Call Setting कैसे करते है ( फ़ोन कॉल सेटिंग बदले 2023 )

0
call setting kaise kare

फोन की कॉल सेटिंग में सिम कार्ड, मोबाइल नेटवर्क, कॉल फॉरवार्डिंग और रिकॉर्डिंग आदि शामिल है, यह सारी सेटिंग हर डिवाइस में होती है, इसलिए किसी भी Mobile में Call Setting कैसे करे इसी के बारे में बताऊंगा,

अगर जब कोई आपको फ़ोन करता है तो आपका नंबर बंद बताता है या कॉल किसी दूसरे नंबर पर कनेक्ट हो जाता है, तो इसका कारण आपकी Call Setting सही नही होना हो सकता है, जो लोग स्मार्टफोन का जाएदा यूज़ नही करते है तो उनके कोई भी नंबर डायल करते समय फ़ोन सेटिंग में बदलाव हो जाते है, उदहारण के लिए आप किसी का नंबर मोबाइल में डायल करते है और इसके बाद उस नंबर पर क्लिक करके Block वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर देते है,

तो उस Blocked Number से आपके मोबाइल में कॉल रिसीव नही होगा और और जिस भी पर्सन के नंबर को आपने गलती से ब्लॉक कर दिया है, उसे आपका Phone Busy बताता है, इसी तरह ही एयरप्लेन या Flight Mode को इनेबल करने से आपके सिम में नेटवर्क नही आते है जिससे की आपका नंबर बंद बताने लगता है।

Call Setting कैसे करे ( कॉल सेटिंग को कैसे बदले 2023 )

Contents

कॉल सेटिंग करने के लिए आपको Contacts और Phone Setting में ऑप्शन मिल जाता है, इसमे ब्लॉक्ड नंबर, कॉलिंग अकाउंट, डिस्प्ले ऑप्शन, रिकॉर्डिंग आदि सारे ऑप्शन दिखते है।

वैसे तो लगभग सभी मोबाइल में Call Setting में एक ही तरह के ऑप्शन रहते है, जैसे Call Forwarding, Fixed Dial Number आदि, लेकिन अगर आपको इन सारे ऑप्शन के बारे में जाएदा जानकारी नही है,

और आप मोबाइल की कॉल्स में कुछ बदलाव करना चाहते है, जैसे की आप चाहते है कि कोई पर्सन आपको जब भी फोन करे तो आपके मोबाइल पर उसका कॉल न आये या आप सिर्फ एक नंबर को डायल करके कॉल कर सके, तो इसके लिए आपको Mobile की All Call Setting के बारे में जानकारी होना जरूरी है, यहाँ पर आपको सिम सेटिंग के बारे में भी जानना होगा, क्योकि सिम में नेटवर्क नही आने की वजह से भी कॉल और इंटरनेट बंद हो जाता है।

Mobile Network में Call Setting कैसे करे

यह ऑप्शन सभी फोन की सेटिंग में रहता है, आपके डिवाइस में इसका नाम Sim Card & Network हो सकता है, यह Mobile Network ऑप्शन ही होता है, और इसमें आपको सिम नेटवरी के सारे ऑप्शन मिलते है।

  • अपने फोन की Setting को ओपन करने के बाद Mobile Network पर क्लिक करना है, फिर इसमे कुछ ऑप्शन दिखेगे।
tap on sim1
  • Sim1 – यहाँ पर आपको अपने सिम का नंबर दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
phone ki call setting kaise karte hai
  1. Enable – इसका मतलब है कि आपकी सिम ऑन है, अगर आप सिम को ऑफ करना चाहते है तो इस ऑप्शन को Disable कर सकते है, इस ऑप्शन को इनेबल ही रहने दे।
  2. Sim Name – अपनी सिम में कोई नाम लिखना चाहते है तो इससे सिम पर अपना नाम लिख सकते है।
  3. Sim Number – यहाँ पर आपको अपना sim Number दिखता है, अगर यहाँ पर आपको Number नही दिखा रहा है तो अपनी सिम का नंबर लिख सकते है।
  4. Data Roaming – इसमें कोई भी बदलाव नही करना है।
  5. Wi-Fi Calling – Wifi Calling को ऑन और ऑफ करने के लिए इस ऑप्शन का यूज़ कर सकते है, इस Call Setting को Enable करने पर जब भी आपके मोबाइल में कोई भी Wifi Connect होता है, तो इसी Wifi के द्वारा ही कॉल होती है।
  6. Network Type – इस ऑप्शन में आपको 4G / 3G / 2G नेटवर्क को सेलेक्ट करना है।
  7. Access Point Name – इसमे कोई भी बदलाव नही करना है।
  8. Operator – इसमे आपको आपने सिम ऑपरेटर का नाम दिखता है, इसे Auto Select ही रहने दे सकते है।
  • Sim2 – आपके मोबाइल में ड्यूल सिम है तो यह ऑप्शन दिखता है, इसकी सेटिंग भी Sim 1 की तरह ही है।
phone call setting
  1. Calling – आप जिस भी सिम कार्ड से Call करना चाहते है उसको यहाँ पर Calling में सेलेक्ट कर सकते है, यहाँ पर जिस भी सिम को सेलेक्ट करते है तो Number Dial करने पर इसी सिम से कॉल होगा।
  2. Internet – जिस भी Sim से Mobile Data या Internet का यूज़ करना चाहते है उस सिम को सिलेक्ट कर सकते है।
  3. Auto Switch Data Sim – इस ऑप्शन को इनेबल करने से आपने Internet में जो सिम कार्ड सिलेक्ट किया है उसमें नेटवर्क नही आते तो ऑटोमेटिकली दूसरी सिम से नेट इनेबल हो जाता है।
  4. Mobile Data – इस ऑप्शन को Enable करने से नेट चालू हो जाता है।
  5. Data Usage – इसमे अपनी Data Usage को देख सकते है, यानि की आपने कितना डाटा यूज़ कर लिया है और कौनसी ऐप्प कितने डाटा का उपयोग करती है।

