Bip App क्या है ? बीआईपी मैसेंजर अकाउंट कैसे बनाये 2024

0
bip app kya hai in hindi

जब किसी Social Media Platform को उपयोग करने के बारे में बात करते है, तो सिर्फ WhatsApp, Messenger, Telegram, Signal आदि ही पता होते है, लेकिन इनके अलावा भी इंटरनेट पर बहुत सारे सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म है, जिनका उपयोग करके आप Online communicate कर सकते है, Messaging और Calling वाले फ़ीचर इन सोशल मैसेजिंग एप्प में यूज़र्स को मिल जाते है, Bip App क्या है और कैसे Use करे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, अगर आपको ऐसे मैसेंजर का यूज़ करना चाहते है जिसमे HD Quality में Voice और Video Call कर पाएं, और हाई क्वालिटी में पिक्चर और वीडियो को साझा कर सके,

और इसके साथ मे Photo पर Emoji, Text या Draw कर पाएं, ये Bip App का अच्छा फीचर है लेकिन ये फीचर WhatsApp में भी मिल जाता है, जिससे की आप फ़ोटो को सेंड करने से पहले ही उसे WhatsApp में एडिट कर सकते है, यानी कि उसमे Draw कर सकते है, Emoji को add कर सकते है फ़ोटो में फिल्टर्स को लगा सकते है, फ़ोटो को क्रॉप कर सकते है आदि और एडिट की गई फ़ोटो को Send Icon पर क्लिक करके send कर सकते है।

Bip App क्या है ? What is BIP Messenger In Hindi

Contents

Bip App एक Online Communication Platform है जहाँ पर आप अपने फ्रेंड या किसी के साथ भी Communicate कर सकते है, इस सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म पर मैसेज भेजने, कॉल्स करने आदि के लिये बहुत से ऑप्शन मिल जाते है, Bip Messenger से HD Quality में Voice & Video कॉल कर सकते है, यानी कि इसमे कॉल करते समय आपको ऑडियो और वीडियो की क्वालिटी बहुत अच्छी मिलती है,

Bip App से Photo, Video, Document आदि को HD Quality में भेज सकते है, WhatsApp पर जब आप किसी फोटो को सेंड करते है तो फ़ोटो की क्वालिटी ऑटोमटिकॉली कम हो जाती है, यानी कि अगर आपने WhatsApp पर High Quality में Photo send की है, तो वो रिसीवर को Low Quality में दिखती है, लेकिन इस एप्प से आप जो Photo Send करते है वो रिसीवर को Actual Quality में प्राप्त होते है, यानी कि फ़ोटो की क्वालिटी कम नही होती है, इस मैसेंजर में मैसेज को Secure करने के लिए Encryption वाला फीचर भी मिलता है,

इस मैसेंजर में चैटिंग के लिये Secret Message वाला फीचर मिल जाता है, जिससे कि Send Message को Automatically Disappear कर सकते है, यानी कि इस फीचर को ऑन करने के बाद आपने अपने फ्रेंड या किसी को मैसेज सेंड किये है तो आपका फ्रेंड या वो पर्सन जिसे आपने मैसेज भेजा है मैसेज को रीड कर लेता है तो वो Message उसके मोबाइल से Disappear हो जाते है,

Bip App में Translation वाला फीचर मिल जाता है जो कि इस मैसेंजर को खास बना देता है, क्योकि दूसरे मैसेंजर में यह फ़ीचर नही मिलता है, अगर आप चाहते है कि की आपको कोई मैसेज करे तो वो मैसेज आपको अपनी भाषा मे प्राप्त हो तो Translation फीचर के द्वारा कर सकते है, Translation में आप आप Customize Receive Message में आप Hindi को सेलेक्ट कर सकते है,

इससे कोई भी पर्सन आपको Bip App पर English या दूसरी भाषा मे भी मैसेज भेजता है तो उसके मैसेज आपको Hindi भाषा मे गई दिखेगे, इस मैसेंजर से आपको Status पोस्ट करने के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है, औए फ़ोटो, वीडियो, टेक्स्ट आदि में अपना स्टेटस अपलोड कर सकते है, इसमे आप Group Voice और Video Call कर सकते है, आप एक साथ 15 लोगो के साथ Video Call पर बात कर सकते है, और ऑडियो की क्वालिटी भी Crystal Clear होती है,

Bip Messenger में Group भी बना सकते है और उसमे अपने फ्रेंड्स को ऐड कर सकते है, इसमे ग्रुप को ऑटोमटिकॉली डिलीट करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इस मैसेंजर में थीम को बदलने वाला फीचर भी मिल जाता है, और इसमें 106 Language में Text को Translate कर सकते है, आप अपनी लोकल भाषा मे कोई भी मैसेज लिख सकते है और वो फ्रेंड को दूसरी भाषा मे ऑटोमटिकॉली ट्रांसलेट होकर दिखता है, इससे आपको किसी से बात करने के लिये उसकी भाषा को सीखने की आवश्यकता नही होती।

