Facebook Star कैसे बने ? फेसबुक पर फेमस कैसे होते है

1
facebook star kaise bane in hindi

सोशल मीडिया के द्वारा दोस्तो से ऑनलाइन कनेक्टेड रहना आसान हो जाता है, आपके दोस्त कोई भी पोस्ट या स्टेटस को साझा करते है तो उसे देख सकते है और दोस्तो के साथ मे चैट भी कर सकते है, फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके यूज़र्स की संख्या लाखो में है, Facebook Star कैसे बने इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

फेमस होना सभी लोगो को अच्छा लगता है हर कोई चाहता है कि उसकी इंटरनेट पर अलग पहचान हो, और इसके लिए Social Media एक बहुत ही अच्छा विकल्प है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग सभी लोग कर सकते है और इसपर अगर आप Social Media पर पॉपुलर बन जाते है

तो इंटरनेट पर फेमस भी हो सकते है, कुछ लोग इंटरनेट का उपयोग सिर्फ Social Media जैसे की Facebook, WhatsApp, Instagram के लिए ही करते है, फेसबुक पर फेमस होना चाहते है तो इसके लिये आपको प्रतिदिन इसपर Posts करनी होती है यानी कि आपको इसपर एक्टिव रहना होता है, Followers को बढ़ाना होता है तभी फेमस हो सकते है।

Facebook पर Famous कैसे बने ?

Contents

फेसबुक पर फेमस होने के लिए अधिक फ़ॉलोवेर्स होने आवश्यक है क्योंकि जितने अधिक आपके अकाउंट पर Followers होते है उतने ही जाएदा लोकप्रिय हो सकते है, Facebook Star बनना हर कोई चाहता है, लेकिन किसी भी प्रकार के प्लेटफार्म पर फेमस होने के लिए टैलेंट होना आवश्यक है, कई सारे लोगो का अपना अलग टैलेंट होता है, जिससे की वो लोगो का मनोरंजन करते है और लोग उन्हें पसंद भी करते है,

Facebook पर Famous होने के लिए आपको अपने अकाउंट के Followers को बढ़ाना होता है, क्योकि जब तक आपके अकाउंट पर अच्छे Followers नही होंगे तब तक फेमस नही हुआ जा सकता है, आपने सारे सेलिब्रिटी के अकाउंट पर मिलियंस की संख्या में फ़ॉलोवेर्स देखे होंगे क्योकि उन्हें बहुत से लोग पसंद करते है, इसलिए अगर आप भी Facebook Star बनने का सोच रहे है तो उसके लिए Followers होना सबसे जाएदा महत्वपूर्ण है, फेसबुक पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए बहुत से तरीके है।

Facebook Star कैसे बने ? फेसबुक पर फेमस कैसे हो

Facebook पर Verified Profile को Blue Verification Badge मिलता है, यानी कि जो Profile या Page है वो Public Fingure या Business का प्रतिनिधित्व करता है उन्हें ब्लू बैज दिया जाता है लेकिन Facebook Star बनने के लिए आपके अकाउंट पर Blue Verification Badge हो ऐसा आवश्यक नही है, इसके लिए सिर्फ आपके Facebook Followers होने चाहिए,

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि जब भी कोई यूजर आपकी प्रोफाइल को देखता है तो उसे add Friend वाला ऑप्शन दिखता है जिससे वह आपको रिक्वेस्ट सेंड कर सकता है, लेकिन अगर आप अपने अकाउंट पर Followers बढ़ाना चाहते है तो जरूरी की लोग आपको फॉलो करें, जब कोई आपको फॉलो करता है और आप भी उसे फॉलो करने लगते है तो Friends बन जाते है लेकिन Follower बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि एक ही पर्सन दूसरे पर्सन को Follow करे, इससे की फेसबुक पर फेमस हुआ जा सकता है।

Facebook Star कैसे बने – 5 तरीके

जैसा कि मैने बताया की फेसबुक पर फेमस होना चाहते है तो इसके लिए फेसबुक अकाउंट पर रियल फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाना होगा, मतलब की ऐसे फ़ॉलोवेर्स जो कि आपके द्वारा साझा की गई पोस्ट पर लाइक करते है या कमेंट के द्वारा प्रतिक्रिया देते है वो एक्टिव फ़ॉलोवेर्स होते है और Facebook Star बनने के।लिए इसी प्रकार के अनुयायियों की आवश्यकता होती है।

become famous facebook star

1. Complete Facebook Profile ( Add Profile Photo & Bio )

फेसबुक पर अकाउंट बनाते समय कई लोग अपनी Profile Photo या Cover Photo upload नही करते है, जब भी आप फेसबुक पर कोई नया पोस्ट करते है तो आपकी प्रत्येक पोस्ट में प्रोफाइल फ़ोटो दिखता है इसलिए फेसबुक पर फेमस होना चाहते है तो प्रोफाइल फोटो लगाना जरूरी है इसी के साथ Cover Photo भी लगाएं क्योकि जब भी कोई आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है

