Boo App क्या है ? फोटो से वीडियो बनाने वाला अप्प्स डाउनलोड करना है

1
boo app kya hai video status kaise banaye

Boo App Kya Hai in Hindi, अगर आप इंटरनेट पर स्टेटस बनाने वाला अप्प्स खोज रहे है तो boo app का यूज़ कर सकते है, इसमें आप बर्थडे वीडियो स्टेटस, मैजिकल वीडियो स्टेटस आदि सभी प्रकार के स्टेटस वीडियो बना सकते है

और उन्हें अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते है, वैसे तो इंटरनेट पर और भी video status maker Apps उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है

और इस पोस्ट में भी आपको ऐसे ही अप्प्स के बारे में बताने वाला हु जिसमे आपको बहुत सी टेम्पलेट मिल जाते है जिन्हें आप स्टेटस में यूज़ कर सकते है,

जायदातर लोगो को फ़ोटो से वीडियो बनाना बहुत अच्छा लगता है और वो इंटरनेट पर photo se video kaise banaye इसके बारे में सर्च करते रहते है, तो आप भी इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योकि इस आर्टिकल में आपको boo app kya hai इसकी जानकारी तो मिलेगी हो साथ मे आपको फ़ोटो से वीडियो बनाने का तरीका भी बताया जाएगा।

Boo App Kya Hai ? What is Boo Short Video Maker In Hindi

Contents

बू अप्प क्या है और कैसे काम करता है, ये एक वीडियो स्टेटस मेकर अप्प है जिससे आप अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर अपलोड करने के लिए स्टेटस बना सकते है boo app में बहुत सारी संख्या में टेम्पलेट मिल जाते है जिन्हें आप वीडियो बनाने में इस्तेमाल कर सकते है, boo app से आप अपनी इमेज को कुछ ही सेकंड में वीडियो में बदल सकते है और इसमें म्यूजिक भी पहले से ही ऐड रहता है जिसको बदल भी सकते है यानि आप अपने पसंद का गाना यहाँ पर सेलेक्ट कर सकते है,

Boo App से आप Birthday Video Status, Anniversary, Magical Video Status, Lyrical और बहुत सारे awesome videos status बना सकते है और उन्हें अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया अप्प्स जैसे फेसबुक व्हाट्सएप्प पर भी साझा कर सकते है

ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है जो इस Boo App में यूज़र्स को मिलते है, लड़को से जाएदा लड़कियों को अपनी फोटो से वीडियो बनाना बनाना बहुत जाएदा अच्छा लगता है

क्योकि ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप अपने नए फोटो को अपने फ्रेंड्स को दिखा सकते है। और जब आपकी फ़ोटो टेम्पलेट के साथ मे दिखते है तो वो पहले से जाएदा अच्छे लगते है यानी कि अगर आपकी कोई फ़ोटो जाएदा अच्छी नही है तो भी वो अच्छी दिखेगी।।

Boo App Ko Download Kaise Kare ?

बू अप्प को एंड्राइड यूज़र्स गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस एप्प को 10 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड लार चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है, और boo app का साइज भी सिर्फ 17mb का है जिससे आपके मोबाइल की स्टोरेज भी जाएदा यूज़ नही होगी। इसे आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

Boo App Ko Kaise Use Kare ?

बू अप्प को यूज़ करने के लिए आपको इसमें अकाउंट नही बनाना होता है बल्कि बिना इस एप्प में अकाउंट बनाये ही इसको यूज़ कर सकते है, यहां पर आप अपनी फ़ोटो को सेकंड में वीडियो में बदल सकते है और इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नही देना है ये अप्प बिल्कुल फ्री है जिसे आप बिना कोई भी चार्ज दिए यूज़ कर सकते है।

