Amazon Order History कैसे देखे ? Hide & Delete करे

0
amazon order history kaise dekhe hide or delete kare

अमेज़न शॉपिंग एप्प से जब आप कोई सामान खरीदते है, या कोई Product जो आप आर्डर करते है तो वो Order Section में दिखता है, Amazon Order History कैसे देखे इसके बारे में ही इस आर्टिकल में बताने वाला हु, कुछ लोग जो पहली बार किसी Online Shopping App का उपयोग करते है उन्हें उस एप्प के बारे में पूरी जानकारी नही होती है और उस अप्प को उपयोग कैसे करना है यह भी नही पता होता है, वैसे तो सभी Online Shopping App अलग अलग होती है और उनमें ऑप्शन भी अलग होते है, लेकिन लगभग सभी Shopping Apps में यूज़र्स को Product की Category होमपेज ही दिखती है

और होमपेज पर ही कुछ न कुछ प्रोडक्ट दिखने लगते है और आपकों Search वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिसमे आप Product का नाम लिखकर उसे आसानी से फाइंड कर सकते है, और Add To Cart वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे Cart में ऐड कर सकते है और फिर उसका भुगतान कर सकते है, इसी तरह जायदातर शॉपिंग एप्प में ऑप्शन मिल जाता है और जब आप पहली बार Amazon से Online Shop कर रहे होते है तो आपको अपनी Address detail भी एंटर करना होता है।

Amazon Order History Hide कैसे करे

Contents

अमेज़न से आपने जितने भी आर्डर किये है सभी को देख सकते है यानी कि आप अपने बहुत सारे पुराने आर्डर को भी देख सकते है, जो कि आपने महीने या सालों पहले किये, वैसे तो यह ऑप्शन Amazon में Order section में ही मिल जाता है लेकिन जो लोग शॉपिंग एप्प को जाएदा उपयोग नही करते है, उन्हें इस ऑप्शन को समझने में समय लगता है, इसलिए आप amazon Order History कैसे Hide कर सकते है इसके बारे में भी बताऊंगा, बहुत से लोग अपने अमेज़न आर्डर हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है जिससे की कोई उसे न देख सके तो ऐसा भी ऑप्शन इस अप्प में मिल जाता है,

लगभग सभी लोग जो पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग करने की सोचते है वो अमेज़न का ही यूज़ करते है क्योकि इसमे यूज़र्स को Mobile, Fashion, Electronic, Books & Toy, Beauty आदि सभी तरह की Category से संबंधित Product मिल जाते है, और इसमे आपको Case On Delivery वाला फीचर भी मिल जाता है जिससे कि आप Product Receive करने के बाद उसका भुगतान कर सकते है, इसके लिए आपको कोई भी extra Charge भी देना होता है, यह फीचर और भी E-Commerce App में मिल जाता है।।

Amazon Order History कैसे देखे ? Hide & Delete करे

जैसा कि जानते होंगे कि Amazon पर आपको Order Status Check करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप Product Shipped हुआ है या नही और कब डिलीवर होगा, इसे देख सकते है इसी के साथ Amazon Order History को भी देख सकते है, और इसमे सर्च बॉक्स में दिख जाता है जिससे कि आप अपने किसी भी आर्डर का नाम लिखकर उसे सर्च करके फाइंड भी कर सकते है, यह एक अच्छा ऑप्शन इज़लिये भी है क्योकि अगर आप Amazon से आपने बहुत सारे Product Order किये है, तो उनकी History भी होगी, उनमेसे किसी एक को खोजना है तो आपको सभी ऑर्डर को देखना होगा,

लेकिन इस सर्च बॉक्स से सिर्फ आप उसका नाम लिखकर ही उसे खोज सकते है, जब आप किसी भी Order पर क्लिक करते है तो वहाँ पर उसकी डिटेल देखने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की आप Order Date, Price, Payment Method, Shipping Address आदि को देख सकते है, यह सारे ऑप्शन सिर्फ Amazon App में ही यूज़र्स को नही मिलते है बल्कि Flipkart और दूसरी शॉपिंग App में भी यह ऑप्शन मिल जाते है और अगर आपको कोई प्रोडक्ट पसन्द नही आता है तो उसे Return करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।

Amazon Order History कैसे देखे ?

  • अपने मोबाइल में Amazon App को ओपन करे, इसके बाद 3 Line ( Menu ) वाला ऑप्शन दिखेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on orders option in amazon
  • और फिर यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Orders वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
amazon order history kaise dekhe
  • यहाँ पर आपको Amazon के कुछ Order दिखेगे, लेकिन अगर आपको अपने सभी Amazon Order की History देखनी है तो यहां पर Filters वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
amazon order history kaise hide kare
  • इसके बाद Time Filter में आप जिस भी Year के Amazon App से किये गए आर्डर को देखना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है, इस ऑप्शन से आप अपने बहुत पुराने आर्डर को भी देख सकते है, जब आप Time Filter में Year को सेलेक्ट करले, इसके बाद Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Amazon Order History को Hide & Delete कैसे करे ?

अमेज़न की आर्डर हिस्ट्री छुपाना भी सरल है, आप चाहते है Amazon से क्या क्या Product Order किये इसका पता किसी को न चले तो ऐसा अपनी आर्डर हिस्ट्री को हाईड कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Chrome Browser में Amazon की साइट को ओपन करना है, और अपने अकाउंट में लॉगिन करे।
  • इसके बाद आपको Your Orders वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, फिर आपको अपने आर्डर दिखने लगेंगे, यहा पर आपको फ़िल्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और जिस भी Year के Order को Hide करना है उस Year को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद जिस भी Amazon Order को Hide करना चाहते है उसपर क्लिक करे, इसके बाद उसकी History दिखने लगेगी और Archive Order नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष -.

Amazon Order History कैसे Delete करे, जब कोई पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग करता है तो उसे इसके बारे अधिक जानकारी नही होती है, और इंटरनेट पर बहुत सारी E-Commerce Application है, जैसे Flipkart, Shopsy, Meesho, Myntra, Snapdeal आदि लेकिन बहुत से लोग Amazon का सबसे जाएदा यूज़ करते है क्योकि इससे आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते है, और लगभग सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट इस शॉपिंग साइट पर यूज़र्स को मिल जाते है, जिनके Reviews और Rating भी देख सकते है, और आप किसी भी प्रोडक्ट पर अपना Review भी दे सकते है और उसे Rating भी दे सकते है, जिनपर अच्छे रिव्यु और रेटिंग है उन्ही Product को लोग पसन्द करते है।

दोस्तो Amazon Order History कैसे देखे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here