अपनी Photo में Live Effects कैसे लगाए 2023

0
kisi bhi photo me live effects kaise addkare full detail in hindi

आपने इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे फ़ोटो देखे होंगे, जिसमे इमेज वीडियो की तरह दिखाई देता है, लेकिन इसमें Sound नही होता है, ऐसे ही अपनी Photo में Live Effects कैसे Add करे इसका तरीका बताऊंगा, आपने बहुत से अलग अलग इफ़ेक्ट देखे होंगे, इसी तरह की Animated Photo बनाना चाहते है, तो कुछ ही मिनट में अपने मोबाइल से बना सकते है।

किसी भी फ़ोन से किसी भी फोटो पर लाइव इफेक्ट्स लगा सकते है, और इसके लिए बहुत से ऐप्प है, जिनमे Animation या Gif बनाने के कई सारे ऑप्शन मिल जाते है।

अपनी Photo में Live Effects कैसे डाले 2023

Contents

अपनी फोटो पर Live Effects लगाने के लिए Lumyer ऐप्प का उपयोग सकते है, इसमे 500 से जाएदा Animated Effects मिल जाते है, और एक क्लिक में पिक्चर को एडिट करके सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

Animated Photo या Gif बनाने के लिए भी यह ऐप्प अच्छा है, और इसमें Flip, Rotate, Faviorate, Delete आदि एडिट ऑप्शन भी मिलते है इस ऐप्प से अपनी Photo में जो Live Effects ऐड करते है वो Realistic लगते है, इस ऐप्प में सेल्फी लेते समय फ़िल्टर को ऐड कर सकते है, और इससे अपनी किसी भी पिक्चर को magical Photo बना सकते है।

अपनी Photo में Live Effects कैसे लगाए

download-lumyar-play-store
  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Lunyer नाम का एक डाउनलोड करना है, जिसे डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे।
allow-permission
  • अब लूमयेर एप्प को ओपन करे, अगर ये एप्प आपसे परमिशन लेती है तो इसे ऑडियो मीडिया फोटो की परमिशन देने के लिए Allow पर क्लिक करदे और Record Video की भी परमिशन देदे।
tap-on-gallery-icon
  • अब इस अप्प में आपका Front Camera ओपन हो जायेगा. आप चाहे तो अपने अपनी इमेज कैप्चर करके भी Live Effects ऐड कर सकते है या आप इमेज अपने फ़ोन की गैलरी से Choose करना चाहते है तो राइट साइड में Gallery icon पर क्लिक करदे।
select-folder
  • आपके फ़ोन की गैलरी ओपन हो जाएगी अब आपको Menu Icon पर क्लिक करना है, और इमेज पर क्लिक करदे फिर आपको यहाँ बहुत से फोल्डर दिखने लगेंगे उनमेसे आपको जिस फोल्डर मेसे Image Choose करनी है उसपर क्लिक करदे।
select-photo
  • Folder Select करने के बाद आपको यहाँ सभी इमेज दिखने लगेगी, आपको जिस भी इमेज में Live Effects ऐड करना है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
crop-photo-and-next
  • आपकी Photo Lumyer App में ओपन हो जाएगी, यहाँ आप उसे क्रॉप कर सकते है फोटो को जितना क्रॉप करना है उतना सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।
add-live-effects-in-photo
  • यहाँ आपको बहुत से Live Effects दिखेगे इनमेसे जो कम हाईलाइट होंगे वो Paid है, और जो जायदा हाईलाइट होंगे Free है इनमेसे आपको फ्री वाले Effect पर क्लिक करना है इससे आपका Photo Animation में दिखने लगेगा।
choose-live-effects
  • यहाँ Free Effect पर क्लिक करके देख सकते है जो आपकी फोटो के साथ मैच होता है उसको Choose कर सकते है।
zoom-in-zoom-out-live-effect
  • इन Effects को बदल भी सकते है, इसके लिए जो इफेक्ट्स आपने फोटो में ऐड किया है उसपर क्लिक करे और उसे Zoom in और Zoom Out कर सकते है और उसे Left, Right, UP, Down जहाँ चाहे वहाँ रख सकते है।
add-multiple-live-effects
  • अगर Effect के नीचे 3 या 2 लिखा है तो आप उस आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो दूसरा इफ़ेक्ट दिखेगा।
add-mutiple-live-effects
  • अगर एक साथ अपनी फोटो में 2 Live Effects ऐड करते है तो इसके लिए पहले एक इफ़ेक्ट सेलेक्ट करना होगा इस्सके लिए निचे Add Effect पर क्लिक करदे और दूसरा इफ़ेक्ट ऐड करने के लिए उस दूसरे इफ़ेक्ट पर क्लिक करदे।
tap-on-save
  • अपनी पसंद का फ्री इफ़ेक्ट सेलेक्ट करले फिर उसे सेव करने के लिए ऊपर Save बटन पर क्लिक करदे, अभी प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगी।tap-on-gif
  • Processing Complete होने के बाद आपका Photo में Effect ऐड होकर सेव हो जायेगा, आपको इसे जिफ एनीमेशन बनाना है तो नीचे आपको Gif ऑप्शन दिखेगा उसपर करदे।

Live Effects क्या है पूरी जानकारी

दोस्तों लाइव इफ़ेक्ट का मतलब Always Running Effects होता है, जो कि स्क्रीन पर एनीमेशन की तरह दिखाई देते है, अपनी फोटो को एनिमेटेड दिखाने के लिए इसका उपयोग कर सकते है।

एनीमेशन की तरह ही आप अपनी फोटो बना सकते हो और उसे कही पर भी यूज़ कर सकते हो इससे आपकी इमेज attractive तो लगेगी ही और दुसरो से अलग भी देखेगी, लाइव इफेक्ट्स ऐड करने के बाद आपका Photo GIF Animation की तरह दिखने लगेगा।

FAQs –

1.अपनी Photo में Live Effects कैसे जोड़े ?

पिक्चर में इफेक्ट्स को ऐड करने के लिए Lumyer App , Canva App आदि किसी का भी उपयोग कर सकते है।

2.क्या मोबाइल से Animated Photo बना सकते है ?

हां, मोबाइल से एनीमेशन और गिफ् बनाने के लिए बहुत सारे ऐप्प उपलब्ध है।

किसी भी Photo में Live Effects कैसे डाले ये आप सीख ही गये होंगे अगर ये आर्टिकल आपके लिए असफल रहा तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here