( 5 Best Voice Recorder App ) आवाज रिकॉर्ड करने वाला अप्प डाउनलोड करे

0
best voice recorder app in hindi

कई सारे स्मार्टफोन में यूज़र्स को Voice Record करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन कुछ मोबाइल में यह ऑप्शन नही होता है, और मोबाइल के Sound Recorder से अगर आप रिकॉर्डिंग करते है तो उसमें साउंड इतना क्लियर नही आता है, इसलिए इस आर्टिकल में आपको 5 Best Voice Recorder App के बारे में बताने वाला हु, जिनका उपयोग करके अपनी आवाज को बहुत ही अच्छे तरीके से रिकॉर्ड कर सकते है,

मोबाइल का उपयोग कॉल करने के लिए सभी लोग करते है लेकिन इसमे आप कॉल करने के साथ मे और भी कई सारे कामो को कर सकते है, आप फ़ोन में आवाज रिकॉर्ड भी कर सकते है, जिस प्रकार सोशल मैसेजिंग अप्प फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप्प आदि पर Voice Message Send करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है उसी तरह आप Voice Recorder के द्वारा अपनी आवाज को रिकॉर्ड के सकते है, यानी कि ऑडियो रिकॉर्ड करके डिवाइस में सेव भी कर सकते है।

आवाज रिकॉर्ड करने वाला अप्प डाउनलोड करना है

Contents

लगभग सभी फोन में Voice Record करने के लिए Voice / Sound Recorder नाम का अप्प Pre-Installed मिल जाता है जिसके द्वारा आप अपने फ़ोन से आवाज रिकॉर्ड कर सकते है और उसकी रिकॉर्डिंग आपके फ़ोन स्टोरेज या Sd Card Storage में सेव होती है लेकिंन इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या Voice Recorder App उपलब्ध है

जिनसे उच्च गुड़बत्ता में आवाज को रिकॉर्ड कर सकते है जब आप अपने फ़ोन के साउंड रिकॉर्डर से आवाज रिकॉर्ड करते है तो वो Mp3 फॉरमेट में ही रिकॉर्ड होता है लेकिन इन अप्प से आप Mp3 के अलावा WAV, FLAC, PCM आदि फॉमेट में भी आवाज रिकॉर्ड कर सकते है।

5 Best Voice Recorder App 2021

1.Smart Recorder

यह एक बहुत ही बेहतरीन Voice Recorder App है जिससे आप High Quality में आवाज रिकॉर्ड कर सकते है, इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है जो कि सभी लोगो को आसानी से समझ आ जाता है, इसका User Interface मोबाइल में मिलने वाले Sound Recorder की तरह ही है, इसकी खास बात यहीं है कि इसमें आपको Skip Silence वाला फीचर मिलता है जिससे आप अपनी आवाज को और भी अधिक अच्छा कर सकते है

और Audio Quality को भी बेहतर बनाने के लिए इसमे ऑप्शन मिल जाता है, Smart Recorder से Voice Record करने के बाद उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म या अपने दोस्तो के साझा कर सकते है, यहां पर आपको Message, Drive, Facebook Messenger आदि ऑप्शन मिल जाते है जहाँ पर आप अपनी वौइस् की रिकॉर्डिंग को साझा कर सकते है, इस एप्प को प्लेस्टोर पर 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड लार चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है।

2.ASR Voice Recorder

यह आवाज रिकॉर्ड करने वाला शानदार Voice Recorder App है, जो ऑडियो रिकॉर्ड करने के साथ और भी कई सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, इससे हाई क्वालिटी में आवाज को रिकॉर्ड करने के साथ उसे कन्वर्ट भी कर सकते है, MP3, WAV, FLAC आदि कई फॉमेट में voice को Convert कर सकते है और यहां पर आपको Audio Convertor वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे की ऑडियो को अलग अलग फॉमेट में WAV, FLAC आदि में कन्वर्ट करके और भी अधिक अच्छा बना सकते है, अगर आप ऑडियो को कन्वर्ट करना चाहते है तो इस अप्प के द्वारा कर सकते है, ASR voice Recorder App को 5 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है।

