File Manager क्या होता है ? सबसे अच्छा फ़ाइल मेनेजर अप्प डाउनलोड करना है

0
file manager kya hai in hindi

मोबाइल में फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि अनेक प्रकार का डाटा स्टोर करते है, यह डाटा आप अपनी फ़ोन स्टोरेज या मेमोरी कार्ड की स्टोरेज में स्टोर करते होंगे, और जब आपको अपने फ़ोन में किसी फ़ाइल को खोजना है तो उसके लिए File Manager को ओपन करना होता है क्योकि यहां पर ही आपकी सभी प्रकार की File Store होती है जिन्हें आप देख सकते है और साझा भी कर सकते है,

इसके अलावा अगर किसी फ़ाइल को डिलीट, कॉपी और मूव करना है तो वो भी File Manager से कर सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा अप्प है जो कि सभी लोगो के मोबाइल में पहले से इनस्टॉल मिल जाता है, एंड्राइड फ़ोन में यूज़र्स को कुछ अप्प Pre-Installed मिलती है जो कि System Apps होती है और उनको डिलीट नही किया जा सकता है और उन्ही मेसे एक अप्प फाइल मैनेजर भी है जो कि सभी डिवाइस में रहता है इसमे आप अपने फ़ोन में स्टोर सभी फ़ाइल को देख सकते है।

File Manager क्या होता है ? What is File Manager In Mobile

Contents

मोबाइल में स्टोर सभी फ़ाइल को मैनेज करने के लिए फ़ाइल मैनेजर का उपयोग होता है, जिस तरह Computer में कोई भी File या Folder बनाने के लिए ड्राइव होती है उसी तरह मोबाइल में भी फोल्डर या फ़ाइल बनाने के लिए Phone Storage और SD Card Storage होती है, जो कि File Manager में देख सकते है, आप अपने मोबाइल में कई सारे Apps, Photo, Video, Audio, Document आदि फ़ाइल को स्टोर करते होंगे, और उन सभी फ़ाइल की फाइल मैनेजर के द्वारा एक्सेस कर सकते है और उनमें बदलाव भी कर सकते है,

इसके अलावा File Manager के द्वारा फ़ाइल को कॉपी, मूव करने के साथ मे Rename और Delete भी कर सकते है, फाइल मैनेजर में आप फ़ाइल की लोकेशन देख सकते है, यानी की यहां पर आपको सभी Files, Folder के साथ मे photo, Video, Audio, Document, APK आदि कैटेगिरी भी मिल जाती है जिनसे आप आसानी से अपने मोबाइल में किसी भी फ़ाइल को खोज सकते है, उदाहरण के लिए अगर आप अपने फ़ोन की किसी फ़ोटो को देखना चाहते है तो यहा पर Photos वाली कैटेगरी से देख सकते है।

मोबाइल के लिए सबसे अच्छा File Manager डाउनलोड करना है

जायदातर मोबाइल में File Manager का अप्प पहले से इनस्टॉल आता है लेकिन कुछ मोबाइल में इसका अप्प ही नही होता तो आप इंटरनेट से भी File Manager App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में यूज़ कर सकते है, इसके लिए हज़ारो की संख्या में अप्प है लेकिन अगर आप Best Android File Manager App In Hindi इसके बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है यहां पर में आपको 5 फ़ाइल मैनेजर अप्प के बारे में बताने वाला हु, जिनमेसे किसी का भी उपयोग कर सकते है, इसमे आपको Duplicate File, Unused Apps आदि चेक करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है और उन्हें डिलीट भी कर सकते है, और फ़ाइल को रीनेम, कॉपी, मूव करने भी कर सकते है।

मोबाइल के लिए 5 Best File Manager Apps 2021

1.File By Google

यह एक बहुत ही अच्छा File Manager App है जो कि गूगल के द्वारा बनाया गया है, इससे फ़ाइल को मैनेज करने के साथ मे शेयर भी कर सकते है, इससे आप बिना इंटरनेट के एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में photo, Video, Document आदि किसी भी फ़ाइल को।शेयर कर सकते है, File By Google App के द्वारा फ़ोन में स्टोर डुप्लीकेट फ़ाइल को देख सकते है और डिलीट भी कर सकते है, इसके अलावा अगर डिवाइस में ऐसे अप्प्स है जिनका उपयोग नही करते है तो उन अप्प्स को भी देख सकते है, और उन्हें डिलीट भी कर सकते है, इसमे Favorites वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमे की आप अपनी पसंदीदा फ़ाइल को ऐड कर सकते है, यानी कि आपकी फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट में जो भी पसंदीदा फ़ाइल है उनको Favorite में add कर सकते है इसके बाद वो फ़ोटो, वीडियो आदि Favorites Folder में दिखती है।

2. Solid Explore File Manager

कई सारे लोग अपनी फ़ाइल को स्टोर करने के लिए Cloud Storage का उपयोग करते है, और ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स आदि में फ़ाइल को स्टोर करके रखते है, इस File manager में आप Google Drive, Dropbox, one drive में स्टोर में फ़ाइल को देख सकते है, और उनको व्यवस्थित भी कर सकते है इस एप्प की खास बात यही है कि इसमे आप Mutiple File को एक साथ Rename कर सकते है, और कॉपी और मूव करने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है,

