अपनी Photo में 3D Movie Effect कैसे Add करे

2
apni photo me 3d movie effect kaise add kare

अपनी फ़ोटो में 3D Movie Effect कैसे Add करे, ये आज में आपको इस पोस्ट बताने वाला हु, अगर एंड्राइड फ़ोन यूजर है और अपने फ़ोन से ही अपनी Photo को 3D Effect देना चाहते है तो सही जगह है, कंप्यूटर में आप फोटोशॉप की मदद से अपनी फोटो में Effect ऐड कर सकते है लेकिन सभी लोगो के पास PC नहीं होता इसलिए आज की पोस्ट एंड्राइड फ़ोन यूजर के लिए ही है,

सोशल नेटवर्किंग साइट पर बहुत सारे अलग अलग बैकग्राउंड में फोटो देखने को मिलते है, लेकिन जायदातर पिक्चर का बैकग्राउंड एडिटिंग वाला होता है, इसी तरह आप भी अपनी किसी भी Photo के Background को 3D बना सकते है, और उसे किसी भी सोशल मीडिया ऐप्प पर साझा कर सकते है।

किसी भी Photo में 3D Movie Effect कैसे Add करे

Contents

अपनी Photo में 3D Effect को जोड़ने के लिए आपको 3D Movie Effect App का उपयोग करना होता है, इसमें बहुत सारे Amazing Background और Sticker मिलते है, जिनसे की Picture Realastic दिखती है।

आप आसानी से अपनी किसी भी फोटो में 3D Movie Effect Add कर सकते है, इससे आपकी Image 3D Movie जैसी दिखेगी और आपकी इमेज को कोई भी देखेगा तो उसे लगेगा कि आप उस जगह पर हो और इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं है,

आप अपने एंड्राइड फ़ोन से अपनी इमेज में इफ़ेक्ट ऐड कर सकते है और इस्सके लिए आपको सिर्फ 9 MB का एप्प डाउनलोड करना होगा इसमें आपको मूवीज के अलग अलग बैकग्राउंड स्टीकर आदि मिलते है

अपनी Photo में 3D Movie Effect कैसे Add करे

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से 3D Movie Effect एप्प डाउनलोड करना होगा, इस एप्प को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे।
tap-on-start
  • अब App को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहाँ होमपेज पर Start बटन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
tap-on-gallery
  • Start पर क्लिक करने के बाद Gallery ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
select-photo-gallery
  • अब आप अपनी फ़ोन गैलरी में पहुंच जाएगे यहाँ से आप उस फोटो पर क्लिक करके सेलेक्ट करे जिसको आप 3D Movie Effect इफ़ेक्ट देना चाहते है।
crop-photo-and-done
  • Image Select करने बाद यहाँ से आप उसे क्रॉप कर सकते है और इमेज क्रॉप करने के बाद Done पर क्लिक करे।
secure-crop-photo-and-done
  • यहाँ से आपको फोटो को Sqaure Crop करना है अपनी फिंगर से फोटो के लेफ्ट या राइट साइड से फिंगर होल्ड करके उतनी फोटो सेलेक्ट करे जितनी क्रॉप करना है और इमेज सेलेक्ट करने के बाद Done पर क्लिक करदे।
3d movie effect photo me kaise jode
  • अब यहाँ 3D Backrgrond के साथ अपनी Picture दिखने लगेगी, यहाँ राइट साइड में Eraser ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे, और निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।
tap-on-erase
  1. Erase पर क्लिक करके आपको अपनी फोटो के All Background को रिमूव करना है जिससे फोटो Transparent हो जाये।
  2. ये Erase Pointer है जिससे आप अपनी इमेज बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है।
3d movie effect add karne ka tarika
  • Brush पर क्लिक करके आप Background Erase करने के बाद Brush का साइज कम या जाएदा कर सकते है।
3d movie effect
  • Zoom और Erase ऑप्शन का यूज़ करके अपनी फोटो को जूम करके सारा Old Background Remove कर सकते है।
auto-erase-select-brush-poiner-size
  • Auto Erase पर क्लिक कर आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को Automatically Erase कर सकते है, ये बहुत ही अच्छा फीचर जो इस अप्प में दिया गया है, इससे आप अपने इमेज के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है, Auto Erase पर क्लिक करे और Brush का साइज सेलेक्ट करे या इसे डिफ़ॉल्ट ( पहले जैसा) ही रहने दे और यहाँ आपको Auto Erase Pointer दिखने लगेगा।
auto-erase-pointer-remove-background-on-done
  • Auto Erase Pointer को आप जैसे ही अपने फोटो के बैकग्राउंड पर ले जाएंगे वो ऑटोमेटिकली आपके इमेज के सारे बैकग्राउंड को रिमूव कर देगा, और आपकी Photo Transparent हो जाएगी जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है इमेज का सारा Background पूरी तरह Remove होने के बाद आपकी Photo Transparent दिखने लगे तो Done पर क्लिक करदे।
  • आपकी फोटो 3D Movie Background Effect से Similor दिखने लगेगी, यहाँ अपनी फोटो के हिसाब से कोई भी बैकग्राउंड चुन सकते है इसमें बहुत से बैकग्राउंड मिलेंगे।
select-image-background
  • यहाँ आपको बहुत से 3D Background दिखेंगे उनमेसे अपने पसंद के बैकग्राउंड पर क्लिक करे, जो आपकी फोटो से मैच हो रहा हो।
  • बैकग्राउंड चुनने के बाद स्टीकर पर क्लिक करे, यहाँ बहुत से स्टीकर दिखेंगे जो भी स्टीकर बैकग्राउंड के साथ अच्छा लग रहा है उसे सेलेक्ट करे, अब स्टीकर आपको Background के साथ में दिखने लगेगा जिसमें आप कुछ बदलाव भी कर सकते है।
now-your-3d-movie-effect-photo-ready
  • Backgroud & Sticker को सेलेक्ट करने के बाद अब आपकी Photo 3D Movie जैसी दिखने लगेगी और आपकी फोटो देखकर किसी को भी लगेगा की आप श प्लेस पर सुच में हा. आपकी फोटो में 3D Movie Effect ऐड हो चूका है अब सेव पर क्लिक करके इसे सेव पर करदे।

इस तरह दोस्तों आप अपने एंड्राइड फ़ोन से अपनी फोटो में इफ़ेक्ट ऐड कर सकते है।

3D Movie Effect क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

आपने हॉलीवुड मूवीज में 3d Effect बहुत बार देखे होंगे इन इफ़ेक्ट का मतलब होता है कि जो भी फिल्म या वीडियो में इफ़ेक्ट उपयोग किये गए है वो एक दम रियल लगे हॉलीवुड मूवीज में आपने बहुत बार Dinosaur देखे होंगे लेकिन Dinosaur रियल में तो होते नहीं है लेकिन मूवीज में हमें लगता है की वो रियल में ही है ये मूवी के इफ़ेक्ट होते है जिससे वो हमे रियल लगते है,

ऐसे ही आप अगर 3D Goggles लगाकर कोई मूवी देखते है तो उस मूवी को देखकर आपको लगता होगा की आप मूवी के अंदर ही है, क्योकि मूवी में 3D Effect का यूज़ किया जाता है जो हमे रियल जैसे ही लगते है, आज भी में आपको ऐसी एप्प के बारे में बताने वाला हु जिससे आप अपनी पिक्चर को 3D Movie Effect में दिखा सकते है इससे आपकी फोटो रियल मूवी जैसी हो देखेगी।

निष्कर्ष –

दोस्तों अपनी फोटो में 3D Movie Effect कैसे ऐड करे वाली ये जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी और भी पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here