Apple ID कैसे बनाये ? Create App Store ID ( iPhone Apps Download )

0
apple id kaise banaye in hindi

Apple ID Kaise Banaye इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, सभी स्मार्टफोन यूजर्स जानते ही है कि मोबाइल में जायदातर काम करने के किये अप्प्स का यूज़ होता है जैसे कि अगर आपको अपने मोबाइल में रिचार्ज करना है, बिल्स पेमेंट करनी है, ऑनलाइन बस या ट्रैन टिकट बुकिंग आदि करना है तो इसके लिये E-वॉलेट अप्प्स जैसे पेटम, फ्रीचार्ज, फोनेपे आदि का यूज़ करना होता है, ऐसे ही अगर मोबाइल से फ़ोटो एडिटिंग करना है

तो फ़ोटो एडिटिंग अप्प्स का यूज़ करना होता है, और सभी प्रकार के मोबाइल अप्प्स की आवश्कता होती है, एंड्राइड यूज़र्स जानते ही है कि गूगल प्लेस्टोर से अप्प्स डाउनलोड कर सकते है और इसके लिए उन्हें गूगल अकाउंट बनाना होता है,

लेकिन अभी बहुत से लोगो के मन मे सवाल होगा कि क्या गूगल अकाउंट का यूज़ करके एप्पल फ़ोन में अप्प्स और गेम्स को डाउनलोड किया जा सकता है तो ऐसा नही होता है, apple में अप्प्स गेम्स को डाउनलोड करने के लिए आपको apple account बनाना होता है ये भी गूगल अकाउंट की तरह ही रहता है जिससे आप अपने एप्पल मोबाइल में Apps, Games को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।

Apple IOS Kya Hai ?

Contents

Ios जिसका फुल फॉर्म iphone operating system है जो कि Apple inc के द्वारा बनाया गया है, और एप्पल के सभी डिवाइस जैसे iphone, ipad, ipod mini, macbook आदि सभी डिवाइस में ये ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, किसी भी डिवाइस को रन करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्कता होती है

बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के डिवाइस को रन ही नही किया जा सकता है, मोबाइल और कंप्यूटर में अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Android Os, Iphone Ios, windows, dos आदि होते है वैसे तो सभी ऑपरेटिंग का काम डिवाइस में सॉफ्टवेयर को रन करना और यूजर्स एक्सपेरियस को अच्छा बनाना होता है

लेकिन अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम में अलग अलग फ़ीचर्स भी यूज़र्स को मिलते है, Apple Ios में भी बहुत से फ़ीचर्स जैसे डार्क मोड, सिरी आदि यूज़र्स को मिलते है।

Apple Account Kya Hai ? Or Kaise Banaye

अगर आप फर्स्ट टाइम iphone यूज़ कर रहे है तो नही जानते होंगे कि एप्पल स्टोर से अप्प्स को डाउनलोड करने के लिए एप्पल अकाउंट की आवश्यकता होती है, सरल शब्दों में कहा जाए तो जैसे एंड्राइड मोबाइल में अप्प्स और गेम्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्लेस्टोर पर अकाउंट बनाना होता है उसी तरह ही iphone में भी किसी भी अप्प्स और गेम्स को डाउनलोड करने के लिए apple id की आवश्कता होती है,

और जितना सरल गूगल अकाउंट बनाना है उतना ही सरल एप्पल अकाउंट बनाना है, इस अकाउंट को बनाने के लिए भी आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल जैसे full name, mobile number, email id आदि भरना होता है और फिर आपका एप्पल अकाउंट बन जाता है, और मोबाइल या कंप्यूटर किसी भो डिवाइस से इसमे अकाउंट बनाया जा सकता है,

Apple App Store Id Kaise Banaye ?

जैसा कि मैंने बताया कि आप अपने किसी भी डिवाइस से new apple id बना सकते है लेकिन अगर आप पहली बार एप्पल डिवाइस को यूज़ कर रहे है और इससे पहले आपने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का ही यूज़ किया है तो एप्पल आईडी बनाना आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन जाएदा कठिन नही है

और यहां पर में आपको स्टेप्स बाय स्टेप्स बताने वाला हु की कैसे आप apple store id क्रिएट कर सकते है और एक नही बल्कि दो तरीके बताने वाला हु जिनमेसे जो भी तरीका आपको पसंद हो उसे इस्तेमाल कर सकते है।।

New Apple Id Kaise Banaye ? ( Method -1 )

