मोबाइल फ़ोन का Fonts कैसे Change करे और बदले ( Without Root )

2
android mobile me fonts kaise change kare

दोस्तों Android Mobile Ka Fonts Kaise Change Kare & Badle ( Without Root ) ये मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु. दोस्तों एंड्राइड स्मार्टफोन आज कल सभी लोग उपयोग करते है. क्योंकि इसका दाम आपके बजट में होता है और बहुत ही कम होता है.

और इन फ़ोन में एक बात कॉमन होती है की इन सभी मोबाइल के फॉन्ट्स एक जैसे ही होते है और सब लोग बार बार एक ही तरह की फॉन्ट्स देखकर आप बोर हो चुके होते है और उन्हें स्टाइलिश बनाना चाहते है यानि चेंज करना चाहते है तो इसी के बारे में यहाँ मैं आपको इस पोस्ट बताने में वाला हु.

जैसा की आप जानते एंड्राइड एक पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमे हमे बहुत सारे फीचर्स मिलते है लेकिन जाएदार सभी एंड्राइड फ़ोन में हमे default fonts मिलती है जो बहुत सिंपल होती है और इन्हे आसानी से रीड भी कर सकते है लेकिन ये बहुत से लोगो को बोरिंग भी लगती है

क्योकि स्टाइलिश फॉन्ट ही हमारे स्मार्टफोन को स्मार्ट दिखती है और अगर आप ऐसी फॉन्ट्स यूज़ करते है जो बोरिंग टाइप की है तो आपके कोई सा फ़ोन हो लेकिन वो आपके फ्रेंड्स या दुसरे लोगो को पर्सन को इतना जाएदा पसन्द नहीं आता है

मोबाइल कितना भी अच्छा क्यो न हो लेकिन अगर उसमें सिंपल फॉन्ट है तो तो उसका लुक अच्छा नही लगता है वैसे तो जायदातर स्मार्टफोन में थीम के साथ मे Fonts Style को चेंज करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है लेकिन अगर आप पहली बार स्मर्टफ़ोन का यूज़ कर रहे या नही पता है कि फॉन्ट को कैसे बदलना है तो इस आर्टिकल के इसी के बारे में बताने वाला हु।

Mobile Phone Ka Fonts Change Kaise Kare / Badle

Contents

आज कल जो भी स्मर्टफ़ोन आते है जैसे वो किसी भी कंपनी जैसे samsung, vivo, oppo, Mi, micromax आदि का हो उनमें थीम वाला ऑप्शन पहले से दिया होता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन में फॉन्ट को बदलने के साथ मे थीम चेंज करके उसका लुक भी बदल सकते है,

वैसे तो इसमे अलग से फ़ॉन्ट को चेंज करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है और यहां पर एक और नया फीचर जो कि यूज़र्स को मिलता है वो fonts download करने वाला होता है

आपने कई लोगो के मोबाइल मे बहुत ही अलग तरह के स्टाइलिश फॉन्ट देखे होंगे जो कि बहुत ही अट्रेक्टिव लगते है ऐसे ही आप अपने मोबाइल के लुक को भी अच्छा कर सकते है इसके लिए जाएदा कुछ नही करना होगा और अगर आपके स्मर्टफ़ोन में थीम वाला ऑप्शन है तो बिना किसी अप्प्स के ही अपने मोबाइल से फ़ॉन्ट्स को बदल सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

Android Phone Me Font Stylish Kaise Change Kare ?

tap on them -option
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के होम या मेनू पर जाना है वहां पर बहुत सारे अप्प्स शो करेगे जिनमेसे आपको Theme वाली अप्प पर क्लिक कर देना है।
tap on font option
  • Theme वाले अप्प पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे font वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे फॉन्ट शो करने लगेंगे लेकिन उनमेसे जायदातर पेड होंगे यानी उनका यूज़ करने के लिए आपको पैसे देने होंगे लेकिन यहां पर आपको फ्री फॉन्ट वाला ऑप्शन भी दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
mobile ki font kaise change kare in hindi
  • उसके बाद बहुत कुछ फॉन्ट शो करने लगेंगे जिनमेसे जो भी आपको अच्छा लगता है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।
tap on local option
  • अगर आपके मोबाइल में थीम वाले ऑप्शन में फ्री फॉन्ट वाला ऑप्शन नही शो कर रहा है तो local वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, फिर यहाँ पर आपको local Font वाला ऑप्शन शो होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
how to change mobile fonts
  • उसके बाद आपको कुछ फ्री फॉण्ट दिखेगी जिनमेसे जिस भी फॉन्ट को मोबाइल में सेट करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।

