Android App Permission क्या है ? अप्प परमिशन को मैनेज कैसे करे

0
android app permission kya hai app permissions ko kaise manage kare

Android App Permission Kya Hai In Hindi , एंड्राइड मोबाइल यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है और इसका प्रमुख कारण अप्प्स भी है इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या में एंड्राइड अप्प्स उपलब्ध है और बहुत से कामो जैसे फ़ोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, मनोरंजन, चैटिंग आदि के लिए इनका यूज़ होता है एंड्राइड यूज़र्स को सभी कैटेगरी जैसे Education, Book & Reference, Entertainment, Art & Design, comic, Communication, Dating, photography, Shopping, Social आदि एप्लीकेशन एक जगह गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाते है, और कई लोगो के मोबाइल में बहुत सारे Apps install भी होते है,

और कुछ लोग अपने मोबाइल में कोई भी अप्प इंटरनेट से डाउनलोड तो कर लेते है और उसका एक ही बार यूज़ करते है और फिर उसे ओपन ही नही करते इससे वो आपके डिवाइस में ऐसे ही स्टोरेज का यूज़ करता रहता है और बहुत जाएदा एप्लीकेशन को मोबाइल में इनस्टॉल करने से मोबाइल हैंग भी होने लगता है इसलिए आप नही चाहते है कि आपका डिवाइस हैंग हो तो जिन एप्लीकेशन का यूज़ नही करते उन्हें uninstall कर सकते है।

अपने फ़ोन में अप्प डाउनलोड करने के लिये Google Play Store का इस्तेमाल करते है तो जानते ही होंगे कि प्लेस्टोर पर डेली हज़ारो की संख्या में नई नई एप्लीकेशन लांच होती है और जब भी आप किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए install वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है, तो आपको एक लिस्ट दिखती है जिसमे लोकेशन, कैमरा, फोटो/मीडिया/फाइल , वाई-फाई कनेक्शन आदि लिखा रहता है ये लिस्ट अप्प परमिशन की ही होती है यानि आप जो अप्प्स इनस्टॉल कर रहे होते है वो आपसे इन सभी चीजों को यूज़ करने की एक्सेस मांग रही होती है अभी आपको समझ में नहीं आया होगा में आपको डिटेल में बताता हु.

Android App Permission Kya Hai ? in Hindi

Contents

मोबाइल में अप्प परमिशन का मतलब किसी अप्प को अपने मोबाइल की कुछ चीजो जैसे कैमेरा, मीडिया, लोकेशन आदि को एक्सेस करने की परमिशन से होता है, सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के डाटा के बारे में पता होना जरूरी है, आप अपने मोबाइल में जो भी फोटोज, वीडियोसज़ डॉक्यूमेंट आदि को स्टोर करते है यानी आपके डिवाइस में जो फोटोज, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि स्टोरेज में या मेमोरी कार्ड में सेव होते है वही आपका डाटा होता है,

और जब भी आप इंटरनेट से किसी App को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके उसे फ़ोटो/मीडिया/स्टोरेज को एक्सेस करने की परमिशन दे देते है तो आप उस अप्प को अपने मोबाइल डाटा की परमिशन भी देते है लगभग सभी एंड्राइड यूजर प्ले स्टोर से ही किसी भी एप्प को डाउनलोड करते होंगे और आप मेसे बहुत से लोग ऐसे होंगे जो ये समझते होंगे कि प्ले स्टोर पर हमे जो Apps मिल रहे है

वो सभी गूगल ने बनाये है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, गूगल प्ले स्टोर पर बिलियंस अप्प्स है यानि कोई भी जिसका गूगल डेवलपर अकाउंट है वो अपनी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकता है. इससिए गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एप्प को डाउनलोड करते टाइम आप ये सोचकर उसे डाउनलोड न करे कि इसे गूगल ने बनाया है इसलिए ये पूरी तरह सिक्योर है,

क्योकि प्ले स्टोर पर फेक एंड डुप्लीकेटअप्प्स भी उपलब्ध है, और बहुत से ऐसे डेवलपर होते है जो अपनी Android App Google play store में इसलिए अपलोड करते है ताकि वो उसके द्वारा लोगो के डिवाइस का का डाटा मिल जाये और ऐसा वो App Permission के द्वारा करते है. जिसका मतलब आप एप्लीकेशन को किसी चीज की एक्सेस करने के परमिशन दे रहे हो,

