AJIO Business क्या है ? AJIO में बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाये

0
ajio business kya hai aur ajio business account kaise banaye

Ajio Business Kya Hai in Hindi, दोस्तो अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है या आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने अच्छा लगता है तो आप ajio app के बारे में जानते ही होंगे ये एक ऑनलाईन शॉपिंग अप्प्स है जहां पर सभी तरह के मैन और वुमन क्लॉथ और भी बहुत से फ़ैशन रेलटेड प्रोडक्ट जैसे मिलते है,

जहां से आप अपनी पसंद के क्लॉथ,शूज, आदि खरीद सकते है, जैसा की आप जानते ही होंगे कि अभी जायदातर लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग करना अच्छा लगता है

क्योकि ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत से प्रोडक्ट पर डिसकाउंट आफर में होते है इससे यूजर को प्रोडक्ट कम दाम में मिल जाते है, और आप भी अगर क्लॉथ, शूज आदि के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते है या फ़ैशन से रेलटेड शॉपिंग करते है

तो ajio के बारे में जानते ही होंगे यहां पर यूज़र्स लो सभी प्रकार के फ़ैशन रेलटेड प्रोडक्ट जैसे शूज, गॉगल्स, क्लॉथ आदि मिल जाते है, ये ajio app ले बारे में जानकारी जायदातर लोगो को पता होगी लेकिन क्या आप जानते है

कि आप ajio के साथ मे बिज़नेस भी कर सकते है, यानी कि अगर आपकी कोई शॉप है जहां पर आप क्लॉथ, शूज आदि को सेल करने के लिए प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है यो इसके द्वारा ऐसा कर सकते है,

इसके लिए आपकौ इसके बिज़नेस अप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होता है और रेगिस्टरट्रेशन प्रोसेस करनी होती है फिर आप इस एप्प से कम दाम में प्रोडक्ट खरीद सकते है, और उन्हें अपने प्रॉफिट ले हिसाब से बेच सकते है।

AJIO Business Kya Hai ? In Hindi

Contents

ये ajio का एक बिज़नेस अप्प है जिसके माध्यम से रिटेलर ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद सकते है और उसे प्रॉफिट के हिसाब से बेच सकते है सरल शब्दो मे कहा जाए तो बहुत से लोगो की कोई कपड़ों की दुकान या शूज की शॉप होती है

लेकिन वो लोग भी कपड़े या शूज को खरीदारी कही से करते है जिससे उन्हें वो प्रोडक्ट्स कम दाम में मिल जाते है और वो उन्हें अपने प्रॉफिट के हिसाब से बेचते है, ऐसे ही अगर आप भी एक दुकानदार है यानि रिटेलर है

और अपनी शॉप के लिए कोई फ़ैशन रेलटेड प्रोडक्ट कम दाम में खरीदना चाहते है ajio business के द्वारा ऐसा कर सकते है, इसमें आपको सभी प्रोडक्ट बहुत कम दाम में मिल जाते है और उन्हें आप अपने प्रॉफिट के हिसाब से यानी कि जितने का प्रोडक्ट है

उतने दाम में या उससे जाएदा दाम में भी बेच सकते है यहां पर आपको क्लॉथ और शूज के लगभग सभी ब्रांड्स मिल जाते है जिनकी खरीदी आसानी से कर सकते है

AJIO Business में 1700+ brands और 40000 स्टाइल के प्रोडक्ट मिल जाते है, जो कि बहुत ही अफोर्डेबल और अच्छे दाम के होते है, ये फ़ैशन रिटेलर के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्किट है,

इसकी सबसे अच्छी बात यही है की यहां से रिटेलर ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीद सकते है औए कैश ऑन डिलीवरी की सुबिधा भी इस एप्प में मिल जाती है, यहाँ पर आपकौ क्रेडिट फैसिलिटी मिल जाती है