Android Mobile Phone Me Fonts Change Kaise Kare ? Or Badle

पहले सिर्फ सैमसंग मोबाइल में फॉण्ट चेंज करने का ऑप्शन होता था लेकिन अब ऑलमोस्ट सभी मोबाइल में हमे Fonts Change करने का ऑप्शन मिल जाता है जिसे सेटिंग में जाकर यूज़ कर सकते है. लेकिन कुछ मोबाइल में थीम वाला ऑप्शन ही नही होता है और बिना इस ऑप्शन का यूज़ किये मोबाइल को रुट करना होता है Root क्या होता है

इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है और इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया है, फ़ोन को रुट करके भी हम बहुत से एप्पस से भी फॉन्ट्स चेंज कर सकते है लेकिन यहाँ मैं आपको Without Root Phone के बारे में बताऊंगा मतलब आपको बिना मोबाइल रूट किये भी Fonts बदल सकते है

और इसके लिए आपको जाएदा कुछ नहीं करना होगा और न ही इसमे कंप्यूटर का यूज़ करना होगा. आपको सिर्फ एक लांचर अप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा. जैसा की आप जानते है की है कि लांचर से हमारे डिवाइस का लुक बिल्कुल चेंज हो जाता है

लेकिन क्या आप जानते है की इससे आप फॉन्ट्स चेंज भी कर सकते है. वैसे तो बहुत से लांचर एप्प है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और में उन्ही मेसे एक बेस्ट लांचर एप्प के बारे में बताने वाला हु.

Mobile ka Font Style Kaise Change Kare ?

Go Launcher एंड्राइड एप्प एक बेस्ट लांचर है जिससे आपको बहुत से फीचर्स मिलते है इससे आप अपने मोबाइल की Fonts आसानी से चेंज कर सकते है ये लांचर Without ROOT Phone में वर्क करता है एंड इसका यूज़ करना बहुत आसान है.

  • आपको Go Launcher प्ले स्टोर पर जाकर Download करने है या इसे डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे.
choose-tool-and-perorance
  • ये दोनों अप्प्स इनस्टॉल होने के बाद आपको होम स्क्रीन पर टूल का ऑप्शन दिखेगा आपको टूल पर क्लिक करना है और फिर Proferrence पर क्लिक करना है.
tap on select fonts option
  • अब आपको फॉण्ट पर क्लिक करके सेलेक्ट फॉण्ट पर क्लिक करना है
tap on scan fonts
  • फिर स्कैन फॉन्ट्स पर क्लिक करना है इससमे थोड़ा टाइम लगता है इस्सलिये आप थोड़ा वेट करे.
scan-and-search
  • अब यहाँ पर आपको बहुत सी फॉन्ट्स की लिस्ट दिखेगी इनमेसे जो भी आपको पसंद उसको सेलेक्ट कर सकते है.

How To Change Android Mobile Fonts In Hindi. ये तरीका बहुत ही सिंपल है और इससे किसी भी फ़ोन की फॉन्ट्स स्टाइल को चनगे किया जा सकता है.

फ्रेंड्स आपको ये इनफार्मेशन कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और इससे अपने दोस्तों से साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जौर शेयर करे और आप ऐसी भी पोस्ट पढ़ना चाहते है तो अभी इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और लेटेस्ट पोस्ट अपडेट की इनफार्मेशन अपने ईमेल पर रेसिवेद करे. एंड्राइड ट्रिक्स से रिलेटेड नई नई पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here