Calculator में Photo कैसे छुपाए ( फोटो हाईड करने वाला कैलकुलेटर 2023 )

0
calculator me photo kaise lagaye -hindi

मोबाइल में कैलकुलेटर ऐप्प देखा होगा, इसी तरह के ऐप्प में अपनी पिक्चर हाईड भी कर सकते है, Calculator App में Photo कैसे छुपाए इसका तरीका जानेंगे, जायदातर लोग अपनी मोबाइल गैलरी की फोटो और वीडियो को छुपाने के लिए Photo Hider और Video Locker App का यूज़ करते है,

लेकिन इन ऐप्प को आपके मोबाइल में देखकर कोई भी समझ सकता है कि आपने Photos, Videos को Hide किया हुआ है, इसलिए आप भी अगर ऐसा तरीका जानना चाहते है जिससे कि आपका डिवाइस कोई भी यूज़ करे और उसे पता न चले कि आपने कोई भी डाटा हाईड किया है तो इसके लिए Calculator में Photo Hide कर सकते है, इसमें आप अपनी पिक्चर को सिक्योर कर सकते है, क्योकी अधिकतर लोग सिर्फ फोन में Gallery, Social App को ही देखते है।

इन्हे भी पढ़े –

Calculator में Photo कैसे छुपाए ( फोटो हाईड करने वाला कैलकुलेटर ऐप्प 2023 )

Contents

अपनी किसी भी फोटो को छुपाने के लिए Calculator Hide Photo, Video App और HideU App इन दोनों मेसे किसी भी ऐप्प को डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है, और कैलकुलेटर में नंबर में पासवर्ड सेट कर सकते है।

कैलकुलेटर से बड़ी से बड़ी संख्या को आसानी से कैलकुलेट किया जा सकता है, लगभग सभी डिवाइस एंड्राइड, कीपैड मोबाइल में भी इसका ऐप्प रहता है, लेकिन जो आपको Mobile कैलकुलेटर मिलता है उसमें आप Photo Hide नही कर सकते है, उसे सिर्फ Calculation करने में उपयोग किया जा सकता है, इसलिए आपको दूसरे ऐप्प का यूज़ करना होता है
जिन्हें Calculator Lock भी कहते है इनसे आप फोटो, वीडियो के साथ मे ऐप्प भी हाईड कर सकते है, और इन ऐप्प में बहुत सारे Colorful Theme भी मिल जाती है,

इन ऐप्प की खास बात यही होती है कि यह आपके डिवाइस में कैलकुलेटर की तरह ही दिखते है और इनमे भी आपको Math Number, percentage आदि ऑप्शन दिखते है, जिससे कोई भी ऐसे App Lock को आसानी से नही पहचान सकता है।

Calculator में Photo कैसे छुपाए

  • अपने एंड्राइड मोबाइल में Calculator Hide Photo, Video App को प्लेस्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद में ओपन करे।
tap on language option
  • इसके बाद भाषा को सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ पर बहुत सारी भाषाएं दिखेगी, अपनी पसंद की language को सेलेक्ट करने के बाद Done पर क्लिक कर देना है।
calculator app me photo hide kare
  • Create New Password लिखा दिखेगा, यहाँ पर आप इसमे Calculator से किसी भी 4 अंक के Number को एंटर कर सकते है, यहाँ पर जो भी नंबर लिख रहे है वो आप याद करले, जाएदा सरल नंबर नही लिखे, और Number को लिखने के बाद में Equal वाले Icon पर क्लिक करदे।
confirm password and tap on- qual-key
  • Confirm Password में आपने जो भी पासवर्ड बनाया है उसी को लिखकर कन्फर्म कर देना है, और दुबारा से Equal पर क्लिक कर देना है। फिर आपसे एक Question पूछा जाएगा, जिस में आप कोई भी Answer लिख सकते है, इसका उपयोग Password को Reset करने में होगा, इसलिए इस क्वेश्चन का सही आंसर ही लिखे और Next पर क्लिक करदे, और I Got It पर क्लिक करदे।
calculator app me photo kaise chupaye
  • अभी आपको इस Calculator App में Video, File, App आदि ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए दिखने लगेंगे, वीडियो और ऐप्प को भी हाईड कर सकते है, यहाँ पर Photos ऑप्शन पर क्लिक करदे, फिर इस ऐप्प में Media File की परमिशन को Allow कर देना है।
  • इसके बाद यहां पर Plus Icon पर क्लिक करने के बाद Gallery पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको फोन गैलरी की सारी फोटो दिखने लगेगी, जिन भी मोबाइल गैलरी के फोटो को छिपाना चाहते है उन सभी पिक्चर पर क्लिक करके सेलेक्ट करना है और इसके बाद Hide पर क्लिक करदे।
  • आपकी Photos इस ऐप्प में दिखने लगेंगे, और गैलरी से हाईड हो जायेगे, इस ऐप्प को क्लोज करने के बाद दुबारा से ओपन करेंगे तो आपको Calculator दिखेगा, और उसमें पासवर्ड को एंटर करने के बाद ही अपनी फोटो को देख पाएंगे।

