Android App का Icon Change कैसे करे ? अप्प आइकॉन / नाम बदले

0
android app icon kaise change kare or badle

अगर आप भी android app ka icon change Kaise Kare, mobile app का नाम और आइकॉन कैसे बदले इसी के बारे में जानना चाहते है तो बिल्कुल सही जगह पर है android एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है ये बहुत ही लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है इसके लोकप्रिय होने का प्रमुख कारण इसके apps है

इंटरनेट पर मिलियंस से बिलियन की संख्या में android apps उपलब्ध है, जो कि मोबाइल में बहुत सारे कामो को कर सकते है, picture click करने से लेकर photo editing करने तक के लिए भी बहुत सारे camera app और photo editor अप्प जैसे beauty plus, you cam perfect आदि इंटरनेट पर आपको मिल जायेंगे

और इसके अलावा art & design, beauty , dating, education, entertainment, health & fitness, music & audio, photography आदि कैटेगरी वाले बहुत सारे application इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन से बहुत सारे काम कर सकते है। जैसा कि आप जानते ही होंगे android mobile में किसी भी काम करने जैसे photo edit करने, video call करने, file transfer या share करने आदि के लिए android app का इस्तेमाल करना होता है।

और आप जानते ही होंगे कि सभी android app का icon अलग अलग रहता है। अगर आप नही जानते है कि mobile app icon क्या होता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की सभी application के नाम के ऊपर एक छोटा सा पिक्चर रहता है यानी छोटा सा फ़ोटो रहता है यही उसका आइकॉन होता है जो सभी अप्प्स में अलग अलग रहता है।

Kisi Bhi Android App Ka Icon Kaise Change Kare ? Or Badle

Contents

जैसा कि दोस्तो आपने देखा ही होगा कि सभी android app का icon अलग अलग होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसी से अप्प की पहचान होती है मान लीजिए अगर सभी एप्प्स का आइकॉन एक जैसा होगा तो आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प को ओपन करने जायेगे और गलती से फेसबुक ओपन हो जाएगा

इसी तरह किसी भी अप्प को पहचानने में आपको बहुत अधिक समय लग जायेगा और क्योकि मोबाइल में बहुत सारे app होते है और अगर आप उन सभी को एक एक करके ओपन करके दिखेगे तो इसमे बहुत जाएदा समय लगेगा और कुछ app तो ऐसे होते है हो phone में पहले से install आते है

मतलब की ये pre installed या system apps होते है जिन्हें uninstall नही किया जा सकता है और pre installed यानी system apps को अगर uninstall करना है तो इसके लिए mobile rooted होना जरूरी है mobile को root करने के फायदे और नुकसान के बारे में मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया हुआ है

जिसे आप android tricks कैटेगरी में जाकर पढ़ सकते है।। और इस पोस्ट में आपको android app icon change करने का तरीका बताने वाला हु।। और इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होगा मैं आपको एक बहुत ही सरल तरीका तरीका बताने वाला हु जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

Mobile Ke Android App Icon Or Name Kaise Badle

मोबाइल में सभी app का आइकॉन, नाम अलग अलग रहता है लेकिन बहुत से लोग ये सोचते है क्या android app icon और name को बदला जा सकता है तो हा ऐसा संभव है आप अपने मोबाइल के किसी एप्लीकेशन और गेम के आइकॉन को भी बदल सकते है

और android app पर custom icon set कर है custom icon का मतलब होता है कि जो आइकॉन app पर पहले आए दिया हुआ है उसकी जगह पर अपना खुदका आइकॉनउस app पर set करना। ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है

लेकिन ऐसा किया जा सकता है मतलब की किसी भी app पर जो पहले से आइकॉन है उसे हटाकर आप अपनी photo से बनी आइकॉन को उस अप्प पर set कर सकते है और इतना ही नही आप उस app का नाम भी change कर सकते है और उसे अपना नाम या कुछ भी नाम दे सकते है। मतलब अगर सरल शब्दो मे कहा जाए तो आप अपनी photo को android app icon पर set कर सकते है

