निम्बू से Mobile charge कैसे करे पुरी जानकारी हिंदी में जाने

6
nimbu se mobile charge kaise kare in hindi

Hello friends निम्बू से Mobile charge कैसे करे ये मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हू मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बंद कंप्यूटर से मोबाइल चार्ज कैसे करते है और आज मैं आपके साथ एक बहुत ही मजेदार ट्रिक शेयर कर रहा हू जिसमे मैं आपको निम्बू से मोबाइल चार्ज करने के बारे में बताऊंगा.

निम्बू से Mobile Charge  क्यों करे या निम्बू से मोबाइल चार्ज कैसे होता है ?

Contents

Friends अगर आपके घर पर लाइट चली गयी है और आपको अपने फोन पर जरुरी कॉल, मेसेज करने है तो आप इस trick  का use कर सकते है Nimbu से मोबाइल चार्ज करना आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन ये बिलकुल सच है आप सच में Nimbu से अपने Mobile को Charge कर सकते है Nimbu में current होता है जो आपको Mobile charge करने में मदद करता है

निम्बू से मोबाइल चार्ज कैसे करे हिंदी में जाने

अगर आप भी अपने फोन को निम्बू से चार्ज करना चाहते है तो नीचे बताये Instruction को follow करे-

  • अब निम्बू को बीच से दो हिस्सों में काट ले
  • सबसे पहले एक नीबू ले
  • अब आप जिस मोबाइल को चार्ज करना चाहते है वो Charger से Connect करे
  • अब Charger को निम्बू के दो कटे हुए हिस्सों में अलग अलग फसा दे मतलब निम्बू के दो हिस्सों में एक हिस्से में charger कि एक pin और दूसरे हिस्से में charger कि दूसरी pin लगा दे

इस तरह दोस्तों आपका मोबाइल चार्ज होने लगेगा इस trick को use करने से पहले नीचे लिखी warning पढ़ ले..

Warning- दोस्तों आप इस trick का use करके अपना mobile charge करते है तो हो सकता है कि आपका mobile charge न हो क्योकि कभी कभी ये ट्रिक काम नहीं करती लेकिन निम्बू में Current तो होता है ये आप किसी से भी पूछ सकते है एक Nimbu से शायद आपका मोबाइल चार्ज न हो लेकिन अगर आप इस ट्रिक का Practical  करना चाहते है

मतलब इस trick को इस्तेमाल करना चाहते है तो आप बाजार से 20 या 24 निम्बू लेकर आये और उन सभी निम्बू में 1-1 कील डालकर उन्हें एक wire (तार) से connect करदे और उस wire को एक 0 volt के बल्ब से connect कर दे अब आप देखंगे कि बल्ब जलने लगा है इस तरह अब आप समझ गए होंगे कि बिना बिजली के निम्बू से मोबाइल चार्ज किया जा सकता है इस ट्रिक से आपको जो भी Problem होंगी उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे इसमें मेरी और मेरी साईट allhindihelp कि कोई जिम्मेदारी नहीं होगी

Friends agar aapko ye post acchi lage to iss post ko social networking site par jarur share kare  or aap essi or bhi post padhna chahate hai to abhi iss blog ko subscribe kare or latest post ki update apne email par received kare agar aapko iss post me kuch samaz me na aaya ho to  comment karke jarur bataye main aapke comment ka reply jarur karung.

6 COMMENTS

  1. Interesting article hai main try karunga ….devanagritech.blogspot.com pe nhi ye tricks diye hoon dekho aapko pasand aayega

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here