3.Voice Recorder

Voice रिकॉर्ड करने के साथ ही उसको एडिट करना चाहते है तो इस अप्प का उपयोग कर सकते है इसमे आपको Voice Recording को Trim करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे की आप रिकॉर्डिंग के किसी पार्ट को हटा भी सकते है यानी की आप जहां से रिकॉर्डिंग स्टार्ट करना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है,

उदहारण के लिए अगर आपने Voice Recorder से अपनी आवाज रिकॉर्ड की है, और उस रिकॉर्डिंग मेंसे कुछ पार्ट आपको अच्छे नही लग रहे है तो उन्हें इस अप्प के द्वारा रिमूव भी कर सकते है, इसके अलावा इस अप्प में आपको Microphone Adjustment, Recording Quality आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जिनका उपयोग करके बहुत ही बेहतर तरीके से आवाज को रिकॉर्ड कर सकते है।

4.Easy Voice Recorder

जैसा कि इस अप्प के नाम से पता चल रहा है Easy Voice Recorder जिससे कि आप आसानी से ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते है, इसमें आपको Record और Listen यह 2 ऑप्शन मिल जाते है, Record ऑप्शन में आप Voice को Record कर सकते है और Listen में आपको अपनी सभी Voice Recording दिख जाती है जिनको सुन सकते है, Easy Voice Recorder से High Quality Sound Recording कर सकते है,

इससे आप मीटिंग, सांग, पर्सनल नोट आदि को वॉइस रिकॉर्ड करने के लिए भी उपयोग कर सकते है, यह अप्प आपको Widget वाला फीचर भी प्रदान करता है, यानी की आप बार बार इस रिकॉर्डर अप्प को नही ओपन करना चाहते है तो अपनी मोबाइल की होम स्क्रीन पर इसका Widgets ऐड कर सकते है, इससे आप बिना अप्प को ओपन किये ही फ़ोन की होम स्क्रीन से ही साउंड रिकॉर्डिंग कर सकते है।

5.Hi-Q Mp3 Voice Recorder

आवाज रिकॉर्ड करने का बहेतरीन Voice Recorder App है जिसमे आप अपनी रिकॉर्डिंग को Dropbox में ऑटोमेटिकली अपलोड कर सकते है, इसमे यूज़र्स को Audio Quality को Adjust करने के लिए भी कई सारे ऑप्शन 128 KBPS, 320 KBPS आदि मिल जाते है जिससे कि ऑडियो क्वालिटी को और भी जाएदा अच्छा बना सकते है, इसमे आपको ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए Mp3, WAV, M4A, OGG, FLAC फॉरमेट मिल जाते है

जिनमेसे किसी मे भी फॉरमेट अपनी साउंड रिकॉर्डिंग कर सकते है इस एप्प की खास बात यह है कि इसमे आप Voice Recording को ऑटोमेटिकली बंद भी कर सकते है, यानी कि आप कितनी देर तक रिकॉर्डिंग करना चाहते है उतना टाइम सेलेक्ट कर सकते है उसके बाद वो रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिकली स्टॉप हो जाती है।

निष्कर्ष –

आवाज रिकॉर्ड करने वाला अप्प डाउनलोड करना है, अगर आप भी अपने फ़ोन के लिए Sound Recorder सर्च कर रहे है तो इस आर्टिकल में आपको 5 Best Voice Recorder App के बारे में बताया गया जिनमेसे किसी का भी उपयोग कर सकते है, इन एप्प्स से आप हाई क्वालिटी में रिकॉर्डिंग तो कर ही सकते है, और अपनी रिकॉर्डिंग को साझा करने के लिए भी बहुत से ऑप्शन मिल जाते है।

दोस्तो 5 Best Voice Recorder Apps In Hindi, अपनी आवाज को रिकॉर्ड करने वाले एप्प्स के बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here