और अपना नाम भी वहां पर डाल सकते है।।example के लिए जैसे कैसे फेसबुक का अप्प आपके मोबाइल में है या आप अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को डाउनलोड करते है और facebook के official आइकॉन की जगह पर आप अपनी कोई भी फ़ोटो सेट कर सकते है

और अपना नाम भी वहां पर डाल सकते है इससे आपके mobile apps कुछ अलग तरह के ही लगेंगे और इससे आपके मोबाइल का लुक भी बदल जायेगा क्योकी सभी apps के icon change अगर अलग तरह से दिखेगे तो मोबाइल का लुक भी अलग लगेगा।

App Icon Change Karne Ke Liye Mobile root Hona Required Hai ?

बहुत से लोग लोग रहे होंगे कि android app icon को बदलने के लिए mobile root करना होगा और रुट के बाद बहुत सी समस्याएं भी मोबाइल में हो सकती है ये बात सही भी है क्योंकि अगर आपका mobile rooted है

और उसमें वायरस आ जाता है तो वो brick भी हो सकता है इसलिए इस पोस्ट में आपको android app icon change करने का जो method बताने वाला हु उसके लिए आपको अपने डिवाइस को root नही करना होगा

और बिना अपने डिवाइस को root किये ही आ android app के icon को change कर पाएंगे यहां पर में आपको android phone के app आइकॉन को बदलने के 2 तरीक़े यानी 2 एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला ही इनमेसे आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

Android App Ka Icon Change Kaise Kare ? Step By Step

  • अपने मोबाइल के app icon को बदलने के वैसे तो बहुत से एप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही तरह से काम करते है उन्ही मेसे एक app जिसका नाम awesome आइकॉन है इसे अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 3.2 है इसे आप play store से डाउनलोड कर सकते है।
  • Awesome आइकॉन को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और फिर यहां पर आपको अपने मोबाइल के सभी apps दिख जाएंगे। और उन सभी app के icon के आगे camera और photo का आइकॉन भी दिखेगा।।
  • आपको जिस भी app के icon change करना है उसके आगे camera या picture वाला जो आइकॉन दिख रहा है उसपर क्लिक करके ऐसा कर सकते यानी कैमरा पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल के कैमरा से photo क्लिक करके उसे app आइकॉन की जगह पर set कर सकते है और अगर आप अपने मोबाइल गैलरी की किसी फ़ोटो को को उस app की icon की जगह पर लगाना चाहते है तो app के आगे फ़ोटो आइकॉन पर क्लिक करदे।
  • फ़ोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ये app आपसे आपके मोबाइल की media को access करने के permission मांगेगा allow पर क्लिक करके permission देदे । फिर आप अपने मोबाइल की गैलरी में पहुँच जाएंगे
  • यहां से आप अपनी जिस भी फ़ोटो को android app icon की जगह पर यूज़ करना चाहते है उस फ़ोटो पर क्लिक करके सेलेक्ट करले और फिर आपसे उस फ़ोटो को क्रॉप करने के लिए कहा जायेगा और photo crop करने के बाद ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आपके android app का icon change ही जायेगा इस तरह आप बहुत सरलता से mobile app पर custom icon set कर सकते है। और इस app से आप अपने मोबाइल के current launcher की आइकॉन तो बदल ही सकते है और आपने अगर दूसरा लांचर भी अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल किया हुआ है

तो उसकी आइकॉन भी भी इसकी मदद से बदला जा सकता है और इसके लिए मोबाइल को रुट भी नही करना होता है जायदातर app में icon change करने के लिए root required रहता है लेकिन इसमे ऐसा नही है आप अपने डिवाइस को बिना root किये भी इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते है।

Mobile Apps Par Custom Icon Kaise Set Kare ?