यह सभी Mobile की Call Setting है, जिनमे Internet Data भी शामिल है, इन सभी सेटिंग को आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है, ध्यान रखे कि इनमें आप कुछ सेटिंग जैसे APN, Data Roaming आदि में कोई भी बदलाव न करे।

Phone से Call Setting कैसे करे 2023

  • अपने फोन में Contacts को ओपन करना है इसके बाद आपको थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद General में आपको कुछ ऑप्शन दिखते है।
tap on blocked number option

Blocked Number

यहाँ पर आप सारे Block Number की List को देख सकते है, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण Call Setting है, जायदातर लोग Number Block करने के बारे में तो जानते है, लेकिन वो ब्लॉक लिस्ट के बारे में नही जानते तो आपने जिन लोगो के नंबर को ब्लॉक किया है को इस Blocked Number वाले ऑप्शन में रहते है, इस ऑप्शन से आप Unknown Number से आने वाली कॉल ब्लॉक कर सकते है, और किसी भी नंबर को ऐड और रिमूव भी कर सकते है।

tap on calling account option
  • Calling Account – कॉलिंग अकाउंट कॉल सेटिंग के लिए बहुत सारे विकल्प है।
call setting karne ka tarika
  • Answer / End Calls – इसमें आपको auto Answer वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आपके मोबाइल में किसी का कॉल आता है तो ऑटोमेटिकली Answer हो जाता है, इसी तरह इसमे Power button के द्वारा Calls End वाले ऑप्शन भी है, इसको Enable या Disable कर सकते है।
  • Operator Related Setting – यह ऑप्शन दूसरे मोबाइल में Calling Setting नाम से दिखता है, जिसमें बहुत सी महत्वपूर्ण सेटिंग है।
mobile call setting kare

1. Fixed Dialing Number

इस ऑप्शन में FDN list में उन Number को ऐड कर सकते है, जिनके लिए Calling Enable रखना चाहते है, सरल शब्दो मे कहा जाए तो इस FDN List में आप जो भी नंबर जोड़ेंगे सिर्फ उन्हीं नंबर पर Outgoing Call होगी, और किसी भी नंबर पर कॉल नही होगी।

2. Call Forwarding

अपने Mobile पर आने वाली कॉल्स को दूसरे मोबाइल या दूसरे किसी नंबर पर फॉरवर्ड और ट्रांसफर करने के लिए इस कॉल Forwarding Setting का उपयोग किया जाता है, कॉल फॉरवार्डिंग को सेट करने के बाद जब भी आपके नंबर पर कोई पर्सन कॉल करता है, तो उसका कॉल ऑटोमेटिकली आपके द्वारा सेट किये गए नंबर पर Forward हो जाता है।

3. Call Barring

इस Call Setting के द्वारा आप Incoming और आउटगोइंग ब्लॉक कर सकते है, अगर अपने मोबाइल की सारी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को बंद करना चाहते है तो इस सेटिंग के द्वारा कर सकते है।

4. Additional Setting

इसमे आपको Call Waiting वाला ऑप्शन मिल जाता है, इसको इनेबल करने के बाद जब आप किसी से कॉल पर बात कर रहे होते है और उस समय आपको किसी का इनकमिंग कॉल प्राप्त होता है, तो आपको Notify कर दिया जाता है।

tap on call recording

Call Recording – इस ऑप्शन से आप ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग को चालू कर सकते है, इसमे आप Selected Number की कॉल को भी Always Record कर सकते है।

FAQs –

1. Mobile में कौन कौनसी Call Setting होती है ?

मोबाइल की महत्वपूर्ण कालिंग सेटिंग में कॉल फॉरवार्डिंग, रिकॉर्डिंग, कॉल बैरिंग आदि शामिल है।

2. Phone में Sim Setting कैसे करे ?

मोबाइल नेटवर्क में सिम सेटिंग करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसमें कॉलिंग और इंटरनेट को सेलेक्ट कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Call Setting कैसे करे इसके बारे के सीख गए होंगे, इस आर्टिकल को सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा कर सकते है, ऐसे नए पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here