अपना Photo Cartoon कैसे बनाये ( 1 मिनट में कार्टून बनाने का तरीका )

0
mobile phone se apna photo cartoon kaise banaye 1 minute me

अपना खुद का Photo Cartoon कैसे बनाये ये आज में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ, आप मेसे बहुत से लोग कार्टून Movie & Show तो देखते ही होंगे, Doraemon, Pokemon आदि फेमस Show है और इनमे जो Avatar होते है वो बनाये जाते है वीडियो एडिटर से बनाये जाते है।

अगर अपने सोशल अकाउंट पर कार्टून फोटो अपलोड करना चाहते है, तो आप खुद से Photo Cartoon बनाकर भी अपनी Profile Picture या Post में साझा कर सकते है, वैसे तो Snapchat, Instagram Camera आदि से अपनी फोटो में बहुत से इफ़ेक्ट को जोड़ा जा सकता है, लेकिन अपनी Picture को Realistic Cartoon की तरह दिखाना चाहते है तो इसके लिए आपको इमेज एडिटर ऍप्स का उपयोग होता है।

अपना Photo Cartoon कैसे बनाये ( फोटो को कार्टून बनाने का तरीका 2023 )

Contents

अपनी फोटो को कार्टून बनाने के लिए Photo Lab, Toon Art App का उपयोग कर सकते है, इनमे कई सारे इफ़ेक्ट और स्टाइल मिलते है, इससे पिक्चर को कार्टून आर्ट में बना सकते है।

वैसे तो Photo Cartoon बनाने के बहुत सारे ऍप्स और साइट है, लेकिन यहां पर आपको ऐप्प के बारे में बताऊंगा, जिससे की आप बिना डेस्कटॉप का यूज़ किये भी फ़ोन से अपनी किसी भी फोटो को कार्टून में बदल सकते है, इसके लिए आपको पिक्चर में कुछ भी Manually Edit नही करना होता है, यानि कि आपको बिल्कुल भी एडिटिंग नही आती है तो भी इन ऐप्पस का यूज़ करके Cartoon Photo बना सकते है।

अपना Photo Cartoon कैसे बनाये 2023

  • सबसे पहले आपको प्लेस्टोरे से Photolab नाम का एप्प डाउनलोड करना होगा जिसे डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे।
tap-on-gallery-option
  • अब इस एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे यहाँ आपको Gallery, Camera, Filter Gallery, Face Swap ये 4 ऑप्शन दिखेंगे अगर आप अपनी Photo Camera से कैप्चर करके उसका Cartoon बनाना चाहते है तो कैमरा ऑप्शन Choose करे या अगर अपनी Image अपने फ़ोन की स्टोरेज या Sd Card की स्टोरेज मेसे Choose करना चाहते है तो Gallery पर क्लिक करे।
select-which-photo-make-cartoon
  • गैलरी पर क्लिक करने के बाद यहाँ आपको अपने फ़ोन की गैलरी की All Photo दिखने लगेगी और इनमेसे आपकी इमेज जिस भी फोल्डर में है डाउन एरो पर क्लिक करके उस फोल्डर को सेलेक्ट करे और फिर अपनी जिस भी फोटो का कार्टून बनाना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
tap-on-chrismas-effect
  • अब आपकी फोटो Paintlab Editor में दिखने लगेगी,यहाँ पर आपको बहुत से Effect दिखेगे Gloommy , Christmas , Free आदि इनमेसे Christmas पर क्लिक करे।
choose-any-effect-and-processing-start
  • यहाँ आपको c1 se c6 तक के Effect दिखेगे इनमेसे किसी भी इफ़ेक्ट पर क्लिक करदे, अब Processing Photo, Please wait a Moment लिखा आएगा, आपको थोड़ा Wait करना है, 1 से 2 मिनट तक ये प्रोसेसिंग चलेगी आपकी इंटरनेट स्पीड पर डिपेंड करती है।
apni photo ko cartoon kaise banaye
  • जब 100% प्रोसेसिंग हो जाएगी तब Photo में Effect ऐड हो जायेगा, अगर इस इफ़ेक्ट को कम या जाएदा करना चाहते है तो दुबारा उसी इफ़ेक्ट पर क्लिक करे जिसे पहले से आपने सेलेक्ट किया हुआ है, फिर आपको यहाँ इफ़ेक्ट को कम या जाएदा का ऑप्शन दिखने लगेगा।
tap-on-back-arrow
  • अब आपको अगर दूसरा यानि Photo Cartoon Effect ऐड करना है तो यहाँ लेफ्ट साइड में Arrow दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
photo ko cartoon banane ka tarika
  • अब आप यहाँ होम पर ही पहुँच जायेंगे यहाँ आपको बहुत से Effect Show होंगे उनमेसे आप Jazzy वाले इफ़ेक्ट पर क्लिक करे,और फिर j4 effect सेलेक्ट करदे. फिर Processing चलने लगेगी।
photo cartoon kaise banate hai
  • Processing Complete होने के बाद आपकी Photo Cartoon effect में Change हो जायेगी, इसको सेव करना चाहते है तो इसके लिए ऊपर सबसे लास्ट में Down Arrow पर क्लिक करदे, आपकी इमेज सफलतापूर्वक आपके Phone Storage या SD Card Stoarge में सेव हो जाएगी।

