Mobile में Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे

0
mobile me call barring kya hai aur kaise use kare

Call Barring क्या है और कैसे Use करे अगर आप इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह है। mobile user की संख्या बढ़ती जा रही है और सभी लोगो के पास अपना android smartphone होता है।

smartphone से हम बहुत से काम कर सकते है ये बात आप मेसे सब लोगो को पता होगी कभी कभी ऐसा होता है कि जब भी हम अपने mobile में chatting कर रहे, video देख रहे या song सुनने आदि कोई भी जरूरी काम कर रहे होते है तो हमारा friend या कोई भी हमे बार बार calls करके disturb करता है

और आप सोचते है ऐसा कोई तरीका होता है जिससे में सभी incoming calls को blocked कर पाता तो ऐसा तरीका है और आप incoming ही नही बल्कि outgoing calls को block कर सकते है

Call Barring क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

आपने भी Call Barring का नाम सुना होगा और आप सोचते होंगे कॉल बारिंग क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है इसका use करके आप mobile में किसी भी नंबर से आने वाली सभी incoming और outgoing calls को blocked कर सकते है इससे आपके Mobile पर कोई भी call नही कर पायेगा और न ही mobile से किसी को call होगा।

जैसा कि मैंने बताया कि कई बार फालतू के calls आने पर हम बहुत परेशान हो जाते है और अगर हम कोई जरूरी काम कर रहे होते है और इससे हमारे काम मे बहुत disturb होता है

और इसी तरह कभी कभी हम नही चाहते है कि कोई हमारे Mobile से call न कर पाए या international Call न कर पाए तो आप इस service का इस्तेमाल कर सकते है। Call barring का मतलब Call को रोकना होता है इससे आप सभी incoming और outgoing calls को एक साथ रोक सकते है यानी blocked कर सकते है।

Mobile में Call Barring कैसे Use करे ?

जैसा कि मैंने बताया की अपने Mobile में कॉल बारिंग Service का इस्तेमाल करके आप all incoming, all outgoing and all international outgoing calls आदि को एक साथ block कर सकते है।

कॉल बारिंग वाला feature हमे almost सभी smartphone में मिलता है लेकिंन बहुत से लोगो को नहीं पता होता कि इस feature को कैसे use करना है।

Mobile Phone में Call Barring Service को Activate कैसे करे ? Step By Step जाने

call-barring-kya-hai-kaise-use-kare
  • सबसे पहले आपको अपने Phone के Dialer में जाना है Phone Dialer में जाने के बाद यहां पर आपको 3 line यानी menu option दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap-on-advanced-settings-option
  • फिर आप अपने अपने Mobile की Call setting में पहुंच जाएंगे यहां पर advanced setting वाला option होगा उसपर click करदे।
select-sim-card-in-call-barring
  • यहां पर बहुत से Options दिखेंगे उनमेसे call barring पर क्लिक करे। फिर आपको यहां पर sim card select करने के लिए बोला जाएगा जिस भी sim में इस service का use करना चाहते है उस sim पर click करके select करे।
call-barring-setting
  1. All Outgoing Calls – अगर आप चाहते है कि कोई भी आपके mobile से किसी को call न कर पाए तो इस option को enable करे।
  2. International Outgoing – आपके phone से कोई country के बहार यानी international call न कर पाए ये चाहते है तो इस option को enable कर सकते है।
  3. International Outgoing Calls Except to home PLMN – इस option का use करने के बाद Mobile से International Home Public Land mobile number (PLMN) से बन्द हो जाएंगे।
  4. All Incoming Calls – अगर आप चाहते है कि कोई भी आपके mobile पर call न कर पाए यानी सभी incoming calls आना बंद हो जाये तो इस option को activate करे।
  5. Incoming Calls While Roaming – अगर आप roaming में है और आपके number पर कोई call करता तो incoming calls का भी charge लगता है तो इस option को activate करदे इससे sim roaming charge नही लगेगा।
mobile-me-call-barring-service-activate-kaise-kare

इनमेसे जिस भी option को enable करेगे उसके बाद आपसे call barring password enter करने के लिये बोला जाएगा तो यहां पर आपके mobile का 4 digit का default code है वो यहां पर डाले और ok पर क्लिक करदे।

Now अब आपके mobile में successfully कॉल बारिंग service activate हो जाएगी

दोस्तो Call Barring को On और Off कैसे करे, Mobile पर Incoming Calls को Block कैसे करे, Mobile में All Calls एक साथ Block कैसे करे ये अब सीख ही गए होंगे ये information आपको अगर अच्छी लगी और useful रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर share जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here