Ajio Business app को इस्तेमाल करना भी बहुत ही सरल है जैसे कि इसके ajio app को यूज़ करते है उसी तरह से इसके बिज़नेस अप्प को भी यूज़ कर सकते है , दोनों एक जैसे ही अप्प्स है सिर्फ इसमे आपकौ प्रोडक्ट कम दाम में मिल जाते है

लेकिन ये अप्प केवल रिटेलर और शॉप ओनर के लिए ही है, इसलिए अगर आप केवल अपने लिए शॉपिंग करना चाहते है तो इसके AJIO app का यूज़ करके ऐसा कर सकते है लेकिन आप अपनी शॉप के लिए खरीदारी करना चाहते है तो AJIO Business को यूज़ कर सकते है।

Ajio Business App Ko Download Kaise Kare ?.

इस एप्प को एंड्राइड यूज़र्स प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इसको अभी तक 10हज़ार से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इस एप्प को रेटिंग 34 है इस एप्प का साइज भी बहुत कम है जिसे आप अपने किसी भी मोबाइल मे इनस्टॉल कर सकते है इस अप्प को यहां से डाउनलोड कर सकते है।

AJIO Business Account Kaise Banaye ?

tap on skip option
  • इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहाँ पर आपको ajio business के बारे में कुछ जानकारी बताई जाएगी जिनको आप रीड कर सकते है या फिर skip वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
enter mobile number and continue
  • फिर यहां पर आपको mobile number एंटर करने के लिए कहा जायेगा अपना 10 डिजिट का नंबर यहाँ पर डाले और continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on register new user
  • फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, वो कोड इस बॉक्स में डाले और Register As New User वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
ajio business app kya hai
  • फिर आपको एक फार्म टाइप का शो होगा, यहाँ पर आपसे GSTIN Number एंटर करने के लिए कहा जायेगा, GSTIN यानि GST number के बारे में अगर आपको नही पता है या आपने GSTIN नंबर के लिए रेगिस्टरट्रेशन नही किया है
  • तो यहां पर continue without GSIN वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है या GSTIN वाले ऑप्शन में अपना Gst Number एंटर कर सकते है और business name में अपने बिज़नेस का नाम डाल सकते है, और enter owner name में अपना नाम डाल दे और रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अगर आपने continue without GSIN वाला ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो यहां पर आपसे business name, owner name और Pincode एंटर करने के लिए कहा जायेगा।
ajio business account kaise banaye
  • Business name में आपको अपनी शॉप का नाम डालना है और owner name में अपना नाम एंटर करना है और पिनकोड वाले ऑप्शन में अपनी सिटी का पिनकोड डाल देना है।
  • ये सभी जानकारी सही से एंटर करने के बाद create profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
    अभी आपका ajio business account सफलतापूर्वक बन जायेगा, लेकिन इस अकॉउंट को यूज़ करने के लिए आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस करना होगा,
  • इसके लिए आपकी सिटी से जो भी ajio पार्टनर होगा वो आपके नंबर पर कॉल करेगा और फिर डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, फ़ोटो, और शॉप की डिटेल आदि लेगा, इसके बाद आपका ajio business अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। फिर आप आसनी से इस एप्प से शॉपिंग कर सकते है।

Conclusion –

AJIO Business Account Kaise Banaye इसके बारे में पता चल ही गया होगा, अगर आपकी कोई शॉप है जिसके लिए प्रोडक्ट को परचेस करना चाहते है तो Ajio Business को ट्री कर सकते है वैसे तो ऑफलाइन भी प्रोडक्ट परचेस कर सकते है लेकिन ऑफ़लाइन आपको अगर बहुत जाएदा से जाएदा कम दाम में कोई प्रोडक्ट खरीदना है

तो वो किसी दूसरी जगह या सिटी से ही परचेस करना होता है लेकिन आप अगर ऑनलाइन अपनी शॉप के लिए लिए इस एप्प से प्रोडक्ट खरीदते है तो कैश ऑन डिलीवरी वाली सुबिधा मिलती है और कम दाम में भी प्रोडक्ट मिल जाता है।

दोस्तो AJIO Business Kya Hai In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here