boo app kya hai in hindi
  • Boo app को मोबाइल मे डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर आपकप यहां पे term and condition वाला पेज दिखेगा agree पर क्लिक करदे।
boo app se video kaise banaye
  • फिर यहाँ पर आपको बहुत सारे वीडियो टेम्पलेट दिखेगे, और latest, पॉपुलर, न्यूज़, लिरिकल, पार्टिकल आदि ऑप्शन दिखेगे, पॉपुपर ऑप्शन में आपको सभी पॉपुलर टेम्पलेट दिखेगी जिनको बहुत सारे लोगो ने यूज़ किया है, न्यूज़ वाले ऑप्शन से आप अपनी फोटो कोई भी न्यूज़ में दिखा सकते है और ये रियल जैसी ही लगती है,
  • lyrical ऑप्शन में आपको पॉपुलर सांग के लिरिक्स मिलते है यानी की आप सांग के लिरिक्स के साथ वीडियो बनाना चाहते है तो इस ऑप्शन का यूज़ करके ऐसा कर सकते है, particle वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे इफेक्ट्स वाले टेम्पलेट दिखते है जिनमेसे किसी भी टेम्पलेट पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है।

Photo Se Video Kaise Banaye ? Step By Step Jane

बू अप्प से फ़ोटो को वीडियो में बदलना बहुत आसान है और इसके लिए जाएदा कुछ नही करना होता है सिर्फ कुछ ही सेकंड में अपनी किसी भी फ़ोटो से वीडियो बना सकते है।

Select template
  • Boo app को ओपन करे यहां पर आपको बहुत सारे टेम्प्लेट दिखेगे, जो भी टेम्पलेट आपको अच्छा लगे उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
boo app ko kaise use kare
  • फिर टेम्पलेट वीडियो आपको फुल साइज में दिखने लगेगा और उसके नीचे create वाला ऑप्शन दिखेगा इस create वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। अभी ये अप्प्स आपसे आपके फ़ोन की मीडिया की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे। वो टेम्प्लेट डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा इसमी 5 से 10 सेकंड लग सकते है ये आपकी इंटरनेट स्पीड पर डिपेंड करता है।
select photos from gallery
  • फिर यहां पर आपको वीडियो के नीचे कुछ फोटो आइकॉन दिखेगे और उनपर + वाला आइकॉन होगा आपको इस प्लस आइकॉन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपने मोबाइल गैलरी की सभी फ़ोटो यहां पर दिखने लगेंगे जिस भी फ़ोटो को यूज़ करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
boo video status maker app kaise use kare
  • अगर boo app से फ़ोटो को क्रॉप करना चाहते है तो क्रॉप भी कर सकते है उसके बाद राइट मार्क पर क्लिक करदे, ऐसे ही आपको और भी फ़ोटो सेलेक्ट कर लेना है। सभी फ़ोटो को सेलेक्ट करने के बाद done वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
image se video banane ka tarika
  • फिर Boo App में आपकी फ़ोटो यहां पर शो होगी आपको click to preview वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद यहां पे लोडिंग चलने लगेगा।
tap on export
  • जब ये लोडिंग कम्पलीट हो जाएगा तो यहां पर आप देख सकते है कि आपकी फ़ोटो वाला वीडियो कैसे बना है अगर आप इसमें गाने को बदलना चाहते है तो change music पर क्लिक करके ऐसा कर सकते है और उसे अपने मोबाइल की गैलरी में सेव करने के लिए export वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपका इमेज से बना वीडियो मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगा जिसे आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।

Conclusion –

Boo video status maker app से स्टेटस कैसे बनाये इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, अगर आप भी ऐसे स्टेटस मेकर अप्प को सर्च कर रहे है जहां से आप full size में video status बना सकते है तो boo app का यूज़ करके ऐसा कर सकते है। यहां से आप अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस, फेसबुक स्टोरीज और इंस्टाग्राम स्टोरीज में पोस्ट करने के लिए full size status video भी बना सकते है।

दोस्तो Boo App Kya Hai or Kaise Use Kare, Photo se video wala apps Download Kaise Kare इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी एयर भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here