कंप्यूटर में जिस तरह किसी फ़ाइल या फोल्डर को खोजने के लिए सर्च बॉक्स होता है जिसमे आप कुछ भी सर्च करते है तो उससे रिलेटेड सभी फ़ाइल और फोल्डर दिखने लगते है उसी तरह इस एप्प में भी सर्च बॉक्स मिल जाता है, जिससे कि आप किसी भी फ़ाइल का नाम लिखकर उसे खोज सकते है, इस तरह से किसी फ़ोटो, डॉक्यूमेंट आदि फ़ाइल को खोजने के लिए आपको बार बार किसी फोल्डर को ओपन नही करना होगा।

3. File Manager

अपने मोबाइल के लिए ऐसा फ़ाइल को मैनेज करने वाला अप्प फाइंड कर रहे है जिसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही जाएदा सिंपल हो तो इस File Manager का उपयोग कर सकते है इसमे आप अपनी फ़ोन की स्टोरेज, SD Card Storage को तो देख ही सकते है इसी के साथ मे आपकी फ़ोन में कौनसी फ़ाइल कितनी स्टोरेज का उपयोग कर रही है ये भी चेक कर सकते है, इसी के साथ यह अप्प क्लाउड स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है, अगर आप अपने फ़ोन में बहुत जाएदा अप्प्स, वीडियो, फोटोज आदि क़्क़ स्टोर करके रखते है तो इससे आपके फ़ोन की स्टोरेज भर जाता है और डिवाइस स्लो काम करने लगता है, इस एप्प में आप देख सकते है कि आपकी फ़ोन और मेमोरी कार्ड की कितनी स्टोरेज का उपयोग हो रहा है।

4. Astro File Manager

मोबाइल के लिए सबसे अच्छा फ़ाइल मैनेजर फाइंड कर रहे है तो उनमेसे Astro File manager भी एक है इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है जो कि लोग आसानी से समझ सकते है, इसमे फ़ाइल की कैटेगरी भी मिल जाती है यानी कि images, Videos, Music, Document आदि कैटेगरी मिल जाती है जिससे कि आपकी किसी भी अपने मोबाइल के फ़ोटो, वीडियो को आसानी से देख सकते है,

इस फाइल मैनेजर में Clean Up Storage वाला ऑप्शन भी मिलता है जिसमे आप Unused Apps, Large File को देख सकते है, जिन अप्प का उपयोग नही करते है वो अप्प Unused App में दिखती है और उन्हें डिलीट भी कर सकते है, इसी तरह Large File जो की बड़ी साइज की फ़ाइल होती है और आपके मोबाइल की अधिक स्टोरेज का उपयोग करती है।

5.Rx File Explorer

Rx File Explorer एक File manager App है जिसके द्वारा आप अपने फ़ोन स्टोरेज के साथ मे क्लाउड स्टोरेज की फ़ाइल को भी मैनेज कर सकते है, यह एक एडवांस फ़ाइल मैनेजर अप्प है जिससे आप किसी भी फ़ाइल को हाईड कर सकते है और लॉक भी कर सकते है, अगर आपके फ़ोन में कोई फ़ोटो, वीडियो आदि फ़ाइल है जिनको आप दूसरे लोगो को दिखाना नही चाहते है तो File Manager App के द्वारा उस फ़ोटो या वीडियो को हाईड भी कर सकते है, और Unhide भी कर सकते है, इसमे आपको Recycle Bin वाला ऑप्शन भी मिल जाता है,

कंप्यूटर में जिस प्रकार Recycle Bin रहता है जिससे की कंप्यूटर मे किसी भी फ़ाइल को डिलीट करने पर वो Recycle bin में चला जाता है, और फिर उसे रिकवर भी किया जा सकता है उसी प्रकार मोबाइल में भी इस फ़ाइल मैनेजर के द्वारा डिलीट फ़ाइल को रिकवर कर सकते है, यानि कि इस फाइल मैनेजर में Recycle Bin वाले ऑप्शन से जब भी आप अपने डिवाइस से किसी फ़ाइल को डिलीट करेंगे तो वो इस एप्प के Recycle Bin वाले फोल्डर में चला जायेगा, जिसे की रिकवर भी कर सकते है।

निष्कर्ष –

मोबाइल के लिए 5 Best File Manager Apps, क्लाउड स्टोरेज एक बहुत ही अच्छा स्टोरेज विकल्प है क्योकि इसमे फ़ाइल किसी सर्वर पर स्टोर होती है जिसको कही से भी एक्सेस किया जा सकता है, Mobile में जो फाइल मैनेजर App मिलता है वो Cloud Storage को सपोर्ट नही करता है और इस आर्टिकल में जिन फ़ाइल मैनेजर अप्प के बारे में बताया है उनमेसे जायदातर अप्प Cloud Storage को सपोर्ट करते है, जिससे की आप Google Drive, Dropbox, One Drive में स्टोर फ़ाइल को भी व्यू और मैनेज भी कर सकते है।

दोस्तो File Manager क्या होता है इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here