Bip Messenger Full Information In Hindi

Bip Messenger में दूसरे Messaging Apps की तुलना में अधिक फ़ीचर्स को प्रदान करता है, इसमें आप होमपेज पर कौनसे कौनसे Tab को देखना चाहते है इसे सेलेक्ट कर सकते है, यानी कि यहां पर Message, Calls, Status वाले फ़ीचर्स मिलते है, यहां पर इन 3 ऑप्शन के साथ मे Contact List, Games, Camera, Starred Message आदि को भी ऐड कर सकते है और कुछ ऑप्शन को हटा भी सकते है,

Bip App का Use करने के लिए इसमे अकाउंट बनाना होता है, दूसरे मैसेंजर की तरह आप अपने Phone Number से इसमें अकाउंट क्रिएट कर सकते है, आपको इसमें अपना नंबर वेरीफाई कराना होता है, और इस मैसेंजर का यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत ही सरल है जो कि सभी लोगो को आसानी से समझ मे आ जाता है।

Bip App को Download कैसे करे

इस मैसेंजर को एंड्राइड यूज़र्स प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, बीआईपी अप्प को 50 मिलियंस से जाएदा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.5 है।

  • अपने मोबाइल में Playstore को ओपन करे, और Search Box में Bip App लिखकर सर्च करे, इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन दिखने लगेगा।
  • यहां पर Install वाले ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

Bip App Account कैसे बनाये

Step- 1 Open Bip Messenger

bip app kya hai

इस Messenger को फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहां पर Welcome To Bip वाला मैसेज दिखेगा, Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step- 2 Select Country & Enter Phone Number

create bip app account

यहां पर Country और Phone Phone वाले ऑप्शन दिखेगे, Country में अपनी कंट्री को सेलेक्ट करे, अगर इंडिया से है तो यहां पर कंट्री में सेलेक्ट कर सकते है, Phone Number वाले ऑप्शन में अपना अंक का नंबर एंटर करे, और Get Verification Code वाले ऑप्शन पर क्लीक करे, इसके बाद आपसे एक बार और पूछा जाएगा, की आपका नंबर सही है, अगर आपने गलटी से गलट नंबर लिख दिया है तो यहां पर Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे सही कर सकते है, और आपका नंबर सही है तो yes वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step- 3 Enter Verification Code

bip app kya hai aur kaise use kare

इसके बाद आपके नंबर पर एक कोड आएगा, उस कोड को Verification Code वाले बॉक्स में डाले,

Note – अगर आपको नंबर पर कोई भी कोड प्राप्त नही होता है तो Resend Sms वाले ऑप्शन पर क्लीक कर सकते है।

Step- 4 Complete Your Profile

bip app account kaise banaye
  1. Profile Photo – यहां पर आप अपनी कोई भी Profile Picture अपने डिवाइस की Gallery से अपलोड कर सकते है, यह प्रोफाइल पिक्चर आपकी प्रोफाइल पर दिखती है।
  2. Profile Name – इसमे आपको अपना नाम लिखना है, यह भी आपकी प्रोफाइल पर दिखेगा।
  3. What’s On Your Mind – इस ऑप्शन में कुछ भी लिख सकते है, यहां पर कोई भी Quotes भी लिख सकते है या अपने बारे में कुछ लिख सकते है।
  4. Complete – इन सभी ऑप्शन को भरने के बाद Complete वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

इसके बाद Bip App में सफलतापूर्वक अकाउंट बन जायेगा, और इसके बाद इस मैसेंजर से चैट भी कर कर सकते है और वॉइस और वीडियो कॉल भी कर सकते है, यह मैसेंजर स्टोरेज की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके दे सकते है।

Bip App कैसे Use करे

  • इस एप्प को ओपन करने के बाद Status, Message, Calls आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Message वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on messages option
  • यहां पर आपको Message वाला Icon दिखेगा, इस आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद यह एप्प Contact की परमिशन लेगा, Setting में जाकर परमिशन दे सकते है, इसके बाद यहां पर आपको अपने वो सारे Contacts दिखने लगेंगे, जो Bip App का यूज़ करते होंगे, जिनमेसे जिस के साथ भी साथ कर करना चाहते है उसके नाम पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप इनबॉक्स ओपन हो जाएगा, और चैट करने के लिए सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे, Type Message में अपना मैसेज लिख सकते है, इसमे attachment Icon भी है जिससे कि आप Photo, Video, Document आदि फाइल्स को अपने Friend के साथ मे साझा कर सकते है, इसमें Voice Message भेजने के लिए ऑप्शन भी दिया हुआ है, जिससे कि आप अपनी आवाज में मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते है, इसमे Emoji भी मिल जाते है जिनका उपयोग करके Chat करते समय कर सकते है।
  • अगर आप अपने मैसेज को ऑटोमटिकॉली डिलीट करना चाहते है, यानी कि Chat करते टाइम आपका फ्रेंड मैसेज देखे और वो थोड़ी देर में ही डिलीट हो जाये तो इसके लिए Bip App में अपने Friend के इनबॉक्स को ओपन करे, और यहां पर 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Secret Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करे,
  • यहां पर आप मैसेज कितनी देर में Disappear ( गायब ) करना चाहते है इसे सेलेक्ट कर सकते है, यहां पर 5 Second, 30 Second, 60 Second आदि ऑप्शन दिखते है, इनमेसे आप जितने भी टाइम में मैसेज को आपके फ्रेंड के फोन से Disappear करना चाहते है उतना टाइम सेलेक्ट कर सकते है।

Bip App Me Translator Kaise Use Kare ?