इसी तरह फ्रेंड्स आप भी आसानी से 1 मिनट से भी कम टाइम में अपने फोटो को कार्टून में बदल सकते है।

ArtistA App से अपना Cartoon Photo कैसे बनाये

यह एक बहुत ही बढ़िया Cartoon Photo Editor App है और इसमे Realistic Cool Photo Editing Design, Cool Selfie Art & image Editor आदि बहुत से फ़ीचर्स मिल जाते है, इससे आप स्केच भी बना सकते है, इस ऐप्प के द्वारा आप अपनी किसी भी इमेज को आर्ट में कन्वर्ट कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में ArtistA App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  • फिर यह ऐप्प आपसे Photos, Videos, Audio की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
  • इसके बाद पिक्चर को क्रॉप करने वाले ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहाँ पर Instagram Profile, Facebook Post और Cover, Pinterest Post आदि किसी भी ऐप्प के लिए फ़ोटो को क्रॉप कर करना चाहते है उसपर क्लिक करके सिलेक्ट करदे और Flip और Rotate भी कर सकते है फिर Done करदे।
  • अभी आपको बहुत सारे इफ़ेक्ट दिखने लगेंगे, Mumbai, New York, Paris आदि यह सारे इफेक्ट्स है इनमेसे अपनी पसन्द के इफ़ेक्ट पर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है।
    जो भी Photo Cartoon Effect अच्छा लग रहा है, उसपर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है, इसके बाद कुछ समय मे प्रॉसेसिंग होती है और फिर यह Effect सफलतापूर्वक Apply हो जाता है।
  • Effect को कम और जाएदा सिलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि Minimum और Maximum को सिलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद अपनी Cartoon Photo को सेव करने के लिए Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर यहाँ पर आपको Facebook, WhatsApp, Instagram पर भी Picture को साझा करने वाले ऑप्शन दिखने लगेंगे, इनमेसे आपको Save पर क्लिक कर देना है।
  • इससे आपकी कार्टून फोटो मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगी।

Photo Cartoon बनाने वाला Apps 2023

फोटो कार्टून बनाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे एप्प्स है, जिनमे एडिटिंग ऑप्शन भी मिल जाते है, ऐसे ही 10 ऐप्प है, जिनके द्वारा मैजिकल अवतार बना सकते है।

  1. Toonme – Cartoon From Photos
  2. Remini – AI Photo Enhancer
  3. Photo Lab
  4. ToonArt
  5. ArtistA
  6. photoleap
  7. Magic AI Avatar
  8. Cartoon Photo Editor
  9. Prisma Art Effect
  10. Sketch Camera

फोटो को कार्टून क्यों बनाये

आपने देखा कि बहुत से लोग अपने अपनी Facebook Profile Picture, WhatsApp Profile Photo पर Cartooon Image ही लगाते है, ये इमेज जायदातर सभी लोग इंटरनेट से ही डाउनलोड करते है लेकिन आप चाहे तो खुद भी अपने फोटो को कार्टून बना सकते है और ये आपका खुद का Original Art होगा और फिर इसको कही पर भी Use कर सकते है

FAQs –

1.फोटो का कार्टून कैसे बनाते है ?

Photo का Cartoon बनाने का तरीका इस आर्टिकल में बताया है, यहाँ पर आपको 2 तरीके बताए जिनमेसे किसी भी मेथड को यूज़ कर सकते है।

2.अपनी किसी भी Photo को Cartoon में कैसे बदले ?

अपनी मोबाइल गैलरी की किसी भी Picture को Avatar में बदलने के लिए ToonArt, Photo Lab आदि ऐप्प का उपयोग कर सकते है, इनमे आपको बहुत सारे फ़िल्टर और इफ़ेक्ट मिलते है।

दोस्तो अपनी Photo को Cartoon कैसे बनाये वाली इस जानकारी को अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here