Instagram Star कैसे बने ? इंस्टाग्राम पर फेमस होने के 10 तरीके

0
instagram star kaise bane

इंस्टाग्राम एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहाँ पर यूज़र्स Photo और Video में पोस्ट कर सकते है, इंटरनेट पर कई सारे लोग instagram Star कैसे बने इसके बारे में सर्च करते है, क्योकि फेमस होना सभी को अच्छा लगता है और अगर आप इंस्टाग्राम पर फेमस हो जाते है तो इंटरनेट पर भी फेमस हो सकते है, किसी भी प्लेटफार्म पर फेमस होने के लिए फ़ॉलोवेर्स होना जरूरी है

आपके जितने अधिक followers होते है उतना ही लोग आपको पसंद करते है, Instagram पर आपने देखा होगा कि बहुत से सेलिब्रिटी के लाखों की संख्या में Followers होते है, इसी तरह अगर आप भी Instagram Star बनना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाना होता है, जितने जाएदा आपके Followers होंगे उतने ही अधिक पॉपुलर होंगे,

सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग आज कल सभी लोग करते है और यह लोकप्रिय होने का बहुत ही सरल तरीका है, क्योकि लगभग सभी Social Media App ( Facebook, Twitter ) में फ्री में अकाउंट बना सकते है और इनका उपयोग करने के लिए भी किसी भी प्रकार का चार्ज नही देना होता है।

Instagram पर Famous कैसे हो ?

Contents

इंस्टाग्राम पर आपने कई सारे Celebrity और Superstar के लाखो की संख्या में Followers देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते है कि Audience ही किसी को Star बनाती है, प्रत्येक व्यक्ति का अपना एक अलग टैलेंट होता है जैसे Singing, Dancing, Comedy आदि कोई भी टैलेंट हो सकता है, और जब अपना टैलेंट लोगो को दिखाते है और ऑडियंस उसे पसंद करती है तो फेमस भी हो सकते है, Instagram Star बनने का मतलब इंस्टाग्राम पर फेमस होना होता है, Star का मतलब प्रसिद्व अभिनेता होता है,

और Social Media पर Followers से ही किसी की प्रसिद्वि का पता चलता है, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए इसपर एक्टिव रहकर प्रतिदिन पोस्ट करना होता है लेकिन अभी आप Instagram पर कुछ ही सेकंड में फेमस हो सकते है, क्योकि इसमे आपको Reels वाला फीचर मिल जाता है, Instagram Reels में Short Video बनाकर अपलोड कर सकते है और जब आपका वीडियो वायरल हो जाता है तो आपके अकाउंट पर तेजी से फ़ॉलोवेर्स बढ़ते है।

Instagram Star कैसे बने ? इंस्टाग्राम फेमस होने के 10 तरीके

Instagram पर सभी यूज़र्स चाहते है कि उनके जाएदा से जाएदा Followers हो, क्योकि फ़ॉलोवेर्स जाएदा होंगे तभी Instagram Star बन पाएंगे, वैसे तो Instagram Followers बढ़ाने के लिये कई सारे अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन यहाँ पर Real Followers के बारे में बात कर रहा है, जब आप अपने अकाउंट पर कोई फ़ोटो और वीडियो पोस्ट करते है तो जो लोग उसपर लाइक और कमेंट करते है

वही आपके एक्टिव और Real Followers होते है, इंस्टाग्राम पर रियल फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने में टाइम लगता है, लेकिन आपके अकाउंट पर जो फ़ॉलोवेर्स बढते है वो भी एक्टिव होते है क्योकि वो आपको अपनी इच्छा से फॉलो करते है, और आपकी शेयर की गई पोस्ट्स को देखते है और उसपर लाइक और कमेंट के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया भी देते है, यहां पर आपको Instagram Star बनने के 10 तरीको के बारे में बताने वाला हु, जिनका उपयोग करके अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है।

Instagram Star कैसे बने 10 तरीके | इंस्टाग्राम पर फेमस कैसे हो

Instagram Profile को पूरा भरे ( प्रोफाइल पिक्चर जोड़े )

Famous Celebrity & Star को फॉलो करें।

Professional Account बनाये।

Trending Hashtag का उपयोग करे ।

Tag / Mention का यूज़ करे।

Instagram Reels बनाये।

Stories को Highlight करे।

दूसरे Social Media Account को Link करे।

Unique Bio लिखे।

10 Public Profile / Account सेलेक्ट करे।

instagram star banne ka tarika

1. Instagram Profile को पूरा भरे ( प्रोफाइल पिक्चर जोड़े )

इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते टाइम यूज़र्स को प्रोफाइल पिक्चर को जोड़ने के लिए ऑप्शन मिलता है लेकिन जायदातर यूज़र्स इस ऑप्शन पर ध्यान नही देते है और अपनी Profile Picture को नही लगाते है, प्रोफाइल पिक्चर आपके अकाउंट का एक ऐसा फ़ोटो होता है जिससे की लोगो को आपके बारे में पता चलता है,

