Airtel Caller Tune कैसे लगाए ( Set Free Hello Tune Using Wynk Music App )

0
airtel caller tune kaise set kare

लगभग सभी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को Caller tune की सुविधा प्रदान करती है, लेकिन इसके लिए चार्ज भी देना होता है, जिस तरह से आपको अपने मोबाइल के रिचार्ज करने के लिए रिचार्ज प्लान खरीदना होता है, उसी तरह ही अगर आप अपने फ़ोन में कोई भी गाने की कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको चार्ज देना होता है, लेकिन यहा पर आपको Free Airtel Caller Tune कैसे लगाए इसके बारे में बताने वाला हु,

यानी कि आप अपने एयरटेल नंबर पर फ्री कॉलर ट्यून सर्विस को एक्टिवेट कर सकते है, जिस तरह से जिओ सिम यूज़र्स को Hello Tune सेट करने के लिए ऑप्शन मिलता है उसी तरह ही आप किसी भी गाने को अपने मोबाइल का Airtel Caller Tune बना सकते है और कोई भी आपको कॉल करेगा तो उसे वही ट्यून सुनाई देगी जो आपने सेट की है।

Airtel Sim में Caller Tune कैसे लगाए ?

Contents

पहले मोबाइल में किसी भी कॉलरट्यून को सेट करने के लिए बहुत अधिक चार्ज देना होता था, जो कि रिचार्ज प्लान से भी दुगना था, लेकिन अभी ऐसा नही है अभी कुछ टेलीकॉम कंपनी जैसे कि Jio Sim में यूज़र्स को Free Caller Tune सेट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिसमे आप अपनी पसंद के किसी भी गाने को सेट कर सकते है, इसकी खास बात यही है कि आप एक बार हेलो ट्यून सेट करने के बाद उसे बदल भी सकते है और उसकी जगह पर दूसरे गाने को लगा सकते है,

Jio Sim की तरह ही Airtel Caller Tune भी फ्री में Activate कर सकते है, लेकिन इसमे आप 30 Days के लिये फ्री हेलो ट्यून सेट कर सकते है इसके बाद चार्ज लगता है, वैसे तो एयरटेल में बहुत से ऑफर यूज़र्स को मिलते है, जैसे कि इसमे आप अगर किसी अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान से अपने Airtel Number को Recharge करते है तो आपको Free Caller tune मिलती है, यानी कि जितनी रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी होती है, उतने दिन तक आप Airtel Caller Tune का उपयोग कर सकते है, और अपनी पसंद के किसी भी गाने को HelloTune बना सकते है, आपको नए और पुराने सभी गाने मिल जाती है जिनमेसे किसी भी गाने को अपने नंबर पर सेट कर सकते है।

Airtel Caller Tune कैसे लगाए ? Wynk Music से Caller Tune कैसे सेट करे

Wynk Music एक Music Streaming App है जिसे एयरटेल टेलीकॉम कंपनी के द्वारा बनाया गया है, इसमे HD Quality में Song सुन सकते है, और इसमे Offline Music भी सुन सकते है यानी कि बिना इंटरनेट के भी Wynk Music में गाने सुन सकते है, इस एप्प में हिंदी ही नही बल्कि पंजाबी, तमिल आदि भाषायों के गाने भी मिल जाते है, Wynk Music App में यूज़र्स को गाने को खोजने के लिए सर्च बॉक्स वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे आप किसी भी सांग का नाम लिखकर उस सांग को फाइंड कर सकते है, इसी के साथ मे आप किसी Song के Singer या Artist का नाम लिखकर सर्च करते है, तो आपको उस आर्टिस्ट का प्रोफाइल दिखता है