अगर आपको पहले मेथड को इस्तेमाल नही करना है और आप app icon के साथ मे उसका नाम भी बदलना चाहते है मतलब की जैसे picsart नाम का app है और आप picart की जगह पर अपना नाम लिखना चाहते है और उस app की आइकॉन को भी बदलकर अपना फ़ोटो या custom icon उस पर set करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है इसके लिए नीचे बताये steps को follow करे।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से apk parser नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करे या यहां से भी कर सकते है।
  • फिर apk parser को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे ये आपसे आपके फ़ोन की फ़ोटो और media file को access करने की permiassion मांगेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
  • फिर यहां पर आपको select an apk file, select apk from app, project आदि ऑप्शन दिखेगे इनमेसे select an apk file वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। और फिर जिस भी app की icon change करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है और यहां नीचे सर्च ऑप्शन भी दिखेगा जहां से आप उस एप्लीकेशन को सर्च भी कर सकते है।।
  • Apk को select करने के बाद उसपर क्लिक करेगे तो फिर 3 ऑप्शन दिखेगे इनमेसे common edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा यहाँ पर default आइकॉन पर क्लिक करके gallery से कोई भी image select जो आप उस android app icon की जगह पर लगाना चाहते है वो image select कर सकते है।।
  • App Icon change कर अपनी image को set करने ले बाद यहां पर app name के नीचे अपने application को कोई भी नया नाम दे सकते है या यहां पर अपना नाम भी डाल सकते है और फिर सभी बदलाव करने के बाद save पर क्लिक करदे।
  • फिर थोड़ी देर तक processing चलेगी और फिर आपको project में एक उस app जैसा ही एक नया एप्लीकेशन मिलेगा लेकिन इसमे एक बदलाव होगा और वो ये ही इस app का icon और name पहले वाले एप्लीकेशन से अलग होगा और फिर save changes करने के बाद उस अप्प के आगे install पर क्लिक करके उसे आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।

इस तरह आप आसानी से अपने मोबाइल के किसी भी android app icon को change कर सकते है apk parser से और भी बहुत सारे काम कर सकते है इससे किसी भी app को edit भी किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आनी जरूरी है और बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के आप इससे किसी भी apk में कोई बदलाव नही सकते है

Android App Icon Change Karne Ke Fayde –

Mobile के app icon change करने के बहुत से फायदे है जैसे अगर आपको किसी app का आइकॉन पसंद नही है तो उसकी जगह पर आप अपनी पसंद का आइकॉन set कर सकते है। और अपने मोबाइल की सभी apps पर एक जैसा icon change कर सकते है और उन्हें एक ही नाम दे सकते है इससे आपके मोबाइल का लुक भी बदल जायेगा

और कोई भी आपके मोबाइल को देखेगा तो वो app की पहचान ही नही कर पायेगा क्योकि सभी apps के आइकॉन और name एक जैसे होंगे तो एप्लीकेशन की पहचान करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

और इससे आप किसी भी app की old आइकॉन की जगह पर अपना custom icon change लगा सकते है क्योंकि बहुत सारे एप्लीकेशन ऐसे रहते है जो अपने एप्लीकेशन में अपडेट तो देते रहते है लेकिन वोआइकॉन एक जैसे ही रखते है और एक ही तरह के आइकॉन boring टाइप के लगते है इसलिए भी उन्हें बदलना जरूरी है।।

निष्कर्ष –

Android app icon को customize करने के लिए बहुत से लोग root वाला मेथड इस्तेमाल करते है लेकिन मोबाइल को rooted किये बिना भी android app के icon change किया जा सकता है और ये बहुत ही सरल तरीका है जिसे आप बिना प्रोग्रामिंग और कोडिंग का यूज़ भी किये भी कर सकते है और इसके लिए आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल भी नही करना होगा आप अपने मोबाइल में ही इस मेथड को यूज़ कर सकते है।

दोस्तो Android App Ka Icon Change Kaise Kare In Hindi, Mobile App के Icon को कैसे Change करे इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो ले साथ सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और इस पोस्ट या दूसरी पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट करके बताये और ऐसी और भी android tricks से related post पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here