आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे ?

2
आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे

दोस्तों आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं कैसे पता करे ये मैं आपको इस पोस्ट में बताऊँगा. इंडिया को डिजिटल बनाने के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसमे अब आधार का महत्व बढ़ता जा रहा है. पहले आप सिर्फ इंडिया से है इसके प्रूफ के लिए इसके इस्तेमाल होता था

लेकिन अब बहुत से कामों और हर जगह जैसे sim card खरीदने में, vehicles खरीदने में, किसी भी फॉर्म को भरने के लिएऔर डॉक्यूमेंट सबमिट करने समय आदि बहुत सी जगह पर आधार कार्ड का यूज़ किया जाता है.

माइक्रो एटीएम का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है जिसमें पैसे जमा करने और पैसे निकाले के लिए आधार नंबर मांगा जाता है यानि अब इसे पेमेंट के लिए भी यूज़ किया जा रहा है आप माइक्रो एटीएम का यूज़ करके इससे कैशलेस ट्रांसक्शन भी कर सकते है.

कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के लिए वैसे तो बहुत से तरीके है लेकिन ये बहुत ही सरल तरीका है जिसमे आपको सिर्फ आईडी कार्ड की जरुरत पड़ती है ऐसे बहुत ही कम लोग है जिनका आईडी कार्ड नहीं बना है क्योंकि गवर्नमेंट द्वारा जगह जगह यानि सिटी विलेज सभी जगह कैंप लगाकर फ्री में आधार कार्ड बनबाने का प्रयास किये जा रहे है.

आधार कार्ड बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करे

Contents

बैंक अकाउंट में भी आधार कार्ड का उपयोग अब अनिवार्य हो गया है पहले आप इसके बिना भी यानि वोटर आई डी से भी अपना एकाउंट ओपन करा सकते थे लेकिन अब अकाउंट क्रिएट करवाने के लिए आईडी कार्ड भी माँगा जाता है. और शासन के निर्देशानुसार सभी बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक होने  चाहिए. आएका भी बैंक अकाउंट है

तो उसमे आपने आईडी जोड़ा होगा लेकिन अगर आपका आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा नहीं है तो उसे खाते से जोड़ ले क्योंकि समय रहते आपने आधार कार्ड को बैंक खाते से नहीं जोड़ा तो आपका अकाउंट इनवैलिड भी हो सकता है इससे आप फिर अपने अकाउंट से ट्रांसक्शन्स नहीं कर पाएंगे,

अधिकतर लोग ये सोचते है की हमने बैंक में खाता खुलवाते वक़्त आईडी कार्ड दिया था तो वो बैंक से लिंक्ड हो गया होगा लेकिन ऐसा नहीं है

आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे ? इन हिंदी

लग भग सभी लोग बैंक में में खाता खुलवाते समय आधार की फोटोकॉपी देते है लेकिन इससे वो बैंक से लिंक नहीं होता है मतलब कुछ बैंक्स ऐसी रहती है जो आपके आधार कार्ड को खाता खुलवाते समय ही लिंक कर देती है एंड कुछ में ऐसा नहीं होता.

इस्सलिये ये पता करना बहुत जरुरी रहता है की आपका आधार नंबर बैंक से कनेक्ट है की नहीं.  वैसे तो बहुत से तरीके है जिनका इस्तेमाल करके.  वैसे तो बहुत से तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार नंबर और बैंक एकाउंट लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते है.

लेकिन सभी Banks के लिए अलग अलग मेथड रहता है इसलिए यहाँ पर में आपको बहुत सरल तरीका बताने वाला हु जिससे आपका किसी भी बैंक में खता हो जैसे sbi , axis, pnb, cbi, ICIC  Banks etc आसानी से पता कर सकते है की आपका आधार नंबर बैंक से जुड़ा हुआ है या नहीं

आधार नंबर बैंक से लिंक है या नहीं कैसे पता करे

  • सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके लिए इंटरनेट पर UIDAI लिखकर सर्च करें फिर इसके बाद पहले नंबर पर दिखाई देने वाली वेबसाइट पर क्लिक करें

tap-on-check-aadhaar bank linking status

  • UIDAI की वेबसाइट पर जाने के बाद यहाँ आपको माय आधार में तीसरे कॉलम में पर चेक आधार & बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे.
  • अब जैसे कि आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे एक नई ओपन ओपन हो जायेगा जिसमे कुछ आप्शन दिखेंगे इससे फइलल करने के लिए निचे स्टेप को फॉलो करे-

aadhaar-linking-status-check

  1. इस बॉक्स में आपको अपने आधार कार्ड का 12 अंक का नंबर डालना है
  2. ये सिक्योरिटी कोड यानि Captcha Code बिल्कुल समान ( same to same )  बॉक्स में डाले कॅप्टचा कोड के बारे में जाएदा जानकारी के लिए हमारी Captcha वाली पोस्ट रीड करे.
  3. सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद send otp पर क्लिक करदे.

फिर आपके आधार कार्ड से जो नंबर लिंक्ड है उसपर एक otp कोड आएगा उस कोड को बॉक्स में डाले और वेरीफाई पर क्लिक करदे.

अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपका आधार नंबर और बैंक एकाउंट लिंकिंग स्टेटस दिख जायेगा.

इस तरह आप आसानी से सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार नंबर & बैंक अकाउंट का लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते है. ये पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा और फायदेमंद रहा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरुरी करे और इस आर्टिकल या दूसरे आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो तो कमेंट करके जरुर बताये और ऐसी और भी इंटरनेट से जुडी नयी नयी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

2 COMMENTS

  1. Hello Sir , Aapne bahot hi acchi jankari provide ki hai Aadhar Linking Status ke bare me.
    Sir mera Aadhar Card pe mera mobile number connect nhi hai.
    Kya mai Online mere Aadhar number pe Mobile number register kara sakta hu ?
    Uski Kya Process Hogi ??

    • agar aapka aadhar card me mobile number register ya add nai hai to aap online add nahi kar sakte aapko offline form fill karke usse iss post me baatye adress par send karna hoga tabhi aapka aadhar card me mobile number registered hoga

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here