Unnecessary Android Apps Uninstall & Delete Kaise Kare

0
unnecessary android apps uninstall kaise kare in hindi

मोबाइल से Unnecessary Apps को delete कैसे करे, Mobile App Ko Uninstall Kaise kare, बहुत से लोगो के पास स्मार्टफोन रहता है जिनमें वो बहुत सारे अप्प्स इनस्टॉल करके रखते है जिसके कारण उनके मोबाइल का स्टोरेज बहुत जाएदा भड जाता है और फिर उन्हें अपना मोबाइल रिसेट करना होता है ऐसा करने से उनके फ़ोन का सारा डाटा जो भी मोबाइल में था जैसे image,video आदि सभी delete हो जाता है।

अगर आपके मोबाइल की भी इंटरनल स्टोरेज भड गयी है तो इसके लिए मोबाइल को फॉर्मेट या रिसेट करने की कोई आवश्कता नही है अपने मोबाइल से फालतू के apps uninstall करके उसके इंटरनल स्टोरेज को खाली कर सकते है। और इसके लिये अपने मोबाइल को root करने की भी जरूरत नही है और न ही किसी थर्ड पार्टी अप्प का इस्तेमाल करना होगा। और बिना किसी अप्प का इस्तेमाल किये ही अपने फ़ोन से Unnecessary app को delete कर पाएंगे ।

मोबाइल मे Unnecessary Apps क्या है ? और इनसे क्या नुक्सान है

Contents

अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तो आपने अपने डिवाइस में बहुत सारे apps download करके रखे ही होंगे कोई भी स्मार्टफोन यूजर ऐसा नही होता जो कि अपने मोबाइल में किसी भी app को डाउनलोड न करे क्योकि android एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसकी लोकप्रियता इसके apps से ही है, और मोबाइल में हर किसी काम को करने जैसे इंटरनेट चलाने, स्क्रीन रिकॉर्ड करने, वीडियो को अच्छा बनाने आदि सभी प्रकार के कार्यो को करने के लिए android apps का use करना ही होता है

लेकिन क्या आप जानते है कि आप अगर ऐसे ही अपने फ़ोन में किसी भी app को install कर लेते है तो इससे आपके फोन की स्टोरेज तो बढ़ती ही है साथ मे इससे मोबाइल की बैटरी की भी खपत होती है। और वो एप्लीकेशन आपके mobile ram का भी यूज़ करती है। और अगर आपके मोबाइल की ram कम है तो डिवाइस hang भी होने लगता है।। और कोई भी यूजर नही चाहता है कि उसका phone hang हो लेकिन फालतू की apps को install करने से hang जैसी प्रोब्लम यूजर को होती है।

Unnecessary Apps जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ऐसे apps जो बेकार और फालतू के है जिनका आप कभी भी इस्तेमाल नही करते है सिर्फ आपके फ़ोन में पड़े रहते है और आपके डिवाइस की स्टोरेज खाते रहते है । मतलब की कभी कभी किसी काम को करने के लिए किसी app को अपने मोबाइल में install करते है और वो काम करने के बाद भी उसको delete नही करते है

ऐसे ही करके बहुत से लोग बहुत सारे apps को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेते है और उन्हें uninstall नही करने के कारण जब उनमे कोई अपडेट आता तो उससे उनका स्टोरेज भी बढ़ने लगता है

और फिर मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज पूरी त्तरह से भड जाती है जिसके कारण कोई भी नया app मोबाइल में install नही होता है। उदाहरण के लिए अगर आपको मोबाइल में game खेलना अच्छा लगता है तो आप अपने मोबाइल मे बहुत से gaming apps जैसे temple run, asphalt,free fire,pubg आदि को डाउनलोड और इनस्टॉल किये ही होंगे

और ऐसा हो ही नही सकता कि आप एक साथ सभी gaming apps का यूज़ करते है मतलब की कुछ games ऐसे होंगे जिन्हें आप कभी खेलते ही नही है ये सिर्फ आपने ऐसे ही अपने फ़ोन में डाउनलोड करके रखे हुए है।