उसे आपकी Profile Photo, Cover Photo, Bio, Intro आदि दिखते है, Bio वाला ऑप्शन Facebook, Twitter, Instagram आदि सभी social Media पर भी मिल जाता है जिसमे आप अपने बारे में लिख सकते है, अपने प्रोफाइल की डिटेल्स को एडिट कर सकते है यानी कि Intro को Customize कर सकते है, Work, Education आदि डिटेल्स को लिख सकते है, Facebook Star बनने के लिए आपकी प्रोफाइल भी अट्रेक्टिव दिखना चाहिए, और जब आप अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट कर लेते है तो वह और भी अच्छी दिखने लगती है।

2. Hide Add Friend Option

फेसबुक पर आपने कई सारे लोगो की प्रोफाइल पर देखा होगा कि वहां पर आपको सिर्फ Follow वाला ऑप्शन दिखता है और add Friend वाला ऑप्शन नही दिखता है, इससे फायदा यह होता है कि कोई भी यूज़र्स अगर आपकी Facebook Profile पर आता हौ तो वह सिर्फ आपको Follow कर सकता है, यह Facebook पर Star बनने का अच्छा तरीका है क्योंकि इससे आपके अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है जब सभी लोगो को आपकी प्रोफाइल पर सिर्फ Follow वाला ऑप्शन दिखेगा तो वो आपको Follow ही करते है इसके लिए आपको Facebook पर Add Friend ऑप्शन को Hide करना होता है, इसके बारे में मैंने अपनी पोस्ट में बताया है जिसे यहां से रीड कर सकते है।

3. Create Facebook Page

आपने कई सारे सेलिब्रिटी और Facebook Star के पेज देखे होंगे, फेसबुक पर कोई भी अपना पेज बना सकता है, और अलग अलग कैटेगरी funny, Entertainment आदि संबंधित पेज बना सकते है, अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो अपने बिज़नेस की प्रमोट करने के किये भी Facebook Page का यूज़ कर सकते है, फेसबुक पेज पर लाइक और फ़ॉलोवेर्स बढ़ाना आसान होता है क्योकि आप अपने दोस्तों को भी पेज पर लाइक करने के लिये इनवाइट कर सकते है,जिससे कि कई सारे लोग आपके पेज पर लाइक करते है और फॉलो भी करते है।

4. Make Reels Video

जायदातर Facebook Star इसी फीचर का उपयोग करते है, फेसबुक यूज़र्स को Reels वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके फेसबुक पर फेमस हुआ जा सकता है, Short Video बनाना सभी लोगो को अच्छा लगता है, और यह Followers बढ़ाने का भी एक बेहतरीन तरीका है क्योंकि अगर आप ऐसा वीडियो बनाते है तो जाएदा से जाएदा लोगो को पसंद आता है तो आपके वीडियो को कई सारे लोग व्यू करते है और उसपर लाइक और कमेंट भी करते है और Follow भी कर सकते है, आपने देखा होगा कि किसी का बनाया Short Video अगर वायरल हो जाता है तो उसके Followers भी बढ़ जाते है इसी तरह Facebook Star बनने के लिए इसपर Reels बना सकते है और इसमे Short Video record करते टाइम Filter, Music आदि का यूज़ करके अपने वीडियो को और भी जाएदा अच्छा बनाया जा सकता है।

5. Live Streaming

Facebook पर Live Streaming वाला ऑप्शन मिल जाता है यानी कि आप Live Video record करके फेसबुक पर साझा कर सकते है, जब भी आप फेसबुक पर लाइव आते है तो इसकी नोटिफिकेशन आपके सभी दोस्तो को मिलता है और जब जाएदा से जाएदा लोग आपका लाइव स्ट्रीम व्यू करते है तो वह Facebook Live में भी दिखता है जिससे कि कोई भी पर्सन उसे देख सकता है और आपने देखा होगा कि कई सारे सेलिब्रिटी और Facebook Star भी Live Streaming के द्वारा अपने फ़ॉलोवेर्स से कनेक्टेड रहते है।

निष्कर्ष –

Facebook पर Famous कैसे होते है, सोशल मीडिया पर फेमस कैसे हो, इस सवाल का जवाब अभी आपको मिल ही गया होगा, वैसे तो इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या में सोशल मीडिया अप्प है लेकिन जायदातर लोग Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter आदि का ही उपयोग करते है, फेसबुक पर यूज़र्स को फ़ोटो, वीडियो, या टेक्स्ट में अपनी पोस्ट को साझा कर सकते है अपने दोस्तों को पोस्ट में जोड़ सकते है, Custom Friend बना सकते है, Page बनाने के लिये भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है, और भी कई सारे फीचर इस सोशल मीडिया अप्प में यूज़र्स को मिलते है।

दोस्तो Facebook Star कैसे बने इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी साझा करें और ऐसी और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here