BHIM App vs PhonePe App क्या है ? और कौन सा बेहतर है

3
BHIM-app-vs-Phone-pay-kya-hai-or-sabse-best-konsa-hai

Hello friends BHIM app vs PhonePe UPI क्या है ? और ज्यादा best and secure कोनसा है ये मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु । 500 और 1000 के नोट बंद  हो जाने के कारण सभी लोगो के लिए ज्यादा पैसे रखना सुरक्षित नहीं है। इसलिए लोगो को कम से कम cash रखना चाहिए और अगर आप कोई ऐसा work करते है जिसमे आपको पैसे की जयादा जरुरत पढ़ती है

जैसे कुछ सामान खरीदने के लिए या किसी और काम के लिए तो आप डिजिटल तरीके से पैसे अपने पास रख सकते है सभी लोगो के पास अपना स्मार्टफोन होता है आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले से ऑनलाइन बैंकिंग या ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करके वाली एप डाउनलोड कर सकते है।

आज मैं आपको online banking and digital transaction करने के 2 सबसे पॉपुलर एप के बारे में बताऊंगा जिन्हें मिलियंस की संख्या में डाउनलोड मिले है और ये लोगो के पसंदीदा एप है और इनमें आपको full security मिलती है ।

bhim app kya hai hindi me jane

BHIM App क्या है ? What is BHIM App In hindi

Contents

BHIM app को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 31 दिसम्बर 2016 को लांच किया है । BHIM APP का पूरा  नाम  Bharat Interface For Money  है  जो एक ऑनलाइन डिजिटल बैंकिंग एप है आपने paytm, free charge का नाम तो सुना ही होगा और बहुत से लोग इस्तेमाल भी करते होंगे जो featutes आपको paytm, फ्री चार्ज में मिलते थे उससे कही अधिक फीचर आपको भीम एप में मिलते है

भीम एप को मोदी जी ने cashles transaction को बढ़ावा देने के लिए launch किया है भीम एप एक upi यानी Unified Payment Interface है  जिसे National Payment Corporation of India(NACI) ने बनाया है यानि की ये पूरी तरह से indian app है क्योकि  made in india यानो ये भारत मे बनी है और ये आपके सभी android phone को support करती है यानि आप अपने किसी भी फ़ोन में BHIM app को डाउनलोड कर सकते है।

BHIM app के features-

  1. भीम एप का सबसे बड़ा फीचर ये है ये है कि ये ऐप बहुत ही कम यानि 2 mb से भी कम का है जो आपके सभी android phone 2.3 से 5.1 यानि Gingerbread, kitkat, lolipop, Marshmallow सभी में काम करता है।
  1. BHIM app से आप fast money transfer & payment कर सकते है।
  1. इसमे आप Qr code का भी इस्तेमाल कर सकते है आप अपने मोबाइल से कर केइ code generate कर सकते है और उस कर कोड को स्कैन करके आपका फ्रेंड इस्इ आपको मनी सेंड कर सकता है।
  1. ये लगभग सभी बैंक सपोर्ट करता है।

5. इससे आप cashless transaction & payment कर सकते है।

BHIM app requirement-

भीम को इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से रजिस्टर्ड होना जरुरी है यानि आपका फ़ोन नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए ।

BHIM app को कैसे use करे

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से भीम एप डाउनलोड करना है इसे direct download करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे .

BHIM DOWNLOAD

  • अब इसे install करे और open करे अब Language select करने के लिए कहा जायेगा हिंदी या english जो आपको समझ में आये सेलेक्ट करे अब Next क्लिक करदे

create bhim app account

  • आपको मोबाइल नंबर conform करने वाला optiom दिखेगा इसमें आपको वो सिम सेलेक्ट करना है जिसका फ़ोन नंबर बैंक से registerd है

mobile-sim-verified-karaye

  • अब आपके नंबर और verification कोड आएगा वो डाले । फिर आपका नंबर verified हो जायेगा

registerd-passcode-par-tap-kare

  • अब आपको Passcode generate करना है या enter करना है ये 4 digit का होता है आप कोई भी 4 digit number यहाँ डाल सकते है इसका use ऑनलाइन payment या मनी transfer करने के लिए होगा

bhim app ko kaise use karte hai

  • अब आपको यहाँ पर बैंक की लिस्ट दिखेगी जिस बैंक में आपका अकाउंट है वो चुने ।

इस तरह आप आसानी से BHIM app में register कर सकते है और mobile number, vps, QR code का use करके money transfer कर सकते है ।

PhonePe app क्या है ?

फ़ोन पे एक डिजिटल पेमेंट एप है जिसमे आप Money Transfer, Online Shopping Payment, phone Bill, Electric Bill, Fund Transfer आदि आसानी से कर सकते है। ये एक upi यानि  Unified Payment Interface है ।  जिसे पॉपुलर इ-कॉमर्स साइट फिल्पकार्ट ने लांच किया है इसलिए ये फुल सिक्योर है

india में ज्यादातर लोग ऑफलाइन ट्रांसेक्शन में विसवास रखते है और वो ये समझते है कि ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करने में risk(खतरा) है ये बात कुछ हद तक तो ठीक है क्योकि इन्टरनेट पर बहुत सी फ्रॉड वेबसाइटऔर एप की कमी नहीं है लेकिन इन्टरनेट पर और गूगल ओले पर ऐसी भी साइट एंड ऐप्स है जो रियल है एंड जिनपर आपको डाटा सिक्योर रहता है। फ़ोन पे भी एक बहुत अच्छा secure app है जो आपके पैसो को सुरक्षित रखता है ।

