बिना इंटरनेट के UPI से पैसे कैसे भेजे ( UPI Payment Without Internet )

0
bina internet ke upi se paise kaise bheje

ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ता ही जा रहा है और सभी लोग अभी किसी भी प्रकार का भुगतान ऑनलाइन ही करने लगे है,डिजिटल पेमेंट में UPI ने सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है, पहले बहुत से लोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए जायदातर Credit Card, Debit Card और Net Banking का उपयोग करते है लेकिन अभी जायदातर लोग Mobile Recharge, Bills Payment आदि सभी प्रकार के भुगतान करने के लिए UPI का उपयोग करते है,

Unified Payment Interface ऑनलाइन भुगतान करने का महत्वपूर्ण विकल्प बन चुका है, और कई सारे Payment Apps जैसे BHIM, PhonePe, Paytm आदि का उपयोग करके UPI के द्वारा भुगतान किया जा सकता है इनमे आपको Virtual Payment Address Create करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है

बिना Internet के UPI Payment कैसे करे ?

Contents

बहुत से लोग Cashless Transaction करते है क्योकि इससे पेमेंट करना सरल हो जाता है, अगर आप भी मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, मूवी या ट्रैन टिकट बुकिंग आदि सभी प्रकार के पेमेंट्स के लिए UPI का उपयोग करते है तो आप जानते ही होंगे कि इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन बहुत बार फ़ोन में नेटवर्क का प्रॉब्लम आ जाता है,

जिससे इंटरनेट स्लो काम करता है, तो कई लोग सोचते है कि बिना Internet के UPI Payment किया जा सकता है और इसके बारे में सर्च भी करते है तो मैं बताना चाहूंगा कि आप बिना इंटरनेट के भी अपने मोबाइल से यूपीआई से पैसे भेज सकते है यानि कि अगर आपके पास कीपैड मोबाइल भी है तो भी उसमें UPI से Payment कर सकते है, इसके लिए आपका नंबर बैंक अकाउंट से लिंक्ड होना चाहिए।

बिना इंटरनेट के UPI से पैसे कैसे भेजे ( UPI Payment Without Internet )

डिजिटल इंडिया के लिए Digital Payment को बढ़ावा दिया जा रहा है और आप Cashless Transaction करते है तो आपको कई सारे Cashback Offer भी मिलते है, जब UPI लांच हुआ था तब इसे स्मार्टफोन में ही उपयोग किया जा सकता है लेकिन अभी Keypad Mobile यानी Feature Phone में भी UPI का उपयोग किया जा सकता है और बिना इंटरनेट के भी अपने डिवाइस से पेमेंट कर सकते है, मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होने पर तो UPI का उपयोग किया जा सकता है और Internet नही होने पर भी इसका उपयोग कर सकते है, इसके लिए आपको एक USSD कोड का उपयोग करना होता है, जिसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

बिना Internet के UPI से पैसे कैसे भेजे

bina internet ke paise kaise bheje
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Dialer में जाकर *99# ये वाला USSD कोड डायल करना है।
upi payment without internet
  • इसके कुछ सेकंड के बाद कुछ ऑप्शन Send Money, Request Money, Check Balance, My Profile आदि दिखेगे, अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते है तो यहां पर 1 लिखकर Send पर क्लिक करे।
bina internet ke upi se paise kaise bheje
  • फिर आपको Send Money to वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसमे आपको Mobile Number, UPI ID आदि ऑप्शन दिखेगे, जिसे भी भेजना चाहते है तो उसके मोबाइल नंबर के द्वारा भी भेज सकते है लेकिन उसका नंबर बैंक एकाउंट से लिंक होना चाहिए, यहां पर अगर आप मोबाइल नंबर के द्वारा पेमेंट करना चाहते है तो 1 टाइप करके सेंड पर क्लिक करे और अगर आप UPI ID पर पैसे भेजना चाहते है तो 3 एंटर करने के बाद Send पर क्लिक करे।
  • अगर आपने मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन सेलेक्ट किया तो आपसे Mobile Number एंटर करने के लिए कहा जायेगा, अपने जिस भी दोस्त या किसी को भी पैसे भेजना चाहते है उसका नंबर यहा पर एंटर करे और उसके बाद Send पर क्लिक करे, और आपने UPI ID वाला ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो उस पर्सन की ID डाले जिसको पैसे भेजना चाहते है उसके बाद Send पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Amount एंटर करने के लिए कहा जायेगा ल, जितने भी पैसे भेजना चाहते है वो अमाउंट लिखे और सेंड पर क्लिक करे, इसके बाद आपको Remark वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसमे आप कुछ मैसेज लिखना चाहे तो लिख सकते है या फिर 1 लिखे और Send पर क्लिक करे।
  • अभी आपसे UPI PIN एंटर करने के लिए कहा जायेगा, अपना यूपीआई पिन डालें और Send पर क्लिक करे।

अभी आपने सफलतापूर्वक Payment कर दिया है इसका मैसेज भी आपको रिसीव हो जाएगा।

बिना इंटरनेट से UPI से Payment करने के फायदे –

  1. अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नही आ रहे है और आप किसी को भी पैसे भेजना चाहते है तो इससे आसानी से Money Send कर सकते है।
  2. Keypad Mobile यूज़र्स यानी जो Feature Phone का उपयोग करते है वो भी UPI का उपयोग कर सकते है और अपने फ़ोन से पेमेंट कर सकते है।
  3. इससे पैसे भेजने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज भी नही देना होता है और कोई भी अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकता है।
  4. यूपीआई से पेमेंट करने पर आपको बार बार डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग नही करना होता है, सिर्फ आप अपनी UPI PIN के एंटर करके ही सेकंड में किसी को भी पैसे भेज सकते है।

महत्वपूर्ण –

बिना इंटरनेट के UPI Payment करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक्ड होना जरूरी है और आपका UPI ID होना जरूरी है तभी आप इससे बिना इंटरनेट के भी भुगतान कर सकते है।

निष्कर्ष –

कई सारे लोग अभी जायदातर पेमेंट करने के लिए यूपीआई का ही उपयोग करते है क्योकि इससे सेकंड में पैसे भेजे और प्राप्त किये जा सकते है, ये भुगतान करने का बहुत ही तेज तरीका है, और बहुत सी पेमेंट्स अप्प्स जैसे Paytm, Phonepe, MobiKwik आदि में यूज़र्स को UPI वाला ऑप्शन मिल जाता है और कई सारी shopping Site भी इस पेमेंट मेथड को सपोर्ट करती है, Cashless Transaction से मतलब ऐसे भुगतान से है

जिसमे कैश का उपयोग नही होता है और ऑनलाइन भुगतान किया जाता है, उदहारण के लिए जब आप किसी मोबाइल वॉलेट अप्प के द्वारा अपने मोबाइल में रिचार्ज करते है तो पेमेंट मेथड में आपको Credit, debit Card, Net Banking आदि ऑप्शन दिखते है जिनमेसे किसी मेथड को सेलेक्ट करके पेमेन्ट कर सकते है, यह कैशलेस ट्रांसक्शन या ऑनलाइन ट्रांसक्शन कहलाता है।

दोस्तो बिना इंटरनेट के UPI से पैसे कैसे भेजे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ के सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here