अगर आप अपने द्वारा लिखे टेक्स्ट मैसेज को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करके सेंड करना चाहते है, या आप किसी के द्वारा दूसरी भाषा मे भेजे गए मैसेज को अपनी भाषा मे प्राप्त करना चाहते है तो Bip App में Translation फ़ीचर का उपयोग कर सकते है।

  • Bip Messenger को ओपन करने के बाद में Message वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Message Icon पर क्लिक करके अपने जिस फ्रेंड के साथ में चैट करते टाइम language को Translation करना चाहते है, उसके इनबॉक्स पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर 3 डॉट वाले वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Translate Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे।
  1. Customize Received Message – इस ऑप्शन जिस भी भाषा मे मैसेज को प्राप्त करना चाहते है उस भाषा को सेलेक्ट कर सकते है, यानी कि आप चाहते है कि कोई आपको English Language में मैसेज भेजें तो वो आपको हिंदी भाषा में प्राप्त हो तो यहां पर हिंदी को सेलेक्ट करे।
  2. Send Message – यहां पर आप जिस भाषा मे Bip App मे ट्रांसलेट करके मैसेज सेंड करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे, इसमे आप English को सिलेक्ट करते है तो आप जो हिंदी भाषा मे मैसेज सेंड करेंगे, वो ऑटोमटिकॉली English Language में ट्रांसलेट होकर Send होंगे,
  3. Incoming Auto Translate – इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसको इनेबल करदे।
  4. Outgoing Auto Translate – इस ऑप्शन को भी इनेबल करदे।

इसके बाद आप अपने फ्रेंड के साथ चैट करेंगे, तो Message automatically Translate होकर दिखेंगे।

Bip App से Voice & Video Call कैसे करे

tap on calls option
  • Bip App से Call करने के लिए यहां पर इस मैसेंजर को ओपन करने के बाद Calls वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद यहां पर आपको सारे कांटेक्ट दिखने लगेंगे, जिनमेसे जिस को भी कॉल करना चाहते है उसपर क्लिक कर सकते है, या आप किसी के नंबर पर कॉल करना चाहते है, तो यहां पर Dialer वाला आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करे और जिसे भी Call करना चाहते है उसका नंबर लिखे, नंबर लिखने के बाद Call icon पर क्लिक करदे।
  • आपसे Voice और Video Call सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, आप अगर साधारण कॉल करना चाहते है तो वॉइस कॉल को चुने और अगर आप वीडियो चैट करना चाहते है तो Video Call वाले ऑप्शन को चुन सकते है।
  • bip App में Friend के इनबॉक्स में जाकर भी उसे कॉल कर सकते है, इसके लिए आप अपने जिस भी फ्रेंड के साथ मे कॉल पर बात करना चाहते है उसके Inbox को ओपन करे।
    और फिर आपको यहां पर Voice और Video Call Icon दिखेगे, जिनमेसे जिस भी कॉल को करना चा हते है उस आइकॉन पर क्लिक कर सकते है।

निष्कर्ष –

Bip App क्या है और कैसे Use करे, सोशल मैसेंजर बहुत सारे है, लेकिन इस मैसेंजर में कुछ खास फीचर मिल जाते है जो कि इसे अलग बनाते है, इसका सबसे अच्छा ऑप्शन टैब को कस्टमाइज करने वाला है जिससे कि आप होम पर उन्ही टैब को रख सकते है जिन्हें आप जाएदा उपयोग करते है, यानी कि आप अगर Message, Status साथ Dial Pad, Camera आदि को भी होम पर Add करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है,

Bip App में Status Upload करने के लिए आपको Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, और My Status वाले ऑप्शन पर क्लिक आप अपने डिवाइस से कोई भी Photo और Video को सेलेक्ट करके इसे स्टेटस में अपलोड कर सकते है, अगर आप Text में Status अपलोड करना चाहते है तो यहां पर Pencil वाले आइकॉन पर क्लीक करके आप कोई स्टेटस लिख सकते है, यह Status 24 Hours के बाद में ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाता है, Bip Messenger में Chat Wallpaper को बदलने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, आप अपनी कोई फोटो को चैट वॉलपेपर में सेट कर सकते है।

दोस्तो Bip App क्या है और कैसे Use करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here