तो ऐसे ही app और game जिन्हें यूज़र्स इस्तेमाल नही करते है वो Unnecessary app बन जाते है ये Unnecessary app आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज यानी ररोम के साथ मे ram का भी यूज़ करती है और ये इनमेसे कुछ apps ऐसे होते है

जो background में रन करते रहते है जिनसे आपके फ़ोन की बैटरी की भी खपत होती है और बैकग्राउंड प्रोसेस से डिवाइस का प्रोसेसर भी यूज़ होता है और आपके मोबाइल की ram 1gb या 2gb है तो phone hang होने की समस्या भी हो सकती है।। इसलिए इन Unnecessary apps को uninstall करना आवश्यक हो जाता है।

मोबाइल फ़ोन में फालतू के Apps को कैसे हटाये ? Delete करे

हर स्मार्टफोन यूजर चाहता है कि उसका मोबाइल कभी भी स्लो काम न करे और न ही हैंग हो तो मोबाइल स्लो होने के वैसे तो बहुत दे कारण हो सकते है लेकिन सबसे बड़ा कारण फालतू के apps ही होते है। और इनसे इंटरनल स्टोरेज ही नही बल्कि बैटरी की खपत भी है

यानी कि अगर आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो उसका एक कारण ये Unnecessary apps जो आपने डिवाइस में इनस्टॉल कर रखे है वो भी हो सकते है इसलिए इस पोस्ट में आपको एक नही बल्कि 2 ऐसे तरीको के बारे में बताने वाला हु

जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल किसी भी game & app को delete कर सकते है ये बहुत ही सरल तरीके है जिनके बारे में बताने वाला हु और इन्हें मोबाइल से ही फॉलो किया जा सकता है यानी कि आपको कंप्यूटर से अपने डिवाइस को कनेक्ट नही करना होगा और न ही किसी भी साइट से कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा । बिना किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किये ही Mobile Apps Ko Uninstall Karne Ka Tarika इस पोस्ट में बताने वाला हु।

Unnecessary Android Apps Uninstall & Delete Kaise Kare ?

यहां पर मैं आपको android apps को delete करने के जो तरीके बताने वाला हु उनमे आपको अपने मोबाइल को रुट नही करना होगा phone root करने स बहुत से फायदे और नुक्सान होते गई जिनके बारे में मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया है रुट के बाद अगर आपके डिवाइस में कोई वायरस आ जाता है तो वो उसका सारा डाटा डिलीट कर सकता है

मोबाइल को ब्रिक भी कर सकता है और root device में वायरस आने के chances भी बढ़ जाते हौ इसलिए अगर आप अपने डिवाइस को root नही करना चाहते है यो बिना फ़ोन को root किये ही मोबाइल से apps uninstall किये जा सकते है और इसके 2 तरीके में बताने वाला हु जो भी तरिका आपको पसंद आये उसे फॉलो कर सकते है।

Mobile Apps Ko Delete Kaise Kare ? Uninstall Android Apps

मोबाइल से किसी भी app game को uninstall कैसे किया जाता है इसी के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु बहुत से लोग मोबाइल में app install तो कर लेते है लेकिन उन्हें मालूम नही रहता है कि Mobile Se Apps Kaise Hataye, Game Delete Kaise Kare तो उसी का तरीका इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा और अपने डिवाइस से किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन को हटा पाएंगे यानी रिमूव कर पाएंगे।।

tap on more setting and app manager option
  • सबसे पहले अपने मोबाइल की setting में जाये यहां पर app manager वाला एक ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करे
now-you-see-your-all-mobile-apps-select-app-you-want-to-uninstall
  • App manager में जाने के बाद यहां पर आपको अपने mobile के सभी apps दिखने लगेंगे इनमेसे उस app या game पर क्लिक करे जिसे आप कभी इस्तेमाल नही करते है या बहुत कम जिसका इस्तेमाल करते है। जो एक दम Unnecessary है
android apps uninstall kaise kare
  • फिर उस app में जाने के बाद आपको force stop और uninstall 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे uninstall वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। फिर आपसे एक और फिर confirm करने के लिए पूछा जाएगा Do You Want To Uninstall This App आपको ok पर क्लिक कर देना है।