PhonePe app को use करे हिंदी में जाने

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले से PhonePe download करना है इसे डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

PHONEPE DOWNLOAD

  • अब इसे इनस्टॉल होने के बाद ओपन करे अब next पर क्लिक करे अगर आपका मोबाइल ड्यूल सिम का है तो आपको सिम choose करने के लिए बोला जायेगा वो sim select करके जिसका नंबर आपके बैंक अकाउंट registerd हो आपके फ़ोन पर एक वेरफिकेशन कोड आएगा वो कोड डाले
  • Vps create करना है ये एक तरह से username रहता है जिसकी जरुरत आपको PhonePe में पड़ेगी आप अब sucessfully PhonePe app में registerd हो चुके है अगर आप पहले वाली register हिये है तो आपके अकाउंट मद 25-1009 रुपए add हो सकते है।
  • अब आपको फ़ोन पे को बैंक से connect करना है ये paytm free charge जैसा नहीं है जिनमे आपको बार बार डेबिट कार्ड का use करके मनी ऐड करनी होती है इसमें आपको सिर्फ अपने बैंक को लिंक करना है फिर आप cassless services का लाभ उठा सकते है।

phonepe-home-choose-wallet

  • Homepage पर आपको wallet का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको link bank account का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे ।

enter-your-debit-card-last-pin

  • Link bank account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बैंक के ऑप्शन show होंगे अपना बैंक select करे फिर कुछ देर में  एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको अपने atm के पीछे जो 6 digit का नंबर रहता है वो डालना है और verify पर क्लिक करदे

set-mpin-and-tap-done

  • अब आपको m-pin के लिए पूछा जायेगा set pin पर क्लिक करके new M-Pin create करे और Done पर क्लिक करदे  इस pin को संभलकर रखे और इसी किसी के साथ share न करे

इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से PhonePe app में register कर सकते है और किसी को भी money transfer कर सकते है।

PhonePe app features-

  1. PhonePe एक बहुत ही secure online transaction app है जिसमे आपका बैंक अकाउंट 100% सुरक्षित रहता है।
  1. PhonePe में आपको बस एक बार अपने बैंक और एटीएम की डिटेल डालनी होतो है और फिर आप किसी को भी money transfer करने के लिए तैयार हो जाते है।
  1. इसका interface बहुत सरल है जिससे कोई भी इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
  1. PhonePe E-commerce बहुत बड़ी एंड poular site filpkart ने बनाया है इसलिए ये बहुत secure and new technology है।
  1. इसमें आपको other app जैसे paytm freecharge से अच्छे फ़ीचर मिलते है आपको बार बार अपने wallet में money add नहीं करनी पड़ती है।

अब दोस्तों आप जान चुके है कि BHIM और PhonePe upi क्या है।

BHIM app vs phone pe app कोनसा सबसे best है ?

जैसा की दोस्तों मैंने आपको बताया कि BHIM app को National corporation of india ने बनाया है और PhonePe app को इ-कॉमर्स साइट filpkart ने बनाया है और दोनों upi(Unified Payment Interface) है  और दोनों ही पूरी तरह सिक्योर है लेकिन अगर आप भी ये जानना चाहते की इनदोनो में से सबसे बेस्ट और सिक्योर कौनसा है तो मैं आपको बताता हूं इनके कुछ फीचर जो दोनों को एक दुसरे से अलग करते है।

  1. BHIM app का size only 1.45 mb है जबकि PhonePe app का size 41 mb है।
  1. BHIM app को आप अपने किसी भी smarthphone जैसे 2g, 3g ya 4g में slow internet speed पर भी use कर सकते है जबकि PhonePe को आप 3g और 4g high internet speed पर use कर सकते है।
  2. PhonePe में आपको M-pin के द्वारा अपना virtual address create करना होता है जबकि BHIM app में आपका नंबर ही आपका virtual address होता है।
  3. Qr code के द्वारा money transfer करने के लिए BHIM app में जिसको money transfer करना चाहते है उसका Qr code scan करके कर सकते है जबकि PhonePe में उसके virtual address का Qr कोड scan करना पड़ता है।
  4. BHIM app को आप बिना इंटरनेट के यानि ussd code का use करके ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है जबकि phonepay को आप बिना इंटरनेट के यानि ऑफलाइन use नहीं कर सकते।
  5. Phone pe से आप 31 बैंक के साथ cashless transaction कर सकते है जबकि BHIM app में आपको transaction के लिए केवल 30 बैंक मिलते है

अब आप friends समझ गए होंगे की BHIM app और PhonePe मेसे कोनसा सबसे best है।

उमीद है ये पोस्ट आपको अच्छा लगे इसे अपने दोस्तों के साथ सोसिअल नेत्वेर्किंग साईट पर जरूर शेयर करे और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो कमेन्ट करके जरुर बताये और ऐसी और भी पोस्ट पढ़ने के लिए अभी इस साईट को  subscribe करे और नयी पोस्ट की जानकारी अपने ईमेल पर प्राप्त करे.

3 COMMENTS

  1. Bhai aapko WordPress par Jane ke liye congratulation.

    Bhim kya kaya aur use kaise use kare iske baare me aapne details me bahut hi acche tarike se samjhaya.

    • Thanks kamlesh bro for valuable comment(मूल्यवान टिप्पणी के लिए धन्यवाद कमलेश भाई), aapko ye post accha laga bhut acchi baat hai, and again thanks for your support, or essi or bhi post read karne ke liye keep visiting- allhindihelp.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here