इसी तरह ही आप Video Hide भी कर सकते है, इसके लिए इस ऐप्प Photos की जगह पर Video वाले ऑप्शन चुनना होगा, और फिर अपने मोबाइल के सारे वीडियो दिखने लगेंगे, जिन भी वीडियो को हाईड करना चाहते है उनको सेलेक्ट करने के बाद Hide पर क्लिक करदे।

HideU Calculator में Photo Hide कैसे करे

यह भी फोटो को हाईड करने वाला कैलकुलेटर ऐप्प है, जिसमें आपको Photo Viewer, Video Player, App Lock आदि फीचर मिल जाते है।

  1. फोन में प्लेस्टोर से HideU Calculator App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  2. इसके बाद इस HideU App में Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करके परमिशन देना है।
  3. फिर आपको पासवर्ड लिखना है, इसमे अपनी पसंद का कोई भी 4 digit के नंबर वाला पासवर्ड लिख सकते है, और उसके बाद Equals Key पर क्लिक कर देना है।
  4. और फिर दुबारा से यही वाला पासवर्ड लिखकर Confirm कर देना है।
  5. इसके बाद क्वेश्चन दिखेगा, जिसे स्किप भी कर सकते है।
  6. Plus Icon पर क्लिक करना है, और फिर Photos पर क्लिक कर देना है।
  7. अभी सभी फोटोज मेसे कैलकुलेटर में जिस भी Picture को Hide करना चाहते है उन पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे और Hide ऑप्शन को चुने।

FAQs –

1. Calculator में Photo Video Hide कैसे करे ?

इसके लिए HideU ऐप्प को को इनस्टॉल करने के बाद इसमे पासवर्ड सेट करे और जिन भी फोटो, वीडियो को छुपाना है उस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Image पर क्लिक पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।

2. Calculator से Photo कैसे निकाले ?

कैलकुलेटर में Photo को Unhide करने के लिए भी ऑप्शन रहता है, यानि कि जिस भी ऐप्प से आपने इमेज फ़ाइल को छुपाया है उसी में ऑप्शन मिल जाता है, इसके लिये Calculator app को ओपन करे और पासवर्ड को एंटर करना है,

फिर यहाँ पर अपने द्वारा Hide Photos को देख पाएंगे, इनमेसे जिस भी Photo को Unhide करके Gallery में लाना चाहते है, उसपर Long Press करने के बाद Unhide वाले ऑप्शन को चुनना होगा, इससे आपकी सारी पिक्चर इस ऐप्प से रिमूव हो जाएगी और आपकी डिवाइस की गैलरी ऐप्प में दिखने लगेगी, ऐसे ही इस ऐप्प से कोई भी Video Unhide कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो Calculator में Photo Hide कैसे करे इसके लिए दो मेथड के बारे में बताया है, इस एंड्राइड ट्रिक्स वाली पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा कर सकते है, और नई एंड्राइड से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here