जिसमे उसके सारे Songs देख सकते है, Wynk Music गाना सुनने के लिए अच्छा एप्प है और इसमे Hello tune सेट करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि आप Free में Airtel Caller Tune Set कर सकते है, ये ऑफर नए यूजर के लिए ही होता है, यानी कि आप पहली बार Wynk Music App का उपयोग कर रहे है तो इसमे आपको 1 महीने तक प्रीमियम मेम्बरशिप फ्री में मिल जाता है जिससे कि आप Music, Hello tune, Songs आदि सर्विस का यूज़ कर सकते है, यहां पर आपको बहुत सारे गाने मिलते है जिनमेसे आप किसी भी गाने को Airtel Caller Tune में बदल सकते है, इसमे जब आप किसी गाने को Hello tune बनाने के चुनते है तो जब कोई कॉल करेगा तो उसे Hello tune कैसी सुनाई देगी, यह पता कर सकते है, मतलब की एयरटेल कॉलर ट्यून सेट करने से पहले ही उसे सुन सकते है, इससे आप अपने नंबर पर बहुत अच्छी हेलो ट्यून लगा सकते है।

airtel caller tune kaise lagaye

Airtel Caller Tune कैसे लगाए ( Using Wynk Music App )

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Wynk Music नाम का एप्प डाउनलोड करना है, एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर यह एप्प Phone Calls, Media आदि की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
  • इसके बाद आपको भाषा चुनने के लिए ऑप्शन दिखेगा, यहां पर हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, गुजराती, तमिल, तेलगु आदि भाषाएं दिखेगी, जिनमेसे आप अपनी पसंद की भाषा को सिलेक्ट कर सकते है, language select करने के बाद Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Wynk Music App का होमपेज ओपन हो जाएगा, और यहाँ पर बहुत सारे Songs दिखने लगेंगे, लेकिन अभी Airtel Caller Tune Set करने के लिए इसमें आपको अपने नंबर से अकाउंट बनाना है, इसके लिये Hello tune वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको यहां पर Mobile Number एंटर करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर अपने Airtel Sim का नंबर एंटर करे, इसके बाद आपके उस नंबर पर वेरिफिकेटेशन कोड आएगा, जिसे verification Code वाले बॉक्स में एंटर करे।
  • इसके बाद आपका Wynk Music App में सफलतापूर्वक अकाउंट क्रिएट हो जाएगा, सभी यहां पर My Music, Podcasts आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Hellotune वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको।Trending Songs दिखेगे, और पॉपुलर सांग्स Hindi, English, Punjabi आदि भाषाओं में दिखेगे, इनमेसे जिस भी सांग को Airtel Caller Tune बनाना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Choose A Clip में उस Song की सारी Caller Tune दिखने लगेंगे, यानी कि मोबाइल में Caller Tune Activate होने के इसी तरह ही सुनाई देगी, इनमेसे जो भी क्लिप आपको अच्छी लगती है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है, और इसके बाद Activate For Free वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपने Hello tune activate करने के लिए रिक्वेस्ट करदी है, और कुछ ही मिनट में आपके नंबर पर Airtel Caller Tune set हो जाएगा, इसके बाद जब भी कोई आपके नंबर पर कॉल करेगा, तो उसे वही Hello Tune सुनाई देगी जो आपने सेट की है।

निष्कर्ष –

Airtel Caller Tune कैसे Set करे, इस तरीक़े से आप अपने एयरटेल नंबर पर फ्री में हेलो ट्यून सेट कर सकते है, और ऐसा नही है की आप सिर्फ एक बार ही Hello Tune को चुन सकते है, बल्कि आप एक सर जाएदा बार भी Hello Tune को सेलेक्ट कर सकते है, लेकिन यह फ्री Caller Tune Service पहले महीने के लिए ही फ्री होती है, और उसके बाद चार्ज देना होता है, लेकिन आप सिर्फ 1 महीने तक ही Airtel Caller Tune का यूज़ करना चाहते है तो इसके बाद यह Automatically Deactivate हो जाता है, जिसे आप फिरसे एक्टिवेट भी कर सकते है।

दोस्तो Airtel Caller Tune कैसे लगाए इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here