  • सबसे पहले आपको अपने iphone मोबाइल की सेटिंग में जाना है फिर यहां पर आपको sign in to your phone वाला ऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक करदे या आपको अपने मोबाइल में apple store या itunes वाला अप्प मिलेगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर don’t have an apple id वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और create apple id वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Create apple id वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी कन्ट्री सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा अगर इंडिया से है कंट्री में इंडिया सेलेक्ट करे और नेक्स्ट पर क्लिक करदे।
  • कंट्री सेलेक्ट करने के बाद फिर आपको यहां पर अपनी डेट और बिर्थ सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, date of birth वाले ऑप्शन में अपनी बर्थडे डेट सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद फर्स्ट और लास्ट नाम मे अपना नाम और उपनाम डाले और नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अब यहां पर आपको email address वाला ऑप्शन शो होगा यहां पर use Your Current email address वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और अपना ईमेल आईडी यहां पर डाले और पासवर्ड चुने पासवर्ड में ऐसा पासवर्ड रखे जो आपको याद रहे और दूसरों के लिए मुश्किल हो, फिर आपने जो पासवर्ड एंटर किया है उसे दुबारा एंटर करके वेरीफाई करना है।
  • सिक्योरिटी क्वेश्चन में आप जो क्वेश्चन चुनेंगे यहीं क्वेश्चन जब आप अपना पासवर्ड फॉरगॉट करेगे टैब पूछा जाएगा और सिक्योरटी आंसर में आपको यही आंसर बताना होगा जो आप यहां पर एंटर करेगे, इसलिए सेक्युरिटी क्वेश्चन में आप जो भी सिक्योरिटी क्वेश्चन और answer में जो आंसर एंटर कर रहे है वो कही पे नोट करले या याद करले और सिक्योरटी क्वेश्चन और आंसर सेलेक्ट करने के बाद next पर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर आपको term and condition वाला पेज शो होगा जिनको रीड कर सकते है और term and condition को रीड करने के बाद agree वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इनको एक्सेप्ट करे और reminder, contacts, data को icloud के साथ मे sync करना चाहते है तो merge वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। और फिर आपको find my iphone enabled वाला message शो होगा ok पर क्लिक करदे।

अभी आपने सफलतापूर्वक apple id create करली है और store से कोई भी अप्प्स और गेम्स को आसानी से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।

How To Create Apple ID / Account In Hindi ? ( Method -2 )

अगर आप कंप्यूटर से apple id बनाना चाहते है या अपने किसी दूसरे डिवाइस से इसमे रजिस्टर करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको एप्पल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ पर create your apple id वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा इसके लिए यहां इस बटन पर क्लिक करदे।
  • Create वाले बटन पर क्लिक करने के बाद क्लीक करने के बाद आपको एक फॉर्म टाइप का शो होगा जिसको भरने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
create apple id
  • यहां पर first name, last name, country/ region birthday आदि ऑप्शन दिखेगे, फर्स्ट नाम मे आपको अपना नाम डालना है और last name में आपको अपना उपनाम डालना है, कंट्री में अपनी कन्ट्री सेलेक्ट करना है अगर इंडिया से है तो यहां पर इंडिया सेलेक्ट करे और birthday में अपनी डेट और बिर्थ एंटर करना है।
apple id banane ka tarika
  • इस वाले ऑप्शन में आपकों अपना ईमेल आईडी एंटर करना है ध्यान रखे यहाँ पर आप अपना जो भी ईमेल एड्रेस एंटर करेगे वो आपकी apple id बन जायेगा और अपने अकाउंट में लॉगिन करने में आपको इस ईमेल की आवश्यकता होगी। पासवर्ड में आपको पासवर्ड चुनना है ऐसा पासवर्ड चुने जो आपको याद रहे और दूसरों के लिए मुश्किल हो, पासवर्ड एंटर करने के बाद confirm password में वही पासवर्ड एंटर करके कन्फर्म करदे।
select your country  code and enter number
  • फिर यहाँ पर आपको कंट्री कोड में अपनी कन्ट्री कोड सेलेक्ट करना होगा अगर इंडिया से है तो इस वाले ऑप्शन में इंडिया के साथ मे +91 कंट्री कोड सेलेक्ट करे और phone number वाले ऑप्शन में अपना 10 digit का नंबर एंटर करदे। ध्यान रखे यहाँ पर आप अपना जो भी नंबर एंटर करेगे उसपर एक वेरिफिकेशन कोड इसलिए यहां पर ऐसा नंबर डाले जो चालू हो या जिसका सिम कार्ड आपके फ़ोन में हो, और फिर नंबर को किस मेथड से कॉल या।मैसेज के द्वारा वेरीफाई करना चाहते है वो ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
tap on continue option
  • इसके बाद सभी बॉक्सेस पहले से टिक होंगे अगर इन सभी मे टिक नही है तो बॉक्स पर क्लिक करके उसे टिक करदे। फिर यहाँ पर एक कैप्चा शो होगा इस कैप्चा करैक्टर को सेम टू सेम बॉक्स में लिखे और continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपने जो नंबर एंटर किया उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वो कोड एंटर करने के बाद verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपका apple account सफलतापूर्वक बन जाएगा और आपने अकाउंट बनाते टाइम जो ईमेल और पासवर्ड एंटर किया है उसी से अपने अकाउंट में लॉगिन कर पायेंगे।

Conclusion –

Apple id banana hai ऐसा लिखकर जायदातर लोग इंटरनेट पर सर्च करते है इस आर्टिकल में मैंने आपको जो मेथड बताया उसे यूज़ करके आप बहुत ही आसानी से अपने iphone के लिए apple store इसमें create कर सकते है

और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, बल्कि फ्री में apple id बनाई जा सकती है और उसे यूज़ भी किया जा सकता है यहां पर आपको बहुत सारे फ्री अप्प्स भी मिलते है जिनको डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।

दोस्तो Apple ID Kaise Banaye In Hindi, Apple IOS Kya Hai इसके बारे मेंसाल सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here