एक ही नाम से कई लोगों के अकाउंट हो सकते है, तो अगर आपका दोस्त भी आपको इंस्टाग्राम पर फाइंड करना चाहता है तो आपकी Profile Picture देखकर उसे पता चल जाता है कि यह आपका अकाउंट करे, Instagram Profile को पूरा भरने के लिए 4 ऑप्शन Find People To Follow, Add Profile Photo, Add Your Name और Add Bio इनको फिल करना होता है, Instagram Star बनने के लिए इन सभी ऑप्शन को भरकर अपनी प्रोफाइल को पूरा करना होता है।

2. Famous Celebrity & Star को Follow करे

सभी सेलेब्रिटीज़ की फैन फॉलोइंग लाखो की संख्या में होती है, क्योकि वो अभिनेता, गायक, नेता आदि होते है, Instagram Star Kaise Bane इसके लिए सेलिब्रिटी को फॉलो करके भी अपने Followers को बढ़ाया जा सकता है, फेमस लोगो की प्रोफाइल को हर मिनट कोई न कोई यूजर व्यू करता है और उनके फ़ॉलोवेर्स भी देखता है, अगर किसी को आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तो फॉलो भी कर सकता है, इसी के साथ आप जिन सेलिब्रिटी को फॉलो करते है वो कोई भी नया पोस्ट करते है तो उसके बारे में आपको पता चल जाता है,

और उसपर लाइक और कमेंट भी कर सकते है, अगर आप किसी फेमस अभिनेता की पोस्ट पर अच्छा कमेंट करते है तो लोग आपके कमेंट को लाइक करते है, अगर अधिक से अधिक लोगो के द्वारा कमेंट को लाइक किया जाता है, तो आपका कमेंट पहले नंबर पर दिखने लगता है, Celebrity के द्वारा की गई पोस्ट के Comment देखना भी लोग पसंद करते है और उन्हें आपको कमेंट अच्छी लगती है तो प्रोफाइल को व्यू करते है और Follow भी करते है।

3. Professional Account बनाये

Instagram Par Famous Kaise ho इसके लिए Professional Account वाला फीचर बहुत ही अच्छा है, लेकिन इसके बारे में जायदातर लोगो को जानकारी नही होती है, इसका यूज़ करके अपने अकाउंट को ब्रांड अकाउंट बना सकते है, अपने बारे में और अच्छे से बता सकते है, प्रोफेशनल अकाउंट में यूज़र्स को कई सारे फीचर मिल जाते है, जिससे कि अपने फ़ॉलोवेर्स के बारे में जान सकते है, Account Performance को देख सकते है,

और कई सारे Contact Option जैसे Phone Call, Email आदि, Instagram Star बनने के लिए यानी कि आप अगर अपने अकाउंट को Professional बनाना चाहते है तो इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है और यहां पर आपको Artist, Musician & Brand, Community, Writer, Video Creator आदि कई सारे केटेगरी मिल जाते है इनमें से अपनी पसंद की कैटेगरी को सेलेक्ट कर सकते है।

4.Trending Hashtag का उपयोग करके Famous हो

Instagram Followers बढ़ाने के लिए Hashtag एक बहुत ही अच्छा तरीका है, अपनी सभी पोस्ट में ऐसे हैशटैग का उपयोग करे जो ट्रेंडिंग में हो यानी कि जिनको कई सारे लोगो ने पोस्ट में उपयोग किया हो, कई सारे Instagram Star & Celebrity भी अपनी Post में Hashtag का उपयोग करते है क्योंकि इससे उनकी Post Reach होती है और जाएदा से जाएदा लोगो तक पहुँचती है,

इंस्टाग्राम पर जब कोई नया अकाउंट बनाता है तो उसके अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स ही नही होते है इसलिए आप अपनी Post में किसी भी Hashtag का यूज़ करते है तो जो लोग उस हैशटैग से रिलेटेड पोस्ट को देखते है उन्हें आपका पोस्ट भी दिखता है, अगर उन्हें आपका पोस्ट अच्छा लगता है तो उसको लाइक करने के साथ फॉलो भी करते है।

5.Tag / Mention का यूज़ करे

अपने दोस्तों या किसी को अपनी पोस्ट में Tag / Mention करते है तो इसका नोटिफिकेशन उन्हें मिलता है, इसी के साथ आपने जिस भी व्यक्ति को अपनी Post में Tag किया है उसके फ़ॉलोवेर्स भी आपकी पोस्ट को देख सकते है अच्छा यह Instagram Star बनने का तरीका है क्योकि इससे Followers बढ़ाना भी आसान होता है, आपने कई सारे सेलिब्रिटी की पोस्ट में देखा होगा कि वो दूसरे Star को Tag / Mention करते है इससे उनकी पोस्ट को जाएदा से जाएदा लोग देखते है,

और टैग एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिसके द्वारा फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाना आसान होता है, यह फीचर सभी Social Media अप्प Facebook, Twitter, Instagram पर मिल जाता है इसका यूज़ करके अपनी पोस्ट में अपने दोस्तों या किसी भी जोड़ सकते है, अगर आप अपने ऐसे दोस्तो को पोस्ट में टैग करते है जिनके अधिक Followers है तो इससे आपके अकाउंट पर भी फ़ॉलोवेर्स बढ़ते है।