आपमेसे ऑलमोस्ट सभी लोग कोई भी एप्लीकेशन प्ले स्टोर या कही और से भी डाउनलोड करते है तो उसको इनस्टॉल करते टाइम भी Permission जैसे कैमरा, फोटो विडियो फाइल लोकेशन आदि शो होती है और बहुत से लोग इनको अनदेखा करके नेक्स्ट करके उस एप्प को इनस्टॉल कर लेते है

लेकिन ऐसा करके आप किसी भी एप्प को अपने फ़ोन को एक्सेस करने की परमिशन दे देते है वो आपका मोबाइल हैक्ड भी कर सकती है, इसलिए एंड्राइड फ़ोन में App Permission इतना महत्वपूर्ण होता है, गूगल भी प्ले स्टोर से ऐसी एप्लीकेशन को हटाता रहता है जो फेक या डुप्लीकेट है लेकिन डेली कोई ना कोई ऐसी एप्प दुबारा आ जाती है इसलिए प्लेस्टोरे से किसी भी एप्प को  डाउनलोड करते टाइम आपको ये देख लेना चाहिए की वो एप्प आपके डिवाइस की किन किन चीजों को एक्सेस करने की परमिशन मांग रही है

Android App Permission Manage Kaise Kare ? Or Control Kare

जैसा की मैंने आपको बताया कि एंड्राइड फ़ोन में एप्प परमिशन कितना महत्पूर्ण है, अब आप भी अगर अपने फ़ोन के डेटा को सिक्योर करना चाहते है तो आप जिस एप्प को डाउनलोड कर रहे है आपको देखना चाहिए वो आपके फ़ोन की किस चीज को एक्सेस करने की परमिशन परमिशन ले रही है जैसे उदहारण के लिए आप स्कैनर अप्प को डाउनलोड करते है तो ये आपसे कैमरा फोटो/मीडिया/फाइल को एक्सेस करने की परमिशन लेता है क्योंकि कैमरा से ही फाइल स्कैन होगी और फोटोज में या फाइल मैनेजर में सेव होगी, इस्सलिये ये एप्प आपसे जाएदा अनुमति नहीं ले रहा है

और ये कैमरा और फोटोज को एक्सेस करने की परमिशन इसलिए ले रहा है क्योंकि ये जरुरी है इस एप्लीकेशन के वर्क करने के लिए इसी तरह आप MX Player को डाउनलोड करते है तो ये आपसे फोटोज/मीडिया/फाइल को ही एक्सेस करने की अनुमति लेता है तो अब आप जान गए होंगे जो अप्प्स जिस काम के लिए है आपको उन्हें उस काम की अनुमति देना चाहिए जैसे स्कैनर फोटो कैमरा के लिए है और True caller कालिंग के लिए इसलिए आपको उसे कॉल महत्पूर्ण और फ़ोन कॉल डिटेल की अनुमति देना चाहिए.

लेकिन बहुत से एप्पस जो फ़ोन के लिए जरुरी है और वो फ़ोन की कुछ जायदा चीजों को एक्सेस करने की ही परमिशन लेते है फिर लोग ये सोचने लगते है की इन अप्प्स को जायदा परमिशन देने से ये हमारे फ़ोन के डाटा हैक भी कर सकते है लेकिन अगर इनको Use करना तो App Permission तो देनी ही होगी.

जैसे में आपको बता देता हु Beauty Camera, Sweet Selfie , Truecaller etc बेस्ट Apps है लेकिन ये आपके फ़ोन की device I’d , call information , Wi-Fi connection , photo image video , contact , sms location etc सभी चीजों को एक्सेस करने की परमिशन लेते है अब आप इन एप्प्स को यूज़ करना चाहते है

लेकिन आप नहीं चाहते कि ये आपके फ़ोन की सभी चीजों को एक्सेस करे तो आप इनकी अप्प परमिशन को यानि आप चाहे तो Beauty Camera को सिर्फ फोटो / मीडिया / फाइल को एक्सेस करने की अनुमति दे सकते है और Truecaller को कॉल, कांटेक्ट आदि एक्सेस करने के लिए सेलेक्ट कर सकते है..