अभी आपको थोड़ी देर इंतजार करना है फिर वो android app uninstall हो जाएगा इस ततरह जितने भी apps आपके फोन के फालतू है उन्हें इस्तेमाल नही करते है उन्हें भी ऐसे ही इसी मेथड से कुछ ही मिनट में uninstall कर सकते है

और फिर जब आप सभी Unnecessary apps को delete कर देंगे फिर आपके फ़ोन की स्पीड भी थोड़ी बढ़ जाएगी और मोबाइल की बैटरी भी जाएदा देर तक चलेगी।

PlayStore Se Android Apps Uninstall Kaise Kare?

अगर 1st मेथड को इस्तेमाल करना नही चाहते है तो Google Play Store से किसी भी apps को delete किया जा सकता है ये बहुत ही सरल तरीका है जिससे अपने फ़ोन के किसी भी Unnecessary app को find करके उसे uninstall कर सकते है। इंटरनेट पर बहुत से लोग playstore Ke Apps Uninstall Kaise Kare इसके बारे में सर्च करते रहते है

तो बहुत ही सरलता से playstore के किसी भी application को delete & remove किया जा सकता है। और google play store से ही ऐसा कर सकते है। मतलब की डायरेक्ट playstore से किसी भी apps को uninstall और डिलीट कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में Google play store को open करे और फिर search bar में जिस भी app और game को delete करना चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च करे जैसे अगर आप Blue Light Filter Night Mode app को delete करना चाहते है तो सर्च बॉक्स में blue light लिखकर सर्च करे।
open playstore and search android app
  • फिर यहाँ पर blue light filter night mode वाली बहुत ही एप्लीकेशन दिखेगी जिनमेसे जो app आपके मोबाइल में इनस्टॉल है उसपर क्लिक करदे ।
playstore se apps uninstall karne ka tarika
  • उस app पर क्लिक करने के बाद उसके नीचे uninstall और open ये 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे uninstall वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे फिर एक बार और कन्फर्म करने के लिए पूछा जाएगा कि do you want to uninstall this app और cancel और ok ये 2 ऑप्शन दिखेगे ok पर क्लिक करदे।

कुछ ही देर में वो android apps आपके मोबाइल से सफलतापूर्वक डिलीट हो जाएगा।

इसी तरह अपने मोबाइल के सभी Unnecessary apps को playstore से uninstall कर सकते है। और इससे आपको किसी भी Unnecessary apps को खोजना भी नही होगा जो भी एप्लीकेशन बहुत कम इस्तेमाल करते उन्हें सर्च करके डिलीट कर सकते है।।

Important –

Unnecessary Android Apps Uninstall Karne Ka Tarika जो इस पोस्ट में बताया है उसके लिए मोबाइल को रुट करने की आवश्कता नही होगी लेकिन इन तरीकों से आप केवल वही android apps uninstall कर सकते है जो आपने play store या इंटरनेट पर कही से डाउनलोड की है जो apps और games आपके मोबाइल में पहले से installed आये है उन्हें इन मेथड से uninstall नही किया जा सकता है क्योंकि ऐसे apps को system apps कहते है जो कि आपके सिस्टम से जुड़े हुए होते है और जिनको हटाना या रिमूव करना कठिन होता है।

लेकिन बहुत लोग को ये system apps एक प्रकार से समस्या लगते है क्योंकि कुछ मोबाइल में बहुत सारे system apps दे दिए जाते है जिनसे मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज बहुत कम बचती है और फिर यूज़र्स अगर कुछ बड़े एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करता है तो इससे इंटरनल स्टोरेज भड जाती है तो इन मोबाइल के फालतू apps को uninstall करने के लिए भी मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया है जिसे यहां से पढ़ सकते है।।

दोस्तो Mobile apps Ko Delete kaise Kare, Unnecessary Android App को Uninstall कैसे किया जाता है इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी एंड्राइड ट्रिक्स से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here