Android Mobile को iPhone ( IOS ) कैसे बनाये ? तरीका हिंदी में

0
android mobile ko Iphone kaise banaye in hindi

Android Mobile Ko iPhone Kaise Banaye In Hindi, एंड्राइड मोबाइल लगभग सभी लोगो के पास होता है क्योंकि इनका प्राइस कम और बजट में भी होता है, और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का लोकप्रिय होने का सबसे प्रमुख इसका यूजर इंटरफ़ेस सरल होता तो है साथ मे इंटरनेट पर लाखो की संख्या में Apps भी उपलब्ध है जिनका यूज़ करके मोबाइल से बहुत से काम जैसे Photo Editing, Video Editing, Shopping आदि की जा सकती है, कई अप्प्स ऐसी है जो कि सिर्फ Android Platform के लिये उपलब्ध होती है, इसलिए जायदातर लोग इन्ही मोबाइल को खरीदना ही पसंद करते है

लेकिन iphone का लुक बहुत ही अच्छा होता है और इसमे IOS ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, iPhone का दाम Android की तुलना में जाएदा होता है इसलिए हर कोई पर्सन इसे खरीद नही सकता, लेकिन अगर आप चाहे तो अपने android Phone को IOS जैसा look दे सकते है और इसके लिए आपको अपने मोबाइल IOS install नही करना होगा और न किसी कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर का यूज़ करना होगा।

Android Phone को iPhone कैसे बनाये ?

Contents

जायदातर मोबाइल यूज़र्स को ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाएदा जानकारी नही होती है, IOS, windows आदि कई सारे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है, और सभी मोबाइल में Android और IOS Operating System पर काम करते है, जैसा कि मैंने बताया कि android का दाम कम होता है जबकि iOS का दाम जाएदा होता है लेकिन बहुत से लोगो की एप्पल आईफोन खरीदने की इच्छा भी होती है,

और सबसे जाएदा इसका लुक लोगो को अच्छा लगता है, लेकिन क्या आप जानते है कि आप अपने Android mobile को iphone जैसा look दे सकते है जिससे कि कोई भी आपके मोबाइल को देखेगा तो उसे को एप्पल फ़ोन जैसा ही दिखेगा, हर कोई अपने डिवाइस के लुक को अच्छा दिखाना चाहते है, इसलिए फॉन्ट चेंज, अप्प आइकॉन का साइज को कम या जाएदा करना बहुत से काम करते है, लेकिन आप अपने मोबाइल को प्रोफेशनल लुक देना चाहते है जो कि एंड्राइड से अलग IOS जैसा दिखे तो इस आर्टिकल में इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

एंड्राइड मोबाइल को आईफोन कैसे बनाये ?

जैसा की मैंने बताया की दोनों Operating System अलग अलग है, अगर आप android को iphone बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल में Ios Install करना होगा, जो कि पॉसिबल नही है लेकिन कई सारे Apps internet पर उपलब्ध है जिनका उसे करके अपने फ़ोन को प्रोफेशनल लुक दे सकते है, इसके लिए आपको Launcher के बारे में समझना होगा, Launcher app का यूज़ करके आप अपने डिवाइस की होमस्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते है इसके अलावा ये सॉफ्टवेयर डिज़ाइन को भी चेंज करता है जो कि परमानेंट नही होता है,

इस तरह यूज़र्स अपनी मोबाइल स्क्रीन को कस्टमाइज करना या modify करना चाहते है तो Launcher के द्वारा ऐसा कर सकते है, सरल शब्दों में कहा जाए तो लांचर का उपयोग करके मोबाइल को नया लुक दे सकते है, वैसे तो कई सारे लांचर अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका यूज़ करके एंड्राइड मोबाइल को आईफोन जैसा बना सकते है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प ऐसे है जो सही से काम करते है इसलिए उन्ही मेसे एक अप्प के बारे में इस आर्टिकल के बताने वाला हु।

Android Mobile को iPhone कैसे बनाते है ? ( Android To IOS )

प्लेस्टोर पर Iphone Launcher लिखकर सर्च करने पर कई सारे अप्प्स दिखने लगते है और लोगो को समझ मे नही आता कि किस लांचर अप्प का इस्तेमाल करना चाहिए तो इस पोस्ट में phone 12 Launcher के बारे में बताने वाला हु इसे अभी तक 10 मिलियंस से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.6 है, इस एप्प का साइज भी 36MB है

जिसे अपने किसी भी डिवाइस में आसानी से इनस्टॉल कर सकते है और आपके डिवाइस की स्टोरेज का भी जाएदा यूज़ नही होता है, इस लांचर की खास बात ये है कि ये मोबाइल को आईफोन की तरह लुक तो देता है है साथ मे स्टाइलिश नोटिफिकेशन बार और Easy touch वाले फीचर इस लांचर में मिल जाते है।

Android Phone को iPhone बनाये

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में phone12 लांचर अप्प को डाउनलोड करना होगा, इसे गूगल प्लेस्टोर से अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है या यहा से भी कर सकते है।
  • इस एप्प को अपने फोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, उसके बाद इसमे loading Process स्टार्ट ही जायेगा इसमे थोड़ा टाइम लग सकता है,
android mobile ko iphone kaise banaye
  • लोडिंग कम्पलीट होने के बाद आपको wallpaper सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, अपने पसंद का वॉलपेपर चुन सकते है, उसके बाद Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
enable notification access in launcher app
  • फिर ये iPhone 12 Launcher अप्प आपसे नोटिफिकेशन एक्सेस की परमिशन लेगा, इसके आगे वाले आइकॉन पर क्लिक करके परमिशन देदे।
android ko iphone banane ka tarika in hindi
  • उसके बाद एक नई विंडोज ओपन होगी जिसमे Ok Enable Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपके एंड्राइड मोबाइल का लुक IOS जैसा दिखने लगेंगे और नोटिफिकेशन बार भी चेंज हो जाएगा।

Conclusion –

Android Mobile Ko iPhone Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में पता चल गया होगा, जैसा कि मैंने बताया कि लाखो की संख्या में Android Apps इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका उपयोग करके कई सारे काम फ़ोटो, वीडियो एडिटिंग, शॉपिंग, वौइस् और वीडियो कॉलिंग, चैट आदि कर सकते है, और अपने मोबाइल को बेहतरीन लुक भी दे सकते है इसके लिए थीम का यूज़ भी किया जा सकता है,

Theme का यूज़ करके डिवाइस की फॉन्ट और वॉलपेपर को बदल ही सकते है साथ मे होमस्क्रीन को भी अच्छा दिखा सकते है, वैसे तो जायदातर स्मार्टफोन में थीम चेंज करने के लिये ऑप्शन दिया रहता है लेकिन उनमेसे जायदातर थीम पेड होती है यानी कि Theme को यूज़ करने के लिए उसे खरीदना होता है लेकिन फ्री में भी मोबाइल में थीम इनस्टॉल कर सकते है इसके लिये कई सारे अप्पस है जिनका इस्तेमाल कर सकते है।

दोस्तो Android Mobile Ko iPhone Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी एंड्राइड ट्रिक्स से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here