6.Instagram Reels बनाकर Star बने

Social Media पर पॉपुलर होना अभी बहुत ही आसान हो चुका है क्योंकि Short Video बनाने की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और शार्ट वीडियो बनाकर कुछ ही सेकंड में फेमस हुआ जा सकता है, बहुत से लोग Instagram Reels बनाकर ही Star बन जाते है यानी फेमस हो जाते है,

इंस्टाग्राम में यूज़र्स को Reels वाला ऑप्शन मिलता है जिसका उपयोग करके शार्ट वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है, इस तरीके से आप अपने अकाउंट पर 100K से 200K Followers कर सकते है, आपके द्वारा बनाया गया एक ही Video Viral हो जाता है तो लोग उसे पसन्द करने के साथ मे आपको फॉलो करते है, इसके लिए ऐसा कंटेंट क्रिएट करना होता है जो कि ऑडियंस को अच्छा लगे, अपने टैलेंट को रील्स के माध्यम से जाएदा से जाएदा लोगो के साथ मे साझा कर सकते है।

7. Story को Highlight करके फेमस हो

Instagram Profile को Attractive बनाने के लिए स्टोरी को हाईलाइट कर सकते है, इंस्टाग्राम पर यूज़र्स को स्टोरीज पोस्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिसमे फ़ोटो और वीडियो में स्टोरीज को पोस्ट कर सकते है यह 24 Hours के लिए होती है और उसके बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाती है,

आपने अपने दोस्तो की प्रोफाइल पर देखा होगा कि वो अपनी Story Highlight करके रखते है जो कि उनकी Profile पर भी दिखती है, इससे आपकी प्रोफाइल और भी जाएदा अच्छा दिखने लगता है, इससे एक और फायदा यह होता है कि आप अपनी Favorite Stories को दिखा सकते है क्योंकि जैसा कि मैंने बताया कि Instagram की Stories सिर्फ 24 Hours तक ही दिखती है उसके बाद वो रिमूव हो जाती है, इसलिए जो Story आपको बहुत अधिक अच्छी लगती है उन्हें Highlight कर सकते है, यह भी Instagram Star अच्छा तरीका है ।

8.दूसरे Social Media Account को लिंक करे

Instagram में यूज़र्स को दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट से लिंक करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, यानी कि अगर आप अपनी पोस्ट को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है जिस प्रकार फेसबुक से ट्विटर एकाउंट लिंक करने पर जब आप फेसबुक पर कोई पोस्ट करते है तो वो पोस्ट ऑटोमेटिकली ट्विटर पर शेयर हो जाता है उसी तरह इंस्टाग्राम पर भी यूज़र्स Facebook Twitter को लिंक कर सकते है

इसका फायदा यह होता है कि अगर आप एक ही पोस्ट को सभी प्लेटफार्म पर करना चाहते है तो आपको बार बार सभी प्लेटफार्म का यूज़ नही करना होता है और एक ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म यानी कि इंस्टाग्राम से ही अपने दूसरे Social media Platform ( Facebook, Twitter ) पर भी पोस्ट को शेयर कर सकते है।

9. Unique Bio लिखे

Instagram Bio में क्या लिखना चाहिए, इसके बारे में कई सारे लोग इंटरनेट पर सर्च करते है, Bio का मतलब अपने बारे में बताना होता है, यानी कि आप अगर कोई Singer, Actor है तो अपने बारे में कुछ लाइन लिखकर लोगो को बता सकते है, इसी तरह सभी लोग अपना Bio लिख सकते है,

बहुत से लोग अपने Instagram Bio में शायरी, स्टेटस भी लिखते है लेकिन आपको अगर Instagram Star बनना है तो ऐसा Bio लिखना चाहिए जो कि दुसरो से अलग हो और लोगो को पसंद भी आये, और किसी भी दूसरे यूज़र्स से मिलता जुलता न ही, क्योकि जायदातर लोगो को वही लोग अच्छे लगते है जो कुछ नया शेयर करते है।

10. Public Profile/ Account Select करे

Instagram Star बनने के लिए जरूरी है कि आपके अकाउंट को जाएदा से जाएदा लोग Follow करे, इसके लिये आपके अकाउंट की पोस्ट सभी लोगो को देखेगी तभी वो आपको फॉलो करेंगे, लेकिन आप अगर अपना Private Account करते है तो इससे सिर्फ आपके Followers को ही आपकी Post दिखती है, और कोई आपके अकाउंट पर विजिट करता है तो उसे प्राइवेट अकाउंट लिखा दिखता है,

और जब भी कोई आपको फॉलो करता है तो जब तक ही आप उसकी Follow Request को एक्सेप्ट नही करते है तब तक वह आपके Followers में ऐड नही होता है इसलिए अगर आप चाहते है कि आपको जाएदा से जाएदा लोग फॉलो करें तो इसके लिए अपने Instagram Account को Public करे।

दोस्तों Instagram star कैसे बने इसके बारे में सीख ही गये होंगे, यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बताए और इसे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here