अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये ( डाउनलोड करे )

1
apne naam ka birthday song kaise banaye ya download kare

आपने अपने दोस्त या किसी का Birthday Song सुना होगा, जिसमे बर्थडे बॉय और गर्ल का नाम भी होता है, यह एक वैसा ही जन्मदिन का गाना होता है जैसे आप अपने दोस्त को Happy Birthday कहकर शुभकामनाएं देते है, हर किसी का जन्मदिन साल में 1 दिन के लिए आता है जिसे लोग बहुत ही उत्साहित होकर सेलिब्रेट करते है,बर्थडे को और भी जाएदा खास और यादगार बनाने के लिये कई सारे लोग अपने फ्रेंड को बहुत अच्छे गिफ्ट और ग्रीटिंग भी देते है लेकिन क्या आप जानते है कि आप Happy Birthday song बनाकर भी किसी को शुभकामनाएं दे सकते है,

कई सारे मूवी, टीवी शोज आदि में जब किसी का जन्मदिन मनाया जाता है तो उसमें बैकग्राउंड में उसका बर्थडे सांग भी चलता है, इसी तरह आप अपने जन्मदिन के समय अपने नाम का गाना चला सकते है, और इसके लिये किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है बल्कि फ्री में अपने नाम का Birthday Song बना सकते है, आप किसी के भी नाम का गाना बना सकते है।

नाम वाला Birthday Song कैसे बनाये ?

Contents

लगभग सभी लोग जन्मदिन को भी त्योहार की तरह ही सेलिब्रेट करते है, इसके लिए बर्थडे कार्ड भी बनाते है, इसलिए आप अपने या दोस्त के जन्मदिन को खास बनाना चाहते है तो उसके लिए नाम वाला जन्मदिन गाना बना सकते है। दोस्तों Happy Birthday Song आपने बहुत बार सुने होने जैसे किसी के भी जन्मदिन पर ये सांग्स आपको सुनने को मिलते है या आपके जन्मदिन पर भी आप इन सांग्स को चलाकर अपना सेलिब्रेट करते होंगे, लेकिन आप मेसे बहुत ही कम लोग जानते होंगे की अपने नाम का बर्थडे MP3 ऑडियो बना सकते है

यानि Happy Birthday के साथ साथ आपका नाम भी बोला जायेगा और ऐसा म्यूजिक बना कर आप अपने फ्रेंड्स के सामने पॉपुलर बन सकते है, और आप अपने ही नहीं फ्रेंड्स या किसी के भी नाम का हैप्पी बर्थ डे सांग बनाकर उसे डाउनलोड कर सकते है और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाते है ( मोबाइल से )

अपने नाम का बर्थडे सांग मोबाइल से बना सकते है इसके लिए आपको कंप्यूटर का यूज़ नही करना होगा, और Jio Phone से Happy Birthday Song कैसे बनाया जाता है इसके बारे।में सर्च कर रहे है तो इस आर्टिकल में जिस तरीके के बारे में बताने वाला हु उसे जिओ फ़ोन में भी यूज़ कर सकते है, वैसे तो इंटरनेट पर अपने नाम का बर्थडे सांग बनाने के लिए कई सारे अप्प उपलब्ध है

लेकिन आपको किसी अप्प के बारे में नही बल्कि एक साइट के बारे में बताने वाला हु जहाँ पर किसी भी नाम का जन्मदिन गाना बना सकते है, यहां पर आपको सिर्फ अपना नाम लिखना होता है और कुछ ही सेकंड में आपके नाम का Birthday Song बन जाता है जिसे डाउनलोड कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ मे साझा है, इसमे खास बात यही है जिस साइट के बारे में बताने वाला हु, उसको यूज़ करने के लिए कोई भी चार्ज नही देना होता है उसे फ्री में यूज़ कर सकते है।

अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये ( डाउनलोड करे )

  • सबसे पहले आपको 1happybirthday नाम की साइट पर जाना है इसके लिए अपने मोबाइल ब्राउज़र को ओपन करना है और सर्च बॉक्स में 1HappyBirthday.com ऐसा लिखकर सर्च करना है
enter-your-name-and-search
  • उसके बाद आपको Find Your Name में Birthday Song बनाने वाला का नाम डालना है, अगर अपने नाम का बर्थडे सांग बना रहे है तो अपना नाम डाले, उसके बाद Search ऑप्शन पर क्लिक करदे।
now-you-see-many-similer-names-of-your-name-tap-your-name
  • अब यहाँ आपको आपके नाम से मिलते जुलते बहुत से Names दिखेगे, इनमेसे आपका नाम हाईलाइट में दिखेगा अपने Name पर क्लिक करदे
tap-on-play-button
  • अभी आपका नाम का Birthday Song तैयार है इसे प्ले करके देख सकते है या इसे डाउनलोड भी कर सकते है पहले इसे सुनने के लिए प्ले बटन पर क्लिक करदे.
now-your-name-birthday-song-is-ready
  • अब आपको दुबारा प्ले आइकॉन पर क्लिक करना है फिर आपका ये सांग्स चलना स्टार्ट हो जायेगा
tap-on-download-icon
  • अब आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तो Download Song ( Android Only ) के आगे वाली आइकॉन पर क्लिक करदे.
enter-captcha-and-click
  • अब आपको एक Captcha Code दिखेगा. इस Captcha में जो वर्ड है, वही शब्द को आपको इस बॉक्स में लिखना है और फिर क्लिक बटन पर क्लिक करदे.
now-your-name-birthday-song-download-successfully

आपका नाम Birthday Song Download होना स्टार्ट हो जायेगा,  1 से 2 मिनट में क्या ही प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगी, और ये Song आपके फ़ोन में या Sd Card की स्टोरेज में सेव में हो जायेगा फिर आप इससे ऑनलाइन फेसबुक व्हात्सप्प पर या ऑफलाइन साझा कर सकते है

निष्कर्ष –

Apne Name Birthday Song Kaise Download Kare कई सारे मोबाइल एप्प भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनमे बर्थडे केक पर नाम लिखने, अपने नाम का सांग बनाने, ग्रीटिंग बनाने आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है लेकिन इस तरीके के बारे में बताया है उसे आप मोबाइल के साथ साथ कंप्यूटर, जिओ फ़ोन आदि में भी यूज़ कर सकते है।

दोस्तों Apne Name Ka Happy Birthday Song Kaise Banaye ये अब आप सीख ही गये होंगे, ये आर्टिकल अगर आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ में के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे और इससे और भी पोस्ट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज कोकी लाइक करे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here