Android Phone Me App Permission Ko Manage / Control Kaise Karte Hai ?

अगर आपने अपने मोबाइल के जायदातर एप्लीकेशन को बहुत सी App Permission जैसे कैमेरा, मीडिया, लोकेशन, कॉल आदि दी हुई है और उन्हें हटाना चाहते है तो ऐसा कर सकते है यानि कोई अप्प है जैसे कोई फ़ोटो एडिटिंग के लिए उपयोग होता है तो उसको आपको केवल स्टोरेज की परमिशन ही देनी चाहिये क्योंकि जब आप उस App से फ़ोटो एडिट करके अपने डिवाइस में सेव करेगे तो पिक्चर आपके डिवाइस के स्टोरेज में ही सेव होगी, और आपने फ़ोटो एडिटिंग वाले अप्प्स को भी लोकेशन, कैमेरा आदि की परमिशन दी है तो उसे हटा भी सकते है

और जिस मेथड के बारे में बताने वाला हु वो बहुत ही सिंपल मेथड है जिसके लिये आपको जाएदा कुछ नही करना होगा और न ही इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा, क्योकि App permission वाला ऑप्शन आज कल लगबजग सभी स्मार्टफोन में मिल जाता है, पहले वाले डिवाइस में यूज़र्स को ये वाला ऑप्शन नही मिलता था लेकिन अभी ऐसा नही है आपके पास किसी भी कंपनी जैसे samsung, oppo, vivo, realme आदि कोई भी मोबाइल हो उसमे परमिशन वाला ऑप्शन पहले से दिया होता है।

अगर आप भी चाहते है की कोई भी एप्प आपके फ़ोन की जाएदा चीजों को एक्सेस न करे तो आप उस्सकी कुछ अनुमतिको डिसएबल कर सकते है इस्सके लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे.

Mobile Me Kisi Apps Ki Permission Kaise Disable Kare ? Hataye

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए.
tap on installed apps
  • अब यहाँ सबसे नीचे आपको Installed Apps का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे.
tap on downloaded option
  • अब यहाँ डाउनलोड में जाये और यहाँ आपको अपने फ़ोन की सभी Downloaded Apps दिखेगी अब जिस भी ऍप की Permission को देकना और डिसएबल करना चाहते है उसपर क्लिक करे
tap on app permission
  • अब यहाँ सबसे लास्ट में आपको App Permission का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे.
disable-more-permissions-app
  • अब यहाँ आप देखेंगे कि ये एप्प आपके किस किस चीज को एक्सेस कर रही है जैसे यहाँ पिक्स आर्ट कांटेक्ट कैमरा स्टोरेज को एक्सेस कर रही है लेकिन एक फोटो एडिट एप्प को कांटेक्ट को एक्सेस करने की परमिशन क्यों दे और कैमरा की परमिशन भी आप नहीं देना चाहते है तो इन Camera और Contact के आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Disable करदे .
contact camera app permission disable
  • नाउ आपने इस एप्लीकेशन की कांटेक्ट और कैमरा की Permission Disable कर दिया है अब ये एप्लीकेशन सिर्फआपकी फ़ोन स्टोरेज और कार्ड स्टोरेज को एक्सेस कर पायेगी.

Conclusion –

App Permission Kya Hai Or Kaise Manage Kare, इंटरनेट पर लाखो की संख्या में Apps है, और एंड्राइड मोबाइल में लोग फ़ोटो एडिट करने से लेकर शॉपिंग करने तक अप्प्स का यूज़ करते है लेकिन अगर आप अपने मोबाइल में जाएदा से जाएदा Application का यूज़ करते है तो आपको अप्प परमिशन वाले ऑप्शन में चेक कर लेना चाहिए कि आपने उनको बहुत जाएदा अनुमति तो नही दी हुई है और अगर आपने कैमेरा, लोकेशन, कॉल, स्टोरेज आदि को एक्सेस करने के लिये परमिशन दी भी हुई है तो उन्हें हटा भी सकते है।

दोस्तों Android App Permission Kya Hai Or Control Kaise Kare वाली ये पोस्ट आपको कैसा लगी कमेंट करके जरुर बताये और ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर जरूर करे, और ऐसी और भी इंटरनेट और एंड्राइड ट्रिक्स से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here