अगर आप भी अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट में verified badges add करना चाहते है तो नीस बताये तरीको को फॉलो करे.

1. Complete your Instagram profile

सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करना तभी आपके अकाउंट पर ब्लू टिक ऐड होने के अवसर बढ़ेगे इसपर ब्लू टिक प्राप्त करना फेसबुक पेज वेरीफाई करने से जायदा डिफिकल्ट है और इसमे आप कोई VPN का Use भी नहीं कर सकते है

क्योंकि इससमे सभी कंट्री के लिए एक ही नियम है. यानि इसपर सभी कंट्री जैसे US, Canada के ओनली Big Star यानि सेलिब्रिटी ही अपनी प्रोफाइल नाम के आगे ब्लू टिक लगा सकते है बूत यहाँ में आपको ये जो मेथड बता रहा हु उसस्के आपके अकाउंट में बैज ऐड होने के 90% चान्सेस है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करे और लोगिन नहीं है तो अपना ईमेल एंड पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करे.
tap-on-profile-icon-and-edit-your-profile
  • अब आपको यहाँ सबसे लास्ट में प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करे और एडिट प्रोफाइल सेटिंग पर क्लिक करे, यहाँ आपको अपनी सभी डिटेल सही से भरना है.
enter-your-name-username-bio-website-fill-all-detail
  1. NAME – यहाँ आपको अपना पूरा नाम डालना है
  2. username – यहाँ आपको अपना अच्छा यूजरनाम चुनना है है जो पहले से रजिस्टर न हो.
  3. website- अगर आपकी कोई वेबसाइट नहीं है और आप अपने अकाउंट पर बैज ऐड करना चाहहते है तो आपको वेबसाइट ऐड करना ही होगा इस्सके लिए आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है
  4. BIO- यहाँ आप अपने बारे में बताये
  5. enter your email – यहाँ आप अपना ईमेल ईद डेल
  6. यहाँ अपना नंबर एंटर करे
  7. अपना जेंडर सेलेक्ट करे आप बॉय है तो मेल सेलेक्ट करे और गर्ल है तो फीमेल सेलेक्ट करे
  8. सभी डिटेल सही से फइलल करने के बड्ड राइट साइड में राइट मार्क पर क्लिक करदे.

नाउ आपने अपनी इंट्राग्राम प्रोफाइल कम्पलीट काटली है

2 .Increase Your Followers

फ्रेंड्स फेमस होने के लिए जरुरी है की लोग आपको जाने इस्सलिये हमे इंस्टाग्राम को भी बताना होता है की हम भी सेलिब्रिटी की तरह ही तरह ही हैऔर इस्सके सबसे इजी मेथड है फोल्लोवेर्स. आपके जितने जयदा फोल्लोवेर्स होंगे आपके अकाउंट में ब्लू टिक ऐड होने के चांसेस उतने ही जयदा है.

increase-followers

अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अगर कम से कम 1- 2 मिलियंस फोल्लोवेर्स बना लेते है तो आपकी प्रोफाइल के नाम के आगे ऑटोमेटिकली ब्लू बैज ऐड हो जायेगा. इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आप सोशल मीडिया जैसे facebook twitter google+ का यूज़ कर सकते है और अगर आप जल्दी से जल्दी अपने फोल्लोवेर्स बढ़ाना चाहते है तो उसस्के लिए निचे लिंक पर क्लिक करके पोस्ट रीड कर सकते है.

इस तरह फ्रेंड्स आप सीख गए होंगे की 2 मेथड का यूज़ करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लू टिक (Verified Badges) कैसे लगाये , यानि उसे वेरीफाई करा सकते है, आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर जरूर करे और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो कमेंट में जरुर बताये.

10 COMMENTS

  1. Bhai Jan Listen ek Facebook I’d verify karwani hai.. mene BhuT try ki kuCh Nhi hOa… Main apko email password and I,d card send karu agar ap kahein tOh please don’t ignore it’s a request to you… Please…🙏🙏

    • maine facebook account verify kaise kare wali post already ki hui hai aap vo post facebook category me jakar read kar sakte ho or us post me bataye instruction ko follow karke easily apna facebook account verified kara sakte ho.

    • maine facebook account verify kaise kare wali post already ki hui hai aap vo post facebook category me jakar read kar sakte ho or us post me bataye instruction ko follow karke easily apna facebook account verified kara sakte ho.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here